ReviewBridge.com | One Stop Solution | Web Hosting Plugins N Research
इंटरनेट पर Online Presence दर्शाना आज के समय में महत्वपूर्ण हो गया है। इस बात से फर्क नहीं पड़ता की आप सामान्य व्यक्ति हैं, सेलेब्रिटी हैं या कोई बड़ी कंपनी, या भले ही कोई सरकार ही क्यूँ न हों। अब कहा जाए तो हर ऑनलाइन एक्टिविटी के लिए मुफ्त में सभी तरह के प्लेटफॉर्म उपलब्ध है, लेकिन अगर आप एक ब्रांड बनाना चाहते हैं, अपनी फ्रीडम ऑफ चॉइस अनुसार कंटेंट शेयर करना चाहते हैं। लीड्स, डाटा, यूजर्स और वेबस्पेस पर पूरा कंट्रोल चाहते हैं तो आप को खुद का Domain & Hosting अनिवार्य रूप से चाहिए ही होगा।
अब प्लेटफॉर्म चुन लेने के बाद उपयोगी प्लगिन्स, आप के Niche अनुसार रिलेटेड इंडस्ट्री का रुझान, उससे जुड़े उत्पाद पर सही मार्गदर्शन (Reviews) और किसी भी असुविधा के लिए 24*7 & 365 days का Non Stop कस्टमर सपोर्ट। एक यूजर / क्लाइंट को इससे ज्यादा तो क्या ही चाहिए होगा? हम आप को बता दें कि ReviewBridge.com एक ऐसा ही प्लेटफॉर्म है जो किसी Newbie की Online Journey को इस कदर आसान कर देता है की ऐसा लगता है जैसे कोई गार्जियन एक बच्चे को ऊँगली पकड़ के चलना सीखा रहा है। तो आइये इस पोपुलर Review Platform और (Best Hosting India) & Plugin Research प्रोवाइडर वेबसाइट के बारे में उपयोगी जानकारी हासिल करें |
Internet एरा में क्रिटिक्स और आम रिव्यूअर
सोशल मीडिया का जमाना है, आज Internet सब्जी तरकारी से भी सस्ता है। और देश में फ्रीडम ऑफ स्पीच है, इस लिए आजकल हर किसी के पास देने के लिए मुफ्त ज्ञान है और हर कोई अपनी विशिष्ठ राय रखता है। लेकिन क्या इसे हम एक्सपर्ट ओपिनियन करार दे सकते हैं? शायद नहीं। जब महत्वपूर्ण चुनाव करना है तब किसी ऐरे गैर की बात पर भरोसा कर के निर्णय लिया तो समझो “गई भैस पानी में”
Subject पर Authority का महत्त्व
जब किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में सुनी सुनाई आम जानकारी या समाचार बताने की बात होती है तब वक्ता की ऑथोरिटी से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन जब एक व्यक्ति, एक बिजनेस, या संस्था, कोई बड़ा निवेश करे, या अहम् निर्णय ले तब उसे चाहिए होगा Expert’s Opinion, Authentic Review, Wise Advice ताकि उसका दांव उल्टा न पड़ जाए। यह Firm हमारी सोसायटी की इसी अनिवार्य जरुरत को पूरा करती है। ईसी लिए जब Web Building, Hosting Advice, Gaming Solution Etc चीजों की बात आती है तो यह साईट One Stop Solution Adviser मानी जाती है।
Why ReviewBridge ?
