जी हाँ, आज मैं AchhiKhabar.Com पर ज़िन्दगी नरक बनाने के बारे में बता रहा हूँ.
Fortunately, life को hell बनाना बहुत मिश्किल नहीं है, इसके लिए लोगों को अलग से सीखना नहीं पड़ता वे अपने आप ही ये सब जान जाते हैं और अपनी life को hell बना लेते हैं.
पर फिर भी अगर आप अभी तक बचे हुए हैं और अपनी life hell बनाना चाहते हैं तो इन चीजों में से कुछ का combination use करके यहीं इसी वक़्त नरक का मजा ले सकते हैं:
आइये देखते हैं इन तरीकों को :
1. Complaint Box बन जाइये
नरक का मजा उठाने वाले बहुत से लोग complaint box की तरह होते हैं ….उनको दुनिया की लगभग हर चीज से शिकायत होती है ….अपने past से ….अपने present से …..और बेचारा जो अभी तक आया नहीं है उस future से भी.
उन्हें कभी office colleagues का behaviour पसंद नहीं आता तो कभी उन्हें अपने spouse से सैकड़ो शिकायते होती हैं…कभी उन्हें देश के नेताओं-अभिनेताओं और खिलाड़ियों में तमाम कमियां दिखती हैं तो कभी उन्हें भगवान् और उनके बनाये मौसम से ढेरों शिकायतें होती हैं…
इस तरह इनका दिमाग कूड़े -करकट से भर जाता है और इन्हें नरक की अनुभूति होती है…मजा आता है इन्हें … इसलिए अगर आपको ये मजा चाहिए तो आप भी complaint box बन जाइये.
- Related: गार्बेज ट्रक
2) छोटी से छोटी बात पर गुस्सा हो जाइये
नरक का मजा लेना है तो एकदम शार्ट tempered हो जाइये ….छोटी -छोटी बात पर फायर हो जाइये…कोई आपसे गलती से भी टकरा जाए तो उसे भला-बुरा कह दीजिये… अगर आपका बच्चा by mistake भी कोई गलती कर दे तो उसपर बरस पड़िए 😉 , दो-चार थप्पड़ भी जड़ दीजिये…सच में नरक का मजा लेने वाले बहुत से लोग यही तरीका अपनाते हैं ….ऐसा करने से उनकी सेहत भी खराब रहती है और वे बेहद चिड़चिड़े हो जाते हैं और फिर नरकीय जीवन का आनंद उठाते हैं.
- Related
- Hindi story on anger: बाड़े की कील
- क्रोध पर अनमोल विचार
3) ये सोचिये की सामने वाला आपके बारे में क्या सोच रहा है
नरक भोगने में degree हासिल कर चुके लोग इस कला में पारंगत होते हैं ….उनको अपनी सोच से कहीं ज्यादा दसूरों की सोच की फ़िक्र होती है… अगर मैंने ये किया तो वो क्या सोचेगा…अगर मैंने ये नहीं किया तो वो क्या सोचेगी ….मतलब , ये लोग अपनी ज़िन्दगी को दूसरों के हिसाब से जीते हैं… भले ही दूसरे उनकी लाइफ में रत्ती भर भी interested न हों लेकिन ये तो बस यही सोचते हैं कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं और फिर उनको खुश करने के चक्कर में ये बनावटी ज़िन्दगी जीने लगते हैं….अन्दर से कुढ़ते रहते हैं और नरक का मजा लेते हैं.
4) जितना कमाई हो उससे अधिक खर्च करिए….
आप नहीं करते होंगे तो सोच रहे होंगे ये कैसे होगा…अरे बड़ा आसान है …..दोस्तों -यारों से उधार ले लीजये ….क्रडिट कार्ड इशू करवा लीजिये या बैंक से personal लोन ले लीजिये ….नरक भोगने में ये काफी मददगार होते हैं …कुछ savings मत करिये ….जहाँ से जैसे जब पैसे आएं उनको बेकार की चीजों में खर्च कर डालिये ….और लाइफ को hell बना लीजिये ….मजा आ जाएगा … 😀
5) दूसरों की खुशियों से जलिए… बल्कि भुन कर राख हो जाइये ….
आप फेसबुक पे तो होंगे ही….उसपर लोग अपनी खुशियों को magnify कर के डालते हैं और उन्हें देखर आप खुद को पूरी तरह जला सकते हैं ….किसी friend को foreign घूमते देखर आप अपने parents या spouse (husband or wife) से झगड़ा कर सकते हैं कि देखो उसकी लाइफ कितनी अच्छी है…किसी की नयी कार देख कर आप अपनी पुरानी कार को जाकर एक लात मार सकते हैं…और किसी की job promotion देख कर अपने बॉस से झगड़ा कर सकते हैं ….बस इन छोटी -छोटी चीजों से नरक का मजा मिलने लगेगा…
- Related: क्यों बचें Facebook से ? 7 reasons
6) अपनी लाइफ में होने वाली हर चीज के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराइए
जी हाँ , अगर आप ऑफिस के लिए लेट हैं तो आपका देरी से निकलना नहीं…ट्रैफिक का अधिक होना जिम्मेदार है ….अगर आप अच्छी नौकरी नहीं कर रहे तो इसके जिम्मेदार आपके माँ -बाप हैं जिन्होंने आपको ठीक से पढ़ाया नहीं ….अगर आपकी लाइफ में खुशियाँ नहीं हैं तो भगवान् जिम्मेदार है…बस सिंपल है-
मैं अपने साथ होने वाली किसी चीज के लिए जिम्मेदार नहीं हूँ मेरे साथ जो कुछ भी हुआ था…हुआ है और होगा उसके लिए 100% कोई और ही जिम्मेदार है…
कर के देखिये तो…what a hell life will be!
