Optimus Robot By Elon Musk Complete Information Hindi
ऑप्टीमस ह्यूमनॉइड रोबोट सम्पूर्ण जानकारी। About Optimus Robot in Hindi
ऑप्टिमस रोबोट जिसे टेस्ला बोट के नाम से भी जाना जाता है। इस प्रोजेक्ट की निर्माता कंपनी का नाम Tesla Inc है और इसके मालिक Elon Musk है। ऑप्टिमस एक ह्यूमनॉइड रोबोटहै। जिसे सामान्य उद्देश्य के लिए तैयार किया गया है। इसकी घोषणा 19 अगस्ट 2021 के दिन आर्टिफिशल इंटेलिजेंस दिवस (AI Day) पर की गई थी।
इलोन मस्क का Vision है की भविष्य में उनका Robotics Business उनके कार व्यवसाय से भी आगे निकल जाएगा। इस साहसी उद्यमी की सोच हमेशा समय से आगे रही है, शायद इसी लिए वे एक सफल बिजनेसमैन और विश्व के धनिक व्यक्तियों में से एक है। इस पोस्ट में हम Robot की प्राथमिक जानकारी से ले कर Optimus Bot की बनावट, कार्यक्षमता, त्रुटियाँ, मंतव्य, उपयोग, संस्करण तथा ताजा Updates पर एक नजर डालेंगे। तो आइये Optimus Gen 1 और Optimus Gen 2 रोबोट की डिटेल्स जान लें।
Elon Musk की सख्शियत
केवल 24 साल की उम्र में (वर्ष 1995 में) अपनी पहली कंपनी Zip2 खड़ी कर देने वाले यह बिजनेसमैन अमेरिका के निवासी हैं। यह कंपनी इन्होंने 1999 में कॉम्पैक को $ 307 मिलियन डॉलर में बेच दी थी। वर्तमान समय में वे इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला और अंतरिक्ष अन्वेक्षण कंपनी स्पेसएक्स समेत कई बड़ी कंपनियों के CEO है।
इन्होंने PayPal की स्थापना की और Twitter जो आज X के नाम से जाना जाता है उस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी को भी खरीद लिया है। यह विश्व के सबसे अमीर उद्यमी में से एक हैं। इनका जीवन विवादों से भरा रहा है। Elon Musk स्वभाव से साहसी और अपने विचारों के ले कर बेबाक पर्सनालिटी माने जाते हैं।
Robot क्या होता है ?
Robot एक तरह की मशीन होती है जो खास तौर पर कंप्यूटर के द्वारा डाले गए किसी प्रोग्राम या निर्देशों के आधार पर सटीकता से काम करता है। इसकी बनावट ऐसे की जाती है कि, यह कई मुश्किल भरे कामों को आसानी से अपने आप करने में सक्षम होता है। आमतौर पर एक रोबोट मैकेनिकल , सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के मिश्रण से मिलकर तैयार किया जाता है।
Optimus शब्द का अर्थ
ऑप्टिमस लैटिन भाषा का एक शब्द है, जिसका अर्थ “सर्वश्रेष्ठ” होता है। इसी से मिलता-झूलता शब्द ऑप्टिमिज़म है जिसे आशावाद कहते हैं और इसका विपरीत निराशावाद जिसे पेसिमिजम कहा जाता है। मतलब भले ही सब कुछ सर्वोत्तम न हो, लेकिन आशावादी (Optimistic) रहेंगे तो सर्वश्रेष्ठ (Optimus) रचना बन सकती है ।
Optimus Gen-2 Bot क्यों है खास?
