AI एक्सपर्ट इल्या सुतस्केवर की जीवनी
Ilya Sutskever Biography in Hindi
नाम : इल्या सुतस्केवर
जन्म : वर्ष 1986
जन्म स्थान : निज़नी नोवगोरोड शहर, सोवियत संघ (रूस)
शिक्षा : PHD कंप्यूटर साइंस (यूनिवर्सिटी ऑफ टोरेंटो)
धर्म : रुढ़िवादी क्रिस्चन (Orthodox Christian )
कार्य क्षेत्र : AI फील्ड (कंप्यूटर साइंस) – Machine learning, Neural networks, Artificial intelligence Deep learning
प्रसिद्धि : Co-founder एलेक्सनेट & सिक्वेंस टू सिक्वेंस, एलेक्स नेट,
पद : Former Open AI Director,
दुनिया में लाखो करोड़ो लोग ChatGPT का उपयोग करते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस उन्नत AI Tool को खड़ा करने के पीछे किसका महत्वपूर्ण योगदान है। “इल्या सुतस्केवर” वह नाम है जो ChatGPT के शिल्पकार बताए जाते हैं। इनका मानना है कि AI में प्रगति आस्था पर निर्भर है, श्रद्धा जितनी अधिक होगी उतनी ज़्यादा सफलता मिलेगी। Open AI के Chief scientist रहते हुए इन्होंने कंपनी का नाम खूब रौशन किया है, हालांकि अब वे Open AI छोड़ चुके हैं।
आइये इल्या सुतस्केवर के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Recent News About Ilya Sutskever: AI स्टार्टअप SSI (Safe Superintelligence) ने जुटाए 1 बिलियन डॉलर
OpenAI के पूर्व अधिकारी Ilya Sutskever को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरसल, AI स्टार्टअप SSI ने कुल 1 बिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है। कंपनी का उद्देश्य “सुरक्षित सुपरइंटेलिजेंस” विकसित करना है।
SSI की शुरुआत, OpenAI के पूर्व अधिकारी Ilya Sutskever ने Daniel Gross के साथ मिल कर June 2024 में की थी, उन्होंने 14 May 2024 को OpenAI छोड़कर इस नए स्टार्टअप को स्थापित किया था। SSI ने अपनी तकनीकी क्षमताओं और इनोवेशन से निवेशकों को आकर्षित किया है।
इस फंडिंग राउंड में वैश्विक स्तर पर कई प्रमुख निवेशकों ने भाग लिया, और कंपनी अब AI सॉल्यूशन्स पर फोकस करेगी, जो स्वास्थ्य, शिक्षा और वित्तीय क्षेत्रों में क्रांति ला सकते हैं।
इल्या सुतस्केवर का परिचय :
जन्म-बचपन : सोवियत यूनियन में जन्मे इल्या सुतस्केवर जब 5 वर्ष के थे तब उनका परिवार इजराइल चला गया था। उनके जन्म का साल 1985 या 1986 बताया जाता है। केवल 7 वर्ष की उम्र से ही उन्होंने Coding सीखना शुरू कर दिया था। उन्हें इस विषय में धीरे धीरे रूचि बढ़ने लगी।
जब वह 16 साल के हुए तो एक बार फिर उनका परिवार शिफ्ट कर गया, अब इल्या का नया ठिकाना Toronto, Canada था। वह बताते हैं कि उस देश में जाते ही मैंने पहले एक बढ़िया पब्लिक लायब्रेरी की खोज की, और वहां Machine learning की Book ढूंढी। वे कहते हैं कि अब उनका जीवन का मुख्य मकसद AGI बिल्ट करना बन चुका था। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ टोरेंटो से बैचलर, मास्टर्स और पी.एच.डी. की डिग्री प्राप्त की।
जेफ्री हिंटन को एआई के गॉडफादर के तौरपर भी जाना जाता है। इल्या सुतस्केवर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में रिसर्च स्टडीज के लिए उनकी मदद ली, वैज्ञानिक हिंटन के अंडर ही इन्होने टोरंटो यूनिवर्सिटी में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का गहन अध्ययन किया।
जेफ्री हिंटन से मुलाकात का किस्सा :
ये वह समय था जब AI एक जोक से ज्यादा कुछ नहीं था। इल्या सुतस्केवर लगातार हिंटन से मिलने का प्रयास कर रहे थे। वह उनके Deep learning lab का हिस्सा बनना चाहते थे। लेकिन उन्हें यह मौका बहुत प्रयास के बाद मिला।
एक दिन इल्या ने समय मांगा तो हींटन ने अपॉइंटमेंट के लिए कहा, तब इल्या बोले “अभी क्यूँ नहीं” ?
