आपने movies में कोई ऐसा scene ज़रूर देखा होगा जिसमे hero jail से भागने के लिए एक सुरंग बनाता है और finally उस जेल से फरार हो जाता है. काफी exciting होता है ये, नहीं!
पर आज मैं आपको खुद यही काम करने के लिए कह रहा हूँ …मैं आपको एक सुरंग बनाने के लिए कह रहा हूँ..क्योकि आप भी अपनी life के hero हैं और unfortunately एक virtual jail में क़ैद हैं …एक ऐसी जेल जिसमे जाने से पहले आपको पता भी नहीं था की वो एक जेल है….. आप किसी ऐसी job, business या काम में फंस चुके हैं जो आपको बिलकुल पसंद नहीं है …कभी कभी तो आप frustrated feel करते हैं …क्योंकि आप यहाँ वो नहीं कर रहे होते जो आप सबसे अच्छे ढंग से कर सकते हैं…आप खुद इसे छोड़ना भी चाहते हैं लेकिन financial obligations की वजह से छोड़ नहीं पाते..
मत accept करिए इस condition को, अपनी सुरंग बनाना शुरू करिए …अपने दिल का काम शुरू करिए …अगर नहीं पता कि वो क्या है तो उसे तलाशिये ….पर उस काम को ज़िन्दगी भर मत करिए जिसे आप पसंद नहीं करते …. जो आपको mediocre बनाता है. इस बात को हमेशा याद रखिये कि –
जिस चीज को आप चाहते हैं उसमे असफल होना जिस चीज को आप नहीं चाहते उसमे सफल होने से बेहतर है.
कैसे बनाएं सुरंग ?
कैसे से ज्यादा ज़रूरी है की क्यों बनाएं … जेल में बहुत से कैदी होते हैं पर हीरो ही सुरंग क्यों बना पाता है, क्योंकि उसके सामने एक motive होता है, ये motive ही उसे इतना कठिन काम करने की inspiration देता है …आपका motive क्या है ??…क्या already आपके दिमाग में वो चीज है जो आप current job/ work को छोड़ कर करना चाहते हैं ? …अगर नहीं है तो इस बारे में सोचना बेकार है, ऐसे में अगर आप सुरंग बनाने में कामयाब हो भी जाते हैं तो पता है वो कहाँ निकलेगी ???
एक दूसरी जेल में!!
तो अगर आपको लगता है कि आप किसी जेल में बंद हैं तो सबसे पहले आपको जानना होगा कि यहाँ से निकल कर आप करना क्या चाहते हैं, what is that excites you, किस चीज को लेकर आप passionate हैं?
ये कैसे पता करें ?
I really don’t know. पर मैंने कैसे किया ये आपको बता सकता हूँ. ACT करके.
मैंने अपनी life में बहुत experiments किये हैं. Job करने के साथ साथ मैंने NGO found की है, 2 साल तक slum dwellers के लिए school चलाया है, एक consultancy run की है, English में blog बनाया है..और for last 2 and a half years AchhiKhabar.Com(AKC) run कर रहा हूँ ….क्योंकि यही वो चीज है जो मुझे सबसे ज्यादा excite करती है. मुझे इसी की तलाश थी.
Friends, most of us कभी न कभी किसी चीज को लेकर excited होते हैं …सपने बुनने लगते हैं …आपने लोगों को कहते सुना या खुद भी कहा होगा, “ मैं एक restaurant शुरू करने वाला हूँ ”, “ मैं एक xyz company डालने वाला हूँ …”, etc..but most of the people just talk, they don’t act.
- Related: कैसे शुरू करें अपना रेस्टोरेंट
अगर आपको अपना passion जानना है तो ACT करना होगा, जो चीज बहुत appeal करे उसे कर डालिए …don’t let the excitement die. कर के ही जाना जा सकता है की आप सचमुच उस काम के लिए बने हैं या नहीं.
