आज (22 मार्च) विश्व जल दिवस / World Water Day है.
Friends, पानी जीवन की basic necessity है. किसी और ग्रह पर भी जीवन खोजना होता है तो पहले वैज्ञानिक यही पता लगाते हैं कि वहां पानी है कि नहीं… और यहाँ पृथ्वी पर हम इस अमूल्य संसाधन का दुरूपयोग करते नहीं थकते… कहीं टंकियों से भर कर पीने का साफ पानी नालियों में गिराया जाता है तो कहीं टपकते नल से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है.
हमें ये सब बदलने की ज़रुरत है और आज वर्ल्ड वाटर डे के दिन इस बारे में और भी अधिक जागरूक होने और बाकी लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. इस बात को ध्यान में रख कर AchhiKhabar.Com पर मैं पहले ही इन लेखों को लिख चुका हूँ-
और आज मैं आपके साथ Save Water और Water Conservation पर best quotes and slogans Hindi में share कर रहा हूँ.
Save Water & Water Conservation Quotes & Slogans in Hindi
पानी बचाओ व जल संरक्षण पर अनमोल विचार व नारे
#1
Give me water and I will give you life.
तुम मुझे जल दो मैं तुम्हे जीवन दूंगा.
#2
Conserve water, conserve life.
पानी का संरक्षण करें, जीवन का संरक्षण करें.
#3
You never know the worth of water until the well runs dry.
आप तब तक पानी की कीमत नहीं समझते जब तक कुंएं सूख नहीं जाते.
#4
Save water, and it will save you.
पानी बचाओ, और ये तुम्हे बचाएगा.
#5
Don’t let life slip down the drain.
ज़िन्दगी को नाली में बहने ना दो.
#6
How many drops make up an ocean? Conserve water; every drop counts.
कितने बूंदों से सागर बनता है? पानी बचाओ; हर एक बूँद ज़रूरी है.
#7
Don’t flush our planet’s most valuable resource.
हमारे ग्रह के सबसे मूल्यवान संसाधन फ्लश आउट न करें।
#8
It takes a lot of blue to stay green.
हरा बना रहने के लिए बहुत सारे नीले की ज़रुरत होती है.
#9
If we don’t learn to conserve, we’ll all be fish out of water.
अगर हम संरक्षण करना नहीं सीखते हैं तो हम बिन पानी की मछली की तरह होंगे.
#10
Water, water everywhere but not a drop to drink.
हर तरफ पानी लेकिन पीने के लिए एक भी बूँद नहीं.
#11
A drop of water is worth more than a sack of gold to a thirsty man.
एक प्यासे इंसान के लिए पानी की एक बूँद सोने की एक बोरी से भी अधिक मूल्यवान है.
#12
Save Water to Save Life on Earth.
पृथ्वी पर जीवन बचाने के लिए पानी बचाओ.
#13
Save Water Save this Planet.
पानी बचाओ इस ग्रह को बचाओ.
#14
If Drops can make an Ocean, they can finish too! So, Save Water.
अगर बूँद-बूँद से सागर बन सकता है तो ख़त्म भी हो सकता है! इसलिए, पानी बचाओ.
#15
Don’t waste even a drop of water otherwise you will be wasted for a drop of water.
पानी की एक बूँद भी बर्बाद मत करो वरना तुम पानी की एक बूँद के लिए बर्बाद हो जाओगे.
#16
Save Water through Water Conservation, as Water is Life and Conservation is Future.
जल संरक्षण के माध्यम से पानी बचाओ, क्योंकि जल जीवन है और संरक्षण भविष्य.
#17
Every Drop of Water Matters, as Every Drop has Life.
पानी की हर एक बूँद मायने रखती है क्योंकि हर एक बूँद में जीवन है.
#18
If you don’t know, ask the importance of water to a thirsty man.
अगर तुम्हे नहीं पता तो एक प्यासे आदमी से पानी का महत्त्व पूछो.
#19
If you Save Water, Water will Save You.
अगर तुम पानी बचोगे तो पानी तुम्हे बचाएगा.
#20
Save Water, Secure Lives.
पानी बचाओ, जीवन को सुरक्षित करो.
#21
Conserve Rainwater to Save the Water for Future.
