Prafulla Dhariwal Biography in Hindi
प्रफुल्ल धारीवाल की जीवनी
प्रफुल्ल धारीवाल Open AI के star बन चुके हैं।। यह कंपनी एक शोध संगठन है जो AI (Artificial Intelligence) को विकसित करने और बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इस कंपनी के owner Sam Altman है, इन्होने हाल ही में सोशल मिडिया X (पूर्व Twitter) पर यह जानकरी शेयर की है की GPT 4o (Open AI का अब तक का सब से advance AI tool) के विकास में Pune boy “Prafulla Dhariwal“ का हाथ है।
इसके साथ ही यह भी fact है की वे GPT-3 और Dall-E2 के को-क्रिएटर भी रहे हैं। यह युग Artificial Intelligence के उदय का है यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा, ऐसे में world की top AI कंपनी Open AI में एक युवा भारतीय का योगदान होना हम सब के लिए गर्व की बात है। आइये Pune city के डॉ. कलमाडी शमाराव हाई स्कूल के इस AI genius की life story और achievements पर नजर डालें।
Prafulla Dhariwal की Personal Life
उनका जन्म पुणे (महाराष्ट्र) में हुआ है। उनकी माता का नाम अल्का धारीवाल है और वह पुणे में MITWPU कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सिविल इंजीनियरिंग विभाग में प्रफेसर हैं। प्रफुल्ल की बड़ी बहन दीपल अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में job करती हैं। इसके अलावा उनके पिता के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी उपलब्ध नहीं है।
अल्का धारीवाल चाहती हैं कि भविष्य में उनका बेटा कुछ ऐसा करे जिससे समाज का भला हो, वे खासकर चाहती हैं कि दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी बच्चों को लाभ मिल सके प्रफुल्ल ऐसा कुछ कार्य करे।
Prafulla Dhariwal का व्यक्तित्व
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड जीतों के बाद भी प्रफुल्ल बेहद विनम्र और दोस्तों को मददरूप होने वाले व्यक्ति बने रहे। वह पढाई में तेज होने के साथ साथ खेलकूद और पर्यटन में भी रूचि रखते हैं। उन्हें इसके साथ ही नक्षत्रों के बारे में ज्ञान हासिल करना भी पसंद है। उन्हें बचपन से ही दूसरों की परवाह करना और मदद करना सिखाया गया है। इसी लिए उनमें कभी स्वार्थवृति नहीं आई, ना ही उन्होंने अपने ज्ञान का घमंड किया। वे सब की भलाई और team work में विश्वास रखते हैं।
प्रफुल्ल धारीवाल के Achievements
वर्ष 2009 में चीन में हुए अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान ओलंपियाड में प्रफुल्ल ने gold medal जीता था, तब वह नौवीं कक्षा में थे, इस सिद्धि के उपलक्ष में उन्हें राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति प्राप्त हुई थी।
प्रफुल्ल ने किंडरगार्टन से दसवीं तक पढ़ाई की। जहाँ वह स्कूल में head boy भी बना था। डॉ. कलमाडी शमाराव हाई स्कूल की प्रिंसिपल पल्लवी नाइक अपने इस छात्र पर गर्व महसूस करती हैं।
गणित, खगोल विज्ञान और भौतिकी ओलंपियाड जीते। और इन प्रतियोगिताओं में पुनः भाग नहीं लिया ताकि और छात्रों को सफल होने का अवसर मिले।
GPT-3 और Dall-E2 के निर्माण में अहम् योगदान दिया और GPT-4o के सूत्रधार बने।
एक छात्र दो ओलंपियाड में देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता। इस नियम के चलते प्रफुल्ल को रसायन विज्ञान में गोल्ड मैडल नहीं मिला वरना यह सिद्धि भी वह आसानी से प्राप्त कर लेते।
प्रफुल्ल और उसके मित्र रजत दांडेकर ने आईआईटी जेईई साथ पास किया था। इसके बाद प्रफुल्ल ने MIT को चुना और रजत IIT मद्रास चले गए।
मई 2016 में एक रिसर्च ट्रेनी के रूप में प्रफुल्ल Open AI के साथ जुड़ गए फिर उनकी मेहनत और असामान्य प्रतिभा के दम पर कंपनी में उनका रैंक ऊपर आता गया।
क्यों AI से जुड़ी हर बात है, चर्चा का विषय !