अब लौट कर आते हैं अपने basic question पर, “कैसे बनाएं सुरंग ?”
हीरो क्या करता है ?… किसी औजार का प्रयोग करता है ….आपको भी कुछ ‘औजारों’ की ज़रुरत पड़ेगी और वो औजार हैं …आपकी skills, आपका knowledge. आप जो करना चाहते हैं उससे related knowledge और skills gather कीजिये.
उसके बाद औजार का प्रयोग करिए …. सिर्फ औजार हाथ में आ जाये और Hero उसे लेकर बैठा रहे तो क्या सुरंग बन पायेगी ? नहीं. आपको भी अपने औजारों को प्रयोग में लाना होगा. समय निकालना होगा.
हीरो सुरंग कब बनाता है …दिन में जब सब काम कर रहे होते हैं …नहीं, उस वक़्त तो वो भी काम करता है …आप भी उस वक़्त वही करिए जो आप कर रहे हैं …पर जिस वक़्त सब आराम कर रहे होते हैं …सो रहे होते हैं …मैच के मजे ले रहे होते हैं …facebook से चिपके हुए होते हैं….. उस वक़्त आप अपनी सुरंग बनाइये …अपना काम करिए … ये आसान नहीं है …इसमें time लगेगा … साल -दो साल या फिर और, सुरंग एक दिन में नहीं बनती.., …बहुत कुछ sacrifice करना होगा ….थक कर रुक जाने का दिल करेगा …पर आपको चलते रहेना होगा ….
और चलते -चलते एक दिन आ ही जायेगा जब आप जेल के बहार होंगे ….अपनी नयी दुनिया में, आज़ाद, अपने नए काम के साथ… खुशियाँ बटोरते …खुशियाँ लुटाते …
All the best! 🙂
Watch जेल से निकलना है तो सुरंग बनाइये! on YouTube
Hand Picked Related Posts:
- कैसे बना मैं World’s Youngest CEO
- करोड़पति बनना है तो नौकरी छोडिये…….
- दिल की सुनने में आने वाले 7 challenges !
- Motivated हों या Demotivated काम होना चाहिए !
- कैसे बनता है कोई extraordinary?
- The Magic of थोड़ा-थोड़ा
—————————————
Did you like the motivational Hindi talk on How to quit your job or business and listen to your heart? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
brijesh says
sir mai hamesa aapka blog padhta hu jisse aage badhne me madad milti hai
thanki sor
Nitin Jatav says
superb sir your post is too good.
mujhe bhi jail se nikalna h.
Ghamesh siyag says
वा गुरु जी पोस्ट पढके दिल खुश हो गया
Anonymous says
गोपाल सर बहुत बहुत धन्यवाद शुक्रिया
आपकी पोस्ट ने मुझे अंदर तक झकझोर के रख दिया.
में भी वर्तमान में ऐसाही काम कर रहा हूं जिसमें मुझे कहीं घुटन होती हैं लगता है में जेल में हूं,
किन्तु अब निश्चित ही इस जेल में से निकलने के लिए सुरंग बनाऊंगा और बहुत जल्दी अपनी पसंद का काम करूंगा मेरे साथ सबको भी फायदा हो..!!!
आपके लेख और आपको प्रणाम गुरुवर (गोपाल जी)
Prakash says
I really like this post …thank you to show me this way …I just started a blog with name prakashp6692.blogspot.in or hindisanchi.blogspot.in ..well I might a banker but I don’t want do this job for whole life…do I find the way….I will also write a blog as a full time …thank you ..shri gopal Ji. ..
Manish Kumar Lalawat says
I am also dying to initiate my passion.
I am in govt. job but feeling like dying here.
My legs does not allow me to go for this job.
I want to pursue my passion.
Your post has ignited a spark inside me.
Now, I am going to make little steps to make a start of my passion.
ankur jha says
dil khush ho gya apki post padke sach me bahut acchi post hai
Manoj sharma says
गजब पोस्ट
Very inspirational