Fatty Liver Foods To Eat And Avoid in Hindi
फैटी लिवर में क्या खाएं क्या ना खाएं ?
बिगड़ी हुई lifestyle और health के प्रति लापरवाही ने आज करोड़ों लोगों को बीमार बना रखा है. और बीमार पड़ने वालों में एक बड़ी तादात है फैटी लिवर के मरीजों की.
फैटी लिवर डिजीज एक ऐसी बीमारी है जिसमे लिवर में ज़रुरत से अधिक फैट जमा हो जाता है. Fatty Liver से रिलेटेड अपनी पिछली पोस्ट-
➡ फैटी लिवर : लक्षण कारण बचाव व उपचार
में मैं आपको इस बीमारी के लक्षण, कारण, बचाव व उपचार के बारे में बता चुका हूँ.
इस बीमारी के इलाज में आपका खान-पान या आपकी diet एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. और आज इस पोस्ट में आपसे इसी विषय में जानकारी शेयर कर रहा हूँ.
Fatty Liver disease के दो main टाइप्स हैं –
- Nonalcoholic ( नॉनअल्कोहलिक – यानी जिसका कारण शराब ना हो)
- Alcoholic ( अल्कोहलिक – यानी जिसका कारण शराब हो)
आपको इनमे से चाहे जिस टाइप का भी फैटी लिवर हो, सही डाइट लेकर उसे ठीक करने में मदद मिल सकती है. आमतौर पर fatty liver disease से ग्रस्त व्यक्ति को इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए –
- ढेर सारे फल और सब्जियां लें
- उच्च फाइबर वाले खाद्य पदार्थ जैसे फलियां और साबुत अनाज खाएं
- चीनी, नमक, trans fat, रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट्स और सैचुरेटेड फैट कम से कम लें
- शराब का सेवन ना करें.
आइये हम ऐसे कुछ specific food items के बारे में जानते हैं जिन्हें फैटी लिवर ठीक करने के लिए अपनी डाइट में include या exclude करना चाहिए.
फैटी लिवर में इन चीजों का करें सेवन
1. कॉफ़ी
फैटी लिवर से ग्रस्त लोगों पर हुए एक अध्यन में पता चला है कि कॉफ़ी ना पीने वाले लोगों की अपेक्षा कॉफ़ी पीने वाले लोगों में इस बीमारी की वजह से लिवर को कम नुक्सान पहुंचा है. माना जाता है कि कॉफ़ी में मौजूद कैफीन एब्नार्मल लिवर एंजाइम्स की मात्रा कम कर देता है जिस वजह से लिवर को कम नुक्सान पहुँचता है.
2. हरी सब्जियां
ब्रोकोली, पालक, पत्ता गोभी, को अपने आहार का भाग बनाएं. यह आपका वजन कम करने में मदद करती हैं और इस तरह फैटी लिवर के एक बड़े कारण को कण्ट्रोल में रखती हैं.
3. टोफू
एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी द्वारा चूहों पर किये गए अध्यन में पता चला है कि टोफू में पाया जाने वाला soy protein लिवर में जमा फैट को कम करने में कारगर है. इसके अलावा, टोफू में फैट कम होता है और प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है.
4. मछलियाँ
Salmon, sadines, tuna और trout मछलियों में ओमेगा- 3फैटी एसिड अधिक पाया जाता है. Omega-3 fatty acids लिवर में फैट का लेवल इम्प्रूव करने में सहायक हैं और ये inflammation भी कम करते हैं.
5. ओटमील
Oatmeal (दलिया) में मौजूद कार्बोहाइड्रेट्स आपके शरीर को उर्जा देते हैं और इनमे मौजूद फाइबर आपका पेट भर देता है और इस तरह यह आप अपना वजन सही रखने सहायक है.
6. अखरोट
अखरोट में omega-3 fatty acids की मात्रा अधिक होती है. एक अध्यन में पाया गया है कि अखरोट खाने से फैटी लिवर बीमारी से ग्रास्त लोगों के लिवर फंक्शन टेस्ट में सुधार आया है.
7. एवोकैडो
Avocado में प्रचुर मात्र में healthy fats पाए जाते हैं और रिसर्च बताती है कि उनमे कुछ ऐसे कैमिकल्स होते हैं जो लिवर डैमेज को धीमा कर सकते हैं. साथ ही ये एक fibre rich fruit है जो वजन कण्ट्रोल करने में भी मददगार है.
8. सूरजमुखी के बीज
एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर सूरजमुखी के बीजों में vitamin E अधिक मात्रा में पाया जाता है और लिवर को और भी अधिक खराब होने से रोक सकता है.
9. ओलिव ऑयल
Olive oil में ओमेगा -3 फैटी एसिड्स होते हैं. ये cooking के लिए margarine या butter से बेहतर होता है. रिसर्च में पता चला है कि ये लिवर एंजाइम को कम करने और वेट कण्ट्रोल करने में मददगार है.
