पर्सनल लोन से जुड़ी 10 आम गलतियाँ जिनसे आपको बचना चाहिए
Personal Loan Mistakes You Must Avoid in Hindi
पर्सनल लोन या व्यक्तिगत ऋण अक्सर अतिरिक्त पैसों की ज़रुरत पूरा करने का सबसे भरोसेमंद माध्यम होता है. ये ना सिर्फ बढियां क्रेडिट स्कोर और नियमित आय वाले व्यक्तियों को आसानी से उपलब्ध होता है बल्कि ये फ़ौरन संसाधित भी हो जाता है, इसी वजह से ये उन लोगों के लिए एक स्पष्ट लोन विकल्प बन जाता है जिन्हें पैसों की सख्त ज़रूरत है.
एक क्रेडिट उत्पाद के रूप में पर्सनल लोन की आसान उपलब्धता होने के बावजूद कर्ज लेते समय होने वाली सबसे बड़ी गलतियों के बारे में जानना ज़रूरी है. नहीं तो, ये आपके लिए हड़बड़ी में की गयी एक भारी गलती में बदल सकता है.
पहली गलती- अपने क्रेडिट स्कोर के बारे में जानकारी नहीं रखना / Being Unaware of Your Credit Score
पर्सनल लोन के लिए आपकी योग्यता बहुत हद तक आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है. जितना अधिक क्रेडिट स्कोर होगा उतनी अधिक आपकी उधार पात्रता होगी.
यानी, अधिक स्कोर होने से लेंडर आसानी से आपको लोन दे देगा, वहीँ कम स्कोर होने पर संभव है कि आपका ऋण आवेदन अस्वीकार कर दिया जाए. और कई बार अस्वीकार होने पर आपका क्रेडिट स्कोर और भी कम हो जाएगा.
लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपना स्कोर पता होना आपको पर्सनल लोन अनुबंध की नियम व शर्तों पर बेहतर तरीके से बातचीत करने की ताकत दे देगा. इसलिए, लोन के लिए आवेदन करने से पहले हमेशा अपना क्रेडिट स्कोर जान लेना बेहतर होता है.
कम स्कोर के साथ आप आवेदन करने से पहले अपना स्कोर सुधारने की सोच सकते हैं और कुछ दिन इंतज़ार कर सकते हैं.
दूसरी गलती – पूर्व-योग्य नहीं होना / Not Being Pre-Qualified
जब आप व्यक्तिगत ऋण लेने का सोचें तो पहले ही अपना लेंडर चुन लें और उनसे मिलकर सुनिश्चित कर लें कि आप लोन प्राप्त करने के योग्य हैं या नहीं. तब लेंडर आपके क्रेडिट पर एक सॉफ्ट चेक करेगा और देखेगा कि आप लोन लेने के लिए योग्य हैं या नहीं.
ऐसा करना आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित नहीं करेगा, लेकिन आपको अपनी उधार पात्रता को समझने में मदद करेगा. वास्तव में, इस बिंदु पर ज्यादातर बैंक्स या लेंडर्स आपको आपके लोन रेट और टर्म्स का अनुमान दे देंगे.
इस तरह अधिकृत रूप से लोन के लिए आवेदन करने से पहले आप खुद को मानसिक और आर्थिक रूप से तैयार कर सकेंगे.
इसलिए, सुनिश्चित करिए कि लोन लेने से पहले आप इस छोटे लेकिन प्रभावी कदम को लेने से चूके नहीं.
तीसरी गलती – सिर्फ EMI पर ध्यान देना / Solely Focusing on the EMI
पर्सनल लोन लेने से पहले EMI कितना देना होगा; इस पर ध्यान देना स्वाभाविक है.
जहाँ EMI बहुत हद तक आपके मूलधन और ब्याज घटक को शामिल करेगा, वहीं इसमें कुछ और शुल्क भी जुड़े हो सकते हैं जिसके बारे में आपको पता हो भी सकता है और नहीं भी.
इसमें प्रक्रिया शुल्क (लोन राशि का ढाई प्रतिशत तक), विलम्ब शुल्क, पूर्वभुगतान दंड, इत्यादि शामिल हैं.
इसलिए, सुनिश्चित कर लें कि आप अपने EMI से जुड़े हर एक पहलू को जानें और इसे कम से कम रखने का प्रयास करें.
