International Women’s Day Speech in Hindi
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भाषण
आया समय उठो तुम नारी
युग निर्माण तुम्हें करना है
तुम्हे नया इतिहास देश का
अपने हाथों से रचना है
नमस्कार मैं हूँ अजय अजमेरा
और आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मैं सभी माताओं-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ, उन्हें नमन करता हूँ.
महिला दिवस अवसर है नारी को उसके अतुलनीय योगदान के लिए धन्यवाद देने का. उसकी कामयाबी का जश्न मनाने का और हर एक नारी को उसका उचित स्थान देकर उसे सम्मानित करने का.
- पढ़ें: महिलाओं पर कथन
मित्रों, आज अगर अजमेरा फैशन सूरत के सबसे कामयाब साड़ी मैन्युफैकचरर्स में से एक है तो इसका बहुत बड़ा श्रेय उन हज़ारों महिलाओं को जाता है जो हमसे जुड़ी हुई हैं.
कुछ सालों पहले जब एक प्रयोग के तौर पर हमने कुछ महिलाओं को अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया था तब सोचा भी नहीं था कि वो महिलाएं साड़ियों के व्यापार में पुरुषों को भी पीछे छोड़ सकती हैं. पर आज भारत के कोने-कोने से सैकड़ों महिलाएं डायरेक्टली हमसे साड़ियाँ, सूट, इत्यादि लेती हैं या घर बैठे मंगवाती हैं और अपने गाँव-कस्बों-शहरों में बेच कर गर्व के साथ अपना बिजनेस रन करती हैं. और उनकी सफलता इसलिए और भी महत्त्वपूर्ण और सराहनीय बन जाती है क्योंकि ये सबकुछ वे अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाते हुए करती हैं.
पर दूसरी तरफ कई महिलाएं ऐसी भी हैं, जिन्हें हमारा पुरुषप्रधान समाज बड़े सपने नहीं देखने देता… लेकिन आज महिला दिवस के अवसर पर मैं ऐसी हर एक नारी को यकीन दिलाना चाहता हूँ कि आप ख़ास हैं.
जहाँ आप प्रेम, दया और त्याग की मूरत हैं
तो वहीँ आप दुर्गा-काली और लक्ष्मीबाई भी हैं, अगर ज़रुरत है
हाँ आप हैं घर-आँगन सँभालने वाली महिला
पर आप ही हैं अंतरिक्ष परी कल्पना चावला
नहीं चाहा तो आप रहीं; राजनीति-बिजनेस से दूर
पर चाहा आपने; तो बन गयीं, इंदिरा गाँधी, एकता कपूर
इसलिए कभी खुद को कमजोर ना समझें, सपनें देखें, उन्हें हकीकत बनाएं….और सबसे बढ़कर अपने जीवन की नायिका बनें, शिकार नहीं!
All the best!
धन्यवाद!
Ajay Ajmera
Founder Ajmera Fashion
Surat, Gujarat
CALL / WHASTAPP : +91 9979148251 / 9727560363
——-
ये भी पढ़ें
- खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी!
- इंदिरा गाँधी के अनमोल विचार व जीवनी
- मदर टेरेसा के अनमोल विचार
- कभी 2 रुपये कमाने वाली कल्पना सरोज ने खड़ी की 500 करोड़ की कम्पनी
➡ Did you like the International Women’s Day Speech in Hindi ? अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भाषण आपको कैसा लगा ? कृपया कमेन्ट के माध्यम से अपनी राय साझा करें.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, business idea, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Dipika says
Thanks for this.
Faraz Choudhary says
Great Article
Best Hashtags says
Very nice and interesting information
रौशन says
महिला शशक्तिकर्ण पर आपका लेख है बहुत अच्छा ऐसे ही पोस्ट डाले
Mohsin Dewan says
Nice1… Keep it up
पंडितजी says
स्त्री सशक्तिकरण के बिना असंतुल निर्माण होता है|
Avni says
THis is real motivation thanku
shyam kumar says
I have read your article it is very nice. thank you, sir
Pandit Rajkumar Dubey says
स्त्री शक्ति है और शक्ति के बिना तो शिव भी प्रलय नहीं कर सकते | फिर साधारण मनुष्य की क्या कि बिना शक्ति के कुछ कर सके |