इस साल शुरू करें AI – Proof करियर
AI के दौर में क्या काम करें ?
दुनिया का सबसे पेचीदा गेम है GO, शतरंज से भी कहीं मुश्किल….इस चाइनीज बोर्ड गेम में इतनी चालें हो सकती हैं जितना पूरे ब्रह्माण्ड में Atoms नहीं हैं…. सालों साल प्रैक्टिस करके Lee Sedol ने इस पर मास्टरी हासिल की…. लेकिन 2015 में एक Artificial Intelligence program AlphaGo ने इस गेम को सीखना शुरू किया….वो भी बिना किसी ह्यूमन इंटरवेंशन के…यानी वह खुद से ही खेलता और खुद को इम्प्रूव करता जाता…. फिर एक दिन उसका मुकाबला ली सिडोल से कराया गया…. AlphaGo ने ली को बुरी तरह हरा दिया…
नमस्कार,
मैं अजय अजमेरा, एक बार फिर स्वागत करता हूँ, आज मैं इस Blog Post के माध्यम से भारत के युवाओं से बात करना चाहता हूँ…
अगर आप एक युवा हैं या किसी युवा के माता-पिता या बड़े भाई-बहन हैं तो ये article अंत तक ज़रूर पढ़ें और request है कि इसे अधिक से अधिक युवाओं के साथ शेयर भी करें क्योंकि आज मैं जो बता रहा हूँ वो युवाओं के भविष्य से सम्बंधित है….ये सम्बंधित है Artificial Intelligence की टेक्नोलॉजी और उसके IMPACT से जिसके कारण हमारी दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है.
दोस्तों, 19 December के टाइम्स ऑफ़ इंडिया में एक हैडलाइन आई थी – “Just 1 in 10 engineering grads to land a job”
यानी इस साल इंजीनियरिंग कर रहे 10 में से सिर्फ 1 बच्चे को जॉब मिलेगी.
Job Loss होने का संभावित कारण AI Technology (Facts)
- Infosys जैसी बड़ी कम्पनी जो हर साल हज़ारों फ्रेशेर्स को हायर करती थी ने इस साल कैंपस प्लेसमेंट करने से मना कर दिया है…
- 2023 में बड़ी से बड़ी कम्पनियों ने चाहे वो Facebook हो, Google हो या माइक्रोसॉफ्ट …सबने जम के छटनी की है….
- Google ने तो अपने 25 साल के इतिहास में सबसे बड़ा lay-off करते हुए 12000 लोगों को निकाल दिया…और अब फिर खबर आ रही है कि वो 30,000 employees को निकालने वाली है.
- आप सोचेंगे कि इन कम्पनियों का प्रॉफिट घट रहा होगा इसलिए ऐसा कर रहे होंगे …. नहीं जनाब ऐसा नहीं है….
- पिछले क्वार्टर में Spotify ने काफी समय बाद प्रॉफिट अर्न किया और उसके कुछ ही दिन बाद अपने 17% employees निकाल दिए.
क्यों भाई….Conventional Logic तो कहता है कि आपको और भी लोगों को हायर करना चाहिए था….
अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा सिर्फ IT sector में हुआ है तो ऐसा नहीं है… Finance Sector की कम्पनी PAYTM के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने हाल ही में कहा है कि Artificial Intelligence यानी AI उनकी उम्मीद से बढ़ कर काम कर रहा है और कर्मचारियों पर होने वाले खर्च को बचा रहा है.
Legal Firms, Accounting Firms, manufacturing companies हर जगह यही हाल है. दोस्तों, इस बदलाव के पीछे का सबसे बड़ा कारण AI है.
Generative AI Tool ChatGPT के बारे में तो अपने सुना ही होगा…. कठिन से कठिन एग्जाम पास करने से लेकर एक से बढ़ कर एक कंटेंट और आइडियाज generate करने तक ये टूल पूरी दुनिया में छाया हुआ है.
