Digital House Arrest in Hindi
क्या है डिजिटल हाउस अरेस्ट ?
आधुनिक समय में AI की बोलबाला है। बेशक इसका सही उपयोग मानवजीवन को उन्नति की तरफ ले जाने में सक्षम है। लेकिन इसके उलट “कृत्रिम बुद्धिमता” के दुष्प्रभाव भी उजागर होते रहे हैं। इस लेख में हम Online Fraud, Digital House Arrest और Cyber Scam जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बात करेंगे, इस लिए निवेदन है कि Post को पूरा पढ़ें, ताकि आप इन जालसाजों का अगला शिकार बनने से बच सकें।
नमस्कार मैं Gopal Mishra आप के अपने Blog (achhikhabar dot com) पर स्वागत करता हूँ। आज हम कुछ Real Life Scam & Fraud घटनाओं की जानकारी शेयर करेंगे, साथ ही Digital Arrest In Hindi विषय पर ऐसे 10 उपयोगी टिप्स भी बताएंगे जो आपके साथ होने वाले संभवतः स्कैम और फ्रॉड से आप को बचा सकते है।
Digital House Arrest in Hindi / क्या है डिजिटल हाउस अरेस्ट ?
यह एक तरह का Cyber Fraud होता है। इसमें पीड़ित को गिरफ़्तारी, बदनामी और आर्थिक दंड होने का झूठा डर दिखा कर उसी के अपने घर में कैद किया जाता है। इस क्राइम को अंजाम देने के लिए आप के ID या अकाउंट से Drugs, Money Laundering, Terror Activity या कोई अन्य आपराधिक गतिविधि हुई है और आप जल्द अरेस्ट होंगे, इस तरह का डर का माहौल बनाया जाता है।
इस Fraud Activity को इतना प्रॉफेशनली अंजाम दिया जाता है कि बड़े बड़े बिजनेसमैन और सरकारी ऑफिसर्स भी इनके जांसे में फस जाते हैं।
Digital Arrest in Hindi (Example)
➤ आप के पास एक AI या कंप्यूटर से तैयार हुआ Call आ सकता है। जिसमें बैंक खाता बंद होने, SIM Card बंद करने या पार्सल पकड़े जाने की बात कही जाती है। फिर अधिक जानकारी के लिए अलग नंबर या किसी कस्टमर केयर पर Call Transfer कर दिया जाता है।
➤ अब शुरू होती है, डर की भक्ति। एक्जेक्यूटिव बताने लगता है कि आप के खाते से अवैध पैसों का लेनदेन हुआ है, आप के पते और ID से ड्रग्स, हथियार या कोई अन्य गोपनीय जानकारियां देश से बाहर भेजी जा रही हैं। इस लिए आप तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत करें।
➤ अब पीड़ित डर चूका है, फिर उसे खौफ में ला कर, इस मुसीबत से बाहर आने का रास्ता सुझाने का ढोंग शुरू होता है। जिसमें कभी ना किये गए फर्जी क्राइम की लिस्ट थमाई जाती है, फिर इसे संवेदनशील मामला बता कर गुप्त रखने की हिदायत दी जाती है। यानी बात सार्वजिनक की तो एक और क्राइम बन जाएगा।
➤ फिर किसी झोलाछाप फर्जी पुलिस अधिकारी से आप की बात कनेक्ट की जाती है। इसके लिए बाकायदा कोई वीडियो कॉल App भी Download करा दी जाती है। फिर Face Swap और Voice Clone की मदद से एक बहरूपिया अस्ली पुलिस अधिकारी बन कर आप को Guide करने लगता है, आप के लिए मन गढ़ंत Online FIR भी लिखता है।