- पढ़ें:पढ़ें: पर्सनल लोन के 5 फायदे
चौथी गलती – पर्सनल लोन का इस्तेमाल किसी शान-ओ-शौकत वाली वस्तु को खरीदने के लिए करना / Using your Personal Loan amount for lavish purchases
भले ही पर्सनल लोन आसानी से उपलब्ध हो जाता है लेकिन अंत में ये है तो एक कर्ज ही जिसे आपको ब्याज के साथ समय पर और कुशल तरीके से चुकाना होता है.
इसलिए, यदि आप पर्सनल लोन महंगे उपहार, गैजेट्स, शान-ओ-शौकत वाली वस्तु, या शानदार छुट्टियाँ मनाने के लिए लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको एक बार ज़रूर सोचना चाहिए.
जहाँ तक संभव हो लोन उन्ही चीजों के लिए लेना चाहिए जो ज़रूरी या अति आवश्यक हों, जैसे कि –
- debt consolidation / ऋण समेकन
- home renovation / घर नवीकरण
- business expansion/ व्यापार विस्तार, या
- medical emergencies / मेडिकल आपात स्थिति
अन्यथा, आपके पास एक पुनः भुगतान योजना ज़रूर होनी चाहिए, नहीं तो लोन भरना आपके लिए काफी मुश्किल हो सकता है.
पांचवीं गलती – आँख मूँद कर सेल्स पर्सन पर भरोसा करना / Blindly Trusting the Salesperson
व्यक्तिगत ऋण लेने का मतलब है अधिक ब्याज दर के साथ खुद को आर्थिक रूप से प्रतिबद्ध करना. हालांकि, बिना लोन अनुबंध की शर्तें और नियम पढ़े विक्रेता पर यकीन करना और उस पर हस्ताक्षर करना बहुत लुभावना हो सकता है, लेकिन किसी भी कीमत पर आपको ऐसा करने से बचना चाहिए.
आपको समय निकाल कर लोन की फाइन प्रिंट पढना चाहिए और संभव हो तो किसी ऐसे व्यक्ति की मदद लेनी चाहिए जिसे वित्तीय लेन-देन की बेहतर समझ हो.
यदि आपको सेल्स पर्सन बहुत भरोसेमंद लगे, या वो अनुबंध हस्ताक्षर करने पर बहुत जोर दे तो भी, जब तक आप उसके टर्म्स समझ कर आश्वस्त नहीं हो जाते, अनुबंध हस्ताक्षर नहीं करें.
छठवीं गलती – अधिक क्रेडिट रकम चुनना / Opting for a High Credit Amount
अपनी आय और क्रेडिट स्कोर के आधार पर आप काफी बड़ी राशि के लोन के लिए योग्य हो सकते हैं.
लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आपको जितनी ज़रूरत है उससे अधिक का लोन लें. आपको ये ज़रूर समझना चाहिए कि एक बड़ा लोन राशि अपने साथ एक बड़ी EMI और और बड़ा ब्याज घटक लेकर आएगा.
इसलिए, पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले आकलन कर लें कि आपको कितने पैसों की ज़रुरत है, और उतनी ही लोन राशि चुनें जितने की आपको आवश्यकता हो.
हालांकि, ऐसा करना थोड़ा प्रतिबंधित लग सकता है, लेकिन ये सुनिश्चित करेगा कि आप कुशलता से अपने EMI का भुगतान कर पायेंगे और लम्बी अवधि में ये आपके लिए किफायती होगा.
सातवीं गलती – किसी को-साईनर का ना होना / Not Having a Co-Signer On Board
बेशक, हर एक पर्सनल लोन लेने वाले व्यक्ति को co-signor या सह-हस्ताक्षरकर्ता की ज़रुरत नहीं होती. लेकिन, अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है, और आपको लोन राशि की सख्त ज़रूरत है तो आपको एक ऐसे को-साईनर, जिसका स्कोर अधिक हो या जिसकी आमदनी अच्छी हो को अपने साथ ज़रूर शामिल करना चाहिए.
ऐसा करना आपको बिना अधिक झंझट के लोन के लिए योग्य करा सकता है. साथ ही ये आपको अपेक्षाकृत कम ब्याज दर पर लोन दिलवा सकता है.
आठवीं गलती – पूर्वभुगतान दंड से अनभिज्ञ होना / Being Unaware of the Prepayment Penalty
परिपक्वता तिथि से पहले कुल लोन का भुगतान कर देना ना सिर्फ जितना जल्दी हो सके आपका आर्थिक बोझ ख़त्म करता है बल्कि EMI में जाने वाले ब्याज को खत्म कर पैसों की भी काफी बचत करता है.
