मोहन काका अपनी बैल गाड़ी पर अनाज की एक बोरी चढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। बोरी काफी वजनी थी इसलिए उन्हें कुछ दिक्कत हो रही थी ; तभी एक राहगीर उनके पास आया और बोला, ” आप जिस तरीके से बोरी चढ़ा रहे हैं वो गलत है …मेरे पास एक आसान तरीका है …”

Bullock cart near Jodhpur, Rajasthan state, India, Asia
यह सुन काका कुछ क्रोधित हो उठे और बोले , ” भाई तुम अपना काम करो , मैं इससे भी भारी बोरी चढ़ा चुका हूँ …”
” यानि पहले भी आपने गलत तरीका इस्तेमाल किया होगा। “, राहगीर बोला।
यह सुन काका ने बोरी छोड़ी , अपने हाथ झाड़े और बोले , ” तुम नौजवानो की यही समस्या है , थोड़ा पढ़-लिख लेते हो तो खुद को बहुत होशियार समझने लगते हो…. ये नहीं जानते की हम सालों से यही काम कर रहे हैं …चले आते हो अपनी बुद्धि लगाने। “
राहगीर उनकी बात पर मुस्कुराया , ” आपकी मर्जी , मैं तो आपके भले की बात कर रहा था। ” और ये कहकर राहगीर जाने लगा .
काका को लगा क्यों न उसकी बात सुन ही ली जाए , अगर ठीक हुई तो सही नहीं तो जैसे काम होता आया है वैसे ही होता रहेगा।
” सुनो लड़के ! बताओ तुम कौन सा तरीका बता रहे थे। ” , काका बोले।
राहगीर फ़ौरन उनके पास आया और इशारे से उन्हें बोरी के दूसरी तरफ जाने को कहा।
“चलिए , अब आप उधर से पकड़िए और मैं इधर से पकड़ता हूँ … दोनों मिलकर उठाते हैं। …” राहगीर बोला , और फ़ौरन बोरी बैलगाड़ी पर जा पहुंची।
काका मुस्कुराये , आज एक अनजान राहगीर ने उन्हें एक बड़ी सीख दे दी थी।
मित्रों , ये छोटी सी कहानी हमें दो बातें सिखाती है।
पहली, मिलजुल कर काम करने से काम आसान हो जाता है। आज corporate world और अन्य जगहों पर भी इस बात पर बहुत जोर दिया जाता है कि ऐसे लोगों का चुनाव किया जाए जिनके अंदर टीम भावना हो और वो मिलजुल कर काम करना जानते हों यानि team worker हों । अतः अपने अंदर इस quality को अवश्य develop करें।
दूसरी, बहुत बार किसी की मदद करने के लिए कुछ बहुत complicated नहीं करना होता , बस अपना हाथ बढ़ाना ही काफी होता है। इसलिए अगर हमें कभी किसी की मदद का मौका मिले तो हमें अपना हाथ ज़रूर बढ़ाना चाहिए।
————
इन कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:
- पूजा और पाखी | डर का सामना करने की सीख देती कहानी
- पंचतंत्र की 5 प्रसिद्द कहानियाँ
- बीस हज़ार का चक्कर !
- तेनालीराम की 3 चतुराई भरी कहानियाँ
- सब कुछ तुम्हारे हाथ में है!
Mast h
Pahle sabhi ki sunlena chahiya
Chahe chota ho ya bada
thanks .. Jii apki post ne meri life badal di he,,
Nice massage
very nice story
Nice post.Your website has become an inspiration for me to start one of my own.Thanks!
Gopal sir, aap ke blog bhut hi ache or sikhsa prad h,,, aap desk me bhad rhe naxllisum par blog post kro sir,
गोपाल जी, काफी दिनों बाद आपने डिजाईन बदली है. उम्मीद करते हैं अच्छीखबर डॉट कॉम पर content में भी आने वाले दिनों में कुछ नयापन देखने को मिलेगा.