How To Save Environment in Hindi
पर्यावरण बचाने के 10 प्रैक्टिकल तरीके
हाल ही में हम Indians ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो अन्य किसी भी देश के लिए तोड़ना लगभग असम्भव है. और वो रिकॉर्ड है दुनिया के 14 सबसे polluted शहर बनाने का.
Image Source
Friends, आपको बताने की ज़रुरत नहीं कि ये पृथ्वी..ये हवा.. ये पानी और ये पर्यावरण हमारे लिए कितना ज़रूरी है और आप ये भी जानते हैं कि हम human beings ने इन्हें कितना नुक्सान पहुंचाया है और पहुंचा रहे हैं… इसलिए आज मैं इस बारे में बात नहीं करूँगा. मैं बात करूँगा ACTION लेने के बारे में.
ये भी पढ़ें: 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस | हमेशा के लिए सोने से पहले जाग जाओ!
इस पर्यावरण दिवस पर कुछ न कुछ ऐसा करिए और continuously करते रहिये जो हमारे environment को बचाने में काम आये. और इस काम को आसान बनाने के लिए आज मैं AchhiKhabar.Com पर आपके साथ ऐसे ही कुछ environment friendly practical ideas शेयर कर रहा हूँ जिन्हें आप बिना किसी ख़ास मेहनत के अपनी routine life का हिस्सा बना सकते हैं.
May be, इनमे से कुछ आप पहले से follow कर रहे होंगे… अच्छा है, but अगर आप यहाँ से कुछ ले पाएं और अपनी life का हिस्सा बना पाएं तो बहुत अच्छा होगा.
So let’s see the list:
1. आधा किलोमीटर तक की राउंड ट्रिप पैदल या साइकिल से तय करें:
बहुत से लोग 100 कदम चलने के लिए भी पट्रोल फूंकते हैं…please don’t do it. एक Thumb Rule बनाइये –
अगर आना जाना मिला कर 1/2 km के अन्दर है तो मैं पैदल या साइकल जाऊँगा / जाउंगी.
ऐसा करने से पर्यावरण के साथ-साथ आपकी हेल्थ भी अच्छी हो जायेगी. 🙂
2. RO का waste water वेस्ट न होने दें:
Typically RO में जब 4 litre पानी डाला जाता है तब वो 1 लीटर पीने योग्य पानी देता है. यानी एक के लिए तीन बर्बाद. थोडा सा effort करके आप इस पानी को बचा सकते हैं और इसे-
- बर्तन धोने
- कपड़े धोने
- पौधों में डालने घर की सफाई करने
- इत्यादि के काम ला सकते हैं.
ये इतना मुश्किल भी नहीं है, मैं खुद RO से निकलने वाला पानी बचाता हूँ. इन पिक्चर्स को देखिये:
3. कमरे से निकलते समय lights, fans, AC off कर दें:
ये तो स्कूल डेज से ही सिखाया जा रहा है, बहुत लोग follow भी करते हैं, पर अभी भी बहुत से लोग नहीं करते. So, if you don’t, plz follow it.
4. वाश बेसिन का फ्लो कम कर दें:
ये एक बेहद आसान और प्रैक्टिकल तरीका है पानी बचाने का.वाश बेसिन के नीचे भी पानी कण्ट्रोल करने के लिए एक टैप लगी होती है, अकसर वो पूरी खुली होती है, अगर आप उसे थोड़ा सा घुमा देंगे तो पानी का फ्लो अपने आप कुछ कम हो जाएगा और काफी पानी बर्बाद होने से बच पायेगा।
- ज़रूर पढें: पर्यावरण की महत्ता बताते 30 कथन
5. अपनी कार / बाइक / स्कूटी में शौपिंग बैग्स रखें:
क्या आप जानते हैं –
प्लास्टिक को ना कहिये.. खुद से ना कहिये… सरकारी नियम और प्लास्टिक पे बैन का इंतज़ार मत करिए…अपनी गाड़ी में शौपिंग बैग्स, (preferably made of jute) रखिये, ख़ास तौर पर सब्जियां और किराने का सामन लेते समय. और इस बार (2018) पर्यावरण दिवस की थीम भी है “beat plastic pollution”. इसलिए आज से ये आदत डालने का बहुत अच्छा दिन है.
How To Save Environment From Pollution in Hindi
6. उतना खाना लीजिये जितना खा सकते हैं:
क्या आप जानते हैं?
