Donald Trump Quotes in Hindi
डोनाल्ड ट्रम्प के 58 प्रसिद्ध विचार
Quote1 : जीवन में आप अच्छा कर रहे हैं, या बुरा, लेकिन जो कर रहे हैं, उसे करने में मज़ा नहीं है तो उसे करने का क्या मतलब है?
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 2 : जब आप सफल होते हैं तो दुश्मनों और जलने वालों की कमी नहीं रहती है, मैं उन्हें लूज़र्स मानता हूँ, अगर ऐसा नहीं होता तो, वे अपनी लाइफ में खुद के लिए कुछ अच्छा कर लेते।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 3 : मैं हमेशा अपने भूतकाल से सीख लेता हूँ, और भविष्य अच्छा बन सके इस लिए, अपने वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करता हूँ। जीवन में यही तो मज़ा है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 4 : जीवन में कुछ महान ज्ञान हासिल करना और उसे सिर्फ अपने तक ही सीमित रखना, किस काम का ?
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 5 : जीवन की कठिनाइयों में आने वाले हर नए ट्विस्ट पर कैसे रिएक्ट करते हैं, यही चीज़ हारने वालों और जीतने वालों को अलग करती है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 6 : मीडिया और समाज आपके बारे में क्या बोलता है यह तब तक मायने नहीं रखता, जब तक आपके पास पैसा और पावर है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 7 : लाइफ में विचलित होना अच्छा नहीं है। अगर आपको ऐसा लगे की आप भटक रहे हैं तो जल्दी से खुदको ट्रेक पर लाइए। ऐसा नहीं करोगे तो लोग आप पर हावी होने लगेंगे।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 8 : मैं अपने लक्ष्य हमेशा बड़े रखता हूँ। यही मेरा सिंपल स्टाईल है। फिर उसे पाने के लिए लगातार थोड़ा थोड़ा ज़ोर लगाता हूँ।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 9 : मैंने यह जाना है कि राजनेता, इस बात की परवाह नहीं करते है कि क्या कितना महंगा पड़ेगा, क्यूँ की वो उसका पैसा है ही नहीं।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 10 : आप मुझे ऐसा एक इन्सान बताओ, जिसमें अहम् नहीं है। और मैं आपको, उसमें छिपा एक हारा हुआ इन्सान दिखा दूंगा।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 11 : जब कोई आपको तकलीफ दे, तुरंत प्रतिसाद मत दो, यह कमज़ोरी का सूचक है, लेकिन उन्हें, सही समय आने पर अच्छे से सबक सिखाओ।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 12 : मेरे समर्थक कहते हैं कि आपको विवेचकों को खत नहीं लिखने चाहिए। लेकिन मैं कहूंगा कि, अगर वे मेरे काम के बारे में अपना मत रखते हैं तो मैं जवाब क्यूँ ना दूँ?
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 13 : सब के साथ बना कर चलना अच्छा होता है, लेकिन हमारे लोग, हमारा देश, और हमारा कानून हमेशा प्राथमिकता पर होना चाहिए।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 14 : डर नदारत है, यह हिम्मत का प्रतिक नहीं है। डर के होते हुए जब हिम्मत दिखाई जाए यह शक्तिशाली होने का सूचक होता है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 15 : बर्बाद होना है तो बेशक अलग हो जाओ, विजय प्राप्त करनी है तो एकता में बने रहो।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 16 : लोगों को बहुत सी बड़ी इच्छाएं होती है। भले ही वह उनकी पहोंच से बाहर हो, लेकिन उनके बारे में बात करते या सोचते वक्त वे रोमांचित हो जाते हैं। बड़ा बनने से पहले बड़ी सोच जरुरी है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 17 : भीड़ में चलना बेकार है। अगर आप कुछ अलग करते हो, कुछ बोल्ड एक्ट करते हो, या विवाद में फंसते हो, तब प्रेस आपके बारे में लिखती है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 18 : आप फरियाद नहीं कर सकते। अगर तूफ़ान आएगा तो वह बेहद बड़ा और गिला होगा।