यह एक skilled programmer की तरह कोडिंग भी कर सकता है… गाने भी लिख सकता है और चुटकुले भी सुना सकता है. और ये सिर्फ एक टूल है… ऐसे ही सैकड़ों Gen AI tools हैं जो ऐसी-ऐसी चीजें कर रहे हैं जिन्हें पहले सिर्फ इंसान के लिए मुमकिन माना जाता था.
ChatGpt बनाने वाले कम्पनी OpenAI के CEO Sam Altman ने खुद कहा है कि – AI बहुत से लोगों की नौकरियां ख़त्म कर देगा. ऐसे में अब सवाल उठता है कि आज का युवा करे क्या ? वे AI के दौर में क्या काम करें ?
AI के दौर में क्या काम करें ?
मेरी समझ से आज युवाओं के पास दो विकल्प हैं
पहला, एक पुरानी सीख पर आधारित है… “कि अगर दुश्मन ताकतवर हो तो उससे दोस्ती कर लो!” यानी आप AI से दोस्ती कर लीजिये. क्योंकि ये तो सच है कि AI से नौकरियां जायेंगी ….पर ये भी सच है कि – “Direct AI आपकी नौकरी नहीं लेगा….कोई बंदा जो आपसे अच्छे से AI का इस्तेमाल करना जानता है वो आपकी नौकरी लेगा.”
इसलिए खुद को AI enabled resource के रूप में तैयार करिए. आप चाहे जिस फील्ड में भी हों, उस पर AI के इम्पैक्ट के बारे में बारीकी से अध्यन करिए… अपनी इंडस्ट्री से रिलेटेड AI tools को समझिये और प्रयोग करना शुरू करिए … अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो भी अपने सब्जेक्ट से related AI inventions पर करीब से नज़र रखिये और खुद को भविष्य के लिए तैयार करिए.
तो दोस्तों, ये तो हो गया पहला विकल्प, दूसरा विकल्प है – कुछ ऐसा करिए जिस पर AI का अधिक इम्पैक्ट ना पड़े.
AI का इम्पैक्ट उन कामो पर अधिक नहीं पड़ने वाला जो हाथ से किये जाते हैं…. जैसे नर्सिंग का काम…ब्यूटी एंड वेलनेस से रिलेटेड वर्क… पारम्परिक काम जैसे पेंटिंग, टेलरिंग, कारपेंट्री का काम….टीवी, मोबाइल, गाड़ी, या ऐसी ही चीजें रिपेयर करने का काम, इलेक्ट्रिशियन, सेल्समैन का काम या ऐसे ही और काम…. या फिर स्पोर्ट्स में करियर…
लेकिन इन कामों के साथ समस्या ये है कि इनमे कमाई सीमित है. हो सकता है मुट्ठीभर लोग इनसे भी अच्छा पैसा कमा लेकिन ज्यादातर लोगों को कम में ही संतोष करना होगा.
इसीलिए मेरी समझ से आज के युवाओं के लिए जो सबसे अच्छा AI-Proof career है वो कोई नौकरी नहीं बल्कि बिजनेस है.
अगर आप हमेशा भीड़ का ही हिस्सा बने रहना चाहते हैं तो शौक से नौकरी करिए लेकिन अगर आप लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहते हैं… अपने साथ-साथ औरों की जिंदगियां भी बदलना चाहते हैं तो definitely business करने का सोचिये.
और मैं ये नहीं कहता कि आप मेरी तरह कपड़ों का ही बिजनेस करिए, आप अपनी choice से कोई भी बिज़नेस शुरू कर सकते हैं.
चूँकि मैंने ज़िन्दगी भर कपड़ों का ही काम किया है इसलिए मैं इस बिजनेस की एक-एक बारीकी को जानता हूँ… और firmly believe करता हूँ.. कि अगर मेरे जैसा इंसान जिसके पास न कोई बड़ी डिग्री थी ना जेब में बहुत पैसे थे… अगर वो इस काम से इतना आगे बढ़ सकता है तो कोई भी ऐसा कर सकता है.
