रिलायंस निवेश लक्ष्य फण्ड NFO / Reliance Nivesh Lakshya Fund in Hindi
इंडिया के जाने-माने फण्ड हाउस – रिलायंस म्यूच्यूअल फण्ड; हाल ही में एक NFO ( न्यू फण्ड ऑफर ) लेकर आये हैं जिसका नाम है- रिलायंस निवेश लक्ष्य फण्ड ( Reliance Nivesh Lakshya Fund (RNLF))
आज इस पोस्ट में मैं आपसे इसी के बारे में डिटेल में बात करूँगा.
क्या है रिलायंस निवेश लक्ष्य फण्ड?
यह एक unique debt fund है जिसे निवेशकों के long term goals achieve करने के लिए डिजाईन किया गया है. यहाँ लॉन्ग टर्म का मतलब कम से कम 10 साल का समय है. ऐसा ब्याज दरों में बदलाव के कारण पूँजी के नुक्सान से बचने के लिए किया गया है.
सरल शब्दों में कह सकते हैं कि यह फण्ड लंबी अवधि के लिए वर्तमान ब्याज दरों को सुनिश्चित करने का एक मौका है.
Reliance Nivesh Lakshya Fund (RNLF) की मुख्य विशेषताएं:
- यह एक डेब्ट फण्ड है जो आपका पैसा डेब्ट, मनी मार्किट इंस्ट्रूमेंट्स और गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में निवेश करेगा.
- इस फण्ड का उद्देश्य आपको निरंतर 8-8.13% का रिटर्न देने का है.
- यह आपके long-term goals, ,जैसे कि बच्चों की पढाई या शादी या आपके रिटायरमेंट के लिए उपयुक्त फण्ड है.
- RNLF की मैच्योरिटी 25-30 साल तक की है, यानी आप इसे अगले 25-30 सालों तक होल्ड कर सकते हैं और लगभग 8.13% का लाभ पा सकते हैं; जबतक की सरकार की कोई नीति इसपर असर ना डाले. ( जो लाभ बढ़ा भी सकता है और घटा भी )
- हालांकि इस फण्ड की maturity 25-30 साल की है पर आप कभी भी इसमें से पैसा निकाल सकते हैं. यानी, इसमें किसी तरह का lock-in period नहीं है.
- 5000 रु से आप इसमें निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.
- RNLF में आपके पास Growth, Dividend Payout,और Dividend Reinvestment के विकल्प मौजूद हैं.
- तीन साल तक investment होल्ड करने के बाद कोई TAX नहीं.
- इस फण्ड का expense ratio बहुत कम है, around 20 to 50 basis points.
- यह फण्ड आपको सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) और सिस्टेमेटिक विथड्राल (SWP) की सुविधा देता है.
RNLF एक open-ended scheme है या close-ended?
यह एक ओपन-एनेडेड स्कीम है. NFO की शुरुआत 18 जून को हुई थी जो 2nd July को बंद हो गया और अब यह पुनः 13 जुलाई से निवेशकों के लिए खोल दिया जाएगा.
रिलायंस निवेश लक्ष्य फण्ड इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी
बहुत से निवेशक high risk होने के कारण equities में इन्वेस्ट नहीं करना चाहते, ऐसे में वे Fixed Deposit, PPF या सुकन्या समृद्धि स्कीम जैसी योजनाओं में निवेश करते हैं. लेकिन इन विकल्पों को भी पिछले कई वर्षों से घट रही ब्याज दरों ने कम आकर्षक बना दिया है. ऐसे में RNLF एक नया विकल्प है जो लम्बे समय तक आज उपलब्ध best interest rates को capture करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है.
इस फंड का उद्देश्य निम्लिखित निश्चित आय वाली प्रतिभूतियों (securities) में निवेश करने का है –
- सरकारी प्रतिभूतियां
- कॉमर्शियल पेपर
- सर्टिफिकेट डिपाजिट
- ट्रेजरी बिल
- कॉर्पोरेट बॉन्ड
- इत्यादि
➡ अधिकांश securities को maturity तक खरीदा और रखा जाएगा।
Fund Manager का प्रयास होगा कि इन तमाम इन्वेस्टमेंट्स के liquidity, safety, और profitability के बीच तालमेल बैठाकर ध्यान में रखकर RNLF द्वारा लगातार अच्छी परफॉरमेंस दी जाए.