Tesla कंपनी के मालिक एलन मस्क ने ऑप्टिमस से पहले Bumblebee ह्यूमनॉइड रोबोट तैयार किया था। इसे “सितंबर 2022” में लॉन्च किया गया है। इसके बाद इलोन मस्क ने Tesla Optimus का सब से पहला जेनरेशन पिछले वर्ष “मार्च 2023” में सार्वजनिक किया । इस नए इंप्रूव्ड ऑप्टिमस के दूसरे (Optimus Gen-2 Bot) जेनरेशन को दिसंबर 2023 में लॉन्च किया गया । गौरतलब है की ऑप्टिमस ह्यूमनॉइड रोबोट में हाई फिडिलिटी टेलीऑपरेशन सिस्टम और लो लैटेंसी फीचर मिलता है। इसके अलावा इसमें बहुत सारा AI ट्रेनिंग डेटा फीड (Saved) किया जाता है, जिसके आधार पर यह फंक्शन करता है और कमांड अनुसार टास्क पर्फोर्म करता है ।
Optimus Gen – 2 पर 2024 की Update
ताजा जानकारी के अनुसार Elon Musk का बहुचर्चित रोबोट Optimus Gen-2 इंसानों की तरह काम करेगा। मस्क द्वारा शेयर किये एक शोर्ट विडियो में देखा जा सकता है की यह रोबोट घरेलु कामकाज कर रहा है। इस विडियो में Tesla Bot T-shirt की तह लगाता दिख रहा था। फ़िलहाल तो यह ऐसे कार्य कमांड मिलने पर कर पाता है लेकिन कंपनी का दावा है की आनेवाले समय में ऐसे Fully Automated Bot बनाएंगे जो यह सब कार्य अपने आप करने में सक्षम होंगे।
Tesla Bot / Optimus Bot की जानकारी
ऑप्टिमस टेस्ला कंपनी द्वारा डिज़ाइन किया गया एक “ह्यूमनॉइड रोबोट” है। इसके प्रोटोटाइप का अनावरण सितंबर 2022 में कंपनी के AI Day पर किया गया था। टेस्ला कंपनी के CEO इलोन मस्क के अनुसार, ऑप्टिमस बोट का बड़े पैमाने पर उत्पादन होगा और इसे खरीदने की लागत एक सामान्य कार से भी कम होगी ।
हार्डवेयर : Optimus Bot के चेस्ट पोर्शन में 2.3 kWh का Battery Pack मिलेगा, जो इसे पुरे दिन एक्टिव रखेगा। इस Robot की बनावट मानव शरीर से प्रेरित है। AI Day पर कंपनी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार यह Bot 28 स्ट्रक्चरल एक्चुएटर्स द्वारा संचालित होता है, जिसकी सहायता से इसे चलने में मदद मिलती है। साथ ही इसका डिजाइन ऐसा बनाया गया है कि, गिरने पड़ने पर भी Optimus को मामूली क्षति ही पहुंचे और इसे आसानी से ठीक किया जा सके।
इस बोट के हाथ में 6 एक्चुएटर्स लगे हैं, जो इसे 11 Degree की मूवमेंट करने की स्वतंत्रता देते हैं। यह किसी मानव की तुलना में आधे से भी कम है। लेकिन यह किसी वस्तु को सटीकता से पकड़ने और नापने में सक्षम है। ऑप्टिमस के जोड़ों में लगा एनकोड व सेंसर वस्तु को पहचानने में मददगार होता है। इसी की सहायता से वह ये भी समझता है कि उसका हाथ कहाँ है और क्या छु रहा है।
डिजाइन : टेस्ला बोट की ऊंचाई 173 सेंटीमीटर अर्थात 5 फीट 8 इंच है। इसका वजन 57 किलो है। इस Robot में वही Technology इस्तमाल हुई है जो Tesla अपनी Advance Driver Assistance System में लगाएगा। AI दिवस कार्यक्रम के दौरान कहा गया था की यह Optimus Bot 20 Kg वजन उठाने में सक्षम होगा।
