
Let’s make this year great!
Friends, New Year पर मैंने आपके साथ 100 Absolutely Productive Days (APDs) का idea share किया था . आज मैं इस पर अपनी progress और original idea में थोड़े से change के बारे में बता रहा हूँ .
As per plan मुझे साल में 100 Absolutely Productive Days का target achieve करना है …which means हर 3.65 days में एक APD चाहिए या मोटी -मोटा कह सकते हैं अगर हफ्ते में 2 APD हो जाते हैं तो गाड़ी सही चल रही है .
पिछले एक week में मैंने 2 APDs achieve किये हैं . 2nd और 7th Jan को . Obviously मैंने बाकी दिनों में भी काफी काम किया है पर APD मैं इन्ही दो दिनों को कह सकता हूँ .
Freinds, इस concept में मैंने पहले जो approach share किया था उसमे कोई दिन APD है कि नहीं इसकी clarity 100% नहीं थी , I mean , अगर दो आदमी किसी दिन ठीक एक बराबर काम करते हैं तो हो सकता है एक उसे APD माने और एक ना मने .
इसीलिए मुझे लगा कि इसे और clearly define करना चाहिए . So, what we can do now :
हम अपनी To-Do list को base बना सकते हैं और उसमे mentioned tasks का एक percent decide कर सकते हैं कि अगर इतना % काम कर लिया तो it is an APD otherwise not.
एक real life example लेते हैं :
आज मेरी To-Do list में 7 tasks हैं :
- 1) इस पोस्ट (जिसे आप पढ़ रहे हैं ) को पोस्ट करना
- 2) Arvind Kejriwal के Quotes का compilation करना
- 3) House rent pay करना
- 4) नयी book के 5 page पढ़ना
- 5) Market से कुछ सामान लाना .
- 6) Office के कुछ काम पूरे करना
- 7) एक Ad Network के लिए AKC का invoice create करना .
अब 8 तारीख के लिए मेरे पास 7 important काम हैं , और मैंने अपने लिए APD achieve होने का target 90% of tasks का पूरा होना रखा है , जिसका मतलब है अगर 8 Jan को APD बनाना है तो मुझे इन tasks में से कम से कम 6.3 यानि 6 काम पूरे करने होंगे .
इस approach को follow करने से subjectivity ख़तम हो जाती है और आपके पास एक clear cut target होता है कि APD बनाना है तो क्या करना होगा . Clarity आने से tasks के पूरा होने के chances और भी बढ़ जाते हैं . So, in case आप APD पर काम कर रहे हैं और आपको इस approach से कुछ फायदा दीखता है तो आप भी इसे follow कर सकते हैं .
Friends, हो सकता है आपने इस topic पर मेरी पहली post ना पढ़ी हो , या पढ़ी भी हो तो उसे practically follow ना कर रहे हों , लेकिन अगर आप अपने दिन , अपने साल और अपनी life को अच्छा बनाने के लिए daily routine में कोई और technique नहीं follow कर रहे हों तो एक बार APD के बारे में ज़रूर सोचियेगा . जब आप एक बार tasks को लिखने लगेंगे और उसे पूरा करने के लिए conscious हो जायेंगे तो आप पाएंगे कि इस simple से method की वजह से आपकी productivity पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गयी है और आप life में कहीं ज्यादा achieve कर पा रहे हैं .
All the best. 🙂
—————————-
यदि आपके पास English या Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:achhikhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
pls clarify the productive ?????
it is same as-
read books
search quotes
go to mkt
other & other
or
to do over time in office in 2 same days—–
In a day whatever I wish to accomplish , such tasks if done could be termed as productive.
Be productive
I will follow your instrction.Nice post sir,
nice post sir….
Thanks
hello sir..
me regularly apki posts padti hu, even apki har new post ka wait rehta h mujhe. and ye APD wala concept mujhe bhut acha laga but abi tak ek b APD hua nai h, but i hope jald hi mujhse b starting ho jaegi, i am working on that. thanks 4 ur posts, they realy help me.
APD आपका एक ऐसा दिन कह सकते हैं कि जिसमें आपने जितना समय मिला है उसमें कुछ ना कुछ किया है.(घुमना फिरना और मजेदार चीजों जैसे फिलम,फेसबुक, वीडीयो गेम आदि को छोड़ के ).
it’s a very good concept for increasing the productivity…
कभी कभी दिन पूरे खाली, और कभी ऊर्जा का स्रोत
I’m completely agree with you for seven rule. I hope. Your blog & AKC is saal aur tarki kare.
YE BLOG PAD KE APNE TARGET KO PA SAKTE HAI