इस बात में दो राय नहीं है कि Online Market में ढेरों Reviews Provider मौजूद है, इससे रिलेटेड सर्विसी देने वाले भी बहुत होंगे। लेकिन अधिकतर बिजनेस Profit और High Sales को प्राथमिकता देते हैं। लेकिन यह साईट इन सब से अलग है, यहाँ Clients की Real Needs और Purchase Satisfaction को केंद्र स्थान पर रखा जाता है। जहाँ दूसरे अन्य सेल्स आ जाने के बाद सौदा पूरा हुआ मानते हैं, वहीँ यह संस्था कस्टमर को Lifelong मार्गदर्शन देने में यकीन रखती है। यही तो कारण है कि आज की डेट में इन्हें नोटिसेबल ग्रोथ मिल रहा है |
ReviewBridge का Trust Factor
किसी चीज का बखान कर देना तो आसान होता है, लेकिन जब उनके द्वारा किया हुआ कार्य देखते हैं तब पता चल जाता है कि तेल में कितना तिल है। जिस तरह से इन्होने अपनी वेब् साईट को प्रेजन्ट किया है, फ्रंट पर अपनी बिजनेस प्रोडक्ट्स को लिस्ट किया है, उसी अंदाज से पता चल जाता है कि इन लोगों के पास इस फील्ड का अच्छा खासा अनुभव है। साथ ही देखा जा सकता है कि इन्होंने Clients & Viewers के लिए Easy Communication Tabs लगा रखे हैं, ताकि कोई भी बड़ी आसानी से इनसे संपर्क कर सके। ईसके अलावा जो वेबसाइट अच्छि तरह से Optimize होती है, उसके बारे में Online SEO सर्च करने पर उसकी साइट की Search Health पता चल जाती है, इस तफ्तीश से भी यह सबूत मिलता है कि ReviewBridge.com is Expert In It’s Field.
Complete Analysts Review बराबरी के साथ
एक Professional Reviewer होने के नाते इनकी Team प्रोडक्ट के हर एक पहलू को टटोलती है। जिसमें Pro & Con, Pricing, Performance Data, Speed, Up-time, Customer Support, Geographical Popularity, Quality, Sustainability, Additional Perks और ऐसे ढेर सारे बैंचमार्क को डिटेल में स्टडी किया जाता है। इस जटिल प्रकिया के बाद ही वह प्रोडक्ट Official Website पर लिस्ट किया जाता है ताकि Viewer को Best Deal लेने में मदद मिल सके।
Understanding Client’s Needs
एक सेल्समैन का पर्पस होता है, ज्यादा से ज्यादा Sell लाना, लेकिन एक मेंटर, गुरु या मित्र का फर्ज बनता है सही राह दिखाना, इस पॉइंट को हम एक इंटरेस्टिंग उदाहरण के साथ समझते हैं।
मान लीजिए, कोई Video Streaming या High Resolution Images के लिए Website बनाना चाहता है। तो उसे सस्ते Affordable Plan का चुनाव करना गलत होगा, चूँकि Data इतना Heavy है तो Up-time सही कैसे रहेगा? अब Client तो इस फील्ड से अंजान है, वह तो सस्ते दाम वाली चीज ही मांगेगा। ऐसे में Reviewer का फर्ज बनता है कि Client की जरुरत को समझे और Sales Speech को पीछे रख कर उसे सही मार्गदर्शन दे। अब इसका उल्टा एक्जाम्पल देखेंगे।
मान लीजिए कोई एक ब्लॉगर है, उसे Text के सिवा कुछ और ज़्यादा बड़ा कंटेंट Online Display कराने की जरुरत ही नहीं है, लेकिन पैसा उसके पास बहुत है। बजट Unlimited है। ऐसे में उसे मेहेंगा Heavy Hosting Plan चिपका देना, या सजेस्ट करना “अनैतिक” होगा ना।
तो, ऊपर बताए दोनों उदाहरण से यह साबित हो जाता है कि, एक ईमानदार Review Platform की क्या अहेमियत है। इस वेबसाइट का मूल मंत्र रहा है, Referral Sales Speech को दूर रख कर मेंटर, गुरु या मित्र की भूमिका निभाते हुए सर्वोत्तम सलाह दी जाए।
Fair Gaming Platform की जांच क्यूँ जरुरी
हम ऐसे युग में जी रहे हैं जहाँ हर क्षेत्र में स्पर्धा चरम पर है, महामारी, तनाव, महंगाई और भविष्य की चिंता आम आदमी को तोड़ कर रख देती है। इस लिए हर एक इन्सान का स्वप्न होता है कि, कोई ऐसा रास्ता निकल आए जहाँ से आसानी से पैसा कमाया जा सके। ऐसे में कई लोग Gaming Apps और Web Gaming का खूब उपयोग करते हैं।
Game खेल कर पैसे जीतना, Games को Refer करना, Games को Live Stream करना, यह सब चीजें कई लोगों के लिए मनोरंजन का हिस्सा ही नहीं, बल्कि Business बन चूका है। वहीँ, यह इंडस्ट्री यूजर के लिए थोड़ी रिस्की भी है। चूँकि, एक आम User को यह पता नहीं चलता की वह जिस App में पैसा डाल रहा है वह प्रामाणिक है भी या नहीं, उसके Makers कौन है? उस गेमिंग कंपनी के Handler कौन है? या वह कंपनी Law & Order के दायरे में रह कर Apps बना रही है भी या नहीं! For example : Royally rummy प्लेटफार्म सुरक्षित है या नहीं आप इसकी जानकारी ले सकते हैं.