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 19 : लोग हारने से डरते हैं, बड़ा सोचने से गभराते हैं। इसी लिए ज़्यादातर चीज़े उनकी पहोंच से बाहर ही रहती हैं, मुझ जैसे बड़े नेता और बिजनेसमैन इसी सोच का तो फायदा उठाते हैं।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 20 : जब लोग खुद के लिए सोचना छोड़ देते हैं, दूसरों को सुनना शुरू कर देते हैं, उनका अनुसरण करने लगते हैं, ऐसे माहौल में ही तो डिक्टेटर जन्म लेते हैं।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 21 : लीडरशिप के लिए, लोगों की नब्ज़ पहचानना ज़रूरी होता है। खेल में बने रहना अहम् होता है, पैसा मेरे लिए कभी भी, बड़ी बात नहीं था। यह तो बस एक स्कोर बढ़ाने जैसा है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 22 : दुःख देने वाले काम को आप अच्छे से कैसे कर लेंगे? कर भी लेंगे तो जल्द, उससे ऊब जाएंगे। इसी लिए मन को प्रसन्नता देने वाला काम करना जरुरी है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 23 : कायदे फायदा नहीं देते हैं तो उन्हें तोड़ देना ही अच्छा है, वैसे भी कहावत है “Rules are ment to be broken”
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 24 : अपनी निजी बातों को सार्वजनिक करना मुझे पसंद नहीं है। मुझे प्रेस वार्ता भी अच्छी नहीं लगती। अधिकतर, किसी समूह की सोच और मेरी विचारधारा में अंतर होता है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 25 : बार बार नसीब आपका साथ नहीं देगा, लेकिन जब दे तो, उसका पूरा फायदा लेने का प्रयास करो। इसी तरह बड़ी सफलता पाना संभव होगा। मेरी नजर में बड़ी सोच रखने का यही मतलब है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 26 : अपने शब्दों को जीना चाहिए, कही बातों पर चलना चाहिए। और जो किया है वह कहना चाहिए। यह तीन काम मैं हमेशा करता हूँ।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 27 : उदास और हताश इन्सान किसी को अच्छा नहीं लगता, इसी लिए मैं हमेशा अपने चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान लिए सकारात्मक रवैये के साथ लोगों से मिलना पसंद करता हूँ।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 28 : एक महान राजनेता को लचीला होना आवश्यक है, अपने मूल सिद्धांतों के साथ बने रहो, लेकिन थोड़ा-बहुत मोलभाव (कोम्प्रोमाईज़) कर के लोगों को साथ लाना जरुरी है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 29 : अमेरिका की तुलना संभव नहीं है, हमारे दुश्मन बहुत है, विश्व के लिए हमारा रोल किसी पुलिसमैन जैसा है, अगर हम किसी अन्य राष्ट्र को सलामती देते हैं तो, यह सेवा फ्री नहीं हो सकती। लाइफ में कहाँ कुछ मुफ्त में मिलता है?
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 30 : ब्रांड दो चीजों से बनता है, एक “वादा” जो आप करते हैं, दूसरा “परिणाम” जो आप देते हैं, अपनी काबिलियत और अनुभव के दम पर।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Donald Trump Quotes in Hindi (Brainy Quote)
Quote 31 : कमज़ोर लोग समय के साथ बदलने को मजबूर होते हैं, शक्तिशाली लोग अपना टेम्परामेंट बनाए रखते हैं। किसी भी सूरत में आपके व्यक्तित्व में छेद न होने पाए क्यूँ की कहते हैं “a tiny leak can sink a ship”
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 32 : बिज़नेस बना लेना कोई बड़ी बात नहीं है, वह तो बन जाएगा, समय बिगड़ा तो, बर्बाद भी हो सकता है, लेकिन आपका Brand बनना जरूरी है। ताकि अगर आप 0 पर भी आ गए तो, वहां से भी खड़े हो जाओ।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 33 : मैनेजमेंट को ले कर मेरा तरीका बहुत सिंपल है। स्पर्धक के पास है उनसे बेहतर लोगों को काम पर रखो, उन्हें अधिक तनख्वा दो, परफॉर्मेंस बोनस दो, इसी तरह एक फर्स्टक्लास ऑपरेशन बनता है, क्यूँ की तेल डाले बिना गाड़ी दौड़ नहीं सकती।