दरअसल, इस काम में सफलता मिलने की मेरी कन्विक्शन ही मुझे इसे आप लोगों से शेयर करने की प्रेरणा देती है.
दोस्तों, कपड़ों का बिजनेस सचमुच कमाल का बिजनेस है. कपड़ा एक ऐसी चीज है जिसकी डिमांड तब तक रहने वाले है जब तक इस धरती पर इंसान रहने वाले हैं. इस बिजनेस की खासियत है कि आप इसे सिर्फ 25 हज़ार रु से घर से शुरू कर सकते हैं या 25 लाख रु लगा कर बड़ा सा शो रूम भी खोल सकते हैं.
अजमेरा फैशन हज़ारों युवाओं को इस बिजनेस में सफल बना चुका है यहाँ तक कि कई अन्य बिजनेसों में असफल हो चुके लोग भी इस बिजेनस को शुरू कर कामयाब बन जाते हैं…. क्यों ? क्योंकि ये बहुत सिम्पल सा बिजनेस है…
आपको अपने पास सही रेट पर कस्टमर की टेस्ट के कपड़े ही तो रखने हैं… इसके बाद तो वो बिकेगा ही बिकेगा….
मैं तो कहता हूँ … इस बिजनेस को करने के लिए बस एक ही requirement है…. आपको पैसे गिनने आना चाहिए…बस!
लोग अपने बच्चों से जबरदस्ती engineering, MBA और ना जाने क्या क्या कोर्स कराते हैं…. बच्चा करना चाहे तो ज़रूर कराइए लेकिन नहीं करना चाहता तो और विकल्पों के बारे में भी सोचिये…
20 लाख रूपये में बेमन की डिग्री दिलाने से अच्छा है आप अपने बच्चे को सोचने का थोड़ा समय दीजिये और अगर वो थोड़ी सी maturity शो करे तो as an investor उसके आईडिया में यही पैसे इन्वेस्ट करिए….वो आपकी उम्मीदों से भी आगे जाकर दिखायेगा….
Life में अपना Passion Follow करना क्यूँ जरुरी है…
होता क्या है कि माँ-बाप अपने बच्चों को हमेशा बच्चा ही समझते हैं… लेकिन आज के युवा किसी से कम नहीं …. College dropout Ritesh Agarwal ने सिर्फ 23 साल की उम्र में OYO found की थी…
भारत के यंगेस्ट self-made billionaire Nikhil Kamath ने सिर्फ 24 साल की उम्र में online stock trading firm Zerodha की शुरुआत की थी…. उनके पास कोई फॉर्मल डिग्री नहीं है…. मैं भी सिर्फ 20 साल की उम्र में सूरत आ गया था….
चलिए to be on the safer side आप अपने बच्चे को Engineering – MBA करा भी देते हैं लेकिन उसके बाद वो बिजेनस करना चाहता हैं तो भी आप उसे जबरदस्ती जॉब करने को कहते हैं … ये सही नहीं है….
अजमेरा फैशन से ही एक छोटा सा इग्जाम्प्ल देना चाहूँगा…
नासिक के अथर्व शेट्टी की उम्र सिर्फ 24 साल है, उन्होंने BBA – MBA की पढाई की है… चाहते तो नौकरी कर सकते थे पर उन्होंने अपने पेरेंट्स की मदद से Ajmera Trends की फ्रैंचाइज़ी ली और आज आराम से महीने का 2-3 लाख रुपये प्रॉफिट कमा रहे हैं और कई लोगों को नौकरी भी दे रहे हैं. (See Here ) कल को हो सकता है AI के कारण अथर्व के दोस्तों की नौकरी चली जाए but I am 100% sure उनका बिजनेस चलता रहेगा…
इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं युवओं को यही सलाह देना चाहूँगा कि अगर आपके अन्दर बिजनेस करने को लेकर ज़रा सा भी इंटरेस्ट है … तो सोसाइटी के दबाव में इस इंटरेस्ट को मरने मत दीजिये….
