Chudail ki Kahani
चुड़ैल की कहानियां
Second Witch Story in Hindi : हाइवे की चुड़ैल
सूरत के रहने वाले जिग्नेश पिछले साल नवरात के दिनों में कार ले कर अपने दोस्त दीपक के साथ सूरत से जामनगर आ रहे थे। रात के दो बजे होने के कारण रास्ता काफी सुनसान था।
गाड़ी 70 किमी की रफ्तार से दौड़ रही थी और गाड़ी में तेज़ म्यूज़िक बज रहा था। तभी अचानक गाड़ी से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक खूबसूरत औरत लिफ्ट मांगने का ईशारा करते नज़र आई.
जिग्नेश गाड़ी चला रहा था जबकि दीपक उसके बगल में बैठा था। औरत को देखते ही जिग्नेश गाडी धीरे करने लगा…इसपर दीपक ने उसे टोका कि आजकल HIGHWAY पर इस तरह से गाड़ी रुकवाकर लूट-पाट की जा रही है। इसलिए तुम गाड़ी मत रोकना।
- Related: भारत की 10 सबसे भुतहा जगहें
पर जिग्नेश नहीं माना, उसने औरत के बगल में जाकर गाड़ी रोक दी।
“कहाँ जाना है आपको”, जिग्नेश ने पुछा
“जामनगर”, औरत का जवाब आया।
जिग्नेश ने पीछे वाली सीट पर उसे बैठा लिया।
कुछ देर तक तो सब कुछ सामान्य रहा पर अचानक ही पीछे से उस औरत के हंसने की आवाज़ आने लगी…..
दीपक ने मुड़ कर के देखा तो उसके होश उड़ गए…और उसकी चीख निकल पड़ी
वो औरत दरअसल एक चुड़ैल थी…. उसने अपने लम्बे-लम्बे बाल आगे की तरफ झुका रखे थे…जिनके बीच से उसकी चमकती हुई डरावनी आँखें दिखाई दे रही थीं… उसके नाख़ून चाक़ू की तरह लम्बे थे और शरीर पर भी मर्दों की तरह बाल थे।
चीख सुनकर जिग्नेश ने फ़ौरन ब्रेक लगा दिया और गाड़ी खड़ी कर कूद कर भागने लगा…दीपक ने भी यही करना चाहा…लेकिन लाख कोशिश करने पर भी उसके साइड का दरवाजा नहीं खुला….कुछ देर बाद जब जिग्नेश कुछ गाँव वालों को लेकर गाड़ी के पास पहुंचा तो वहां सिर्फ गाड़ी खड़ी थी।
इस घटना के बाद दीपक का कभी कोई पता नहीं चला। जिग्नेश भी कुछ दिनों बाद अचानक से बीमार पड़ा और उसकी मृत्यु हो गयी।
पुलिस तफ्शीश में पता चला कि उस इलाके में हर साल उसी दिन के आस-पास इस तरह की एक घटना घटती है। जिसकी वजह आज तक कोई नहीं समझ पाया।
इन भूत-प्रेत की कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:
- भूत प्रेतों से जुड़ी तीन सच्ची कहानियां
- लड़की की भटकती आत्मा
- शारदा देवी का भूत ( Paranormal Activities in Hindi)
- दिल दहला देने वाली डरावनी कहानियां (बच्चे व कमजोर दिल लोग ना पढ़ें)
- ये 5 बातें बताती हैं कि आपके आस-पास कहीं ना कहीं प्रेत-आत्मा है!
क्या आप भी चुड़ैल से जुड़ी कोई सच्ची कहानी जानते हैं? यदि हाँ तो हमें [email protected] पर लिख भेजें.
anil says
kya yeh story copyright free hai
Gopal Mishra says
No
ᴍᴋꜱ ᴍᴀɴɪꜱʜ says
Mza a gya kash ye stories aur lambi hoti
Mahesh verma says
Very haunted story
Muje bhi asi story bejo
Azhar Ansari says
nic story
Harshita says
Dar gyi ho me story se
dharmender kumar Rajbhar says
very interesting story