Kai-Fu Lee Biography In Hindi
काई-फू ली की जीवनी
Kai-Fu Lee का परिचय
ताईवान के मूल निवासी और अमेरिका के नागरिक Kai-Fu Lee AI की दुनिया का जाना-माना नाम हैं। वह एक सफल उद्यमी, कंप्यूटर वैज्ञानिक, निवेशक और काबिल लेखक भी है। बचपन से ही तेजस्वी रहे ली का नाम आज Artificial Intelligence क्षेत्र के दिग्गज जैसे की सैम ऑल्टमैंन, आंद्रेज केपार्थी, जेफ्री हिल्टन, गेरी मार्कस और डेमिस हसाबिस के साथ लिया जाता है।
ली की उपलब्धियों की बात करें तो उन्होंने Google China, Microsoft, और Apple Inc. जैसी प्रसिद्ध कम्पनियों में महत्वपूर्ण पद संभाल कर अमूल्य सेवाएं दी है। इसके साथ ही उन्होंन Sinovation Ventures कंपनी की स्थापना भी की है, यह चीनी कंपनी AI और Big Data में इन्वेस्टमेंट करती है साथ ही नए “तकनीकी स्टार्टअप्स” को भी आर्थिक सुविधाएँ प्रदान करती है।
Kai-Fu Lee की famous book “AI Superpowers” ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके साथ ही वे अमेरिका और चाइना के तकनिकी उद्योगों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते आये हैं।
जन्म और प्रारंभिक जीवन
ताइवानी व्यवसायी और कंप्यूटर वैज्ञानिक “काई-फू ली” का जन्म 3 दिसंबर, 1961 के दिन ताइपे, ताइवान में हुआ था। वह “बीजिंग” चीन में रहते हैं। उनके पिता का नाम ली तियानमिन है वे पेशे से इतिहासकार थे, साथ ही चीन में वह विधायक भी रहे हैं।
शिक्षा : वर्ष 1973 में ली USA आ गए थे। यहाँ आ कर रिज टेनेसी में उन्होंने “ओके रिज हाई स्कूल” में ज्ञान हासिल किया। फिर 1983 में कोलंबिया विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में बी.एस. की डिग्री प्राप्त की और 1988 में कार्नेगी मेलॉन विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की है।
काई-फू ली Professional Life Story
विवाद : “वीबो से प्रतिबंधित”, चीन के इंटरनेट नियंत्रण पर आवाज़ बुलंद करने पर इन्हें 72 घंटों तक VIBO से प्रतिबंधित कर दिया गया था। चाइना सरकार द्वारा GitHub को अवरुद्ध करने पर भी काई-फू ली ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने इसे चीन देश की प्रतिस्पर्धात्मकता के लिए नुकसानकारक बताया था।
बीमारी ने ज़िंदगी का नज़रिया बदल दिया : वर्ष 2013 में 5 सितंबर के दिन काई-फू ली ने खुद के लिम्फोमा से ग्रसित होने की बात वीबो पर कही थी। इसके बाद 2018 में एक साक्षात्कार (एंड वेल सिम्पोजियम) में उन्होंने कहा, जब मुझे लिम्फोमा स्टेज IV का रोगी होने का पता चला तो दुनियां बदल गई, इसके पहले मैं एक धूनी वर्कहोलिक था। काम ही मेरे लिए सब कुछ था।
Kai-Fu Lee Biography In Hindi
Natural Language Processing (NLP) रिसर्च
ली का पीएच.डी. शोध Recognition systems और Speaker-independent continuous speech पर आधारित था। जो आगे चल कर नेचरल लेंगवेज प्रोसेसिंग के लिए आधारशिला बना।
Apple Inc. में जॉब : ली वर्ष 1990 में एप्पल कंपनी में शामिल हुए, जहाँ उन्होंने स्पीच रिकग्निशन पर नोटिसेबल काम किया और एप्पल बंदाई पिप्पिन और एप्पल न्यूटन के विकास में भी वह शामिल रहे थे। लेकिन यह साहस विफल रहे थे।
SGI और Cosmo Software में योगदान : Apple Company छोड़ने के बाद, ली सिलिकॉन ग्राफिक्स इंक (SGI) कंपनी में वेब प्रोडक्ट्स डिवीजन के वाइस प्रेसिडेंट बने थे। आनेवाले समय में उन्होंने कोस्मो सॉफ्टवेयर का सफल नेतृत्व किया, जो वेब और मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर पर केंद्रित था।
Microsoft में भी काम किया : वर्ष 1998 में काई-फू ली ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट के तौरपर जिम्मेदारी संभाली, साथ ही माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च चाइना को एस्टेब्लिश किया। यह कंप्यूटर विज्ञान अनुसंधान के लिए एक प्रमुख केंद्र बन कर उभरा था।
Google Company में अहम् जिम्मेदारी : वर्ष 2005 में ली “गूगल” में शामिल हुए थे। उन्हें गूगल चाइना के संस्थापक अध्यक्ष के पद पर बहाल किया गया था, जहाँ उन्होंने चीनी बाजार में गूगल की उपस्थिति बढ़ाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
Innovation Works के संस्थापक : आज जिस कंपनी को हम Sinovation Ventures के नाम से जानते हैं वह पहले Innovation Works के तौरपर जानी जाती थी। ली ने वर्ष 2009 में इस कंपनी की स्थापना की थी। यह दिग्गज चीनी “तकनीकी स्टार्टअप्स” कंपनी AI और Big Data के क्षेत्र में निवेश करती है।