इन सब मुश्किल सवालों का जवाब कौन देगा? उस कंपनी की कुंडली कौन निकालेगा? उस App के उपयोगकर्ताओं की बात पब्लिक डोमेन में कौन लाएगा?
इस सवाल का जवाब बड़ा सिंपल है, विश्वास का दूसरा नाम “ReviewBridge” हमेशा आप की सेवा में।
यूजर्स के पास दो ऑप्शन होते हैं, या तो जल्दबाजी में Unauthorized Platforms से कोई भी Files, Apps, Plugins Download कर के अपनी निजी जानकारी कोम्प्रोमाईज़ कर ले, अपने सिस्टम में Virus को न्यौता देदे, या किसी अच्छे रिव्यू साईट पर जा कर उस प्रोडक्ट की शाख की जांच कर ले।
सही Plugins का चुनाव
ब्लॉग या साईट में प्लगिन काम आसान कर देते हैं। लेकिन Plugin का Back End क्या है “एक स्क्रिप्ट”, जो Run होगी और आप को Facility मिलेगी। अब जितना ज्यादा Data Process होगा, Site पर लोड भी तो बढेगा, और जब लोड बढ़ जाता है तो, Site Legging भी करता है, इस लिए एक बढ़िया रिव्यूअर या एक्सपर्ट ही यह बता सकता है कि वेबसाइट के लिए कौनसा Plugin Useful है। या किस तरह के Unwanted Plugins से परहेज करना चाहिए।
इस बात में कोई शक नहीं है कि, एक यूजर / साइट ओनर अपने मन मुताबिक एक्सपेरिमेंट कर के भी यह काम कर लेगा। लेकिन इस काम में जो समय जाएगा, वो बहुत कीमती है, उस समय को अपने काम को बेहतर बनाने में लगाना चाहिए, और Specific Product या Service का चयन Experts Advice ओर Public Reviews के आधार पर करना ही समझदारी है।
ReviewBridge का Knowledge Hub
अधिकतर Blogger का Goal पैसा कमाना होता है। इस इंडस्ट्री में प्रमुख Monetization कंपनी Adsense है, लेकिन इसके अलावा भी कई प्लेटफॉर्म इस तरह की सर्विस देते हैं। जिसके बारे में ब्लॉगर अंजान होते हैं।
इसके अलावा, एक होस्टिंग प्लेटफॉर्म से दूसरे में माइग्रेट करना भी जटिल प्रक्रिया होती है, चूँकि साईट डाउन हो जाने का डर होता है, डाटा मिसिंग हो सकता है, ऐसे में किसी Knowledge Hub का सहारा मिल जाए तो कितना अच्छा होगा, जहाँ हर एक स्टेप को बारीकी से समझाया होगा।
इसके अलावा भी कई ऐसे प्रोब्लेम्स है, जैसे की DNS (Domain Name System) या Different Region Hosting Like Indian Hosting Vs International Hosting में किसे चुनें? Etc…
कई बार साइट में गड़बड़ी हो जाने पर किस से मदद मांगनी है यह समझ नहीं आता। और जिसने Hosting Plan बेचा है वह भी एक लिमिट के बाद Services के लिए पैसा चार्ज करेंगे। लेकिन इन्होने Website ने Website Owners की इसी जरुरत को केंद्र स्थान पर रखते हुए, Knowledge Hub तैयार किया है, जहाँ पर Users आसानी से इन सब जटिल problems का सॉल्यूशन मूफ्त में हासिल कर सकते हैं।
Web Building Services का महत्व
कुछ क्लाइंट्स Website Creation और Web Maintenance से पूरी तरह से अंजान होते हैं। लेकिन उन्हें अपना Business Online लाना भी होता है। इसी लिए इन्के द्वारा उन्हें कम्प्लीट Web Solution Services का मार्गदर्शन दिया जाता है।
जहाँ Domain खरीदना, Hosting प्लान लेना, होस्टिंग & डोमेन को कनेक्ट करना, DNS, SLL, Mail Server, Users, Commenting filtering Etc.. Setup करना, इसके बाद Regular Content पोस्ट करना, Back-linking करना, On & Off Page SEO करना, यह सभी टास्क के लिए उत्तम विकल्प बताया जाता है। ताकि, Client को कहीं अटकना, भटकना ना पड़े और उसका उद्देश्य आसानी से पूरा हो सके।
