
कोई प्रश्न ?
“चलिए, कुछ बिजनेस हो जाए !” शायद मेरी पहली ऐसी पोस्ट है जिसपर फेसबुक लाइक्स से अधिक कमेंट्स आये। और साथ इस पोस्ट के लिए मेरे पास सबसे अधिक emails भी आये।
इसका ये मतलब हुआ कि इस नयी कटेगरी – ‘बिजनेस’ को लेकर बहुत से लोग काफी excited हैं और इसमें seriously interested हैं।
इसी बात को ध्यान में रखकर मैं चाहता हूँ कि आप मेरी थोड़ी मदद करें, आप बताएं कि मुझे किसी entrepreneur या बिजनेस ओनर से जाकर क्या बात करनी चाहिए, मुझे कौन-कौन से सवाल करने चाहियें जिससे हम उस बिजनेस का “know-how” अच्छे से जान सकें।
मेरे दिमाग में कुछ प्रश्न हैं जो मैं यहाँ mention कर रहा हूँ, इसके आलावा कुछ और प्रश्न जो आपको लगता है कि मुझे पूछने चाहिएं कृपया कमेंट्स के माध्यम से या achhikhabar@gmail.com पर मुझे ईमेल कर के बताएँ।
नोट: ज़रूरी नहीं कि हर एक बिजनेस ओनर से ये सारे प्रश्न किये जाएं, बस हमे प्रश्नों की एक exhaustive list तैयार करनी है और जब मैं किसी औंट्राप्रेन्योर से मिलूँगा तो ज्यादातर questions इसी लिस्ट में से पूछे जायेंगे।
So, let’s prepare our list of questions for बिजनेस ओनर ( not in any specific order):
- Introduction
- कृपया अपने बिजनेस के बारे में हमें बताएं ?
- आप ये काम कब से कर रहे हैं ?
- आपके साथ कितने लोग हैं ? पार्टनर, एम्प्लाइज वगैरह।
- इस काम को आप रोज कितना समय देते हैं ?
- क्या आप हफ्ते में कोई छुट्टी या बंदी भी रखते हैं ?
- क्या इस बिजनेस के लिए कोई ख़ास तरह का मार्केट या जगह फायदेमंद है ?
- क्या ये बिजनेस सीजन पर depend करता है ?
- क्या आप इसके अलावा कोई और भी काम या बिजनेस करते हैं ?
- इस बिजनेस में क्या-क्या रिस्क involved हैं?
- इस बिजनेस को रन करने के लिए आपको हर महीने कितना पैसा लगाना पड़ता है? किराया, raw material, salary, etc सब ले-दे कर।
- और आप औसतन महीने में कितना प्रॉफिट कमा लेते हैं ?
- अगर कोई इस बिजनेस को शुरू करता है तो उसे सफलता मिलने की कितनी सम्भावना है ?
- इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी को क्या-क्या करना चाहिए ? कृपया स्टेप-वाइज बताएँ।
- आपने जो-जो स्टेप्स बताए उसमे हर एक में लगभग कितनी लागत आ जाएगी?
- आप रोज कितने की बिक्री कर लेते हैं?
- इस बिजनेस में no profit – no loss की स्थिति में आने में आपको कितना समय लगा था।
- इस बिजनेस के मेजर चैलेंजेस क्या-क्या हैं?
- इस बिजनेस में कम्पटीशन कितना है ?
- क्या ऐसा भी पॉसिबल है कि कम्पटीशन की वजह से आपका बिजनेस एकदम से ठप हो जाए ?
- अगर कोई ये काम शुरू करना चाहता है तो उसे क्या-क्या आना चाहिए ? मतलब उसमे कौन सी स्किल्स होनी चाहियें ?
- इस field में आने वाले नए लोगों को आप क्या सलाह देंगे ?
- कृपया इस बिजनेस से जुडी कुछ ख़ास बातें यानि “tricks of the trade” हमें बताएं ?