लेकिन, अधिकतर ऋणदाता पूर्वभुगतान दंड लगाते हैं जो बचे हुए लोन राशि का 0.5% से लेकर 5% तक भी हो सकता है.
ये सुनिश्चित करने के लिए कि आप अपनी सुविधानुसार लोन का पूर्वभुगतान कर सकें, लोन अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से पहले उसे ध्यान से पढ़ें, और सुनिश्चित करें कि ऋणदाता ऋण पूर्वभुगतान करने पर कोई दंड नहीं या नाम मात्र का दंड लगाए.
नौवीं गलती – देर से भुगतान करना / Making Late Payments
ये कोई छिपी हुई बात नहीं है कि लोन का देर से भुगतान करने पर आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है. इसके अलावा, अधिकतर लेंडर्स देर से भुगतान करने पर विलम्ब भुगतान शुल्क जुर्माना भी लगाते हैं. इसीलिए, किसी भी कीमत पर आपको ये गलती नहीं करनी चाहिए.
लोन समय से भरने का एक बहुत अच्छा तरीका है कि आप इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरेंस सर्विस (Electronic Clearance Service (ECS)) का विकल्प चुन सकते हैं या किसी अन्य तरीके का आटोमेटिक पेमेंट सेट कर दें.
दसवीं गलती- ऋण भुगतान करने में चूक जाना / Defaulting on the Loan Payment
व्यक्तिगत ऋण से सम्बंधित ये सबसे बड़ी गलती है जो आप कर सकते हैं.
शुरू में, लेंडर आपको इसके सम्बन्ध में नोटिस भेज सकता है. अगर आप फिर भी लोन राशि जमा नहीं कर पाते हैं तो बैंक कलेक्शन एजेंट्स की मदद ले सकता है, जिससे आपको काफी असुविधा हो सकती है.
और बेशक, ऋण भुगतान करने में चूक होना आपकी क्रेडिट हिस्ट्री में भी दर्शाया जाएगा और लम्बे समय तक आपकी उधार पात्रता को प्रभावित करेगा. और भविष्य में आपके लिए कोई भी लोन लेना बहुत मुश्किल हो जाएगा.
—–
नोटः यह एक sponsored post है.
पर्सनल फाइनेंस के इन लेखों को भी पढ़ें:
- 15 मिनट में कैसे शुरू करें ऑनलाइन म्यूच्यूअल फण्ड SIP?
- ELSS – Tax बचाने के साथ-साथ Wealth बढाने का सबसे अच्छा तरीका!
- फाइनेंसियल प्लानिंग क्या होती है और आपके लिए ये ज़रूरी क्यों है?
- 3 स्टेप में जानें कि रिटायरमेंट के समय आपको कितने पैसों की ज़रुरत होगी!
- हेल्थ इंश्योरंस से जुड़े 5 मिथक और उसके पीछे का सच
- टर्म इन्शुरन्स : हर ज़रूरी बात जो आपको जाननी चाहिए!
➡ Did you like the article on Personal Loan Mistakes You Must Avoid in Hindi ? Please share your comments.
💡 यदि आप Personal Finance पर हमारे साथ कोई article share करना चाहते हैं तो कृपया [email protected] पर भेजें. Select होने पर पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
rovin singh chauhan says
bahut he badiya jankari share ki hai apne.
RAJ says
Thank You! For sharing such a great article, It’s been a amazing article.
It’s provide lot’s of information, I really enjoyed to read this,
i hope, i will get these kinds of information on a regular basis from your side.
Manoj Dwivedi says
बेहद , रुचिकर जानकारी ,लोन लेने के लिए बचावकारी उपाय निश्चित ही ज्ञानवर्द्धक है,।
Vinay says
Nice
Neha says
Wow.. Main aisa hi article khoj rhi thi
Thanks to the author
Gopal Mishra says
Thanks for your kind words. 🙂
Parth says
Thank you so very much for this very informative and practical article on Personal loan. I will take care of these things.
shiv narayan Sharma says
जो लोग टर्म्स एंड कंडीशन्स पर ध्यान दिये बिना पर्सनल लोन लेना चाहते है उनके लिये बहुत अच्छी जानकारी दी है ।बहुत धन्यवाद!