Atal Bihari Vajpayee Interesting Facts in Hindi
अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े महत्त्वपूर्ण और रोचक तथ्य
1. अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म 24 दिसम्बर 1924 को ग्वालियर में हुआ था.
2. उनकी माता का नाम कृष्णा देवी और पिताजी का नाम कृष्ण बिहारी वाजपेयी था.
3. अटल जी की तीन बहनें और तीन भाई थे.
4. स्कूल रिकार्ड्स में अटल जी के पिताजी ने उनका जन्म 1926 का लिखवा दिया था, ताकि वे दो साल अधिक नौकरी कर सकें.
5. कक्षा पांच में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता में अपने तथ्य रटकर गए थे पर बीच में ही भूल गए और लोग कहने लगे- रटकर आया है…रटकर आया है. तभी उन्होंने संकल्प लिया कि अब कभी रटकर नहीं बोलेंगे.
6. अटल जी ने ग्वालियर की पढ़ाई सिंधिया घराने से मिली छात्रवृत्ति से पूरी की और कानपुर में वे पिताजी के साथ ट्यूशन पढ़ा कर अपना खर्च निकाला करते थे.
7. उनकी शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर, ग्वालियर, विक्टोरिया कॉलेज (अब लक्ष्मीबाई कॉलेज), ग्वालियर, और डीएवी डिग्री कॉलेज, कानपुर से हुई.
8. अटल जी पहली बार गोरखपुर अपने बड़े भाई की शादी में सहबाला बन कर आये थे. और पहली बार यहीं पर उनकी मुलाक़ात जनसंघ के आधार स्तम्भ नानाजी देशमुख से हुई थी. मैं भी गोरखपुर से हूँ. 🙂
9. 1939 में वे RSS से जुड़ गए.
10. 1942 में गाँधी जी द्वारा चलाये गए “अंग्रेजों भारत छोड़ो” आन्दोलन में किशोर होते हुए भी उन्होंने हिस्सा लिया. और आगरा जेल के बच्चा बैरक में 24 दिनों तक बंद रहे.
11. अटल जी कानपुर के डीएवी डिग्री कॉलेज से लॉ कर रहे थे. अवकाश प्राप्त करने के बाद उनके पिताजी भी उसी कॉलेज में लॉ की पढाई करने आ गए. हालांकि, अटल जी ने लॉ की पढाई पूरी नहीं की उन्होंने राजनीति शाश्त्र से MA किया.
12. 1948 में अटल जी बतौर पत्रकार वाराणसी के एक अखबार “समाचार” में काम किया.
13. 1950 में वाजपेयी और आडवानी जी दिल्ली में एक साथ एक कमरे में रहते थे. और अटल जी अक्सर उन्हें खिचड़ी बनाकर खिलाते थे.
14. 1951 में वे जनसंघ से जुड़ गए.
15. 1957 में पहली बार बलरामपुर, उत्तर प्रदेश से लोक सभा के लिए चुने गए. इसी समय उन्होंने लखनऊ और मथुरा से भी चुनाव लड़ा था जिसे वे हार गए थे.
16. उनके लिए राष्ट्र से बढ़ कर कुछ नहीं था इसीलिए उन्होंने आजीवन विवाह नहीं किया और हमेशा India First के सिद्धांत पर चलते रहे.
17. भाषा व वाणी पर गजब की पकड़ होने के कारण उन्हें सरस्वती पुत्र भी कहा जाता है.
18. उनके अन्दर अहंकार का एक कण भी नहीं था, वे कहते थे-
मेरे प्रभु!
मुझे इतनी ऊँचाई कभी मत देना
गैरों को गले ना लगा सकूँ
ऐसी रुखाई कभी मत देना
19. 1962 में अटल जी राज्यसभा के लिए चुने गए थे.
20. पूर्व प्रधानमन्त्री चन्द्रशेखर उन्हें “गुरुदेव” कह कर बुलाते थे.
21. एक बार डॉ. मनमोहन सिंह जी ने भी उन्हें राजनीति का भीष्म पितामह कहा था.
