न मैं हूं महान… न तुम हो महान
( Hindi Poem on Importance of Teamwork )
छिड़ी हुई है हाथ की उंगलियों में लड़ाई
चारों कर रही हैं, अपनी महत्वता की अगुवाई
—
मध्यमा बोली, मैं हूं महान
कद में हूं ऊंची, तुम करो सम्मान
हो तुम मेरे, पहरेदार
मेरी रक्षा, तुम्हारा है काम
—
कनिष्ठा बोली, ज़रा करो नमस्कार
मेरे पीछे, दिखते हो तुम चार..
कद में चाहे, मैं छोटी हूं,
लेकिन, प्रथम मैं आती हूं।
—
कनिष्ठा पर हंसती, अनामिका
बोली मैं हूं, सौन्दर्य की मलिका
मुझपे चढ़ता अंगुठी का ताज
रिश्तों को मिलता, मुझसे नाम।
—
नाम के तर्क पर, तर्जनी बोली
मुझसे उपयोगी, तुम में से कोई नहीं
मैं दर्शाती, मैं दिखाती, आदेश देना, है मेरा काम
इसीलिए मैं हूं, सब में महान
—
चुपचाप अलग किनारे बैठा
आया अंगुठा, किया सवाल
क्या कभी है, तुम सबने सोचा
मेरे बिना, क्या कोई काम होता
न उठा पाते, कोई सामान
न नल बंद करना होता, इतना आसान
—
खिसिया के अंगुठे से बोली उंगलियां…
क्या तुम्हें लगता है तुम हो महान
—
अंगुठा बोला…
न मैं हूं महान… न तुम हो महान
हमारा साथ ही है, हमारा अभिमान
जो न होता हम में से कोई पांच
तो नहीं बन पाता, सुंदर हाथ।
——–
दोस्तों, as an individual हमारे अन्दर लाख अच्छाईयां हो सकती हैं, लेकिन जब तक पूरी टीम साथ मिल कर काम नहीं करती हम desired success नहीं पा पाते. कहते भी हैं कि –
बंद मुट्ठी लाख की….खुली समझो ख़ाक की…
इसलिए अपने व्यक्तिगत गुणों को ज़रूर बढाइये, लेकिन सबसे पहले खुद को एक team player की तरह develop कीजिये.
धन्यवाद्
कामिनी सिंह
राइटर
कामिनी जी एक professional writer हैं. वह Television, Radio, blogs, Newspaper आदि के लिए विभिन्न विषयों पर लिखती रहती हैं. उनका मानना है कि शब्द उनकी ताकत और पहचान हैं.
We are grateful to Ms. Kaamini Singh for sharing such a meaningful Hindi Poem on Importance of Teamwork. We wish her a great success.
Related:
- ये मत सोचो कि…. ( Prerak Hindi Kavita )
- बचपन ( Hindi Poem on Childhood)
- माँ ( Maa par kavita)
- कछुआ और खरगोश – वो कहानी जो आपने नहीं सुनी! ( Hindi Story on teamwork)
- शिकार (टीम वर्क पर हिंदी कहानी)
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story, poetry या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected]. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
ketan danidhariya says
bahut hi achha likha aapne 🙂