How To Know Ghost Presence in House in Hindi
कैसे जानें आपके घर या आस-पास भूतों का साया है?
प्रेत-आत्मा या भूत-पिशाच का नाम सुनकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. आज हम आपको बताएँगे ऐसी कुछ बातें जिससे आपको पता चल जायेगा की आपके पास भी कोई आत्मा है या नहीं?
- Related: दिल दहला देने वाली डरावनी कहानियां (बच्चे व कमजोर दिल लोग ना पढ़ें)
भूत और आत्मा के बारे में सबके अलग-अलग विचार होता है, कोई विश्वास करता है तो कोई नहीं पर मेरा मानना है कि-
अगर positive है तो negative भी है …
अगर north है तो southभी है …
इसी तरह अगर भगवान है तो शैतान भी है !
और हाँ हम आपको ये भी बता दें कि जहाँ बुराई होती है वहां अच्छाई भी होती है ठीक वैसे ही बुरी आत्मा होती है तो अच्छी आत्माए भी होती है.
आज में आपको कुछ ऐसे ही संकेतो के बारे में बताऊंगा की जिससे आपको पता चल जायेगा की आपके पास कोई आत्मा है या नहीं? (How To Know Ghost Presence in House in Hindi)
- यदि आपके घर का बल्ब अजीबो-गरीब तरीके से जलता या बुझता है तो ये एक तरह का संकेत हो सकता है कि आपके पास कोई प्रेत-आत्मा है. इसके बारे में मनोवैज्ञानिको का मानना है की अगर कोई नेगेटिव एनर्जी आपके पास होती है तो ऐसा होने लगता है.
- अगर आपके आस-पास का तापमान अचानक कम या ज्यादा हो जाता है तो आपको समझ जाना चाहिए की पास ही कोई भूत हो सकता है या तो फिर अचानक से ही आपको सर्दी या गर्मी लगने लगती है तो भी समझ जाइये की आपके आस-पास कोई बुरी आत्मा जरुर है.
- रात के समय यूँ तो घड़ी की टिक-टिक सुनाई देती है लेकिन अगर ये आवाज़ असाधारण रूप से तेज सुनाई देने लगे तो समझ जाना चैये कि कुछ गड़बड़ है और ऐसे में आपको अपने दिमाग पर काबू रखना है जिससे कि कोई बुरी ताकत आपके दिमाग पर या आपके शरीर पर हावी न हो सके.
- कभी कभी हमें कुछ अजीबो गरीब आवाजें सुनाई देती हैं जैसे कि किसी के चलने की आवाज या तो फिर कुछ खुरचने की आवाज, या पायल की आवाज, दरवाजा खटखटाने की आवाज भी आने लगती है, ये संकेत किसी पैरानौर्मल एक्टिविटी की तरफ इशारा करते हैं.
- कभी कभी हमे अचानक से ही बहुत तेज खुशबु आने लगती है. अगर आपके पास किसी इत्तर की महक आती है तो ज्यादातर ऐसा माना गया है कि यह अच्छी आत्मा होने का संकेत है, अगर कोई लोबान, धूप, अगरबत्ती की महक आती है तो ये भी अच्छी आत्मा के होने का संकेत है, और अगर बदबू आती है तो ये बुरी आत्मा का होने का भी संकेत होता है.
- Related: नरमुंड वाली चुड़ैल
नोट: ये आर्टिकल कोई अंधविश्वास फ़ैलाने के लिए नहीं है बल्कि आपको आत्मा, प्रेतात्मा के बारे में आप जो बाते नहीं जानते उसे अवगत करने के लिए और पारलौकिक शक्ति का ज्ञान देने के लिए लिखा गया है.
धन्यवाद
केतन दानिधारिया
Blog: SupportMeYaar.Com
केतन जी एक ब्लॉगर हैं और आने blog SupportMeYaar.Com पर मोबाइल फोंस, इन्टरनेट, टेक्नोलॉजी के साथ साथ कई रोचक व ज्ञानवर्धक बातें शेयर करते हैं.
इन सच्ची भूतिया कहानियों को ज़रूर पढ़ें:
- भारत की 10 सबसे भुतही जगहें
- पत्नी का भूत – Bhoot ki Kahani
- भूत प्रेतों से जुड़ी तीन सच्ची कहानियां
- हाईवे की चुड़ैल
We are grateful to Ketan Ji for sharing an informative article on “How To Know Ghost Presence in House in Hindi”.
Anil says
yr kahani tak to thhik h par ye nahi ki bulb band ya chalu ho raha ho to waha ghost aa gaya, ye bhi to ho sakta h ki bulb kharab ho gaya ho
your all the clue is wrong,it is not totally right so don’t to make the fool of the people otherwise,People will be scared at night
i Don’t ignore the ghost, ghost can be or not
Akash says
Agar koi mujhe bhoot dikdha de to 5 hajar inam 8534025487 my no. yar kahan ji rahe ho aap.
Shikha sharma says
Maine bhi dekha hai bhoot ko…aur mai manti bhi hu ki bhoot hota hai
Upendra sha says
Bhoot nahi hota hai ya sab aant visavash hai.
sabka baap says
mujhe roz pizza ki khushbhu aati h iska matlab mix 6 aatma h
Anonymous says
Is ka solution kya aisi situation me hume kya krna chahiye…jitne b sanket btaye aap n sb ki sb mere saath roz hote..
Kunal pandit says
Bhoot nahi hote ye sab majak ki baate hai