मैं इस article के content के आधार पर और भी appropriate title दे सकता था पर मैंने जानबूझ कर “Exams में अच्छे नंबर लाने का आसान तरीका” title दिया है ताकि अधिक से अधिक students इस post को पढ़ें . And believe me आज मैं जो आपको बता रहा हूँ वो सचमुच बहुत कारगर है और already millions of students को help कर रहा है , हो सकता है आप पहले से इसके बारे में जानते हों ….पर नहीं जानते तो आज जान जाइये क्योंकि आज मैं आपको मिलवा रहा हूँ सबसे बड़े खान से जिनका नाम है SALMAN KHAN, popularly called as “Sal”
No.no..no…ये अपने Bollywood वाले सल्लू भाई नहीं हैं ये हैं MIT – HARVARD educated Indian mother और बांग्लदेशी father की संतान Salman Khan.
इनकी काबिलियत और इनके द्वारा education को reinvent करने का लोहा Bill Gates जैसी हस्तियाँ भी मान चुकी हैं और इनकी found की गयी KHANACADEMY को हर साल Millions of Dollars donation भी देती हैं.
क्या किया है सलमान खान ने ?
इन्होने Maths, Physics, Chemistry…..and many more subjects के हजारों VIDEOS बना कर YouTube पर upload किया है . ये videos इतने कारगर हैं की आप इन्हें देख कर आसानी से किसी subject के कठिन से कठिन concepts को समझ सकते हैं .
For Ex:
- आप Algebra पढ़ना चाहते हैं तो आप इस link पर click करिए.
- आप Newton’s Law of Gravitation समझना चाहते हैं तो यहाँ click करिए .
- आप Photosynthesis समझना चाहते हैं तो यहाँ click करिए.
- आप Organic chemistry पढना चाहते हैं तो यहाँ click करिए.
जब आप click करेंगे तो आपके सामने दुनिया के best brains द्वारा develop किया गया एक शानदार tutorial खुल कर आएगा .वो आपके teacher की तरह ही होगा बस अंतर इतना की वो आपको घूरेगा नहीं , आपसे कठिन – कठिन सवाल पूछ कर embarrass नहीं करेगा ,और तो और आप इस teacher को एक click से चुप करा सकते हैं , और दूसरी से फिर चालू भी कर सकते हैं . और अगर आपको कुछ समझ नहीं आये तो कोई घबराने की बात नहीं आप इससे एक ही बात सौ बार repeat करने को कह सकते हैं , हँसते हुए करेगा , नाराज़ नहीं होगा …what an obedient teacher 🙂
और हाँ ये बताना तो भूल ही गया ये teacher इतना सब करने के कोई पैसे भी नहीं लेगा ….WOW है न fantastic.
Friends, ये एक revolution है . Technology का use किस तरह से महंगी हो रही शिक्षा को हर वर्ग के बच्चों तक आसानी से पहुँचाया जा सकता है इसका जीता -जागता उदहारण है . Please अगर आप इसे पढ़ रहे हैं तो Khan Academy के बारे में कम से कम 10 लोगों को ज़रूर बताएं .
मैंने Ted Talks पर Salman Khan को सुना ….I was very impressed , मैं तो इनका fan बन गया , आप भी ये video ज़रूर देखिये , Steve Jobs की speech की तरह मैं इसकी भी Hindi dubbing बनाने की सोच रहा हूँ पर इसका English text नहीं मिल रहा. If you can find it please share with me.
Friends Khan Academy से related एक और बहुत ही interesting बात आपसे share करना चाहूँगा …बच्चों की पढाई को लेकर इन्होने बहुत से experiments किये और बार -बार जो एक बात सामने आई वो ये की कोई बच्चा जिसके बारे में समझा जाता था कि वो पढने में weak है ,अगर उसे अपनी pace से पढने दिया जाए तो वही बच्चा 6-7 हफ़्तों बाद talented लगने लगता है . और Khan Academy के tutorials उसे allow करते हैं कि वो घर में अपने कमरे में बैठ कर अपनी pace से पढ़े , और “talented” बच्चा बन जाए .