यही वो वक्त था जब हींटन समझ गए की इल्या सुतस्केवर दूसरों से अलग है। उन्हें इस प्रोग्राम में शामिल करना चाहिए।
Ilya Sutskever की Career Journey
हिंटन और इल्या सुतस्केवर की रिसर्च
हिंटन ने अपने 2 ग्रेज्युएट स्कॉलर्स के साथ मिल कर एक न्यूरल नेटवर्क बनाया। जिसमें इल्या सुतस्केवर शामिल थे। इस अद्भुत टेक्नोलॉजी में तस्वीरों में वस्तु पहचान कर सकते हैं। यह इंटेलिजेंस तकनीक बहुत एक्यूरेट थी, इसलिए पॉपुलर भी हो गई। इस प्रोजेक्ट का नाम एलेक्सनेट था। पैटर्न आइडेंटिफिकेशन में न्यूरल नेटवर्क game changer साबित हुआ चूँकि सामान्य अनुमान से इसकी सटीकता कई गुना अधिक थी।
Google ने मौके का फायदा उठाया
हिंटन और इल्या सुतस्केवर की रिसर्च चर्चा का विषय बनी। इस बात को देखते हुए Google ने हिंटन के स्पिन-ऑफ़ डी एन एन को खरीद लिया। इसी के साथ ही इल्या सुतस्केवर और हिंटन को इस प्रोजेक्ट पर अपॉइंट किया। टेक रिसर्च में रहते हुए इल्या सुतस्केवर ने इस बात पर सब का ध्यान खींचा की इमेज के लिए एलेक्सनेट द्वारा दिखाए गए परिणाम उसी तरह के पैटर्न की पहचान, शब्दों और वाक्यों के लिए भी कर सकते हैं।
AI कम्युनिटी को थी, जेफ्री हिंटन से दिक्कत
हिंटन लगातार Neural network को आगे बढ़ा रहे थे। लेकिन उस समय वह कुछ ख़ास सफल नहीं हो पाए । कई लोग तो इल्या और जेफ्री का मजाक तक बनाने लगे थे। कहते हैं ना, आलोचना से सामान्य लोग टूट जाते हैं, यह तो ठहरे असामान्य महानुभाव, इनका जोश दिन दोगुना रात चौगुना बढ़ने लगा।
AlexNet की सफलता
फिर वर्ष 2012 में एक अवसर आया, ImageNet कॉम्पिटिशन ! जहाँ Best image recognition algorithm तैयार करने की विषेश चुनौती थी। दुनिया के कोने कोने से Experts इस स्पर्धा में हिस्सा लेने आए लेकिन सफलता इल्या और जेफ्री को मिली। उन्होंने AlexNet की रचना की और दुनिया को स्तब्ध कर दिया। Deep neural network का यह आईडिया जिसे GPUs पर ट्रेन किया गया, इसने बाकि स्पर्धकों को कोसो दूर छोड़ दिया।
Deep Learning की असीमित संभावनाएं
जेफ्री और इल्या की सफलता ने Deep learning को स्पॉट लाइट में ला खड़ा किया। इल्या कहते हैं, वह इस तकनीक को और सक्षम बनाना चाहते हैं। इसी प्रयोजन उन्होंने Jeff की कंपनी DNN Research को ज्वाइन किया। लेकिन यह कंपनी करीब 4 महीने बाद (वर्ष 2013) में ही Google द्वारा अधिग्रहण कर ली गई।
Google ने Ilya Sutskever को किया Hire
मकैनिक के बिना मशीन बेकार होती है । यह बात गूगल जैसी दिग्गज कंपनी को समझाने की जरुरत नहीं थी। उन्होंने DNN Research को एक्वायर करने से पहले ही यह सुनिश्चित किया था कि इल्या को इस कंपनी में Research scientist के तौरपर लेंगे।
इल्या को Sam Altman का Email आया
दुनिया जानती थी की Google AI मार्केट में आगे है और इल्या उनके Most valuable researcher है। जल्द ही Open AI के Sam Altman की नजर उन पर पड़ी, उन्होंने इल्या को मिलने बुला लिया। यह एक dinner invitation था जहाँ सैम, ईलोन और कुछ खास लोग इल्या से मिले। यकीन मानिए अगर इल्या Open AI में नहीं आते तो यह कंपनी शायद आज इतनी पॉपुलर न होती। जल्द ही वे Google को अलविदा कह कर Open AI में Research director के तौरपर जुड़ गए।