सिस्टम : Optimus Bot में दुरी नापने के लिए अल्ट्रासोनिक सेंसर्स लगे हैं, चीजों को पहचानने के लिए ऑब्स्टेकल डिटेक्शन सेंसर, सही बर्ताव और बातचीत के लिए टच सेंसर्स और देखने की शक्ति के लिए हाई क्वालिटी कैमरा लगे हैं।
उपयोग : इसे अलग अलग टास्क को पर्फोम करने के लिए डिजाइन किया गया है, जैसे की घर के सामान्य कामकाज, पढाई लिखाई का कार्य, ऑफिस और फैक्टरी में कामकाज वगैरह के लिए।
Optimus रोबोट की Task Performing Ability
- सामने की तरफ आगे चलना
- अपने अंगों को समेटना (अंशांकित करना)
- विभिन्न दिशाओं में मुड़ना
- शरीर को विभिन्न मुद्राओं में दिखाना / रखना
- हाथ से पकड़ी जाने वाली वस्तुएं उठाना
- चीजों को क्रमबद्ध करना
- बेहतर चयन करना, सुधार करना
- वातावरण की पहचान करना
- अपने विजन की रेंज में मौजूद ऑब्जेक्ट्स को समझना
मिलन कोवाक (Director at Auto Pilot Software Engineering Tesla) कहते हैं कि इतनी सारी खूबियों के बावजूद इसमें प्रगति के अवकाश हैं । वह कहते हैं कि आशा है कि एक दिन ऐसा आएगा जब Optimus सीढियाँ चढ़ने, उपकरण खुद इस्तमाल करने और घरों तथा कारखानों में लोगों की सहायता करने में सक्षम होगा। आज की Date में इसे “यूजेबल” (कामचलाऊ) कह सकते हैं लेकिन अभी यह “बीइंग यूजफूल” (बहुत काम का) होने से बहुत दूर है।
Optimus Software की डेटिल्स
Optimus का सेन्ट्रल कॉम्प्यूटर विजन कई सेंसर्स से Data Collect करता है ताकि वह अपने आसपास के परिवेश को देख सके। इसमें विज्युअल नेविगेशन सिस्टम भी लगा है जो एंड टू एंड न्यूरल नेटवर्क द्वारा प्रबंधित होता है। यह नेचरल मोशन रिफ्लेक्सिस के डाटा से भरा हुआ होता है। जैसे की कोई Bag पकड़ना, और उस समय एक रियल इन्सान के हावभाव कैसे होंगे, वह क्या महसूस करेगा, वगेरह…यह सब इस लिए किया गया है ताकि Optimus को वास्तविक मनुष्य जैसा बर्ताव करने वाला बनाया जा सके।
“गेरी मार्क्स (Expert) : किसी रोबॉट का प्रयोगशाला में प्रोग्राम और निर्देश अनुआर Task कर के दिखा देना अलग बात है, लेकिन जब उसे वास्तविक दुनियां के अप्रत्याशित वातावरण में उतारा जाए तब उसका उम्मीदों पर खरा उतरना मुश्किल होगा।”
Optimus Bot के संस्करण (Version)
- Bumblebee ह्यूमनॉइड रोबोट (सितंबर 2022)
- Tesla Optimus Gen 1 (मार्च 2023)
- Optimus Gen-2 (दिसंबर 2023)
Optimus Robot in Hindi
Robot Culture के Pros & Cons
लाभ : AI Robotics समय और श्रम की बचत करता है। जोखिमयुक्त और जटिल परिस्थिति में यह मानव का बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। यह एक तरह की मशीन है जो सटीकता प्रदान करती है, और कम लागत में अधिक कार्य लेना संभव हो जाता है।
नुकसान : यह लोगों को आलसी बनाता है, रचनात्मकता को घटाता है। इसके अलावा कई तरह की नौकरियां भू ख़त्म हो जाती है। रोबोट मशीन अपने प्रोग्राम अनुसार कमांड फॉलो करेगी, इससे आम सूझबझ की आशा नहीं रख सकते हैं। मानवीय मेलजोल कम होने लगेगा, लोग अकेलेपन के शिकार हो सकते हैं, मशीनों पर निर्भरता बढ़ेंगी।