Conclusion : वैसे तो इस पोस्ट में ReviewBridge की तमाम सेवाओं की जानकारी बता दी गई है, लेकिन फिर भी किसी यूजर को Gaming Platforms, WordPress Plugins, Product Reviews या किसी भी प्रकार के Online Business पर कोई भी क्वेरी है तो Website के Contact Us ऑप्शन में जा कर संपर्क कर सकते हैं। कस्टमर सपोर्ट टीम सभी Mails का उत्तर तुरंत देती है। इसके अलावा किसी प्रोडक्ट को ले कर आप की कोई राय है तो ReviewBridge.com के साथ शेयर जरूर कीजियेगा, ताकि लोगों को बेहतर चुनाव करने में मदद मिल सके। – आज ही Blog Newsletter सेक्शन में अपना E Mail पता दर्ज कर दीजिए, ताकि इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी दर्शाते पोस्ट का नोटिफिकेशन हम सब से पहले आप तक पहुंचा सकें। “जय हिन्द”
ReviewBridge.com Website की Services और Contact डिटेल
Services :
Web Building Servies
Web Hosting (Cloud, VPS, Indian, Fooregin)
Plugins (Premium Backup & Free Backup)
Knowledge Hub (Monetization, Blog Migration, DNS Solution, International Hosting Solutions, Reviews, Comparision)
Contact Info :
Read Also :
- सिन्धी व्यापारियों की सफलता के 6 रहस्य
- ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 20 बिजनेस आइडियाज
- टेक्सटाइल किंग अजय अजमेरा के संघर्ष व सफलता की कहानी
- कम लागत में कैसे शुरू करें रेडीमेड गारमेंट का बिजनेस
- सूरत के कामयाब औंट्राप्रेंयोर अजय अजमेरा के 31 प्रेरक कथन
- ऑनलाइन पैसे कमाने के श्योर-शॉट 18 तरीके
- बिना पैसे खर्च किये सेल्स टीम को सुपर मोटीवेट करने के 7 तरीके
Did you like the “ReviewBridge.com | One Stop Solution | Web Hosting Plugins N Research Information In Hindi?” “रिव्यू ब्रिज वेबसाइट पर आधारित यह लेख” आप को कैसा लगा? यह कमेन्ट में जरुर बताइयेगा |
यदि आपके पास Hindi में कोई article, business idea, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है [email protected] पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
home essentials says
Thank you for providing valuable insights and perspectives. Thank you for sharing it.
Yogendra Singh says
Aapke dvara di gai jankari bahut hi kaam ki hai, Lekin kya ise use karna jaruri hota hai.
haiku food says
This site is a champion! From its natural design to its instructive substance, each viewpoint is amazing. It’s not difficult phenomenal to track down the thing you’re searching for, and the plan is outwardly engaging. A asset that I’ll be getting back to over and over
Sandip says
Thank you for providing valuable insights and perspectives. Your blog is a true treasure trove of wisdom!
Amanullah Khan says
achhi janakri hai sir ji
Chandan Pandey says
Great review Gopal Mishra! It’s enlightening to see how ReviewBridge.com stands out by prioritizing genuine user needs and providing a full spectrum of support for online ventures. The emphasis on expert guidance and customer satisfaction truly sets it apart. Thanks for sharing this comprehensive analysis.