Friends, मैं चाहता हूँ आपका ये साल आपकी life का सबसे बड़ा साल हो . And believe me मैं पूरी sincerity के साथ ऐसा चाहता हूँ , मैं जानता हूँ आप इस बात को समझते हैं कि मैं GROWTH देखना चाहता हूँ …आपकी भी और अपनी भी .
“बड़ा” का मतलब क्या है ?
Hmmm , पहला काम यही है आपको अपने लिए इस “बड़ा ” को define करना होगा . ये ऐसा कुछ होगा जो शायद आप बहुत पहले से पाना चाहते होंगे , जिसके बारे में सोचते होंगे , but unfortunately उसे पा नहीं पाते होंगे . आपके लिए बड़ा क्या है ये सिर्फ आप define करेंगे …हो सकता है ये औरों की नज़र में छोटा हो …that does not matter…ये बस आपके लिए बड़ा होना चाहिए …!!
For example:
किसी के लिए बड़ा हो सकता है ….अपना business start करना ….किसी के लिए English बोलना सीखना तो किसी के लिए exam में top करना . जो भी आपके लिए बड़ा है उसे अपने जेहन में बैठा लीजिये …अपनी success diary में लिख लीजिये , उसे अपना बना लीजिये ….क्योंकि अगर आप serious हैं तो ये साल आपके लिए अलग होने वाला है .
“बड़ा ” होने के लिए ज़रूरी नहीं है कि आप किसी end result तक पहुँच जाएं … “बड़ा ” तब भी है अगर आप उस रास्ते पर आगे बढ़ जाते हैं जो आपकी मंजिल तक जाता है .और ये test करने के लिए कि आप सही रास्ते पर हैं कि नहीं आपको हकीकत में हो रहे बदलावों पर ध्यान देना होगा .आपको ध्यान देना होगा कि क्या आपके efforts की बदौलत real world में कुछ ऐसा दिख रहा है जो prove कर सके कि आप सही दिशा में बढ़ रहे हैं .
मैंने 2010 के अंत में AKC की शुरुआत की थी और निश्चय किया था कि मैं इस blog से इतनी income generate कर लूँगा कि मुझे नौकरी करने की ज़रुरत न रहे ! यह मेरे लिए एक बड़ा काम था .
क्या मैं उसे 2011 में achieve कर पाया ?
नहीं .
2012 में ?
नहीं .
तो क्या मैं अपने लिए 2011-2012 को बेकार साल समझूँ ?
नहीं , on the contrary ये तो मेरी life के सबसे productive years थे …मैं इन दो सालों में अपने उस बड़े goal की तरफ बढ़ पाया , और वो काम करते हुए बढ़ पाया जो मुझे बेहद पसंद है —लोगों की मदद करना .
पर मैं इतना sure कैसे हूँ कि मैं सही रास्ते पर हूँ ?
क्योंकि मैं real world में ऐसी चीजें देख सकता हूँ जो ये prove करती हैं . AKC शुरू करने के सवा साल तक मैं इससे 1 रुपया भी नहीं earn कर पाया पर अब मैं इस blog से हर महीने 5 figure income generate करता हूँ . In my opinion मेरे लिए सबसे important time 2011 का ही time था …जब मैं अपनी self-belief और commitment के दम पर काम करते जा रहा था …बिना रुके ..बिना थके .
और अगर आप अभी तक अपने “बड़े काम” की तरफ नहीं बढें हैं तो आप भी अपनी thousands mile की journey एक step के साथ शुरू कीजिये …और जब बाद में आप पीछे मुड़ कर देखेंगे तो महसूस करेंगे कि वो साल आपकी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा साल था – आपकी success story का पहला साल .
All the best !
——————————————–
निवेदन : यदि यह लेख आपके लिए लाभप्रद रहा हो तो कृपया कृपया comment के माध्यम से मुझे बताएं.और इसे अपने Facebook friends के साथ ज़रूर share करें .
Pushpendra Singh says
Very motivational article Gopal ji… isi tarah logon ko motivate karte rahiye.
Apko AKC ke liye dhero shubhkamnayen..
iram bano says
Hello sir mai do school jane vale bachon ki maa hun bahar jakar kam karna possible nahi mai pahle kuch din boutique kar chuki hoon ab ghar se kaise karoon ya phir urdu ki ty ping ka kaam kar sakti hoon mere lie kya sahal hoga jo ghar baithe karoon or apne bachon ki parvarish bhi kar sakoon please help me
Gopal Mishra says
ghar se hii apni boutique shuru kariye, jab bachhe thode bade ho jaayenge to bahar kahin shop lekar kar skati hain.