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 34 : मैक्सिको जब अपने लोगों को हमारे देश में भेजता है तो वह अच्छे लोगों को नहीं भेजता, वह आपको नहीं भेजता। वह भेजता है ड्रगी, वह भेजता है क्रिमिनल, हो सकता है कुछ अच्छे लोग भी हों। लेकिन उन्हें रोकना ज़रूरी है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 35 : आप ज़्यादा सोचने में समय और ऊर्जा नष्ट ना करें, बस अपना काम ईमानदारी से करें, अच्छा काम करें, इसी राह पर आप को बड़ा काम मिलता जाएगा।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 36 : पूर्वानुमानित बिज़नेस अधिक मूल्यवान होगा। क्यूँ की ज़्यादातर लोग प्रॉब्लम आने के बाद उसका समाधान खोजने निकलते हैं, इसी लिए दूर की सोचना अच्छा होता है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 37 : जब किसी को पैसों की जरुरत है ही नहीं, तो उन्हें पैसे की मदद का ऑफर देना आसान होता है। यकीन मानिए लोग, अपना ऑफर ज्यादातर ऐसे लोगों को ही देते हैं।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 38 : लोग जब कहें कि यह मुमकिन नहीं है, तुम नहीं कर पाओगे, तो उस लक्ष्य को हासिल करने की और ज़्यादा मेहनत करो, याद रखिए, अगर आप कर्मठ हैं तो, “इम्पॉसिबल” शब्द से बड़ा कोई मोटिवेशन नहीं है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 39 : कभी कभी हार्डवर्क करने पर भी ज़्यादा नहीं मिलता, लेकिन कभी कभी कम मेहनत ज़्यादा दे जाती है। बात बस इतनी सी है, नसीब साथ दे या बदनसीबी रहे, प्रयास करना जरुरी है। Life में Luck इसी तरह खुलते हैं।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 40 : सफल होने के 4 मंत्र
1.शुरू हो जाओ
2.काम पूरा करो
3.सही तरीके से पूरा करो
4.आगे बढ़ जाओ।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 41 : मिडिया के बारे में मैंने यह जाना है की वह सनसनी चाहते हैं, उन्हें मसालेदार स्टोरी चाहिए। उनका यह दोष नहीं है, यह उनके काम नेचर है। अगर आप एक सेलेब्रिटी हैं तो आपको मिडिया का इस्तमाल करना आना चाहिए।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 42 : महिलाओं के कमजोर होने की सोच लाने वाला या तो माजक कर रहा था, या बहुत भोला इन्सान होगा। चूँकि, मैंने देखा है, महिलाएं अपनी आंख हिलाकर (Twitch of Eye) या शायद शरीर का कोई अंग हिलाकर पुरुषों को अपने साथ जोड़ लेती हैं।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 43 : माफ़ी मांगना अच्छा होता है। लेकिन उसके लिए व्यक्ति का गलत होना जरुरी है। जब मैं गलत हूं ही नहीं तो, माफ़ी मांगने का सवाल ही नहीं है। अगर कभी दोषी हुआ तो जरूर माफ़ी मांगूंगा।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 44 : हमारे साऊथ में एक दीवार बनाने की जरूरत्त है। ताकि मैक्सिको से लोग ना घुसें। यकीन मानिए मैं वहां एक महान दीवार बनाऊंगा, और उसका खर्च भी Maxico से उठवाऊंगा, मेरे शब्द याद रखना।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 45 : बिस्तर पर मुझे कभी कोई परेशानी नहीं रही। लेकिन प्रेस और मीडिया ने मेरा नाम जितनी एक्ट्रेस और महिला एथलीट के साथ जोड़ा है, अगर मेरे इतने सारे अफेयर्स होते, तो शायद मेरे पास सांस लेने का भी समय नहीं होता।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 46 : मैं खुश किस्मत रहा हूँ की मुझे लगभग हर वर्ण और आयू वर्ग के लोगों ने प्यार दिया है। इसी लिए मैं पढ़े लिखे समझदार लोगों के साथ साथ, अनपढ़ और कम साक्षर लोगों को भी पसंद करता हूँ।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 47 : मेरे कई सारे Gay फ्रेंड्स है, सच कहूं तो वह अच्छे लोग भी हैं, लेकिन मैं परंपरावादी हूँ। मैं समलैंगिक रिश्तों का समर्थन नहीं करता हूँ। “सॉरी”
