क्या है फ़ोनपे ऐप?
Information About PhonePe App in Hindi
आज सुबह जब Times of India उठाया तो पहले पेज पर ही एक बड़ा सा ऐड था – PhonePe App के बारे में. मैंने सोचा क्यों मैं आज इसी के बारे में बात करूँ, शायद इससे cash-crunch की समस्या झेल रहे कुछ लोगों को फायदा मिल जाए.
क्या है फोनपे?
PhonePe एक Unified Payments Interface(UPI) based app है जो हामरी सारी पेमेंट ज़रूरतों को safely and securely पूरा करने का दावा करता है.
Unified Payments Interface(UPI) का क्या मतलब है?
UPI government द्वारा मान्यता प्राप्त एक पेमेंट सिस्टम है जिसमे एक स्मार्ट फ़ोन के जरिये किन्ही भी दो बैंक खातों के बीच ट्रांजैक्शन किया जा सकता है. इसमें आपको बार-बार अपना डेबिट कार्ड नंबर या नेट बैंकिंग id-password डालने की ज़रुरत नहीं पड़ती.
PhonePe App को किसने बनाया है?
इसे PhonePe – a Flipkart group company – ने National Payments Corporation of India (NPCI) द्वारा डेवलप किये गए प्लेटफार्म पर बनाया है और ये YES Bank द्वारा powered है.
चलिए पहले मैं इस ऐड में बतायी गयी बातें Hindi में शेयर करता हूँ:
Page-1 Ad
मेरा बैंक मेरा वालेट है
अब आपको किसी e-wallet की ज़रुरत नहीं.
किसी भी चीज और सभी चीजों के लिए फ़ौरन बैंक अकाउंट से बैंक अकाउंट पे करें!
1 रुपये से 1 लाख रुपये तक
इसकी मुख्य बातें
- उच्च ट्रांजैक्शन लिमिट ( 1 दिन में 1 लाख की लिमिट और पूरे महीने में 30 लाख की लिमिट)
- किसी तरह के टॉप-अप की ज़रुरत नहीं ( अपने वालेट में अलग से पैसा डालने की ज़रुरत नहीं)
- आजीवन ZERO FEE ( सभी ट्रांजेक्शंस, including bank withdrawals* के लिए)
- केवल पैसा पाने वाले के मोबाइल नंबर की ज़रुरत ( बैंक अकाउंट ट्रान्सफर के लिए, न IFSC code चाहिए और ना बैंक खाता नंबर)
- ATM जितना सुरक्षित( केवल आप ही अपना MPIN जानते हैं, just like your ATM pin)
किसी को 1 रु भेजिए और 50 रु वापस पाइए*
* केवल पहले Bank to Bank (UPI) transaction पर
Only on पे PhonePe
India’s #1 UPI PPAYMENT APP
*Conditions Apply
Give Missed Call To DOWNLOAD APP – 8088680000
2nd Page Ad
यहाँ देखिये कि क्यों PhonePe better है:
पे PhonePe | Paytm | |
Higher Limits
30L / Month and 1L/Day Transaction Limit |
Yes | No
Multiple Limit: e.g. वालेट लिमिट Rs. 20K/Month for Non-KYC)** |
No To-Up Required
पहले से वालेट में पैसा डालने की ज़रुरत नहीं
|
Yes
डायरेक्ट बैंक टू बैंक ट्रांसफर |
No
पहले वालेट में पैसा डालें फिर अपना पैसा खर्च करें |
Lifetime Zero Fee
सभी ट्रांजेक्शंस के लिए, including wallet balance withdrawal |
Yes | No
31 Dec तक फीस माफ़** |
Hassle-free ( परेशानी रहित)
पैसा पाने वाले के बैंक A/C में उसका mobile no. प्रयोग कर के |
Yes
*For transaction b/w PhonePe Customers |
No
IFSC code और बैंक a/c की ज़रुरत |
** Visit for more detail: http://bit.ly/2gsNRVh
3 Simple Steps
1.Register करें
इसके लिए आपके बैंक से जो mobile नंबर लिंक्ड है उसका प्रयोग करें
2. बैंक को Add करें
Automatically अपना अकाउंट fetch करने के लिए अपना बैंक चुनें
3. MPIN set करें
इसके लिए अपने अकाउंट का डेबिट कार्ड डिटेल्स और bank OTP प्रयोग करें
ATM की तरह सुरक्षित