वर्तमान समय में Artificial intelligence की धूम है। लगभग हर एक सेक्टर में AI technology पैर पसार रही है। इस डेवलपमेंट के चलते कई सारी jobs खतरे में आ गई हैं वहीं AI related करियर ऑप्शंस भी खुलने लगे हैं। कई institutions तो बाकायदा अब AI courses भी पढ़ाने लगे हैं, ऐसे में अब job companies AI skilled employee की डिमांड भी करने लगे हैं।
कहानी का लब्बोलुआब यह है कि अब AI कोई option नहीं रह गया है, यह अनिवार्यता (necessity) बन चुका है। खैर, AI का महत्व तो समझ लिया, अब ये जान लेते हैं कि Prafulla Dhariwal किस वजह से अचानक चर्चा में आ गए हैं और Open AI में उनका क्या योगदान और वर्चस्व है। आइए संक्षिप्त में जान लेते हैं।
GPT-4o क्या है?
यह Open AI कंपनी का सब से एडवांस tool है। यहाँ “ओ” का अर्थ ओमिनी मॉडल है और GPT को generative pre-trained transformer कहा जाता है।। पिछले संस्करण से यह दुगना तेज है। इसकी सहायता से users को मिनटों नहीं सेकंड्स में सटीक जानकारी मिल सकेगी। यह tool बोल कर जवाब देने में सक्षम है।
Text reply के अलावा live video feed का भी जवाब दे पाएगा। इसके साथ ही यह math questions भी सॉल्व करेगा। Open AI कंपनी ने कहा है कि ChatGPT अब रियल टाइम जानकारी देगा और इसके लिए वह वेब ब्राउजर का एक्सेस लेगा।
GPT को शॉर्ट में Explain कीजिये
एक प्रकार का machine learning algorithm जो यूजर्स के संकेत के जवाब में नया text आउटपुट देने के लिए deep learning और training text के एक बड़े database का उपयोग करता है। GPT stand for : Generative Pre-trained Transformer
प्रफुल्ल धारीवाल पर Sam Altman का Tweet
अगर आप GPT-4o से अवगत हैं तो जरूर Sam Altman के उस tweet के बारे में सुना होगा जिसमें उन्होंने Prafulla Dhariwal को GPT-4o का mastermind बताया है। इस tweet में Open AI Founder ऑल्टमैन कहते हैं….
“GPT-4o प्रफुल्ल धारीवाल के vision, talent, विश्वास और लगन के बिना संभव नहीं हो सकता था। मुझे उम्मीद है कि इससे हमारे कंप्यूटर के उपयोग में एक क्रांति आएगी।”
इसी एक tweet ने प्रफुल्ल धारीवाल को सुर्ख़ियों में ला खड़ा किया।
Some Lesser Known Facts About Prafulla Dhariwal
- प्रफुल्ल को ज्ञान का घमंड नहीं है, इसी वजह से colleagues और friends में popular रहते हैं।
- परोपकार की भावना में विश्वास रखते हैं, इसी लिए मित्रों को स्कूल के समय से ही मदद करते आए हैं।
- कई सारी स्पर्धाएं केवल इस लिए छोड़ दी ताक दूसरों को सफल होने का अवसर मिल सके।
- किसी भी चीज को एकाग्र हो कर सीखने में विश्वास रखते थे, इसी लिए देर रात तक अभ्यास करते थे।
- क्रिकेट और शतरंज के खेल में ज्यादा रूचि रही है, बचपन से दूसरों के बारे में सोचना सिखाया गया है।
- प्रफुल्ल केवल पढाई लिखाई करने वाले उबाऊ इन्सान नहीं है, उन्हें मौज मस्ती पसंद है और नक्षत्रों के बारे में जानने में भी बहुत रुचि है।
प्रफुल्ल धारीवाल की Life Journey से क्या सीख लें ?
इनकी Successful Life Story भले ही किसी मनोरम कहानी के जैसी लग रही हो, लेकिन इसके पीछे उनकी अथक मेहनत, एकाग्रता, परिवार का योगदान और अच्छे संस्कार जिम्मेदार है। इस दुनियां में जो जिस लायक होता है उसे वह देरसवेर मिल ही जाता है, इस युवा Tech Genius से हमें यह सीखने को मिलता है की सफल होने के लिए क्या करना चाहिए और सफल हो जाने के बाद कैसे बर्ताव करना चाहिए।
प्रफुल्ल धारीवाल का Vision
बचपन से इतने प्रतिभावान, एज्युकेशन प्रोफाइल भी ऐसा तगड़ा की, Microsoft, Apple या Google कहीं भी हाथों हाथ job मिल जाती फिर भी Open AI जैसी छोटी कंपनी को चुना, भले ही आज Open AI बड़ा ब्रांड है लेकिन 2016 की बात करें तो इनकी शुरुआत जैसा ही था। Open AI को चुनना यह साबित करता है कि प्रफुल्ल साहसी है, उनका अपना एक विजन है और उन्हें लक्ष्य साध कर हासिल करना भी आता है।
World Level पर भारतीयों का वर्चस्व
- Sundar Pichai : CEO of Alphabet Inc.
