
Don’t stop dreaming!
जो खुद बड़े सपने नहीं देखते वे generally दूसरों के बड़ो सपनो को भी नहीं समझ पाते . अगर आप भी अपने किसी सपने को साकार करने में लगे हैं तो इस बात के लिए तैयार रहिये की आपको एक encourage करने वाले तक पहुँचने से पहले दस discourage करने वालों को face करना होगा .
जब आप अपने dreams को लोगों से share करेंगे , ख़ास तौर पर ऐसे dreams जो लीक से हटकर हों तो ज्यादातर लोग आपकी ideas पर doubt करेंगे …और अपने तर्कों -कुतर्कों से उसे वहीँ kill करने में लग जायेंगे … and mind you most of the times वे ऐसा intentionally नहीं करते , उनमे से कुछ तो इस तरह programmed होते हैं कि जब कोई चीज सामने आती है तो उसे कमियां निकालने के मकसद से देखते हैं ; और बाकी कुछ नया करने के जोखिम से डरते हैं ; इसलिए उन्हें अजीब लगता है कि जब वे डरते हैं तो औरों को भी डरना चाहिए, उन्हें आपका ना डरना अस्वाभाविक लगता है और वो आपको oppose करते हैं ताकि आप भी स्वाभाविक हो जाएं . And generally ये हमारे करीबी लोग ही होते हैं , वे हमें मानते हैं और हमें सफल होते भी देखना चाहते हैं , पर उनके दिमाग में सफलता का जो model defined है वो आपके प्लान से match नहीं करता और शायद इसीलिए वो जाने – अनजाने आपको discourage करने लगते हैं .
क्या ऐसे लोगों को कोई importance नहीं देनी चाहिए ?
नहीं , ऐसा नहीं है , मेरा तो मानना है कि जब आप starting phase में हों तो discourage करने वाले लोग encourage करने वालों से अधिक महत्तव रखते हैं . I think आपको इसे एक challenge के रूप में देखना चाहिए …जब आप ऐसे लोगों को convince करने की कोशिश कर रहे होते हैं तो दरअसल आप खुद को ही और कन्विंस करने में लगे होते हैं कि हाँ what I am going to do can be done…. इसकी चिंता मत करिए कि सामने वाला convince हुआ की नहीं चिंता इसकी कीजिये कि आपका इरादा कमजोर तो नहीं पड़ा …. आप अभी भी आगे बढ़ने को ready हैं कि आप अभी भी risk लेने को तैयार हैं …
एक anecdote है …जब एक salesman से किसी ने कहा कि तुम यहाँ जूते कैसे बेचोगे , यहाँ तो कोई जूते पहनता ही नहीं तो salesman की आँखें चमक गयीं … “wow! इसका मतलब मैं यहाँ हर किसी को जूते बेच सकता हूँ ….”
लोग आपके plans में कमियाँ निकालेंगे ही पर अगर आप अपने idea को लेकर determined हैं तो वे आपको पीछे नहीं धकेल पायेंगे …और अगर वे ऐसा कर लेते हैं तो उनके शुक्रगुजार रहिये …. क्योंकि अगर आप उनके logic भर से doubt में आ गए तो reality में वो काम करने में तो उससे कहीं अधिक चैलेंजेज आते …तब आप क्या करते ??
तो क्या इसका मतलब मैं हार मान लूँ ?
Nooo, आप अपने idea को drop करके किसी और से नहीं आप हारे क्योंकि कहीं न कहीं आप खुद अपने plan को लेकर convinced नहीं थे …अब एक बार फिर आपको खुद को convince करना होगा …आपको existing plan में कुछ change करना होगा या एक नया सपना देखना होगा …हाँ अगर आपको अपने पहले plan में सचमुच खामियां नज़र आ जाती हैं तो उसे ढोने की ज़रुरत नहीं कि …मैंने ऐसे -ऐसे सोचा था और सबसे बता भी दिया है अब तो करना ही पड़ेगा , ये जानते हुए भी कि मैं खुद इससे convinced नहीं हूँ फिर भी मुझे करना होगा …NO you don’t have to…ऎसी गलती कभी मत करिए halfheartedly कोई काम मत शुरू करिए …as a human being आपमें infinite potential है …किसी भी क्षण आप कोई भी नया सपना बुनने और उसे साकार करने का माद्दा रखते हैं …so why waste your ability…कुछ नया सोचिये , एक बार फिर जोश से भर जाइये और एक नए सपने के साथ दुनिया के सामने खड़े हो जाइये!!