Open AI में इल्या का सफर
यह कंपनी पहले Non-Profit थी। इसके लिए निवेशकों को लाना लोहे के चने चबाने जैसा था। भला ऐसी जगह कौन पैसा फूंकेगा जहाँ से कुछ भी रिटर्न नहीं आना है।
लेकिन Elon musk की सोच वहीँ से शुरू होती है जहाँ पे आम बिजनेसमैन हार मान लेते हैं। उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर पुरे एक बिलियन डॉलर लगा दिए।
अब पैसा खर्च कर के Top Experts को hire करना आसान हो गया। 2016 में Open AI gym रिलीज किया गया। इसके बाद Universe और Robo sumo को लाया गया। इसके बाद 2018 में Dota 2 लांच हुआ जो किसी एक्सपर्ट गेमर से भी अच्छा Game Play कर सकता है। इन सब डेवलोपमेन्ट के कारण कंपनी नाम कमा रही थी लेकिन क्लाउड कंप्यूटिंग पर Millions Of Dollar भी बहाए जा रहे थे।
Google बन सकता था बड़ी मुसीबत
Open AI का कंप्यूटिंग पावर सोर्स गूगल ही था। जो इनका No.1 राइवल भी था। Elon musk ने यह सोचा की उनकी कंपनी Deepmind और दूसरे स्पर्धक कंपनी से पिछड़ जाएगी। उन्होंने तब Bord of directors को कहा कि वे Sam Altman की जगह उन्हें CEO बना दे। लेकिन Board इसके लिए तैयार नहीं हुआ और Musk ने Open AI को अलविदा कह दिया। अब ये एक बड़ी दिक्कत थी, क्योंकि सबसे बड़ा इन्वेस्टर जा चुका था।
बैंक्रप्ट होने से बचने की कवायद
Sam Altman ने कंपनी को बचाने के लिए जान लगा दी। वह इन्वेस्टमेंट की खोज में लग गए, चूँकि खर्चे बहुत ज्यादा थे और income शुन्य। पर कहीं से कोई निवेश नहीं मिला। फिर सैम ने Microsoft को संपर्क किया। सत्या नडेला ने मीटिंग के लिए हाँ कह दिया, अब सब कुछ इसी Deal पर निर्भर था।
Sam Altman ने (Microsoft CEO) Satya Nadella को मना लिया
यह स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप Open AI के लिए प्राणदायक Oxygen की तरह साबित हुई। साथ ही Open AI को Microsoft की तरफ से Azure क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी दे दिया गया। बात साफ हो गई, अब Open AI को Google की बैसाखियों की जरुरत नहीं थी।
इल्या खुद Open AI के Chat GPT की सक्सेस से हैरान थे
2018 में इल्या और दूसरे Open AI रिसर्चर्स ने खुद का GPT Model तैयार कर डाला, 2019 में GPT 2 भी आ गया, जहाँ LLM की असीमित संभावनाओं को देखने का अवसर मिला। हिंटन भी इससे बेहद प्रभावित थे। लेकिन अब भी Open AI की इनकम 0 थी और खर्चे अपार।
2020 में GPT 3 का आगमन हुआ। फिर इसी मॉडल को निखार कर Nov 2022 में GPT 3.5 लॉन्च किया गया। जिसका इंटरफेस बहुत सरल रखा गया। और नाम दिया गया Chat GPT, यह तूफानी रफ़्तार से Hit हुआ। 5 दिन में इसके 1 मिलियन यूजर बन गए। यह विश्व का Fastest growing Product बन गया।
लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट में Elon Musk का बयान
मस्क ने कहा था, “वर्ष 2014 में डीप माइंड का अधिग्रहण कर लेने के बाद से Google company में कार्यरत AI रिसर्च टीम की एकाग्रता से मेरे मन में, इससे उत्पन्न होने वाले मानवता के संभावित खतरों के लिए विशेष चिंता बनी हुई है।” साथ ही Google के Co-founder लैरी पेज AI से जुड़े खतरों पर सीरियस नहीं है।
इल्या सुतस्केवर ने Open AI क्यों छोड़ा ?