- फ़ोन नंबर, डिवाइस, और MPIN- हर एक transaction के लिए इन तीनों का मैच होना ज़रूरी
- किसी और डिवाइस से एक्सेस अलाउड नहीं
- किसी और फ़ोन नंबर से एक्सेस अलाउड नहीं
- ATM Pin की तरह ही केवल आपके सीक्रेट MPIN द्वारा ही ट्रांजैक्शन संभव
- NPCI ( National Payments Corporation of India) की stringent guidelines पर बना हुआ
Unified Payment Interface (UPI) पर live banks:
- Yes Bank ( PhonePe App is powered by Yes Bank and is built in partnership with Flipkart)
- SBI
- HDFC,
- ICICI
- AXIS
- KOTAK
- Allahabad Bank
- Andhra Bank
- Bank of Baroda
- Bank of Maharshtra
- Bhartiy Mahila Bank (BMB)
- Canara Bank
- CSB
- Central Bank of India
- DCB Bank
- Federal Bank
- HSBC
- IDBI Bank
- IDFC Bank
- IndusInd Bank
- Karnataka Bank
- Oriental Bank of Commerce
- Punjab National Bank
- RBL Bank
- South Indian Bank
- Standard Chartered
- TJSB Bank
- UCO Bank
- Union Bank of India
- United Bank of India
- Vijaya Bank
बिना वालेट के फ़ौरन भुगतान करें
- बिजली
- गैस
- DTH
- रिचार्ज + पोस्टपेड
- लैंड लाइन/ ब्रॉड बैंड
- Insurance
*****End of Ad*****
ये तो हो गया ऐड, अब बारी थी खुद इस ऐप try करने की:
Ad में लिखा था – Give Missed Call To DOWNLOAD APP – 8088680000
जब मैंने 8088680000 पर call किया तो तीन बार बजने के बाद फ़ोन अपने आप कट गया और एक IX-PHONPE से एक message आया:
Need to pay someone? Transfer money instantly with PhonePe.
Download Now!
https://phon.pe/app
मैंने लिंक पर जाकर 4.9 MB का App download कर INSTALL कर लिया.
फिर मैंने इसे OPEN किया
LANGUAGE SELECET करने का option आया जिसमे इंग्लिश, हिंदी, मराठी, बंगला और तमिल भाषा का आप्शन था.
मैंने ENGLISH select कर लिया.
उसके बाद कुछ स्क्रीन्स आती गयीं और मैं नेक्स्ट-नेक्स्ट करता गया
Welcome to PhonePe! screen आ गयी
Next
How To Get Started
- send an SMS to securely verify your mobile no.
- activate your account
- Link your bank account
- Start Paying
Next
Person-to Person Money Transfer Options
- Bank to Bank Transfer Allowed
- Wallet to Wallet transfer Allowed
- No Transfer from your Bank accounts to others’ Wallets or vice-versa
How Our Wallet Works
Top Up with Cashback & Refunds
Top Up using UPI and Debit Card
Withdrawal Wallet Balance to Your Bank Account for Free
इसके बाद Let’s Start का आप्शन आ गया…
Let’s Start
मैंने Let’s Star पर क्लिक किया और
Verify Mobile Number Screen आ गयी.
जिसमे Send SMS पर क्लिक करना था
Please wait till mobile no. is verified.
कुछ ही सेकंड्स में मोबाइल Verify हो गया और इसकी कन्फर्मेशन के लिए एक मेसेज भी आ गया.
उसके बाद ये स्क्रीन आई :
Create Your PhonePe Account for +91 &&&&&&&&& ( मेरा मोबाइल नंबर)
इस स्क्रीन पर मेरा नाम और email Id दिखाई दे रही थी और सबसे नीचे मुझे अपना 4 digit PhonePe Password सेट करना था.
मैंने password डाल दिया और
Activate Account पर क्लिक कर दिया
इसके बाद app ने मेरा Virtual Private Address (VPA) id बनाया और फिर मुझे मेरा bank choose करने का option आया
मैंने उस bank को choose कर लिया जिसके लिए मेरा ये वाला mobile no. registered था.