- Satya Nadella : CEO of Microsoft Company
- Leena Nair : CEO of Chanel
- Shantanu Narayen : CEO of Adobe Inc.
- Arvind Krishna : CEO of IBM
- Sanjay Mehrotra : CEO of Micron Technology
- Nikesh Arora : CEO of Palo Alto Networks
- Jayshree Ullal : CEO of Arista Networks
- Laxman Narasimhan : CEO of Starbucks
ऊपर की लिस्ट इस बात का Proof है की मूल भारतीय नागरिको का Skill & Leadership लेवल कमाल है। Open AI में प्रफुल्ल धारीवाल के योगदान के बाद वे भी इस सूचि में शुमार हो चुके हैं, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर भारत देश का नाम रोशन किया है।
FAQs (Prafulla Dhariwal)
Q – प्रफुल्ल धारीवाल कौनसे स्कूल में पढ़ाई करते थे?
A – वे डॉ. कलमाडी शमाराव हाई स्कूल में पढाई करते थे।
Q – GPT 4o के अलावा कौनसे प्रोजेक्ट्स में प्रफुल्ल धारीवाल का योगदान रहा है?
A – प्रफुल्ल धारीवाल सिर्फ GPT 4o के ही मास्टमाइंड नहीं है, वो GPT-3 और Dall-E2 के को-क्रिएटर भी बताए जाते हैं।
Q – 9वीं कक्षा में प्रफुल्ल धारीवाल ने कौनसी महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की थी?
A – उन्होंने वर्ष 2009 में चीन में हुए अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान (Astronomy)ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीता था। इसके फल स्वरूप उन्हें राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति मिली थी।
Q – Prafulla Dhariwal ने Open AI कब ज्वाइन किया?
A – मई 2016 में एक रिसर्च ट्रेनी के रूप में उन्होंने Open AI जॉइन किया और धीरे धीरे रैंक में ऊपर आ गए।
Q – Prafulla Dhariwal आजकल कहाँ रहते हैं ?
A – वह सैन फ्रांसिस्को, USA में रहते हैं।
Q – प्रफुल्ल धारीवाल की माता का नाम क्या है और वह क्या करती हैं?
A – उनका नाम अलका धारीवाल है और वह पुणे में MITWPU कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सिविल इंजीनियरिंग विभाग में प्रफेसर हैं।
Q – प्रफुल्ल धारीवाल को विभिन्न शैक्षिक बोर्डों की पाठ्य पुस्तकें क्यों दीं जाती थी?
A – उनकी माता द्वारा ऐसा इस लिए किया जाता था ताकि, विभिन्न तरीकों से अवधारणाओं को समझने में उन्हें मदद मिल सके।
Q – प्रफुल्ल धारीवाल की अच्छाई का एक एक्जाम्पल दीजिये?
A – गणित, खगोल विज्ञान और भौतिकी ओलंपियाड जीतने के बाद प्रफुल्ल ने कभी इन प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लिया था ताकि दूसरों को सीखने और सफल होने का अवसर मिले।
Q – प्रफुल्ल जब डॉ. कलमाडी शमाराव हाई स्कूल में थे तब वहां की प्रिंसिपल कौन थीं?
A – उस वक्त पल्लवी नाइक डॉ. कलमाडी शमाराव हाई स्कूल की प्रिंसिपल थीं।
Q – माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में प्रफुल के परिवार से कौनसा सदस्य काम करता है?
A – प्रफुल धारीवाल की बड़ी बहन दीपल अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में कार्यरत हैं।
Full Video : Prafulla Dhariwal Biography in Hindi : पुणे का लड़का जिसने बनाया GPT-4o
Read Also :
- कौन हैं AI रेगुलेशन एक्टिविस्ट “स्नेहा रेवनूर”
- जीवन में लक्ष्य का होना ज़रूरी क्यों है ?
- अमीर बनना है तो अपनाएं अरबपति वारेन बफे की इन 10 मन्त्रों को !
- सफल होना है तो Time Table नहीं To Do List बनाएँ!
- ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 20 बिजनेस आइडियाज
- एक हाउसवाइफ ने कैसे खड़ा किया 10 करोड़ रु का साड़ियों का बिजनेस !
- ऑनलाइन पैसे कमाने के श्योर-शॉट 18 तरीके
- वीर सावरकर की बायोग्राफी
- सेल्स बढ़ाने के 7 नियम
Did you like प्रफुल्ल धारीवाल (GPT-4o Mastermind) की जीवनी / Prafulla Dhariwal Biography in Hindi यह लेख आपको कैसा लगा ? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi या English में AI Topic Related article, या Trending Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: [email protected] .पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Yogendra Singh says
Bahut hi lajawab post likhi hai sir aapne. Dhanyawad sir ji.