Inspirational Real Life Story in Hindi
दूरदराज के एक गाँव में एक किसान रहता था. उसने सुना था कि उसके देश के प्रेसिडेंट बड़े महान इंसान हैं. उसने मन ही मन उनकी एक तस्वीर बना रखी थी… एक लम्बा, खूबसूरत इंसान, राजसी ठाट-बाट वाला, जो चले तो लोग देखते रह जाएं, जो बोले तो लोग सुनते रह जाएं.
उसके मन में प्रेसिडेंट को देखने की तीव्र इच्छा थी, पर बेचारा ऐसी जगह रहता था जहाँ अभी तक बिजली भी नहीं पहुँच पायी थी… उसने कभी टीवी या अखबार में भी प्रेसिडेंट को नहीं देखा था.
- पढ़ें: किसान की घड़ी
लेकिन यदि मन किसी चीज को पूरी ताकत से चाह ले तो वो चीज होना तय है. एक दिन पता चला कि उसके गाँव से करीब 100 मील दूर खुद प्रेसिडेंट आने वाले हैं. उसने फ़ौरन वहां जाने का निश्चय कर लिया… काफी दूर पैदल चलने और कई साधनों को बदलने के बाद आखिरकार वह तय दिन और समय पर प्रेसिडेंट को देखने के लिए पहुँच गया.
भीड़ बहुत थी. हज़ारों लोग अपने प्रिय प्रेसिडेंट की एक झलक पाने के लिए खड़े थे. किसान ने बगल में खड़े एक व्यक्ति से पूछा-
“क्या आपने कभी प्रेसिडेंट को देखा है?”
“हाँ देखा है.” जवाब आया.
“वो दिखने में कैसे हैं?”
“कुछ ख़ास नहीं, बड़े साधारण से हैं.”
वे बात कर ही रहे थे कि जनता का शोर उनके कानो में पड़ा….प्रेसिडेंट उनके बीच से होते हुए स्टेज पर जा रहे थे.
किसान ने देखा कि एक सामन्य कद का साधारण सा इंसान रेड कारपेट पे चलता हुआ आगे बढ़ रहा है. प्रेसिडेंट उसकी मानसिक तस्वीर से बिलकुल अलग थे.
किसान अपने विचारों में खोया हुआ था कि तभी प्रेसिडेंट उसके सामने रुके उससे हाथ मिलाया, हाल-चाल लिया और आगे बढ़ गए. उसे यकीन नहीं हुआ कि देश का राष्ट्रपति उससे दो शब्द बोल कर गया है…उसने फ़ौरन सोचा–
कौन कहता है मेरा राष्ट्रपति साधारण है…मैंने तो आज तक इससे असाधारण व्यक्ति नहीं देखा!
दोस्तों, वो शख्श कोई और नहीं भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम थे. इंसान अपने बाहरी रंग-रूप से महान या असाधारण नहीं होता, वो अपने अंदर की अच्छाई, काबिलियत , करुणा और प्रेम से असाधारण बनता है.
डॉ. कलाम ने एक बार भाषण देते हुए कहा भी था-
I am not handsome, but I can give my Hand To Some.
यानी मैं हैण्डसम नहीं हूँ लेकिन मैं कसी को अपना हाथ मदद के लिए दे सकता हूँ.
- ज़रूर पढ़ें: डॉ. कलाम के जीवन के 10 प्रेरक प्रसंग
सचमुच Dr. A.P.J Abdul Kalam एक महान व्यक्ति थे जो सदैव दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते थे. चलिए उनके जीवन से सीख लेते हुए हम भी सही मायने में HANDSOME बने, हम भी अपना हाथ कसी की मदद के लिए बढाने के लिए तैयार रहें.
———
ये भी पढ़ें:
- डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के 11 सिद्धान्त
- डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम से जुड़े 31 बेहद रोचक तथ्य जो शायद आप नहीं जानते!
- डॉ. कलाम के अनमोल विचार
- बच्चे पूछते हैं कलाम से…
- डॉ. कलाम की नज़र में भारत के बच्चे
- क्या था डॉ. कलाम के जीवन का सबसे बड़ा अफ़सोस?
—— पढ़ें प्रेरणादायक कहानियों का विशाल संग्रह——-
Did you like this Inspirational Real Life Story in Hindi ? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, story, business idea या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Abhay says
Sir apne bahut acchi jankari di