Friends, निवेशक शेयर मार्केट से जुड़े रिस्क को अच्छी तरह समझते हैं, लेकिन फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज में उन्होंने as such कोई रिस्क नहीं दिखाई देता जबकि यहाँ भी कई तरह के जोखिम होते हैं, जैसे कि –
- interest rate risk,
- default risk,
- liquidity risk,
- purchasing power risk, etc
इन जोखिमो से पूरी तरह बचा नहीं जा सकता लेकिन Relaince जैसे trusted fund house से हम उम्मीद कर सकते हैं कि वो diversification और hedging techniques की मदद से, और साथ ही इंडियन और ग्लोबल इकॉनमी पर पैनी नज़र रख कर इन जोखिमों को काफी हद तक कम कर पायेगा.
रिलायंस निवेश लक्ष्य फण्ड में किसे निवेश करना चाहिए?
- ऐसे व्यक्तियों को जो कम जोखिम उठाते हुए steady returns चाहते हैं.
- HNI (High net worth individual), जो बिना अधिक रिस्क लिए अपनी गाढ़ी कमाई को प्रोटेक्ट और ग्रो करना चाहते हैं.
- ऐसे पेरेंट्स या ग्रैंड पेरेंट्स जो अपनी बच्चों, या नाती-पोतों के लिए एक सुरक्षित बड़ी रकम छोड़ कर जाना चाहते हैं.
- रिटायर हुए लोगों के लिए जो एक आरामदायक रिटायर्ड लाइफ जीना चाहते हैं, क्योंकि यह फण्ड आपके पैसे को सुरक्षा देने के साथ-साथ निरंतर 8% से अधिक का रिटर्न देने का प्रयास करता है और regular withdrawal की सुविधा भी देता है.
Reliance Nivesh Lakshya Fund में निवेश कैसे करें ?
इसके लिए आप अपने एडवाइजर से संपर्क कर सकते हैं या खुद Reliance Mutual Fund की साईट पर जाकर निवेश कर सकते हैं.
Online Investment करने की detailed जानकारी आप यहाँ देख सकते हैं: 15 मिनट में कैसे शुरू करें ऑनलाइन म्यूच्यूअल फण्ड SIP?
तो दोस्तों ये थी रिलायंस निवेश लक्ष्य फण्ड के बारे में विस्तृत जानकारी. इस फण्ड के बारे में और अधिक जानने के लिए आप यहाँ जा सकते हैं:
उम्मीद करता हूँ यहाँ दी गयी information आपको अपने investment decisions लेने में मदद करेगी. Personal finance की अगली पोस्ट में फिर मुलाक़ात होगी.
Till then take care…save money…invest wisely!
Thank You
पर्सनल फाइनेंस के इन लेखों को भी पढ़ें:
- ELSS – Tax बचाने के साथ-साथ Wealth बढाने का सबसे अच्छा तरीका!
- क्यों अधिक इनकम से भी आपकी फाइनेंसियल प्रॉब्लम्स ख़तम नहीं हो पातीं? 7 reasons!
- Life Insurance लेने से पहले जानें 10 महत्त्वपूर्ण बातें
- फाइनेंसियल प्लानिंग क्या होती है और आपके लिए ये ज़रूरी क्यों है?
- 3 स्टेप में जानें कि रिटायरमेंट के समय आपको कितने पैसों की ज़रुरत होगी!
- मैजिक ऑफ़ कम्पाउंडिंग – तीन दोस्तों के करोड़पति बनने की कहानी!
➡ Did you like this article on Reliance Nivesh Lakshya Fund in Hindi ?
यदि आप Personal Finance पर हमारे साथ कोई article share करना चाहते हैं तो कृपया [email protected] पर भेजें. Select होने पर पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Manoj says
You have told the fund very well. Everyone wants to earn money by investing But for this, he should have a good knowledge about stock market and stock market and margin calculator would also have a big role.
Thanks for giving such good information.
Sandeep Kumar says
awesome post
Thank you
I’m finding this type of post.
Rahul singh Rajawat says
sir aap bhaut aacha article likhte hai, nice post.
shivang ranjan says
great information for the people and i am happy to read this article. thanx for sharing this great information.
Rahul kumar vishwakarma says
useful information Thanks sir
Mohd hashim says
Nice work
Thanks for sharing
Roshan Das Mahendri says
sir maine policy bazar.com par search kiya hai.. and contact bhi kiya hai.. waha par to is se jyada interest mil raha hai.. and primium amount bhi bahut kam hai… please iske bare mein mujhe details (difference) batayen..
Rahul pandey says
Nice post
Anam says
Wonderful information, thanx a lot.