I am sure कि अगर आप पहली बार ये सब जान रहे होंगे तो काफी excited होंगे , और आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे …मैंने कोशिश की है कि ऐसे ही कुछ सवालों को यहाँ discuss करूँ :
यदि मैं KHANACADEMYका से जुड़ जाऊं तो क्या मुझे teacher की ज़रुरत नहीं पड़ेगी ?
Noooo ऐसा बिलकुल नहीं है …videos की अपनी limitations हैं , जितनी आसानी से आप अपनी teacher से सवाल कर सकते हैं उतना इस video से नहीं , of course आप comments के through अपने doubts डाल सकते हैं …but who knows उनका reply कब आएगा और आएगा भी की नहीं . Moreover, अधिकतर videos आपकी मात्र भाषा में नहीं हैं इसलिए आपको समझने में दिक्कत हो सकती है …जिसमे आपका teacher आपको help कर सकता है . पर इतना निश्चित है की अगर आप किसी topic का video देखने के बाद उसकी class करें तो आप कहीं अच्छे ढंग से चीजों को समझ पायेंगे . खुद Salman Khan इस बात को अच्छी तरह जानते हैं की उनके videos बिना गुरु के guidance के अधिक काम नहीं आने वाले इसलिए उन्होंने “COACH” का प्रावधान भी रखा है …It means की हर एक student किसी और को अपना coach बना सकता है ….इसके बारे में और detail आगे बताऊंगा .
और भी educational sites हैं जहाँ videos हैं , उनसे Khan Academy different कैसे है ?
ऐसी ज्यादातर sites में आपको content access करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं , Khan Academy free है . और Khan Academy World के best brains द्वारा चलाया जा रहा है , उनका content कहीं अधिक rich है और उनका software भी इतना शानदार है कि वो आपके हर एक steps को track करता है और आपके involvement and performance के basis पर आपको Badges-kind of medals और Energy points भी देता है …just like video games…it is really learning with fun.
Khan Academy से कैसे जुड़ सकते हैं ?
It’s simple. इस link पर जाइये और Signup करके अपना account बनाइये .
जब मैं Youtube पर videos देख सकता हूँ तो Khan Academy पर क्यूँ register करूँ ?
क्योंकि register करने पर ही आपकी progress track की जा सकती है और तभी आप इसके advanced features का फायदा उठा सकते हैं .
क्या practice के लिए भी कुछ questions होंगे ?
Yes, आप जितने questions चाहें solve कर सकते हैं .
मैं कैसे किसी को अपना Coach/Teacher बना सकता हूँ ?
Login करते ही left side में आपको Dashboard दिखेगा , उसी में सबसे नीचे “Coaches” का आप्शन है . वहां click करके आप Coach ऐड कर सकते हैं . इसके लिए आपको Teacher का Code (Given By Khan Academy) या email id , जिसके थ्रू आपके टीचर ने Khan Academy पर अपना account बनाया है , मालूम होना चाहिए .
Teacher के accept करने पर ही आप उसके student बन सकते हैं . And remember आपका teacher कोई भी हो सकता है , आपके भैया , दीदी , parents, इवन आपका classmate…कोई भी , और ये भी ज़रूरी नहीं कि वो आपके पास रहता हो वो किसी और देश में भी हो सकता हा i .. however, अच्छा होगा कि Coach कोई ऐसा हो जिससे आप daily मिलते और बात -चीत करते हों , और वो आपकी पढाई को लेकर serious हो .
Ok. मैं शुरू कहाँ से करूँ ?
सबसे पहले आप Signup करिए . उसके बाद आप जो भी subject पढना चाहते हैं उसके बारे में Khan Academy पर search करिए . For E.g अगर आपको “Trigonometry” पढना है तो “Trigonometry” search करिए . Search करते समय spelling का ध्यान रखिये ,ये Google search की तरह नहीं है , spelling सही होनी चाहिए . जब आप search करेंगे तो आपको result में उससे related सारे videos दिख जायेंगे . मैं recommend करूँगा कि आप बिलकुल basic से शुरू करिए और धीरे -धीरे आगे बढिए .
पर मुझे US accent समझ नहीं आती ?
Sal जो बोलते है वो काफी clear रहता है पर अगर फिर भी आप नहीं समझ पा रहे तो Youtube video में “Captions” option enable कर लीजिये इससे जो वो कह रहे हैं वो written में भी नीचे आ जायेगा , जिसे पढ़ कर आप समझ सकते हैं .