22. अटल बिहारी वाजपेयी सही सही मायनों में पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमन्त्री थे.
23. छह अलग-अलग सीटों से चुनाव जीतने वाले वे एक मात्र सांसद थे.
24. 1975 में इंदिरा गाँधी जी द्वारा लगाए गए आपातकाल के दौरान उन्हें जेल में डाल दिया गया था.
25. इमरजेंसी के दौरान अटल जी जब अन्य नेताओं के साथ जेल में बंद थे तब अटल जी ही सबके लिए खाना बनाते थे.
Atal Bihari Vajpayee Interesting Facts in Hindi
26. 1977 में जनसंघ का जनता पार्टी में विलय हो गया और चुनाव जीतने के बाद जनता सरकार में वे विदेश मंत्री बने.
27. 1977 में जब वे जनता सरकार में विदेश मंत्री थे तब उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी भाषण दिया था. यह पहला मौका था जब अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की राजभाषा गूंजी थी. इस दिन को अटल जी अपना सबसे यादगार दिन मानते थे.
28. 1980 में साथियों के साथ मिलकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की और उसके फाउन्डिंग प्रेसिडेंट बने.
29. 1984 में उन्होंने लोक सभा चुनाव लड़ा जिसमे वे २ लाख से अधिक वोटों से पराजित हुए.
30. 1991 में लखनऊ से लोकसभा चुनाव में विजयी रहे.
31. 1992 में पद्मा विभूषण से सम्मानित हुए.
32. 1996 में पहली बार सिर्फ 13 दिनों के लिए भारत के प्रधानमन्त्री बने.
33. 1998 में श्री अटल बिहारी बाजपेयी पुनः भारत के प्रधानमंत्री बने.
34. 1998 में ही अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बावजूद अटल जी ने पोखरण परमाणु परीक्षण को हरी झंडी दिखा कर एक साहसिक निर्णय लिया जिसकी वजह से आज हम शशक्त और सुरक्षित देश हैं.
35. 1999 में वाजपेयी जी ने पकिस्तान से रिश्ते सुधारने के लिए अटल जी ने दिल्ली-लाहौर बस सेवा शुरू की और खुद बस में बैठ कर लाहौर गए.
36. 1999 में अटल जी की सरकार मात्र 1 वोट से गिर गयी.
37. 1999 में ही कारगिल युद्ध हुआ और भारत ने ऑपरेशन विजय द्वारा जीत हासिल की.
38. 2000 में अटल जी का घुटना प्रत्यारोपण किया गया.
39. 2001 में आगरा समिट में परवेज मुशर्रफ के साथ वार्ता की.
40. 2002 में गोधरा काण्ड के बाद गुजरात के दंगो की आलोचना करते हुए राज्य सरकार को राज-धर्म निभाना चाहिए.
41. 2004 में लखनऊ से लोकसभा चुनाव जीता.
42. 2005 के अंत में अटल बिहारी वाजपेयी जी ने राजनीति से संन्यास ले लिया.
43. 2015 में अटल जी को भारत के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया.
44. देश के चारों कोनो को जोड़ने वाली 5846 km लम्बी Golden Quadrilateral योजना उन्ही की देन थी.
45. देश के लाखों गाँवों को सड़क मार्ग से जोड़ने वाली प्रधानमन्त्री ग्रामीण सड़क योजना भी उन्ही की देन थी.
46. 2001 में शुरू किया गया सर्व शिक्षा अभियान भी अटल जी के अटल इरादों की वजह से क्रियान्वित हो पाया.
47. अटल बिहारी वाजपेयी जी के कारण ही मुस्लिम समाज का हज के लिए सऊदी अरब जाना सुगम हो पाया.
48. मदरसों में धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा दिए जाने की शुरुआत भी अटल जी की ही दें है.
49. वाजपेयी जी को रात में सोने से पहले दूध पीना बहुत पसंद था.
50. अटल बिहारी वाजपेयी जी की सत्ता के लिए किसी भी सीमा तक जाने वाले राजनेताओं में शामिल नहीं थे. यही कारण था कि एक बार उनकी सरकार सिर्फ १ वोट से गिर गयी थी.