7) Conscience को ताखे पर रख दीजिये
ये अंतरात्मा भी न ….हम जब भी कुछ गलत करते हैं ये टोक -टाक करने आ जाती है…हटाइये इसे…इसकी बात मत सुनिये…अगर थोड़ी सी बेईमानी करने से फायदा मिलता है तो ठीक है न…दूध का धुला कौन है आज कल…किसी को ठगने से अपनी जेब भर्ती है तो चलता है न ….दिक्कत क्या है ….अरे झूठ बोलना कौन सी बड़ी बात है…बोल दिया सो बोल दिया …. सभी बोलते हैं.
नरकीय जीवन जीना है तो ये अंतरताम-वात्मा की क्या सुनना…बस मन मौजी हो कर जो जी में आये करते जाइये…आखिर life को living hell बनाने का सवाल है.
8) हिम्मत मत दिखाइए ज़िन्दगी भर वही job करते रहिये जो आप बिलकुल नहीं करना चाहते
क्या कहा ? आपको जॉब करना पसंद नहीं है…और आप अपना कुछ करने की सोच रहे हैं … ठहरिये…आप ऐसा नहीं कर सकते , ऐसा करेंगे तो ज़िन्दगी नरक कैसे बनेगी ….चाहे नौकरी जितनी भी बेकार लगे उसी में घिसटते रहिये …कभी हिम्मत दिखाकर अपना खुद का कोई काम मत शुरू करिये…अरे इतना risk है इसमें जो है वो भी चला गया तो …
बस इसी बात को पकडे रहिये और अपनी ज़िन्दगी के 10-15-20-15-50 साल घिसट -घिसट के निकाल दीजिये…इसी में असली नरक का मजा है !
- Related: नौकरी छोड़ना चाहते हैं तो इसे ज़रूर पढ़ें: जेल से निकलना है तो सुरंग बनाइये !
9) उन लोगों का साथ कभी मत छोड़िये जो आपकी life hell बना रहे हैं
हाँ , और नहीं तो क्या…छोड़ दिया तो life अच्छी नहीं हो जायेगी. ऐसे तमाम negative लोग हैं जिनकी company में आप degrade हो रहे हैं…आपके friends, office colleague या शायद आपका spouse. Degrade होते रहिये…लेकिन भूल कर भी उस रिश्ते को ख़त्म मत करिये…अरे भाई ऐसा किया तो लोग क्या कहेंगे…समाज क्या सोचेगा…और उससे भी बड़ी बात आपने ये रिश्ता तोडा तो हर रोज आप जो नरक भोग रहे हैं उसका मजा कैसे ले पाएंगे…इसलिए ….चाहे जितना भी ज़लील होना पड़े… जितना भी गिरना पड़े…अपने आत्म-सम्मान को जितनी भी ठेस पहुंचानी पड़े…पहुंचाते रहिये लेकिन उन लोगों का साथ कभी मत छोड़िये जो आपकी life hell बना रहे हैं.
10) हमेशा उस बारे में सोचिये और बात करिए जो आप नहीं चाहते हैं:
जिन लोगों की life hell होती है वो इस बात का पूरा ख़याल रखते हैं कि वे हेमशा उन्ही चीजों के बारे में सोचें और बात करें जो actually वो अपने लाइफ में नहीं चाहते हैं.
For example: अगर वे ज़िन्दगी में ढेर सारा पैसा चाहते हैं तो वे हमेशा पैसों की किल्लत के बारे में बात करते हैं… महंगाई कितनी बढ़ गयी गयी है…भिन्डी कितनी महंगी मिल रही है 😕 और पैसा कमाना कितना मुश्किल है…या अगर वे किसी से अच्छी relationship चाहते हैं तो हेमशा ये बाते करते हैं कि….वो आदमी बुरा क्यों है…उसमे क्या कमी है…उसने पांच साल पहले मुझे क्या कहा था….और क्यों वो कभी सुधर नहीं सकता.
आप भी यही करिए….जो भी चाहते हैं उसके opposite सोचिये और बात करिए…गारंटी है कि कोई माई का लाल आपकी ज़िन्दगी नरक बनने से नहीं रोक पायेगा.
तो दोस्तों ये थे वो दस तरीके जिससे आप अपनी ज़िंदगी को नरक बना सकते हैं.
क्या कहा? आप इसे नरक नहीं स्वर्ग बनाना चाहते हैं….
ओ हो! तो फिर बनाते क्यों नहीं…क्यों आप जानबूझ कर इस छोटी सी ज़िंदगी को घटिया बना देते हैं…क्यों आप अपने दिमाग को क्रोध…जलन…और शिकायतों के कूड़े-करकट से भर देते हैं… आखिर क्यों आप अपनी ज़िन्दगी में होने वाली हर एक बुरी चीज के लिए दूसरों को दोष देते हैं… एक बार….बस एक बार इन दस चीजों को करना छोडिये….और देखिये कहीं आप जिस स्वर्ग को पाना चाहते हैं वो यहीं तो नहीं!
All the best!
Some more related posts:
- क्या है ज़िन्दगी का सबसे बड़ा अफ़सोस ?
- 7 Habits जो बना सकती हैं आपको Super Successful
- निराशा से निकलने और खुद को motivate करने के 16 तरीके
- Self-confidence बढाने के 10 तरीके
- Life is easy….ज़िन्दगी आसान है !
Did you like this post on “How to make life hell in Hindi” ? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected]. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
Monika says
Bahut bdiya, zindagi ki narak bnane ke tarike jaankar maza aaya
Gangadhar says
Same mere sath bhi easa hi ho raha hai kosis karte hai ki en harkato ko hum sudhare aur naya jivan acha se suru kare thankas.