Expert Tips to Crack RBI Assistant Main 2020 Exam in Hindi
Contents
आरबीआई असिस्टेंट मेन 2020 परीक्षा पास करने की बेस्ट टिप्स
RBI असिस्टेंट एग्जाम एक बेहतरीन अवसर है बैंकों के बैंक यानी रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया में काम करने का. इसलिए ज़रूरी है कि आप इस परीक्षा में सफल होने के लिए समझदारी पूर्वक एक योजना बनाएं.इस परीक्षा में कॉम्पटिटिव एडवांटेज प्राप्त करने और सफलता सुनिश्चित करने के लिए विशेषज्ञों का मार्गदर्शन बेहद ज़रूरी है, ताकि आप अपना स्टडी प्लान और परीक्षा – रणनीति कारगर तरीके से बना सकें.
RBI Assistant Mains Exam 5 विषयों में विभाजित है, इसलिए आपको एक निश्चित समय में एक लम्बा-चौड़ा सैलेबस कवर करना होता है. अपनी यात्रा को सरल बनाने के लिए एक सटीक रणनीति और स्टडी प्लान आपकी कड़ी मेहनत को सही देशा देगा और सफलता पाने में मदद करेगा.
हम परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद के लिए यहाँ एक्सपर्ट्स द्वारा बतायी गयी कुछ टिप्स और रणनीति शेयर कर रहे हैं.
1. दिनचर्या
एग्जाम का सैलेबस बहुत बड़ा होने और सीमित समय होने के कारण ये ज़रूरी है कि हम अपनी एक दिनचर्या पर चलें. टॉपर्स इस बात का प्रमाण हैं कि तैयारी के दौरान एक सही दिनचर्या और टाइम-टेबल कितने महत्त्वपूर्ण हैं. यह अच्छी प्रैक्टिस के साथ समय से सैलेबस पूरा करना सुनिश्चित करता है.
2. रिवीजन
एक बार अपना पूरा सैलेबस अच्छे से पूरा करने के बाद, कोशिश करिए कि आप उसे कई बार दोहरा पाएं. सुविधानुसार अपने सैलेबस को कुछ भागों में बाँट लीजिये और रिवीजन के लिए अलग से टाईमटेबल बनाइये. परीक्षा के दौरान पढ़ी हुई चीजों को याद कर पाने की आपकी योग्यता आपकी रैंक और परफॉरमेंस को निर्धारित करेगी, इसलिए रिविजन को पर्याप्त समय देना सुनिश्चित कीजिये.
3. पढ़ना
RBI Assistant Mains Exam में स्टैटिक प्रश्न व करंट अफेयर्स से प्रश्न मिला जुला कर पूछे जाते हैं; इसलिए आपको हर रोज न्यूज़ पेपर पढ़ना चाहिए. ये सिर्फ आपको जनरल अवेयरनेस के पेपर में मदद नहीं करता बल्कि इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन में भी काम आता है. इसलिए बिना चूके हर रोज अपनी पसंद का एक न्यूज़ पेपर पढने की आदत डालिए.
4. निरंतर अभ्यास
आरबीआई असिस्टेंट मेन्स एग्जाम की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट देना और टेस्ट सीरीज अटेम्प्ट करना बहुत ज़रूरी है. टेस्ट प्रैक्टिस करने से आप अपनी तैयारी का सहीं आंकलन कर पाते हैं और उन विषयों को सुधार पाते हैं है जिसमें आप कमजोर हैं. ख़ासतौर पर न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग जैसे सेक्शन्स के लिए हर दिन प्रैक्टिस करना आपकी स्पीड और एक्यूरेसी को बढ़ाता है.
5. पुनर्मूल्यांकन और पुनः योजना
एग्जाम में सफलता पाने के लिए एक अच्छा प्लान बनाइये और पूरी शिद्दत से उस पर अमल करिए, साथ ही समय-समय पर उसका मूल्याङ्कन करते रहिये. यदि आपके मानकों पर रणनीति काम नहीं कर रही तो एक ब्रेक लीजिये और उच्च उत्पादकता और परिणाम के लिए एक बार पुनः अपनी योजना बनाइये.
6. अपनी नकारात्मकता को नियंत्रित करें
ये समझना जरूरी है कि ये एग्जाम सेलेक्शन के बारे में नहीं बल्कि एलिमिनेशन के बारे में है. जितना अधिक आप गलतियाँ करते हैं उतना अधिक आपके एलिमिनेट होने की सम्भावना होती है. अपना चयन सुनिश्चित करने के लिए आपको अपने निगेटिव मार्क्स कम करना सीखना होगा. निरंतर अभ्यास और पेपर देते समय सावधानी बरतना आपको अपनी गलतियाँ कम करने में मदद करेगा.
7. वास्तविक लक्ष्य
महत्त्वाकांक्षी होना अच्छा है, लेकिन अतिआत्मविश्वास के कारण गलतियाँ हो सकती हैं जो आपके रिजल्ट को खराब कर सकती हैं. अपनी तैयारी के दौरान, सैलेबस पूरा करने के लिए वास्तविक लक्ष्य बनाएं. सबसे अच्छा होगा यदि आप तेजी से सबकुछ पूरा करने और बहुत धीमी गति से आगे बढ़ने के बीच एक सही बैलेंस बना पाएं.
8. जोखिम संतुलन
पेपर अटैम्पट करने के दौरान, अपने जोखिम और ताकत को देखें.उन प्रश्नों को हल करने, जिनमे आप दो विकल्पों को हटाकर सही उत्तर का अंदाजा लगा सकते हैं; से पहले आप उन प्रश्नों को प्राथमिकता दें, जिन्हें लेकर आप कॉंफिडेंट हैं. इस तरह से अपना जोखिम संतुलित कर अपना स्कोर बढाएं और एग्जाम क्वालीफाई करें.
9. रिलैक्स और रिबूट करें
ये समझा जा सकता है कि आप इस प्रतियोगिता और इससे जुड़ी तैयारी को लेकर तनाव में आ सकते हैं, फिर भी ये बेहद ज़रूरी है कि पढ़ते वक़्त आप एक रिलैक्स्ड माइंडसेट रखें. खुद को री-एनेरजाईज करने और पूरे जोश के साथ वापस तैयारी में जुटने के लिए समय-समय पर ब्रेक लें और एग्जाम क्लीयर करने का अपना मोटिवेशन बनाये रखें.
यदि आप स्मार्ट तरीके से रणनीति बनाते हैं और अपना पूरा फोकस परीस्खा पर रखते हैं तो आप निस्संदेह आरबीआई असिस्टैंट मेन्स एग्जाम उत्तीर्ण कर सकते हैं. सफलता पाने के लिए एक्सपर्ट्स द्वारा ऊपर दिए गए सुझावों को फॉलो करें. अपनी मेहनत और तैयारी को लेकर नियमित रहे. जैसा कि कॉलिन पॉवेल कहते हैं, “सफलता का कोई रहस्य नहीं है. यह तैयारी, कठोर परिश्रम और असफलताओं से सीखने का परिणाम है.
ऑल दी बेस्ट! 🙂
——
ये भी पढ़ें:
- कैसे पायें पढ़ाई में सफ़लता? 20 Tips
- Exams में अच्छे नंबर लाने का आसान तरीका
- क्या है IAS Topper टीना डाबी के सफलता का सबसे बड़ा कारण?
- इंटरव्यू में सफलता पाने के 10 Tips
- रिक्शेवाले का बेटा बना IAS officer!
Did you like this post on Preparation of RBI Assistant Mains Exam in Hindi ? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते है तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: [email protected]. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks.
Join the Discussion!