51. नेहरु जी से वैचारिक सहमती ना होते हुए भी वे सदा उनका सम्मान करते थे. दरअसल, राजनीतिक मतभेद आपसी मनभेद में नहीं बदलना चाहिए, ये अटल जी ने ही सिखाया.
52. अटल जी कहा करते थे कि – हम मित्र बदल सकते हैं पड़ोसी नहीं. इसिलिय तमाम कटुअनुभावों के बाद भी वे पाकिस्तान से सम्बन्ध सुधारने का प्रयास करते रहे और इसीलिए उन्होंने दिल्ली-लाहौर बस सेवा भी शुरू कराई.
53. उनका पसंदीदा रंग नीला था.
54. खाने में उन्हें कढ़ी, खेर, खिचड़ी, मालपुआ, चायनीज और मछली पसंद थी. साथ ही ग्वालियर का गजक भी उन्हें बहुत पसंद था.
55. घूमने के लिए उन्हें मनाली, अल्मोड़ा और माउंट आबू पंसद थे.
56. वे भारत को सिर्फ भूमि का एक टुकड़ा नहीं मानते थे बल्कि “जीता-जागता राष्ट्र पुरुष कहते थे.”
57. उनका पसंदीदा फ़िल्मी गाना था- ओ मांझी रे अपना किनारा नदिया की धारा है.
58. अटल जी ने आजीवन विवाह नहीं किया लेकिन उन्होंने पुत्री के रूप में कॉलेज के समय से उनकी दोस्त रही राजकुमारी कौल की बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य जी को गोद लिया. नमिता जी ने ही अटल को मुखाग्नि दी.
59. अटल जी को कविताओं का बहुत शौक था. दो अनुभूतियाँ, एक बरस बीत गया, इत्यादि उनकी प्रसिद्द कविताएँ हैं. सभी कविताएँ यहाँ देखें
60. एक लम्बी बीमारी के बाद 16 अगस्त 2018 को 93 वर्ष की आयु में दिल्ली के AIIMS Hospital में अटल जी का निधन हो गया.
इन लेखों को भी पढ़ें:
- डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम से जुड़े 31 बेहद रोचक तथ्य
- बाबासाहेब से जुड़े 15 बेहद रोचक तथ्य
- गांधी जी एवं शाश्त्री जी से सम्बंधित रोचक तथ्य
- छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े 21 बेहद रोचक तथ्य
- भगवान राम से जुड़े 21 बेहद रोचक तथ्य
Did you like the Atal Bihari Vajpayee Interesting Facts in Hindi ? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: [email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
sunny deepak says
Very nice article. Keep it up.
nishant kumar says
Atal ji is oe of the great man, nice post
Rupendra Kumar says
आपने अटल बिहारी जी के बार में बहुत अच्छे रोचक फैक्ट्स दिए हैं.
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
Ali says
Wow! NYC Post, I Loved It!
Manish says
Its his greatness only , that even after leaving social life long ago, this nation remember him as he was a ruling prime minister
Anoop Bhatt says
अटल बिहारी वाजपेयी बहुत अच्छे नेता थे जिन्होंने अपना सारा जीवन देश के भलाई में दिया कास सभी नेता इन्ही की तरह होते तो भारत टॉप पर होता
kumar says
गोपाल जी अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे महान इन्सान थे जिनकी दुश्मन भी बुराई नहीं कर सकता. वो ऐसे शख्स थे जिनके जाने का दुःख उनके न चाहने वालो को भी हुआ होगा. बस यही कहना चाहूँगा उनकी कमी पुरे भारत को खलेगी और उनका स्थान सर्वोपरी माना जायेगा.
Avinash says
Atal bihari vajpayee ji ke yogdan ko pura desh yaad rakhega. Hamein unpar garv hai. Gopal Mishra ji ko bahut bahut dhanyawad es post ko share karne ke liye.
c j KULKARNI says
very good collection at a glance
Anam says
Atal ji ek mahan neta the. hm unko naman karte hain.