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 48 : मेरे क्रिटिक्स और हेटर्स मुझे माफ़ करना, मेरा IQ बेहतरीन है, समय बीतने के साथ आपको, यह समझ आएगा। इस लिए इनसिक्योर और स्टुपिड फील मत कीजियेगा, इस परिस्थिति में, आप की कोई गलती नहीं है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 49 : यह गलतफैमि है कि हम विजेता हैं, हम विजेता हुआ करते थे। ज़रा याद दिलाइए, हालिया हमने कौनसी बड़ी बैटल जीती? जब मैं पावर में था तब जीतते थे, हमने चाइना को ट्रेड वॉर में हराया, हर बार हराया था।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 50 : लोग पूछते हैं, की मुझमें और दूसरे लीडर्स में क्या अंतर है? जवाब बड़ा सीधा है, मैं उन सब से ज्यादा ईमानदार हूँ और मेरी महिलाऐं ज़्यादा सुंदर है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 51 : अमीर लोगों को बहुत सारे लोग कोसते हैं लेकिन हम धनि लोगों के व्यक्तित्व की सब से सुंदर बात ही यही होती है कि, हमारे पास बहुत सारा पैसा है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 52 : Business एक कला है, यह आर्ट सब को नहीं आता। मैंने लीबिया के लीडर Qaddafi से एक सौदा किया, उसने मुझे एक रात का उस “ज़मीन का” किराया उतना चुकाया जो 2 साल के भाड़े के बराबर था। फिर उसके बाद मैंने वह जमीन, उसे इस्तमाल भी नहीं करने दी। हम सही के साथ सही, और गलत के साथ बहुत ज़्यादा गलत हो कर ही, सही हो सकते हैं।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 53 : मैं प्रेसिडेंट इलेक्शन लड़ते लड़ते कभी नहीं थकता। मैं आपके लिए लड़ता हूँ, आपके लिए जीतता हूँ और सदैव आप अमेरिकन्स के साथ खड़ा रहता हूँ।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 54 : टीवी पर कई बार डिबेट्स देख कर मुझे हंसी आती है, कुछ डिबेट गेस्ट जो मुझे जानते तक नहीं, वह ऐसे तर्क देते हैं जैसे मेरे बारे में वह एक्सपर्ट्स हों।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 55 : जब आप के बारे में लोग पढ़ेंगे या आपको याद करेंगे तो उन्हें इस बात की वैल्यू नहीं होगी की आपका स्ट्रगल कितना महान रहा है, वह बस इसी बात में इंट्रेस्टेड होंगे की आप ने लाइफ में “अचीव” क्या किया है।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 56 : लोगों को भुगतान करना पसंद नहीं है। जरा सोचिए, आप ऐसे लीडर को Vote देने जा रहे हैं, जो पावर में आते ही Tax बढ़ोतरी करने वाले हैं। अब आप जानते हैं, किसे वोट देना सही होगा।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 57 : समय कठिन है तो भी मजबूत बने रहिए, वक्त का स्वभाव है बदल जाना। क्या पता, जो टास्क आपको असंभव लग रहा है, वह एक मामूली स्पीड ब्रेकर हो, जो कुछ ही देर में पास हो जाएगा।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Quote 58 : जब आप बड़े हो रहे हैं, जब आप काम शुरू कर रहे हैं, रिश्ते बना रहे हैं, दोस्त चुन रहे हैं, तब सावधानी से लोगों का चुनाव करें, आप अपनी लाइफ में कैसा करेंगे, ये इन सब निर्णयों पर निर्भर करेगा।
Donald Trump डोनाल्ड ट्रम्प
Read Also:
- नरेंद्र मोदी के प्रसिद्द स्लोगन्स
- महान कवी व नेता अटल बिहारी वाजपेयी के 14 प्रसिद्द विचार
- इंदिरा गांधी के अनमोल विचार
- पंडित जवाहरलाल नेहरु के अनमोल विचार
- स्वामी विवेकानंद के 51 सर्वश्रेष्ठ विचार
अनमोल विचारों का विशाल संग्रह यहाँ देखें
Did you like the Donald Trump Quotes In Hindi ? / डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा कहे गए कोट्स आपको कैसे लगे ? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: [email protected] .पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Paresh says
Biden ki tulna me Trump kai guna zyada prabhavshali politician hai. Usa & world politics ke liye unka win karna achha hai
Ajay Singh says
MAGA MAGA he will change the world