➤ फिर पीड़ित को मामले की गंभीरता और गोपनीयता से डरा कर कैमरे के सामने ही एंगेज रखता है। और यह Drama तब तक चलता रहता है जब तक पीड़ित खौफ़ और बदनामी से टूट कर Online Money Pay करने का कदम ना उठा लें। अब आप Digital Arrest in Hindi वाला यह पॉइंट अच्छे से समझ चुके हैं।
Digital House Arrest in Hindi
डिजिटल फ्रॉड Key Points
नॉलेज : इंटरनेट की दुनियां में फ्रॉड को अंजाम देने के लिए यह लोग महीनों तक रिसर्च करते हैं। इन्हें पता होता है कि विक्टिम फंसा हुआ महसूस करने पर क्या कदम लेगा, इस लिए वह इसकी काट पहले से ढूढं के रखते हैं, जैसे की “बात” सब को बताई तो एक और FIR जुड़ेगी।
आप की लापरवाही : सोशल मीडिया का जमाना है, आप बिना हिचक ID, वेहिकल नंबर, बैंक डिटेल, अड्रेस और ना जाने क्या क्या शेयर करते रहते हैं। इसी वजह से स्कैमर्स को “पोटेंशियल बकरा” ढूंढने में आसानी हो जाती है।
टेक्नोलॉजी की मदद : जो तकनीकी मानवजीवन बेहतर बनाने के लिए बनी है, उसे क्रिमिनल, फ्रॉड और चोर-उचक्के भी सीखते हैं, फर्क इतना ही होता है कि, आप ये सब सीख कर डिग्री गले में टांग कर अच्छी नौकरी की खोज में जाते हैं और यह कबूतरबाज डार्कवर्ल्ड में इन्हें आज़माना शुरू कर देते हैं।
साहस और धैर्य की कमी : फ्रॉड जानता है कि आम इन्सान बदनामी से डरता है, उसके पास कोर्ट कचहरी के धक्के खाने के लिए बजट भी कम होता है। ऐसे में आनेवाली मुसीबत डर और गुस्सा उत्पन्न करेगी। इसी बात का फायदा ले कर विक्टिम की जेब ढीली की जाती है।
Digital Arrest Resent Real Life Cases
- Noida के 79 साल के रिटायर्ड मेजर जनरल से 2 करोड़ रुपयों की ठगी की गई। स्कैमर्स ने पहले उन्हें कुरियर बॉय बन के Call किया, फिर उसमें अवैध सामान होने की बात कही, जिसमें उनका ID लगा है, ऐसा कहा, फिर इसमें किसी फर्जी पुलिस ऑफिसर की एंट्री कराई गई, जो विक्टिम को केस से बचने के लिए किसी बड़े अधिकारी को Call पर बात कराता है। इस तरह पूरा माहौल बना कर एक सीनियर सिटीजन (पूर्व सिपाही) को लूट लिया जाता है।
- लखनऊ के एक जानेमाने डॉक्टर सोलंकी से 48 लाख रुपयों का स्कैम किया गया। उन्हें भी ठीक इसी तरह बेवकूफ बना कर पैसे लुटे गए।
- हरिद्वार में एक बड़ी कंपनी के वाइस चेयरमैंन सरनजीत सिंह को भी ऐसे ही चुना लगा दिया गया। पुलिस कॉल करती है, पार्सल पकड़ा जाता है। उसमें 2 भारतीय पासपोर्ट है और ड्रग है ऐसा बताते हैं। ID विक्टिम का था, CBI ने केस किया है। तो गिरफ़्तारी होगी। फिर बचने का उपाय बताते हैं और अंत में पैसों की डिमांड। इस तरह इनको 43 लाख रुपयों के खड्डे में उतार दिया गया।
- एक केस में तो पीड़ित के पास पैसा भी नहीं था, बस उसके ICICI Bank अकाउंट में 20-30 लाख का Loan Offer था, जिसे Digital Arrest वाले Video Call के समय, स्कैमर्स ने देख लिया था। फिर क्या, बातों बातों में डरा कर, उलझा कर, विक्टिम से Loan लेने का Process भी करवा लिया और उसे अपने Scam Accounts में ट्रांसफर भी करा लिया। अब सोचिए किस लेवल के बेरहम और गिरे हुए शातिर होते हैं यह Digital Arrest Criminals.