आगे बढिए बिजनेस करिए और अगर कपड़ों का बिजनेस करना चाहते हैं तो अजमेरा फैशन को ज़रूर याद रखिये क्योंकि हम सूरत के सबसे बड़े और भरोसेमंद मैन्युफैक्चरर हैं जिसके साथ पूरे भारत से एक लाख से अधिक वस्त्र विक्रेता जुड़ कर सफलतापूर्वक कपड़ों का बिजनेस कर रहे हैं… और इन एक लाख विक्रेताओं में से लगभग 15 से 20 % महिलाएं हैं, जो हमारे लिए गर्व की बात है.
Ajmera Fashion के साथ जुड़ने के लाभ
दोस्तों, अजमेरा फैशन की सबसे बड़ी खासियत है कि हम Manufacturer होते हुए भी छोटे व्यापारियों और रिटेलर्स को उसी रेट पर माल देते हैं जिसपर बड़े से बड़े होलसेलर या डीलर को देते हैं. अजमेरा फैशन में आपको हर तरह के कपड़ों की कम्प्लीट रेंज मिल जाती है इसलिए आप साड़ियों का बिजनेस शुरू करना चाहें….या बच्चों के कपड़ों का… यहाँ आपको एक छत के नीचे हर तरह के परिधान मिल जायेंगे.
यही नहीं अगर आप अपनी दुकान ना खोलकर हमारा ब्रांड नेम यूज करना चाहते हैं तो भी आप हमसे अजमेरा ट्रेंड्स की फ्रेंचाइजी लेकर काम शुरू कर सकते हैं. इन दोनों विकल्पों के बारे में डिटेल में जानने के लिए कृपया हमें कॉल करें.
(Contact Ajmera Fashion : +91 63588 63681 , +91 84692 72402 )
और कमेंट में ज़रूर बताएँ कि AI से बदल रही इस दुनिया में आपका अगला कदम क्या होने जा रहा है?
और अंत में आपसे विनम्र निवेदन है कि अगर इस पोस्ट ने आपको ज़रा सा भी सोचने पर मजबूर किया हो तो प्लीज इसे अपने साथियों के साथ शेयर करना ना भूलिए.
फिर मुलकात होगी एक नए उपयोगी पोस्ट के साथ… अपना खूब ख़याल रखियेगा….
जय हिन्द जय भारत
Read Also :
- कैसे पता करें कि आप बिजनेस स्टार्ट करने के लिए तैयार हैं या नहीं ? 8 तरीके
- सेल्स बढाने के 7 नियम
- एक बिजनेसमैन के लिए चाणक्य की 7 सीख
- गाँव में कपड़ों का व्यपार सफल बनाने के रहस्य
- सोलर पेनल : कम लागत में अच्छा बिजनेस
- बिना पैसे खर्च किये सेल्स टीम को मोटिवेट करने का मंत्र
- सफल होना है तो Time Table नहीं To Do List बनाएँ!
- सेल्स बढ़ाने के 7 नियम
- सिन्धी व्यापारियों की सफलता के 6 रहस्य
Did you like the Post “Start AI in 2024, as a career “Proof” ! in Hindi?” “AI के दौर में क्या काम करें ?” यह पोस्ट आप को कैसा लगा? यह कमेन्ट में जरुर बताइयेगा |
यदि आपके पास Hindi में कोई article, business idea, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है [email protected] पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Rashmi Thakur says
Sabse achha option sarkari naukri hai… wo nahi mile tab ye sab socho.
Ramesh Kumar says
Main pahle se hi AJmera se juda hun… really aaj ke yuva ko business karne ke baare me sochan chahiye. Kapdon ka bijnes ke achha option hai
Kiran Kumar says
DO you have any branch in UP?
Amber Gerrard says
Very nice tips of i love this post thank you.
Jaya says
Business karna esy nhi hota
Pravin says
Wow, good knowldege. I wil try my hand at business Sir.
Jugnu Mehta says
Ye sach me bahut achhi tips hai…job se achha buisiness hai bhai