10. लहसुन
कुछ स्टडीज में पाया गया है कि फैटी लिवर डिजीज से ग्रस्त लोगों में गार्लिक पाउडर वजन व फैट कम करने में सहायक है.
11. ग्रीन टी
Green tea अपने आप में बहुत फायदेमंद है और साइंटिस्ट्स इसके “fat absorption” को कम करने के रोल पर अध्यन कर रहे हैं. कुछ एनिमल्स पर हुई स्टडी में पाया गया है कि ग्रीन टी का सेवन डाइट से वसा अवशोषण को कम कर सकता है.
फैटी लिवर में इन चीजों से दूर रहें
यदि आपको फैटी लिवर है तो निश्चित रूप से आपको ऐसे फ़ूड आइटम्स से दूर रहना चाहिए जो आपके ब्लड सुगर या वेट को बढाने में सहायक हैं. इन खाद्य व पेय पदार्थों को अवॉयड करें.
1. शराब
शराब फैटी व अन्य लिवर डिजीज का मुख्य कारण है, इससे दूर रहे .
2. ऐडेड सुगर वाली चीजें
कोल्ड ड्रिंक, फ्रूट जूस, सोडा, टॉफ़ी, कूकीज इत्यादि. हाई ब्लड सुगर लिवर में fat buildup बढाता है इसलिए ऐडेड सुगर वाली चीजों से दूर रहें.
3. फ्राइड फूड्स
तले हुए भोजन से बचें क्योंकि इनमे बहुत अधिक फैट और कैलोरीज होती हैं.
4. नमक
अधिक नमक खाना आपकी बॉडी में ज़रूरत से अधिक पानी रोक सकता है. इसलिए नमक कम खाएं.
5. कम फाइबर वाली चीजें
वाइट ब्रेड, पास्ता- इन चीजों में फाइबर कम होता है और ये highly processed आटे से बने होते है जो आपका ब्लड सुगर बढ़ा सकता है.
6. रेड मीट
रेड मीट जैसे कि मटन, पोर्क इत्यादि में अधिक मात्रा में saturated fat होता है. फैटी लिवर से ग्रस्त लोगों को इनका सेवन नहीं करना चाहिए.
इन खान-पान की चीजों का ध्यान रखने के अलावा आपको फैटी लिवर treat करने के लिए इन बातों का भी ध्यान रखना चाहिए-
- Active रहें– रोज एक्सरसाइज करें, टहलने जाएं या जिम ज्वाइन करें. रोज कम से कम 30 मिनट अपनी बॉडी को फिट रखने में लगाएं.
- कोलेस्ट्रोल कम करें- यदि खान-पान पर ध्यान देने और रेगुलर एक्सरसाइज के बावजूद आपका cholesterol level सही नहीं रह रहा हो तो डॉक्टर से इसका उचित इलाज कराएं.
- डायबिटीज को नियंत्रण में रखें- अक्सर Diabetes और fatty liver disease साथ में हो जाती हैं. खाने में परहेज और नियमित व्ययाम इन दोनों को कंट्रोल करने के लिए ज़रूरी है. साथ ही डॉक्टर की सलाह पर दवाएं ज़रूर लें. ( पढ़ें: कैसे करें डायबिटीज कंट्रोल?)
तो दोस्तों ये थी फैटी लिवर के दौरान खान-पान व डाइट से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी. यदि आपको पास भी fatty liver diet से जुड़ी कोई जानकारी हो तो कृपया कमेन्ट के माध्यम से बताएँ. धन्यवाद!
इन हेल्थ रिलेटेड पोस्ट्स को भी पढ़ें:
- ह्रदय स्वस्थ रखने के 7 उपाय
- डेंगू – कारण, लक्षण, बचाव व उपचार
- थायराइड के लक्षण कारण व उपचार
- कैसे जानें आपका वज़न सही है या नहीं?
- दांतों की सड़न – कारण, लक्षण, बचाव व उपचार
हमारे सभी Health Articles की लिस्ट यहाँ देखें
Did you like the article on Fatty Liver Foods To Eat And Avoid in Hindi / फैटी लिवर में क्या खाएं क्या ना खाएं? / fatty liver diet in Hindi ? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, story, essay या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
high research says
thanks for this information
Vikram says
Nice Article Keep It Up
दर्शिका चौहान says
मेरा लिवर फैटी है और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मुझे पता चल गया है मुझे क्या खाना है। इस आर्टिकल के राइटर को मेरा धन्यवाद।
Madhu kaura says
Thanks very nice infermation
Rajat Yadav says
very nice information
Phoola singh says
Very nice post sir thanx for the information.
Rahul maurya says
aapke dwara fatty liver me khane aur na khane ka article bahut hi achha aur labhdayak hai.
aisa helpful article publish karne ke liye aapka bahut bahut dhanyvaad…sir…
sayantan says
फैटी लिवर के लये सच में अच्छीखबर है। I love this article….
Sushant says
thanks for this information
Parth says
Thanks for this valuable information.