कुछ ही सेकंड्स में मेरा ICICI account no. सामने display होने लगा और मैंने
DONE
पे क्लिक कर दिया
अब मेरे सामने Money Transfer करने के सारे option आ गए जिन्हें use करना काफी intuitive और आसान है.
PhonePe के FAQs यहाँ देखें और अपने doubts क्लियर करें.
PhonePe के फायदे
- अधिक सुविधाजनक….आप सिर्फ २ मिनट में पेमेंट रेडी हो सकते हैं, क्योंकि आपको कुछ इंटर नहीं करना होता, मोबाइल नंबर से ही बैंक अकाउंट भी फेच हो जाता है.
- बाकी ऐप्स की तुलना में फ़ास्ट
- एक बार इनस्टॉल करने के बाद Net Banking कम ही उसे करनी पड़ेगी, provided, जिनके साथ ट्रांजैक्शन करना है वो भी इसे यूज करते हैं.
- इस आइप के जरिये आप कभी भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
- इसकी फी जीरो है, बहुत से ऐप में १-२% चार्ज कटता है.
- वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसा डालना या बैंक अकाउंट से वालेट में पैदा डालने बेहद आसान
- पयेमेंट लेने के लिए आप VPA का प्रयोग कर सकते हैं ऐसे में आपको अपना मोबाइल नंबर नहीं शेयर करना पड़ेगा. 🙂
PhonePe की कमियां
- अगर आपके एक से अधिक अकाउंट हैं जिसपर आपका एक ही mobile number registered है तो आप उन सभी को PhonePe app में ऐड तो कर सकते हैं पर उनमे आपसे में transaction नहीं कर सकते. For E.g मेरा HDFC और ICICI में खाता है, और दोनों का registered mobile number एक ही है. इसलिए मैं अपनी ही खातों में पैसा इधर-उधर नहीं कर सकता.
- कभी-कभी बैंक की details फेच नहीं हो पातीं, हालंकि ये उस बैंक की भी कमी हो सकती है, but परेशानी तो होती ही है.
दोस्तों, करोड़ों लोगों की तरह मुझे भी बचपन से कैश यूज करने की आदत है, लेकिन नोट बंदी के बाद अब digital payments लगभग हर किसी की ज़रुरत बन चुकी है. ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि हम पहले खुद इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट करना शुरू करें और फिर अधिक से अधिक लोगों को इसके बारे में बताएं .
चलिए India को एक Cashless economy बनाने में अपना योगदान दें.
Note: इस लेख में यदि आपको कोई गलती दिखती है या आप अपनी तरफ से कोई जानकारी जोड़ना चाहते हैं तो कृपया कमेन्ट के माध्यम से बताएँ या [email protected] पर ईमेल करें. Thanks.
Indu says
Mera account phone me connect ni ho pa ra sir pls help me
Brahma Jaiswal says
PhonePE Se mujhe scratch card mila vo bhi 1000 ka thanks achhikhabar
KAUSHAL jangid says
Kya phonepay use krne ke 2 3 month bad ese band kiya ja sakta h AUR kaise
Koi problem to nhi hogi plz help me
Ankit chouksey says
Train ki online tikit phonpay se connect hona chahiye or sabhi prakar k electricity bill show ni horhe h wo suvidha hone se or behtar app use hota jayega
huma shaikh says
phoneopen kiya h lekin, bank account add nahi horha h, multipal no babata rahah,
contact your branch
Sunil Kumar says
Kisi dusre ke account me money transfer ke liye Uska phonepe account hona jrury hai Kya
madan says
ager kese karnn se bank se payment puri hue or pessa kat gya leken reachage or otheer payment nhi hua toh hum tab kya krege ….walllet k liye kya kyc jarrri h without kyc k be payment done hoge ke pure detail dena important h. kya yeh app safe h ke nhi plese answer me
Murkute y h says
1) Train
2) fight
3) bus
Inki traveling ki ticket book karne ki suvidha honi chaiye
prince mishra says
Nice app ….
I use this app and i am satisfied….