और अगर मैं लोगों के discourage करने के बावजूद हार नहीं मानता तो ?
तो आप बधाई के पात्र हैं …. Congratulations :)…. आपने वो stage पार कर ली है जिसपर 90% लोग अटक जाते हैं …यहाँ पहुँचने का मतलब आपने अपने self-doubts clear कर लिए हैं , आपने खुद को और भी convince कर लिया है कि Yes I can do it! अब आप discourage करने वाले लोगों से दूरी बना लीजिये ….इन्हे तो आप already हरा चुके हैं … अब तो बस आगे बढ़ना है अपने सपनो को साकार करना है .
मैंने भी जब AchhiKhabar.Com (AKC) शुरू किया था तो बड़े excitement के साथ अपने plans लोगों को बताता था …पर बहुत कम ही वो excitement reciprocate होती थी …ज्यादातर लोग Hindi blog के future को लेकर doubtful ही रहते थे …और जब starting months में बस चालीस – पचास page views per day होते थे तो भी मुझे कुछ करीबी लोगों से अपना प्लान change करने की सलाह मिली …but as you know…I didn’t give up , मैं लगा रहा और आज AKC पर चालीस – पचास हज़ार page views per day होते हैं. 🙂
Friends, आप जो भी कर रहे या करने का सोच रहे हैं , आपको उससे तबतक पीछे हटने की ज़रुरत नहीं है जब तक आप इस बात से convinced हैं कि आप value create कर रहे हैं …आप कुछ ऐसा कर रहे हैं जो औरों की life आसान बना रहा है ! हो सकता है इसके बावजूद आपको results मिलने में समय लगे …पर अगर आप डंटे रहेंगे तो आपको results ज़रूर मिलेंगे …कई businesses में तो break-even point ही एक साल बाद आता है ; यानि no profit no loss पर पहुँचने में 1 साल लग जाता है …so be patient…लगे रहिये …और चाहे जितनी भी problems क्यों न आ जाएं सपने देखना मत छोडिये…क्योंकि सपने सच होते हैं !
All the best. 🙂
——————————
कृपया अपने comments के through बताएं कि ये article आपको कैसा लगा ?
HI.
My name is kuldeep saini
Sir m aap ka her sstory o her styts pdhta hu sir aap jo bhi likhte h vo100% successful hota mujhe app ki sbhi khaniya bhut achi lgtye h or her roj kuch nya sikhne ko milta h .
Sir app very successful man .
Sir aap n humare soch hi bdlkr rkh de.
Thanks sir
Mr.Kuldeep saini
Feeling strong after reading the text…
Sir, your website very best. I am very happy i have daily read your motivational story & thought. muze esai hi hindi motivational site ki jarurat thi aur wo muze mil gayi. thank your very much for launching this website. (Nilesh Bhawsar)
Dear Sir
Me AKC Bareme aur Apke Bareme kya bataun, Apke liye har labj kam pad jayenge. Ap nahi sirf ek insan ki maan ko majhbut karte hain, uske saath hi har kisi ka sapna pura karneme madat karte hain. Me Apka Hrudayase Abhari hun..
Bharat Mata ki Jay
Phirse Apka Abhar Byekt Karta hun
Thanks 🙂
sir mai bhi apne mn ka work karna chata hu per kuch smaj me nhi aa raha tha per jb ye story pdi tho mujhe bahut acha laga thank you
sir I’m working with a share market research center as a businesses analyst but sir I want to open my own company… but I don’t have sufficient money for open a new company so what I do, if yuh have any idea please give me… your fane
Mayank
Very good site for every indian
such a very great thing i will try to follow it..
awesome site mae salute karta hu iss site ko
and thank u sir this is a life changing site
i have alwasy choose safe path in life and then ihave no sucess in life but your articale have reade i feel
good and i choose in sucess and risk in life,THANS YOU SIR.