आखिर इग्लैंड में इतनी बारिश क्यों होती है?
Contents
Why It Rains So Much in England in Hindi
जबसे ICC World Cup शुरू हुआ है तबसे सभी लोग इंग्लैंड के मौसम को कोस रहे हैं…
मानो यहीं के मौसम को देखकर वो फेमस गाना…आज मौसम बड़ा बेईमान है… लिखा गया हो.
खैर, जो भी हो इंग्लैंड में जब तब होने वाली बारिश ने क्रिकेट फैन्स की सांसें टांग रखी हैं… और अब जब आज 16 जून को क्रिकेट महाकुम्भ का सबसे बड़ा मुकाबला भारत-पाकिस्तान का मैच है तब धडकने और भी बढ़ गयी हैं कि कहीं बारिश की वजह से ये मैच रद्द ना हो जाए.
पर इन सबके बीच में सवाल उठता है कि आखिर इंग्लैंड में इतनी अधिक बारिश क्यों होती है?
आइये, हम इसके पीछे के विज्ञान को देखें .
पहली चीज कि बारिश होती क्यों है?
पानी हमारी नदियों,झीलों और सागरों से evaporate होकर water vapours के फॉर्म में atmosphere में छा जाता है. इस समय पानी gaseous state में होता है.
ये वाटर वेपर्स तब तक राइज करते रहते हैं जब तक कि वे अपने dew point पे नहीं पहुँच जाते .
अब ये Dew Point क्या है?
Dew मतलब होता है ओस. तो सरल शब्दों में कहें तो dew point वो तापमान होता है जिसके जस्ट नीचे जाने पर water vapours water droplets में बदल जाते हैं…यानी gaseous state से liquid state में आ जाते हैं.
ड्यू पॉइंट प्रेशर और ह्यूमिडिटी पर भी निर्भर करता है.
ये छोटे-छोटे water droplets बादल के रूप में इकट्ठा हो जाते हैं, और धीरे-धीरे ये इतने भारी हो जाते हैं कि अपना वजन नहीं संभाल पाते और बारिश हो जाती है.
लेकिन सवाल कि इंग्लैंड में इतनी अधिक बारिश क्यों होती है?
Ocean currents या महासागर धाराएँ climate को कण्ट्रोल करने में बहुत अहम भूमिका निभाती हैं. ये दरअसल, पानी का एक बहाव है जो तापमान, हवा, इत्यादि कारणों से एक निश्चित दिशा और पथ पर अग्रसर होता है. Find out which celebrities love to bet and play at casinos: https://www.besoccer.com/new/find-out-which-celebrities-love-to-bet-and-play-at-casinos-1171118
गल्फ स्ट्रीम ऐसा ही एक ocean current है जो Gulf of Mexico से relatively गरम पानी ब्रिटिश आइल्स में ट्रांसपोर्ट करता है…और जैसा की हम जानते हैं गरम पानी ठन्डे पानी की तुलना में जल्दी evaporate हो जाता है और बादल बन कर इंग्लैंड के क्रिकेट मैदानों पर छा जाता है और बेचारे क्रिकेट फैन्स की धडकने बढाता रहता है.
इसके अलावा Ocean Currents के relative इंग्लैंड की लोकेशन भी यहाँ के मौसम को बहुत
Unpredictable बना देती है. उत्तर दिशा से आने वाली कोल्ड पोलर एयर गरम ट्रोपिक एयर से मिलकर इंग्लैंड के मौसम को डेली और कभी-कभी hourly fluctuate करती रहती है.
लेकिन आज क्या होगा?
आज क्या होगा इसका सही जवाब कोई नहीं दे सकता? Weather reports की मानें तो अज मैनचेस्टर में दिन भर बादल छाये रहेंगे और रह-रह कर बारिश हो सकती है. ऐसे में हम बस यही कर सकते हैं कि मिलकर वो बचपना वाली राइम गाएं—-
Rain Rain Go Away… Come Again Another Day….
ताकि भारत-पकिस्तान…. एक साथ खेल सकें!
🙂
——–
ये भी पढ़ें:
- सचिन तेंदुलकर की प्रशंसा में कहे 20 कथन
- रोहित शर्मा के संघर्ष और सफलता की कहानी
- एम.एस धोनी की प्रशंसा में कहे गए 20 शानदार कथन
- नवजोत सिंह सिद्धू फेमस 1 लाइनर्स
Did you like this post on Why It Rains So Much in England in Hindi / Britain / the UK in Hindi ? Please share your comments.
Thanks Es Jankari Ko Dene Ke Liy
Amazing post very impressive thanks
Nice post very helpful information