Optimus Bot पर Experts Opinion
Elon Musk के इस महत्वाकांग्शी प्रोजेक्ट पर विशेषज्ञों की राय बंटी हुई है। इनमें से कई एक्सपर्ट्स का मानना है की यह प्रोजेक्ट बेहद इंट्रेस्टिंग है। जब की कुछ इसे बेकार बता रहे हैं।
रोबोटिक्स इंजिनयरिंग के लेक्चरर “कार्ल बैरी” ने Optimus की सराहना की है लेकिन इसे Over Hyped करार भी दिया है। शोधकर्ता “गेरी मार्क्स” का कहना है की, लोग कुछ भी कहें लेकिन 2023 के अंत तक ऐसा कोई रोबोट मार्केट में नहीं होगा जो, वह सारे काम कर सके जिसे एक इन्सान कुशलता से कर पाता है इस बात पर मैं शर्त लगा सकता हूँ।
AI Expert / Inventor फिलिप पाइकनिवस्की, रोबोटिक्स विशेषज्ञ सिंथिया युंग और मास रोबोटिक्स के कार्यकारी निदेशक टॉम रायडेन ने इस परियोजना को पूरी तरह से एक घोटाला करार दिया है। कंपनी द्वारा किये गए दावों पर उन्होंने कई सवाल खड़े किये हैं।
Elon Musk ने पहले कहा था कि Optimus एक दिन लोगों के गार्डन में घांस काट सकेगा, इसके साथ ही यह डिश वॉशिंग भी कर पाएगा। फ़िलहाल कहा जा रहा है कि, ऑप्टिमस उनके किसी उत्पादन फेक्टरी प्लांट में काम कर सके ऐसी योजना पर काम चल रहा है। लेकिन आनेवाले समय में इसके Upgraded Versions ऐसे टास्क पर्फोम कर सकते हैं जिसे देख दुनियां चौंक सकती है।
QNA (Tesla Bot / Optimus Robot)
Q – ऑप्टिमस रोबोट क्या कर सकता है?
A – यह रोबोट चल, फिर सकता है, कसरत कर पाता है, अंडे उबाल सकता है, नृत्य कर पाता है और ऐसे कई सामान्य टास्क पर्फोम कर सकता है।
Q – ऑप्टिमस रोबोट किस कंपनी का उत्पाद है और उस कंपनी का मालिक कौन है?
A- यह Elon Musk की कंपनी Tesla की प्रोडक्ट है और इसी लिए इसे Tesla Bot भी कहा जाता है।
Q – ऑप्टिमस रोबोट की घोषणा कब और कहाँ हुई थी?
A – 19 अगस्त 2021 के दिन Tesla कंपनी के आर्टिफिशल इंटेलिजेन्स दिवस पर Optimus Robot की अनाउंसमेंट की गई थी।
Q – Optimus Bot की एक यूनिट की संभावित कीमत क्या होगी?
A – टेस्ला बोट / ऑप्टिमस रोबोट के एक यूनिट की कीमत $ 20,000 डॉलर तक होगी।
Q – Tesla के अलावा और कौनसी कंपनियां ह्यूमनोइड बोट बनाने के काम में लगी हुई हैं?
A – Toyota और Honda कंपनी भी Robot बनाने के काम में लगी हुई हैं।
Read Also :
- कम लागत में अच्छा स्टार्टअप बिजनेस है सोलर पैनल बिजनेस
- अमीर बनना है तो अपनाएं अरबपति वारेन बफे की इन 10 मन्त्रों को !
- ऐसे कमाती हैं पैसे आज कल की स्मार्ट हाउसवाइव्स
- सफल होना है तो Time Table नहीं To Do List बनाएँ!
Did you like Optimus Robot By Elon Musk Complete Information Hindi” / “ऑप्टिमस रोबोट की जानकारी” विषय पर यह लेख आप को कैसा लगा ? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: [email protected] .पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Join the Discussion!