AI Advocacy : AI पर विभिन्न निष्णान्तों की अलग अलग राय रही है, कुछ इसे उपयोगी और बेहद मत्वपूर्ण बताते हैं, वहिं ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो इसे भविष्य का संभावित खतरा बताते हैं। ली हमेशा से ही AI के समर्थक रहे हैं। वह कई मौकों पर समाज और अर्थव्यवस्था पर AI के अच्छे प्रभाव की चर्चा कर चुके हैं।
काई-फू ली की प्रसिद्ध कृति : काई-फू ली ने कई प्रभावशाली लेख लिखे हैं। उन्होंने “AI Superpowers: China, Silicon Valley, and the New World Order” नामक बेस्ट-सेलिंग पुस्तक लिखी है, इस बुक में अमेरिका और चीन के स्पर्धात्मक सम्बन्ध और AI ग्रोथ पर बात की गई है।
AI में प्रभाव : ली AI Field में प्रमुख विशेषज्ञों में से एक माने जाते हैं और हमेशा Technology और Innovation के भविष्य पर महत्वपूर्ण चर्चाओं में योगदान देते रहे हैं।
Philanthropy & Media Presence : काई-फू ली ने एज्युकेशन और इनोवेशन के लिए दिल खोल कर दान किया है और हमेशा उन्होंने इसे प्रोत्साहन देने की वकालत की है। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर टेक्नोलॉजी से सम्बंधित मुद्दों पर निरंतर बात करते रहे हैं। साथ ही इंटरव्यूज और विभिन्न माध्यमों द्वारा उनकी विचारधारा लोगों तक पहुँचती रही है।
Post और Board Memberships की लिस्ट
वे Sinovation Ventures के CEO बने, इसके अलावा World Economic Forum’s Center for the Fourth Industrial Revolution के बोर्ड मेंबर थे। Google China के प्रेसिडेंट रहे और Microsoft, SGI, तथा Apple कंपनी में सीनियर एक्जीक्यूटिव के पद पर भी अहम् भूमिका अदा की है। उनके मार्गदर्शन और छत्रछाया में इन कंपनियों को बहुमूल्य लाभ हुआ है।
काई-फू ली की प्रमुख उपलब्धियां (Recognition and Awards)
- ली को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ग्लोबल AI काउंसिल के अध्यक्ष चुना गया।
- वर्ष 2018 में एशिया हाउस एशियन बिजनेस लीडर का सम्मान मिला।
- IEEE के फेलो (2002 में शामिल) हुए।
- कमेटी ऑफ 100 के सदस्य में जगह मिली।
- वर्ष 2013 में टाइम 100 में शामिल किया गया।
- कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी से मानद डॉक्टरेट डिग्री प्राप्त हुई ।
- सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग से मानद डॉक्टरेट डिग्री दी गई ।
FAQs : (काई-फू ली Life Story)
Q – काई-फू ली कौन है ? क्या करते हैं ?
A – वे ताइवानी व्यवसायी हैं और कंप्यूटर वैज्ञानिक है।
Q – Kai-Fu Lee ने कौनसी कंपनी की स्थापना की थी ?
A – उन्होंने Sinovation Ventures नाम की इन्वेस्टमेंट कंपनी की स्थापना की है।
Q – Kai-Fu Lee AI का एज्युकेशन क्या है ?
A – उन्होंने कंप्यूटर विज्ञान में बी. एस. और पीएच.डी. की है।
Q – कै-फू ली का शोध किस पर आधारित था ? के लिए आधारशिला बना?
A – उनका पीएच.डी. शोध Recognition systems और Speaker-independent continuous speech पर आधारित था। जो आगे नेचरल लेंगवेज प्रोसेसिंग के लिए आधारशिला बना था।
Q – Kai-Fu Lee कौनसी बीमारी से ग्रसित हुए थे ?
A – उन्हें लिम्फोमा बीमारी थी। (स्टेज IV)
Q – Kai-Fu Lee की प्रसिद्ध पुस्तक का नाम क्या है ?
A – “AI Superpowers”उनकी सब से famous book रही है।
Q – चीन के इंटरनेट नियंत्रण पर आवाज़ बुलंद करने पर Kai-Fu Lee को क्या सजा मिली थी ?
A – उन्हें इस पर चीनी सोशल मिडिया प्लेटफोर्म VIBO से 72 घंटों तक प्रतिबंधित कर दिया गया था।
Q – Sinovation Ventures कंपनी पहले कौनसे नाम से जानी जाती थी ?
A – पहले इस कंपनी का नाम Innovation Works हुआ करता था।
Read Also :
- कृत्रिम ए.आई मॉडल क्या है ?
- कौन हैं AI रेगुलेशन एक्टिविस्ट “स्नेहा रेवनूर”
- जेन्सेन हुआंग की जीवनी (Nvidia CEO Jensen Huang)
- इस साल शुरू करें AI – Proof करियर। Artificial
- मान्यवर कैसे बना 24,000 करोड़ रु का ब्रांड
- ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 20 बिजनेस आइडियाज
- साड़ियों का सम्पूर्ण इतिहास : प्रारंभ से अब तक
Did you like काई-फू ली (ताइवानी व्यवसायी और कंप्यूटर वैज्ञानिक) की जीवनी / Kai-Fu Lee Biography In Hindi यह लेख आपको कैसा लगा ? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi या English में AI Topic Related article, या Trending Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: [email protected] .पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Sanjay Singh Madan says
What a man…. i think CHina can overtake AMerica
Paresh says
Thanks For Sharing Kai-Fu Lee Biography In Hindi, AI is The Future and we must adept new technology for better future, keep sharing Wonderful articles