OpenAI कंपनी के को-फाउंडर और मुख्य वैज्ञानिक इल्या सुतस्केवर ने May 2024 में कंपनी छोड़ने का फैसला किया, उन्होंने Open AI के साथ अपने एक दशक के सफ़र को शानदार बताया। उन्होंने अपने उस फैसले की घोषणा X (पहले ट्विटर) पर करते हुए लिखा था कि OpenAI सैम अल्टमैन के नेतृत्व में सुरक्षित और फायदेमंद आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) का निर्माण करेगा यह उनका मानना है।
Ilya-sutskever से जुड़ी Controversy
वर्ष 2023 में इल्या सुतस्केवर OpenAI के बोर्ड में शामिल हुए थे। तब AI के ग्रोथ को लेकर सैम ऑल्टमैन और उनके बीच मतभेद साफ़ नजर आने लगे। बात इतनी बिगड़ गई कि नवंबर 2023 में बोर्ड के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर ऑल्टमैन को कंपनी से बाहर करने का फैसला कर लिया गया, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उन्होंने अपना स्टैंड बदल लिया और ऑल्टमैन की वापसी की मांग करते हुए बाकायदा एक लेटर पर सब ने साइन किए और माफीनामे के साथ उन्हें वापिस लाया गया।
जाहिर है Sam Altman इल्या सुतस्केवर पर भारी पड़े और अंत में इल्या ने Open AI को अलविदा कह दिया.
इल्या सुतस्केवर (Ilya-sutskever) को प्राप्त हुए सम्मान
- Time Magazine ने इल्या को AI फील्ड में मोस्ट इंफ्ल्युएसर पीपल घोषित किया।
- MIT ने उन्हें 2015 में Most important innovators की सूचि में जगह दी। (Top 35)
- इल्या इंटेरनेट पर 4,27,000 गुना अधिक बार खोजे गए कंप्यूटर साइंटिस्ट बने।
- करीब 11 वर्ष से इल्या कंप्यूटर साइंस फिल्ड में महारथी बने हुए हैं, और माना जा रहा है कि कम से कम अगले 1-2 दशक तक उनकी पॉपुलैरिटी बनी रहेगी।
Ilya Sutskever Facts in Hindi
- एक सामान्य व्यक्ति जो चीजें सालों साल के रिसर्च के बाद खोज पाता है, उसे इल्या बहुत कम समय में रिसर्च करने में सक्षम है।
- Ilya Sutskever ने TensorFlow पर भी काम किया। जहाँ रिसर्चर्स का काम आसान बनाने पर Focus होता है।
- गूगल ब्रेन के साथ जुड़ने पर इल्या ने मशहूर अल्फा गो पेपर पर भी काम किया। जहाँ डेमिस हसाबिस और डेविड सिल्वर जैसे दिग्गज कार्यरत थे।
- सीक्वन्स टू सीक्वन्स लर्निंग अल्गोरिधम इल्या की अब तक की महानतम सफलता रही है। जिसने ट्रांसफॉर्मर्स बनाने में अहम् भूमिका अदा की।
Ilya Sutskever FAQs
Q : कौन है इल्या सुतस्केवर ?
A : वे एक इजराइली-कनेडियन कंप्यूटर वैज्ञानिक है।
Q : इल्या सुतस्केवर की महानतम खोज क्या है?
A : सीक्वन्स टू सीक्वन्स लर्निंग अल्गोरिधम।
Q : इल्या जेफ्री हिंटन से क्यों मिलना चाहते थे?
A : चूँकि वह Deep Learning Lab का हिस्सा बनना चाहते थे।
Q : Elon Musk ने Open AI में कितना पैसा लगाया था?
A : उन्होंने $1 000,000,000 (एक बिलियन डॉलर) का निवेश किया था।
Q : जेफ्री हिंटन की कंपनी का नाम क्या था?
A : उनकी कंपनी का नाम DNN Research था।
Q : AlexNet क्या है?
A : यह Image Reorganization Algorithm Tool है जिसे इल्या और जेफ्री ने 2012 में तैयार किया था।
Deep Neural Network इसका बेस था।
Q : AlexNet की रचना कौनसे कंपीटिशन में पेश की गई थी?
A : वर्ष 2012 में ImageNet स्पर्धा में इल्या और जेफ्री ने इसे उतारा था।
Read Also :
- कौन हैं AI रेगुलेशन एक्टिविस्ट “स्नेहा रेवनूर”।
- भाषिणी AI Tool क्या है !
- कृत्रिम AI Model की सम्पूर्ण जानकारी
- सेनापति लाचित बोड़फुकन की जीवनी
- साड़ियों का सम्पूर्ण इतिहास : प्रारंभ से अब तक
- 10 Mistakes Using Chat GPT। How to use ChatGPT in Hindi
- इस साल शुरू करें AI – Proof करियर। Artificial Intelligence के दौर में क्या काम करें ?
Did you like the Ilya Sutskever Biography in Hindi / इल्या सुतस्केवर की जीवनी को दर्शाता यह लेख आप को कैसा लगा ? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Essay, Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: [email protected] .पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Abhishek Sinha says
Hindi me itni achhi janakari kahin anhi mili…thank you sir ji