ईमानदारी का फल
( Imandari ka phal story in Hindi )
बहुत समय पहले की बात है, प्रतापगढ़ के राजा को कोई संतान नहीं थी. राजा ने फैसला किया कि वह अपने राज्य के किसी बच्चे को ही अपना उत्तराधिकारी चुनेगा. इसी इरादे से एक दिन सभी बच्चों को बुलाया गया. राजा ने घोषणा की कि वह वह वहां मौजूद बच्चों में से ही किसी को अपना उत्तराधिकारी चुनेगा.
उसके बाद उसने सभी बच्चों के बीच एक छोटी सी थैली बंटवा दी…. और बोला,
“प्यारे बच्चों, आप सभी को जो थैली दी गयी है उसमे अलग-अलग पौधों के बीज हैं. हर बच्चे को सिर्फ एक ही बीज दिया गया है…आपको इसे अपने घर ले जाकर एक गमले में लगाना है. 6 महीने बाद हम फिर यहाँ इकठ्ठा होंगे और उस समय मैं फैसला करूँगा कि मेरे बाद प्रतापगढ़ का अगला शाषक कौन होगा?
- ये कहानी भी पढ़ें: एक चुटकी ईमानदारी
उन्ही लड़कों में ध्रुव नाम का भी एक लड़का था. बाकी बच्चों की तरह वह भी बीज लेकर ख़ुशी-ख़ुशी अपने घर वापस पहुँच गया.
माँ की मदद से उसने एक गमला चुना और उसमे और अच्छे से उसकी देखभाल करता.
दिन बीतने लगे, पर हफ्ते-दो हफ्ते बाद भी ध्रुव के गमले में पौधे का कोई नामोनिशान नहीं था.
वहीँ अब आस-पास के कुछ बच्चों के गमलों में उपज दिखने लगी थी.
ध्रुव ने सोचा कि हो सकता है उसका बीज कुछ अलग हो… और कुछ दिनों बाद उसमे से कुछ निकले.
और ऐसा सोच कर वह पूरी लगन से गमले की देखभाल करता रहा. पर तीन महीने बीत जाने पर भी उसका गमला खाली था.
वहीं दूसरी ओर बाकी बच्चों के गमलों में अच्छे-खासे पौधे उग गए थे. कुछ में तो फल-फूल भी दिखाई देने लगे थे.
ध्रुव का खाली गमला देख सभी उसका मजाक बनाते…और उस पर हँसते… यहाँ तक की कुछ बड़े बुजुर्ग भी उसे बेकार में मेहनत करने से मना करते.
पर बावजूद इसेक ध्रुव ने हार नहीं मानी, और लगातार गमले की देखभाल करता रहा.
देखते-देखते 6 महीने भी बीत गए और राजा के सामने अपना गमला ले जाने का दिन आ गया.
ध्रुव चिंतित था क्योंकि अभी भी उसे गमले में कुछ नहीं निकला था. वह मन ही मन सोचने लगा-
अगर मैं ऐसे ही राजा के सामने चला गया तो सब लोग मुझ पर कितना हँसेंगे… और कहीं राजा भी मुझसे नाराज हो गया और सजा देदी तो…किसी को यकीन नहीं होगा कि मैं बीज में रोज पानी डालता था…सब मुझे कितना आलसी समझेंगे!
माँ ध्रुव की परेशानी समझ रही थी, उसने ध्रुव की आँखों में आँखें डाल कर कहा-
“नतीजा जो कुछ भी हो, तुम्हे राजा को उसका दिया हुआ बीज लौटाना ही चाहिए!”
तय दिन सभी बच्चे राजमहल के मैदान में इकठ्ठा हो गए. वहां एक से बढ़कर एक पौधों का अम्बार लगा था…रंग-बिरंगे फूलों की खुशबु से पूरा महल सुगन्धित हो गया था.
ध्रुव का खाली गमला देख बाकी बच्चे उसका मजाक उड़ा रहे थे कि तभी राजा के आने की घोषणा हुई.
सभी बच्चे शांति से अपनी जगह खड़े हो गए…सब के अन्दर बस एक ही प्रश्न चल रहा था…कि
कौन बनेगा राजा ?
राजा बच्चों के बीच से हो कर आगे बढ़ने लगे…वह जहाँ से भी गुजरते बच्चे तन कर खड़े हो जाते और अपने आप को योग्य उत्तराधिकारी साबित करने की कोशिश करते.
तमाम खूबसूरत पौधों को देखने के बाद राजा की नज़र ध्रुव पर पड़ी.
“क्या हुआ? तुम्हारा गमला खाली क्यों है?”, राजा ने पूछा.
“जी मैं रोज इसमें पानी डालता था…धूप दिखाता था… 6 महीने तक मैंने इसकी पूरी देख-भाल की पर फिर भी इसमें से पौधा नहीं निकला..”, ध्रुव कुछ हिचकिचाहट के साथ बोला.
