अपने आस -पास देखिये , जिन मुहल्लों की गलियों में आप बड़े हुए हैं , उन्हें जरा मुड़कर देखिये … कई रोचक कहानियां मिल जाएँगी , और आज मैं भी अपनी गलियों से निकली ऐसी ही 3 कहानियां आपसे share करना चाहता हूँ .

Time changes everything…
मैं गोरखपुर में पला -बढ़ा , 12th तक की schooling भी वहीँ हुई . वहीँ के कुछ आम लोगों के बारे में बताना चाहूंगा जिनसे शायद आपको भी कुछ प्रेरणा मिले .
सबसे पहले एक लड़की की कहानी , नाम छोड़िये ; पढ़ने में बिलकुल सामान्य , UP board की पढ़ाई ; पता नहीं की उसने कभी first division marks लाये हों , पर उस साधारण सी लगने वाली लड़की ने लाखों लोगों को competition में beat किया और अभी बतौर एक न्यायाधीश देश की सेवा कर रही है .
अगर सालों पहले लोगों (including me) से पुछा जाता कि वो आगे चल कर क्या करेगी तो शायद वे कहते … शादी करेगी और घर संभालेगी। …. पर समय सब कुछ बदल देता है .
दूसरी कहानी , मेरे उम्र के ही एक लड़के की , lower middle class, या शायद एक गरीब परिवार का लड़का , एक cycle बनाने वाले के यहाँ किराये पर एक छोटा सा कमरा लेकर रहता था और अपने खर्च निकलने के लिए दसियों किलोमीटर cycle चला कर tuition पढ़ाता था . टूटी-फूटी इंग्लिश बोलता था , Distance- learning program से पढ़ाई की , दिल्ली में छोटी -मोटी job की , Search Engine Optimization (SEO) का काम सीखा , और फिर खुद वो काम शुरू कर दिया , एक बहुत छोटे से कमरे से … साल बीतते गए … वो मेहनत करता गया और उस business से लाखों -करोड़ों कमाए , Gorakhpur में ही अपना शानदार घर बनवाया , माँ -बाप के सपने पूरे किये ,और गरीबी को हमेशा – हमेशा के लिए अपनी ज़िन्दगी से निकाल फेंका .
अगर तब किसी से पुछा जाता कि ये लड़का आगे चल कर क्या करेगा … तो शायद लोग कहते , कोई छोटी- मोटी नौकरी करेगा , या थक -हार कर अपने गाँव चला जायेगा और खेती -वेति करेगा …. पर समय सब कुछ बदल देता है .
आखिरी और तीसरी कहानी एक lady की , पढ़ने -लिखने में अच्छी , convent educated, पर शादी के बाद घर संभालने की जिम्मेदारी , बच्चों को पढ़ाना – लिखाना , husband का ख्याल रखना और सास -ससुर की सेवा करना …. सालों -सालों तक यही करते रहना , बच्चों और परिवार के लिए ability होते हुए भी अपना career कुर्बान करना …फिर बच्चे बड़े होते हैं , जिम्मेदारियां कुछ कम होती हैं और 10-15 साल पहले किये गए Bed की वजह से एक competition में बैठने का मौका मिलता है … जीतोड़ मेहनत की जाती है …selection होता है और आज वो lady एक Govt School में Principal हैं .
एक बार फिर , अगर तब लोगों से पुछा जाता कि ये lady आगे चल कर क्या करेगी तो शायद सब यही कहते , करेगी क्या वही जो अब कर रही है … पर एक बार फिर समय सब कुछ बदल देता है .
दोस्तों , ये बड़ी आम सी कहानिया हैं ,हमारे-आपके जैसे आम लोगों की कहानियां हैं , पर इन कहानियों से एक उम्मीद जागती है , समय के साथ सब कुछ बदल सकता है . आज हम क्या हैं ये सब जानते हैं पर कल हम क्या हो सकते हैं ये हम खुद भी नहीं जानते … हम अपनी मेहनत से अपने भाग्य का निर्माण कर सकते हैं . अगर हम आज पढ़ने में कमजोर हैं तो कल को हम अपनी मेहनत से topper बन सकते हैं , अगर आज हमारे पास पैसे नहीं हैं तो कल हम अपनी मेहनत से दौलतमंद बन सकते हैं , अगर आज हमारे पास opportunity नहीं है तो क्या … कल हमें कुछ कर दिखाने का मौका मिल सकता है .
समय सब कुछ बदल देता है !
All the best !
क्या आपकी जानकारी में भी ऐसी कुछ कहानियां हैं, कृपया संक्षेप में comment के माध्यम से हम सबसे share करें.
———-पर्सनल डेवलपमेंट आर्टिकल्स———-
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:achhikhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Mughe ap par vishwash hai ap dusaro ki life vadal sakate hai
Yes Hr ak person m khuch khas h
life changing stories.
बिलकुल सही कहा आपने, समय सबकुछ बदल देता हैं, समय एक मात्र ऐसी चीज हैं जो अगर किसी के लिए अच्छा हुआ तो तक़दीर बदल देता हैं
Thank you very much , samay sab kuch badal deta hai.
sir,apka post bhut acha h.apka post phad kar bhut se logo ko prerna milegi.
M pura confidence bolta h jo dil se bnana chaho aur honest tarike se age bdho wo dream jarur pura hota h bs apni dil ki suno ek drannishchay ho junun ho saflta jarur t kadam chumegi koi kam kathin n h bs apni think change kro aur honesty k sath apne marg par chalna start kr do.
Thanks for sharing very useful and motivation story.
Useful information shared..Iam very happy to read this article..thanks for giving us nice info.Fantastic walk-through. I appreciate this post.
THANKS for this post sir .At present time in India moral values decreases very rapidly .There is no motivation in youth about doing something for country.so please post a article regarding patriotism.