- एक मामले में बुजुर्ग दादा को यह बोल कर जांसे में लिया की, आप के पोते ने Rape कर दिया है, FIR पक्की हुई तो जिंदगी बर्बाद समझिए, बचना है तो बड़े अधिकारी की जेब गर्म कर के पोते का नाम केस से कटवा लीजिये।
PM addresses Global Fintech Fest (GFF) 2024
इस महत्वपूर्ण इंवेन्ट में भारत के PM नरेन्द्र मोदी ने कहा कि AI के एथिकल यूज का तरीका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि AI को ले कर जो ग्लोबल फ्रेमवर्क बन रहा है उसमें भारत का योगदान जरुरी है। हम Fair Use of AI के हिमायती हैं।
Caller ID Spoofing से स्कैम
कभी कभी आँखों देखा भी सच नहीं होता है। जालसाज इस तकनीक से आपके डिवाइस की स्क्रीन पर अपने अस्ली नंबर और नाम छिपा कर ऐसे व्यक्ति का नंबर और नामा डिस्पले करा देंगे जो आप के बेहद करीब है। और उसकी Voice Clone करना भी AI से मुश्किल नहीं।
अब मान लोजिये आप के पापा-मम्मी का नंबर Flash हुआ, सामने से Call पर आवाज भी उनकी लगे तो आप क्यों इमेरजैंसी के लिए पैसा नहीं भेजेंगे? या मांगा हुआ सामान क्यों नहीं भेजेंगे? फिर बादमें पता चलेगा कि ये तो Caller ID Spoofing और Voice क्लोनिंग से आप के साथ “खैला” हो गया।
ठीक उसी तरह Face Swap होता है, इसी तरह का एक मामला गाज़ियाबाद में सामने आया है जहाँ एक ठग ने SP का रूप ले कर Video Call पर Voice Cloning की मदद से पैसों का स्कैम कर डाला।
Digital House Arrest या Fraud से बचने के 10 Tips
साइबर फ्रॉड से खुद को सुरक्षित रखने के लिए अगर इन बातों पर ध्यान दिया देते है तो ऑनलाइन स्कैमर्स सिर पटक पटक कर मर भी जाए तो आप से चव्वनी तक नहीं लूट पाएगा।
- Don’t panic : हड़बड़ी करने से बचें। शांत मन से काम लेना है। जब कुछ गलत किया ही नहीं है तो डर कैसा ! वाणी मधुर रखें, उत्तर देने के लिए उपयुक्त समय लें।
- Fraud Types Awareness : वर्तमान में किस तरह के Scam ज्यादा हो रहे हैं, इस बात से अवगत रहें। खुद जानकारी लेते रहें और अपनों को भी इसके बारे में बताएं। ताकि वह भी Safe रहें।
- Deny Unusual Requests : वीडियो कॉल पर आ जाओ, यह नंबर बताओ, कन्फेशन करो, स्क्रीन पर फिंगर प्रिंट्स बताओ या कोई ऐसी प्रक्रिया जो आम जीवन में आपने Face नहीं की है, उसे मना कर दें। ऐसा अनुराध स्वीकार करने से पहले किसी एक्सपर्ट या मान्य संस्था से परामर्स करें।
- Ask for a Callback : समय मरहम के जैसा होता है। इस लिए मुसीबत आने पर समय मांगना लाभदायी होता है। एक्शन लेने से पहले विचार करें और विचार करने के लिए समय मांगना चाहिए। ऐसे में Fraud Party आप को दूर जाने देने से इनकार करेगी या गुस्सा हो जाएगी और उसका भांडा वहिं फुट जाएगा।
- Say No to Installation : किसी भी तरह का Link क्लिक नहीं करें। न तो सॉफ्टवेर इंस्टॉल करें, ना ही PDF खोलें और ना ही कोई Form भरें। ऑनलाइन आप को ऐसा मजबूर करने के लिए कोई कानून नहीं है। फिर चाहे वीडियो कॉल पर कोई भी बड़ा अधिकारी क्यूँ न हो।
- Say No to Easy Money Offers : लालची व्यक्ति आसानी से ठगा जाता है। रिव्यू दो और 150 ले जाओ, कैप्चा भरो और 200 ले जाओ, सर्वे भरो और 500 ले जाओ। याद रखिए, जहाँ सेवा या वस्तू किसी तरह की “रियल वैल्यू” नहीं दे पाते है वहां पैसा पैदा होने का सवाल ही नहीं है। तो फिर आप को Easy कमाई कैसे होगी?