राजा बाकी गमलों को देखने के लिए आगे बढ़ गया और जब सभी गमले देखने के बाद उसने बच्चों को संबोधित किया-
“आप लोगों ने खुद को साबित करने के लिए कड़ी कड़ी मेहनत की… ज्यादातर लोग किसी भी कीमत पर राजा बनना चाहते हैं, लेकिन एक लड़का है जो यहाँ खाली हाथ ही चला आया…. ध्रुव, तुम यहाँ मेरे पास आओ…”
सबके सामने इस तरह बुलाया जाना ध्रुव को कुछ अजीब लगा.
वह धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा.
जैसे ही राजा ने उसका गमला उठाकर बाकी बच्चों को दिखाया…सभी हंसने लगे.
“शांत हो जाइए!”, राजा ने ऊँची आवाज़ में कहा, “
6 महीने पहले मैंने आपको बीज दिए थे और अपने-अपने पौधों के साथ आने को कहा था. मैंने आपको जो बीज दिए थे वो बंजर थे… आप चाहे उसकी जितनी भी देख-भाल करते उसमे से कुछ नहीं निकलता… लेकिन अफ़सोस है कि आप सबके बीच में बस एक ध्रुव ही है जो खाली हाथ यहाँ उपस्थित हुआ है.
आप सबको उससे सीखना चाहिए…पहले तो उसने ईमानदारी दिखाई कि और लोगों की तरह बीज में से कुछ ना निकले पर दूसरा बीज नहीं लगाया…और उसके बाद खाली गमले के साथ यहाँ आने का सहस दिखाया…ये जानते हुए भी कि लोग उस पर कितना हँसेंगे…उसे कितना अपमानित होना पड़ेगा!
मैं घोषणा करता हूँ कि ध्रुव ही प्रतापगढ़ का अगला राजा होगा. यही उसकी इमानदारी का फल है!
इन छोटी-छोटी प्रेरणादायक कहानियों को भी ज़रूर पढ़ें:
—- Short Life Changing Stories का विशाल संग्रह ——
Did you like the “Imandari Ka Phal Story in Hindi / ईमानदारी का फल पर हिंदी कहानी” ? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Nice article.It will inspire us a lot.Keep it up your good job.Please have a look also my site then advise me.Your advise will be appreciated.Many thanks.
kisi ne sach hi kaha he ki imandari hi wo chige he jo kichad me bhi kamal khila skti he
bahut pyri story he sir
बहुत ही अच्छी और ज्ञानवर्धक कहानी जो हमें इमानदारी के बारे में बताती हैं. जीवन में ईमानदार रहना बहुत ही जरूरी हैं, हालांकि ईमानदार रहने पर कुछ समय के लिए आपको परेशानी हो सकती हैं, लेकिन एक दिन ऐसा भी आता हैं की जब इमानदारी ही आपकी पहचान बन जाती हैं और आपके सभी कार्यों को पूरा करने में आपकी मदद करती हैं.. हमेशा की तरह जीवन में पॉजिटिव एनर्जी का संचार करने वाला लेख… धन्यवाद गोपाल जी..
राजा बनने का प्रलोभन भी उस बच्चे में बेईमानी नहीं करवा पाया |जो व्यक्ति निजी स्वार्थ से ऊपर उठ गया हो वही ईमानदार हो सकता है|ईमानदारी का फल देर -सवेर मिलता जरूर है|बहुत प्रेरणादायक कहानी |
सर नमस्ते,
आज का पोस्ट बहुत ही अच्छा है, मै आपसे बहुत प्रेरित हु सर. सर मुझे कुछ बातें जाननी थी जैसे –
मै बहुत दुविधा में हूँ की अपने वेबसाईट ब्लॉग के लिए कौन सा थीम (wordpress theme) इस्तेमाल करूँ, जिससे पेज लोड स्पीड तेज़ रहे आप की वेबसाइट https://www.achhikhabar.com की तरह,
सर एक बात और आप कौन सा theme इस्तेमाल करते हैं, सर कृपया ज़वाब ज़रूर दें.
धन्यवाद सर,
I use Blog News Child Theme with Genesis
Bahut acchi story hai,
Sach sach hi hota hai.
Mere paas ek kahaani hai jo maine nahi likhi ,….
Maine akhbaar mein padhaa tha kya aap use publish krna pasand karenge???
Please send on [email protected]
Good moral story…imandari koi dikhave ki chij nahin h h….agar aap akele h or beimani ke sarre mouke aapke pass h isske bavjod agar aap imandar h to yahi sacchi imandari h….i think your stories will improve the thoughts of our society
Gopal ji, Bahut hi preranadayak kahani. hame imandari ka fal ek na din din jarur milta hain. isliye jivan me koi bhi kam imandari ke sath karna chahiye.
good story .
but this is not indian story ,
it was russian .
6th standerd english book in maharashtra
May be you are right. I read a similar story on https://betterlifecoachingblog.com and made an Indian version.
nice story.