भविष्य के लिए पानी बचाने के लिए बारिश के पानी को संरक्षित करो.
#22
Bring Rainwater Tank to Save the Water Bank.
वाटर बैंक बचाने के लिए रेनवाटर टैंक लाओ.
#23
A Drip can Destroy many Drops.
एक टपकन कई बूंदों को बर्बाद कर सकती है.
#24
Water is Priceless Gift of Nature, so Save it for Future.
पानी प्रकृति का अमूल्य तोहफा है, इसलिए इसे भविष्य के लिए बचाओ.
#25
Life Depends on Water and Water Conservation Depends on You.
जीवन जल पर निर्भर है और जल संरक्षण आप पर.
#26
No Water no Life.
पानी नहीं जीवन नहीं.
#27
Know Water. Know Life.
पानी को जानों. जीवन को जानों.
#28
Save the Sea to See the Future.
‘सी’ को बचाओ ताकि फ्यूचर को ‘सी’ कर सको.
#29
Drink Water but don’t waste Water.
पानी पियो लेकिन बर्बाद मत करो.
#30
Water is Earth’s blood, don’ t waste it like that.
पानी पृथ्वी का खून है इसे यूँ ही ना बहाएं.
#31
Always remember to fill the glass up to the need.
हमेशा याद रखिये गिलास को वहीँ तक भरें जहाँ तक ज़रुरत हो.
#32
Teach your kids to respect water so that they can have it later.
अपने बच्चों को पानी की इज्ज़त करना सिखाएं ताकि बाद में उन्हें ये मिल सके.
#33
Turn off taps while brushing can save water more than you think.
ब्रश करते वक़्त टैप बंद करना जितना आप सोच सकते हैं उससे अधिक पानी बचाता है.
#34
Never throw drinking water; always save to have it later.
कभी भी पीने का पानी फेंकें नहीं; बाद में पीने के लिए हमेशा इसे बचा कर रखें.
#35
Use water only when you need as like costly things.
कीमती वस्तुओं की तरह तभी पानी प्रयोग करें जब आपको उसकी ज़रुरत हो.
- पढ़ें: प्रकृति पर अनमोल विचार
#36
Start water conservation to prevent future dehydration.
भविष्य में डिहाइड्रेशन से बचने के लिए आज से वाटर कंजर्वेशन करें.
#37
Save water! Your small step can be the major change.
पानी बचाओ! आपका छोटा सा कदम एक बड़ा बदलाव ला सकता है.
#38
Don’t waste water to harvest it later.
पानी वेस्ट न करें कि बाद में इसे हार्वेस्ट करना पड़े.
#39
The wars of the twenty-first century will be fought over water.
इक्कीसवीं सदी की लड़ाइयाँ पानी के लिए लड़ी जायेंगी.
#40
You are 60% water. Save 60% of YOURSELF.
आप 60% पानी हैं. खुद का 60% बचाएं.
#41
Walk in the desert, You will realize the cost of Water.
रेगिस्तान में चलिए, आपको पानी की कीमत का एहसास हो जाएगा.
#42
Waste water today – Live in desert tomorrow.
आज पानी बर्बाद करिए – कल रेगिस्तान में रहिये.
#43
Water Covers about 70% of the surface of the Earth but Only 2.5% is Drinkable. Save Water.
दुनिया का करीब 70% हिस्सा पानी से ढका है लेकिन कुल पानी का बस 2.5% ही पीने योग्य है. पानी बचाएं.
#44
Life will end before water ends.
पानी ख़त्म होने से पहले जीवन ख़त्म हो जाएगा.
#45
- पढ़ें: पृथ्वी पर अनमोल विचार
Water is the most critical resource issue of our lifetime and our children’s lifetime.
पानी हमारे जीवनकाल और हमारे बच्चों के जीवनकाल का सबसे महत्वपूर्ण संसाधन मुद्दा है।
#46
Don’t make nature cry, keep your water clean.
प्रकृति को रुलाओ मत, अपना पानी स्वच्छ रखो.
#47
Don’t be a leak in the pipeline; Prevent water loss.
पाइपलाइन की लीक मत बनो; पानी की बर्बादी रोको.