लेकिन मेरी English कमजोर है.. मैं क्या करूँ ?
हम्म , ये एक समस्या है , क्योंकि Khan Academy के Tutorials Hindi में बहुत कम available हैं . वैसे Sal जो भी बताते हैं उससे सम्बंधित चीजें board पर लिखते भी जाते हैं इसलिए आप कुछ हद्द तक तो चीजें समझ सकते हैं , और बाकी के लिए आपको शायद किसी की मदद लेनी पड़े . I hope future में Khan Academy के Videos Hindi में भी dub होंगे , और मैं खुद इसमें participate करना चाहूँगा , पर फिलहाल ऐसे ही काम चलाना होगा .
मैं एक Teacher हूँ . अगर बच्चे इस तरह से पढेंगे तो मैं क्या करूँगा ?
Good question. Sal ने अपनी Ted talk में एक बहुत interesting बात कही है , लोग कहते हैं की Education की quality Teacher To Student ratio पर depend करती है ..मतलब अगर किसी School में 100 बच्चों पर 10 teacher हैं और किसी और में 100 पर 15 तो दूसरा school बेहतर हुआ ….पर नहीं Sal का कहना है की Quality depend करती है :
Student to Valuable human time with the teacher ratio
मतलब , quality तब अच्छी होगी जब teacher अधिक से अधिक time बच्चों के साथ personally spend करे … उनकी problems को समझे और उन्हें resolve करे . मौजूदा teaching structure में teacher का ज्यादातर समय सिर्फ concepts explain करने में ही चला जता है पर जब कोई teacher अपने class में Khan Academy का use करता है तो students घर से ही concepts को अच्छी तरह से समझ कर आते हैं और class में बैठ कर questions solve करते हैं , और जहाँ उन्हें दिक्कत होती है Teachers उन्हें personally guide कर पाते हैं . इसी को Sal “Humanizing the Class room” कहते हैं और शायद यही वजह है की American Teaching Community ने खुले दिल से Khan Academy को अपनाया है . Undoubtedly ये न सिर्फ students के लिए वरदान है बल्कि teachers के लिए भी एक नायाब तोहफा है .
As a teacher, मैं KHANACADEMY से कैसे जुड़ सकता हूँ?
आपको भी site पर जा कर Signup करना होगा .
क्या मैं खुद अपने Students add कर सकता हूँ ?
हाँ , Log In करने के बाद आपको left साइड में ऊपर की तरफ “Learn” and “Coach” option दिखेंगे , आप “Coach ” पर click करिए .
उसके बाद जो page खुलेगा उसमे उपर की तरफ “Manage Students” का option दिखेगा , उसके अन्दर जा कर आप students ऐड कर सकते हैं . इसके लिए आपको students की Email Id चाहिए होगी जिससे वो Khan Academy पर register हुआ है . Students के accept करने पर ही आप उनके teacher बन सकते हैं .
Student add करने के बाद आप उसकी सारी details देख सकते हैं , उसने क्या पढ़ा , कौन से questions solve किये , किस question में उसे problem आई ..etc.
मैं न तो student हूँ न teacher मैं क्या कर सकता हूँ ?
आप अपने circle में जो भी students और teachers हैं उन्हें इसके बारे में बता सकते हैं . And I think ये बहुत ज़रूरी है कि हम इस बारे में अधिक से अधिक लोगों को बताएं . आप orally बताने के साथ साथ KhanAcademy का Facebook Fan page भी like कर सकते हैं . और AKC पर published इस पोस्ट के बारे में भी अधिक से अधिक लोगों को बता सकते हैं .
Friends, चलिए हम सब KhanAcedmy के साथ मिलकर “Global One world Class Room” बनाने का प्रयास करें और उनके Mission “A free world-class education for anyone anywhere .” को साकार बनाएं .
—————–
Request: Please share this Post on Facebook with as many people as possible and join us in supporting KHANACADEMY.
Ashish Kumar says
Worth a read. Thanks for sharing with us
Hemant Kumar says
This is very nice website and I love to website
arpita pauranik says
Really its very use full information….. U have done good job by share this information…..
Rahul shaw says
This is very nice website.
Shivam upadhyay says
Thanks sir