- इस बिजनेस में जो सबसे बड़ी गलती आपसे हुई हो उसके बारे में हमें बताएं ?
- क्या इस बिजनेस के लिए किसी ख़ास तरह की पढाई ज़रूरी है या फायदेमंद है ?
- इस बिजनेस से सम्बंधित कौन सी government policies या legal requirements का ध्यान रखना चाहिए ?
- इस बिजनेस से होने वाली इनकम पर टैक्स कैसे लगता है ?
- अपने अनुभव के आधार पर इस बिजनेस में super successful होने के लिए आप क्या सलाह देंगे ?
Friends, एक और बात मैं फिर से emphasize करना चाहूँगा। इस ब्लॉग को ज्यादातर मिडिल क्लास लोग पढ़ते हैं और बहुत अधिक चांस है कि आप भी मिडल क्लास से हों। ऐसे में आप मुझसे कुछ ख़ास तरीके के बिजनेस के बारे में knowledge sharing expect कर सकते हैं पर मैं बताना चाहूँगा कि मैं अपनी पोस्ट्स में very small scale entrepreneurship यानि बहुत छोटे-छोटे काम-धंधों के बारे में भी बात करूँगा।
ऐसा करना शायद उन लोगों की मदद कर पाए जो bottom of the pyramid* पे हैं। Of
course, over a period of time हम हर तरह के छोटे-बड़े बिजनेस के बारे में बात करेंगे, so please आप probable questions की लिस्ट बनाने में मेरी मदद करिए, थोडा सोचिये और अपने questions हमसे शेयर करिए। आपके valid questions को हम इस लिस्ट में शामिल कर लेंगे।
Thank You !
—— बिजनेस से सम्बंधित पोस्ट्स पढने के लिए यहाँ क्लिक करें ——-
* The bottom of the pyramid is the largest, but poorest socio-economic group. In global terms, this is the 3 billion people who live on less than US$2.50 per day.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, business idea, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:achhikhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Kisi bhi business ko start karne ke lie sabse jyada importent hai money & agar vo hi na ho to koi kya or kaise business karega? And suppose vo kisi tarah credit karke business start bhi karde par agar profit ki jagah loss 1st mai hi hojae to vo kya karega?
i think its not the money but the idea and believe on that idea is the thing thats more important to start a business.
Gud post
Gud effort sir.
Very good gopal sir….. मुझे 100% विश्वास है कि आगे आने वाली Business related posts से बहुत कुछ अच्छा सीखने को मिलेगा जो शायद कहीं और न मिले…..
sir main aap ki site se 2013 se judha hu or sir main aap ki har post padhtaa hu and sir aap ka safal pareyas mujhe bahut achaa laga
thanks Sir
How much Capital investment is required. Planning for working capital.
सर आपका यह प्रयास काफी सराहनीय है।मुझे इस विषय पर लेखों की काफी समय से तलाश थी कारण की में इस समय किराना का retailer हूँ लेकिन परिस्थिति वश इसमें काफी परेशानी महसूस कर रहा हूँ।शायद मुझे भी आपके लेखों से मार्गदर्शन मिलेगा मेरी परिस्थितियों से जुड़ा video link आपको mail भी किया था शायद आपने देखा होगा।
बिज़नस एक ऐसा topic है जिसपर सभी को जानकारी चाहिए होती है. और आपने ये काम कर कर काफी अच्छा किया गोपाल सर. हम सभी को बहुत कुछ सिखने को मिलेगा.
congratulation, very useful mission for creative businessman.
request to those businessman, who are successful in his business start from zero.
Sir, I am big fan of yours. I belong from Ranchi (Jharkhand) and I am regular reader of your blogs. I am very excited about your new category about starting new business because I am also interested to start my own business but due to lack of business idea/knowledge, I couldn’t take any action. I am a Computer Service Engineer and wanted to start my own IT Service Center. please share some business concept for IT Service Center. the questions above given are So relevant, one question also you can add that “For Starting Business how did you arrange FUND or in business language called CAPITAL.”