#48
It lies on us whether a small tap saves or wastes thousands of litres of water.
ये हम पर निर्भर करता है कि एक छोटी सी टोटी हज़ारों लीटर पानी बचाती या बर्बाद करती है.
#49
Don’t waste so much water that it becomes petrol.
इतना पानी मत बर्बाद करो कि वो पेट्रोल बन जाए!
जल संरक्षण पर हिंदी स्लोगन्स
Save Water Slogans in Hindi
#50
जल है तो कल है.
#51
जल ही जीवन है.
#52
जल है जीवन की आस…. बचा रहे ये करो प्रयास
#53
पानी है तो जिंदगानी है…
#54
जब ना होगा नीर सब होंगे सब गंभीर
#55
जल ही है असली सोना, भूलकर भी इसे न खोना.
#56
पानी का सदुपयोग करो, मत इसका दुरूपयोग करो.
#57
पानी नहीं बचायेंगे तो सब प्यासे मर जायेंगे.
#58
बच्चे, बूढ़े और जवान पानी बचाना सबका काम
#59
पानी की बर्बादी रोकिए |
बिन पानी होगा क्या सोचिए ||
#60
रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून |
पानी गये ना ऊबरे, मोती मानुष चून ||
—-
ये भी पढ़ें:
- 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस | हमेशा के लिए सोने से पहले जाग जाओ!
- प्रकृति की विशेषता बताते 38 अनमोल विचार
- पृथ्वी दिवस कथन व नारे
- 5 चीँजे जो हम प्रकृति से सीख सकते है
- प्रकृति से लें प्रेरणा
- क्यों करें वृक्षारोपण? 10 कारण
- पर्यावरण बचाने के 10 प्रैक्टिकल तरीके
Save Water & Water Conservation Quotes & Slogans in Hindi / पानी बचाओ व जल संरक्षण पर अनमोल विचार व नारे आपको कैसे लगे? कृपया कमेंट के माध्यम से हमें बताएँ. Thanks!
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
मैं अपने ऑफिस में CSR Manager के पद पर रहते हुए पानी की बाहुमुलता पर सभी को जागरूक करने के प्रयास में हमेशा लगा रहा हूँ | आपके इस लेख ने बहुत अच्छे points बताये हैं जिनका सभी को जानना जरूरी है. धन्यवाद| मैं यह लेख भी दूसरों को भेज रहा हूँ ताकि सभी पानी के मूल्य को अच्छी तरह से समजह सकें
चलिए हम सब मिल कर पानी बचाएं. 🙂
पानी पर आप ने बेहतरीन स्लोगन्स और विचार दिए हैं. पानी बचाने के लिए सबको जागरूक होना चहिये.”जब तक पानी हैं तब तक इंसान की कहानी हैं.”
Awesome article sir. पानी वेस्ट न करें कि बाद में इसे हार्वेस्ट करना पड़े.
गोपाल जी में बहुत दिनों से जल दिवस पे बेस्ट कोट्स तलाश रहा था| लेकिन मेरी तलाश आपके ब्लॉग पर आकर पूरी हुई| आपने जो जल दिवस पे कोट्स दिए है, वो नए और यूनिक है| बहुत बहुत धन्यबाद
पानी बचाने के लिए बारिश के पानी को संरक्षित करो/रेन वाॕटर हार्वस्टिंग करो/
Great tips sir…
Superb…Article sir
पानी पर बहुत अच्छे विचार. पानी हमारे जीवन का एक अमूल्य घटक हैं. हमें उसे बचाना हैं क्योंकि “जल हैं तो काल हैं”
great info sir every one shold save water..
गोपाल जी , 22 मार्च , विश्व जल दिवस के रूप में मनाए जाने का वास्तव में काफी लोंगो को नही पता होगा ,
आपके आर्टिकल से लोग ये तो जानेगे , पानी के बारे में आपने जो भी quotes यहाँ दिए , उनमे हर एक मे एक संदेश छिपा है ,
जैसे ::— हमारे ग्रह के सबसे मूल्यवान संसाधन फ्लश आउट न करें ।।
ये काफी कुछ सिखाने और सीखने की लाइन है , आपका ये आर्टिकल लोगों में पानी के प्रति एकता लाएगा ।।
Good