- जो काम आप “जिस दाम पे” बेच रहे हो, उसे “उस दाम में” खरीदोगे क्या? अगर नहीं तो समझ जाओ उसके पीछे एक स्कैम आप को लूटने के लिए घात लगा के तैयार बैठा है।
- Create a Family Password : हमारे अपनों के साथ हमारे इमोशन जुड़े होते हैं। इसी लिए बुद्धि बंद हो जाती है, जब पता चलता है बेटा अरेस्ट हुआ, पापा का एक्सीडेंट हुआ, मम्मी का पर्स चोरी हुआ, ऐसे में कॉल की दूसरी तरफ कोई अपना ही है, कोई AI Scam नहीं, यह पक्का करने के लिए Password बना लो.
- जैसे कि बचपन का नाम, अलमारी या टीवी का ब्रांड, घर के पेट की आदतें या खानदान की कोई निशानी, मतलब ऐसा कुछ जो सिर्फ, आपके अपनों में डिस्कस होता है, बाहरवालों को जिसकी जानकारी नहीं है। अब वो पासवर्ड जैसी बात, फ्रॉड बता नहीं पाएगा और आप इमोशनल फूल बन कर लूट जाने से बच जाएंगे।
- Add Someone on Call : जानवर भी तभी हमला करता है जब सामनेवाले को कमजोर या अकेला पाता है। इन स्कैमर्स का भी ऐसा ही है, यह नहीं चाहते की मामले में और 2-3 लोग इन्वॉल्व हों। और आप को यही करना है। इस लिए कह दो मेरा पड़ौसी IPS है, मामा कॉर्पोरेटर है, फुफा मिलेट्री में है, जीजा वकील है, मतलब किसी न किसी को इस बात में शामिल करो। ऐसा करने से स्कैम हो जाने का खतरा 90% टल जाता है। क्यों की गलत करने वालों को पकड़े जाने का खौफ़ भी तो होता है।
- Look for HTTPS and Verify URLs : वेबसाइट का URL चेक करें और HTTPS को देखना न भूलें। कई बार एकाद स्पेलिंग मिस्टेक वाला फर्जी URL होता है, या फिर इंटरनेट सिक्युरिटी HTTPS रहित Fake Website से उल्लू भी बनाया जाता है, ऐसे में फटाक से आप जान जाओगे की सामने वाला Wrong Number है।
- Don’t Pay Money : इस आर्टिकल में जो पूरा कार्यक्रम डिटेल में आप को Explain किया गया, उसका अंतिम लक्ष्य पैसा हड़पना ही होता है, मतलब स्कैमर्स की Game तभी लाभकारी हो पाती है जब आप डर कर उसे पैसा दे देते हैं। तो बात साफ है, इंक्वायरी होती है तो हो जाए, पूछताछ के लिए लॉकअप जाना पड़े तो चले जाना है। लेकिन गांठ से चवन्नी भी ढीली नहीं होगी भाई, ये संकेत स्कैमर्स को देदो। उसके होंसले उसी वक्त पस्त हो जाने हैं।
अगर अंत तक Article पढ़ा है तो Blog को Email डाल कर Subscribe करना मत भूलियेगा। यह लेख Share करते हैं तो आप का अपना कोई ऐसे Digital Arrest Scam का शिकार होने से बच सकता है। जय हिन्द
Read Also
- कौन हैं AI रेगुलेशन एक्टिविस्ट “स्नेहा रेवनूर”
- इस साल शुरू करें AI – Proof करियर। Artificial
- ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 20 बिजनेस आइडियाज
- साड़ियों का सम्पूर्ण इतिहास : प्रारंभ से अब तक
- कौन हैं AI रेगुलेशन एक्टिविस्ट “स्नेहा रेवनूर”
- जीवन में लक्ष्य का होना ज़रूरी क्यों है ?
- अमीर बनना है तो अपनाएं अरबपति वारेन बफे की इन 10 मन्त्रों को !
- सफल होना है तो Time Table नहीं To Do List बनाएँ!
- ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 20 बिजनेस आइडियाज
Did you like Digital House Arrest In Hindi Article / डिजिटल अरेस्ट इन हिन्दी – ऑनलाइन फ्रॉड पर आधारित यह लेख आपको कैसा लगा ? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi या English में AI Topic Related article, या Trending Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: [email protected] .पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Join the Discussion!