अन्न की बर्बादी सिर्फ अन्न की नहीं होती…उसके साथ करोड़ों लीटर पानी, तेल और उर्जा भी बर्बाद हो जाती है. घर हो या बाहर…पैसे का हो या फ्री का… खाना उतना ही लें जितना आसानी से ख़त्म कर सकें. खासतौर से restaurants में जाकर कम आर्डर करने में शर्म महसूस नहीं करें…शर्म सिर्फ खाना बर्बाद करने में आनी चाहिए.
7. इस बात को समझिये- पैसा आपका है लेकिन संसाधन समाज के हैं:
जब जमर्नी में रतन टाटा के कुछ दोस्त अपनी प्लेट्स में खाना छोड़ कर उठे तो restaurant में बैठे कुछ जर्मन्स ने विरोध किया और पुलिस बुला ली.
दोस्तों ने कहा हमने इसे पैसे दिए हैं.
तब पुलिस कर्मी ने उन पर 50 यूरो का फाइन लगाते हुए कहा –
पैसा आपका है लेकिन संसाधन समाज के हैं।
इस बात को आप भी गाँठ बाँध लीजिये… पैसा आपको किसी natural resource को वेस्ट करने का अधिकार नहीं देता.
आपका पैसा आपको बिजली, पानी, खाना बर्बाद करने का अधिकार नहीं देता. (पूरा incident यहाँ पढ़िए)
8. Use and throw नहीं use and reuse करें
- नयी पेन लेने की जगह उसकी रिफिल बदलवाएं
- थोड़ी से खारबी के कारण जूते-कपड़े डंप करने की जगह मोची-दर्जी के पास जाएं
- पुराने क्लास की कॉपीयां के सादे पन्ने प्रयोग करें
ज़रूर पढ़ें: हम क्या उगाते हैं, जब हम पेड़ लगाते हैं? | Hindi Poem on Trees
9. Sachin Tendulkar की तरह नहाएं
सचिन बाथ टब में या झरने से नहीं नहाते, वे बस 1 बाल्टी पानी से नहाते हैं. सचिन के लिए आपने बहुत तालियाँ बजायीं हैं, एक बाल्टी पानी से नहाने की आदत डालकर कर उन्हें भी आपके लिए तालियाँ बजाने का मौका दें.
10. बच्चों में Environment Friendly आदत डालें
हमने जो गलतियाँ कीं वो हमारे बच्चे ना करें इसके लिए ज़रूरी है कि हम शुरू से उन्हें पर्यावरण और उसके महत्त्व के बारे में बताएँ. हम उन्हें सिखाएं कि –
- नहाने या brush करते समय पानी वेस्ट नहीं करना है.
- Bed room हो या क्लास रूम, बाहर निकलते समय लाइट्स / फैन्स ऑफ करने हैं.
- प्लास्टिक को ना कहना है.
- जहाँ साइकिल से जा सकते हैं वहां मोटरसाइकिल से नहीं जाना है… जहाँ मोटरसाइकिल से जा सकते हैं वहां कार से नहीं जाना है.
- घर का कूड़ा सड़क पर न फेंकना है न जलाना है.
- etc
दोस्तों, अंत में बस इतना याद रखियेगा कि-
“हमें यह ग्रह हमारे पूर्वजों से उत्तराधिकार में नहीं मिला, ये हमें अपने बच्चों से उधार में मिला है.”
Let us build a greener tomorrow..let us care for our environment.
Thank You!
Also Read:
- 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस | हमेशा के लिए सोने से पहले जाग जाओ!
- प्रकृति की विशेषता बताते 38 अनमोल विचार
- पृथ्वी दिवस कथन व नारे
- 5 चीँजे जो हम प्रकृति से सीख सकते है
- प्रकृति से लें प्रेरणा
- क्यों करें वृक्षारोपण? 10 कारण
Do you have some more ideas on “How To Save Environment in Hindi”. Please share your comments.
Note: आप इस लेख को पर्यावरण संरक्षण पर निबंध / how to save the environment essay in Hindi के लिए प्रयोग कर सकते हैं.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Yogendra Singh says
Aapko is topic par koi new post publish karni chahiye, aapki new post se insan ke vichar badalenge.
Yogendra Singh says
Paryavaran bachane ke aur bhi kai tarike hai aapko unka thoda – thoda jikra jarur karna chahiye.
keralaayurvedaranchi says
great artical
sandy kk says
Wow! What a writer. You just inspired me Thanks a lot