Ajay Ajmera Motivational Quotes
अजय अजमेरा के अनमोल विचार
दोस्तों, जब कोई आम इंसान अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदारी के बल पर जमीन से उठकर आसमान की ऊँचाइयों को छूता है तो उसके संघर्ष और उसके खून-पसीने से प्रेरणा और मोटिवेशन का एक ऐसा खजाना निर्मित हो जाता है जिसकी तलाश हम सभी को होती है. और सूरत के अजय अजमेरा जी एक ऐसे ही शख्स हैं. कभी कपड़ा बाज़ार में एक छोटे-मोटे ब्रोकर का काम करने वाले अजय आज सूरत के सबसे बड़े साड़ी manufacturers में से एक बन चुके हैं.
आइये आज हम उनके अनमोल विचारों को जानते हैं:
अजय अजमेरा के प्रेरक कथन
#1: ज़िन्दगी दौड़ने का नाम है, दौड़ते रहना है रुकना नहीं है.
#2: उन लोगों के साथ रहो जिनका भविष्य आप जैसा हो, अतीत नहीं.
#3: सफल व्यक्ति वो होते हैं जो बोलते कम हैं और सुनते ज्यादा हैं.
#4: थकान कभी भी काम के कारण नहीं होती बल्कि चिंता, निराशा, भय, और असंतोष के कारण होती है.
#5: अगर लाइफ में आपको कुछ बड़ा करना है, भीड़ से अलग बनना है तो आपको अपना कम्फर्ट जोन…अपना सेफ जोन छोड़ना ही पड़ेगा.
#6: वही कुछ अनोखा करता है जो अकेला चलता है बाकी तो दुनिया की भूल-भुलैया में ही उलझे रहते हैं.
#7: तकलीफ में साथ देने वाले को भले भूल जाओ मगर तकलीफ देने वाले को कभी मत भूलना.
#8: खुद को खोजिये, नहीं तो जीवन भर आपको दूसरों की राय पर निर्भर रहना पड़ेगा.
#9: सब्र वो आँसू है जो पलकों तक आकर भी आँखों से नहीं गिरते.
#10: कुछ पास आयेंगे कुछ दूर जायेंगे बहुत कम लोग ही निःस्वार्थ सम्बन्ध निभायेंगे.
Ajmera Fashion Founder Ajay Ajmera Inspirational Thoughts
#11: मेरा मानना है कि अगर आप कुछ नया करने जा रहे हैं तो आपको गलत समझे जाने के लिए तैयार रहना होगा.
#12: सफलता का मिलना तो तय है… हमें तो सिर्फ अपनी संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है.
#13: मनुष्य जीवन सिर्फ दो टाइम खाने के लिए नहीं मिला है, जीवन में कुछ बड़ा करना चाहिए.
#14: वो हाथ सदा पवित्र होते हैं जो प्रार्थना से ज्यादा सेवा के लिए उठते हैं!
#15: जब कोई साथ नहीं देता तब किताबों से मिला ज्ञान हमेशा साथ देता है.
#16: डर और कोशिश इन दोनों के पीछे एक नायब चीज छुपी होती है जिसे हम कामयाबी कहते हैं.
#17: गिर जाना बुरी बात नहीं है, पर गिर कर गिरे रह जाना बुरी बात है.
#18: बड़ा ज़रूर बनो लेकिन उनके सामने नहीं जिन्होंने तुम्हे बड़ा बनाया.
#19: एक दम से उग्र हो के कोई भी ऐसा डिसीजन ना लें जिससे बाद में पछताना पड़े.
#20: मालिक बनने के लिए आपको सबसे पहले नौकरी वाली सोच छोड़नी पड़ेगी.
Watch Ajay Ajmera Quotes in Hindi on YouTube
Ajay Ajmera Quotes in Hindi
#21: चुनौतियाँ चाय में जो मलाई आ जाती है उसकी तरह होती हैं, मलाई साइड में करो और पी जाओ.
#22: अगर आज आप कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो तो बहुत जल्द म्हणत से ज्यादा कमाई करने लगोगे.
#23: बिना लक्ष्य के इंसान जीवन में बहुत आगे नहीं जा सकता है, इसलिए अपना लक्ष्य ज़रूर निर्धारित करिए.
#24: किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है अपने पैरों पर चल कर कुछ बनने की ठान लो.
#25: काम अगर करना है तो करना है…. यहाँ नहीं तो वहां… वहीं नहीं तो कहीं और… लेकिन काम करना है.
#26: सफल होने के लिए सफलता की इच्छा, असफलता के भय से अधिक होनी चाहिए.
#27: रॉकेट जब आसमान में जाता है तो अपने वजन को हलका करते हुए जाता है, आप भी बेकार की सोच को पीछे छोड़ ऊँचाइयों को छुईये.
#28: आप बस एक कदम बढाइये थोड़ी दूर आगे चलिए, आगे का रास्ता अपने आप नज़र आने लगेगा.
#29: आप हमेशा इतने छोटे बनिए कि हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके, और आप इतने बड़े बनिए कि जब आप उठें तो कोई बैठा न रहे.
#30: कोई भी प्रोजेक्ट अगर ख़तम करना है तो दस लोगों की राय ले लीजिये.
#31: आप जहाँ तक सोच सकते हैं वहां तक जा सकते हैं, कभी भी खुद को कमजोर नहीं समझें.
तो दोस्तों ये हो गए अजय अजमेरा जी के कुछ बेहद प्रेरणादायक विचार. यदि हजारों लोगों की तरह आप भी अजय जी के साथ जुड़ कर कपड़ों का व्यवसाय करना चाहते हैं तो नीचे दिए नम्बरों पर कॉल करें.
CALL / WHASTAPP :9979148251 / 97275603637 Or Visit Website
——–
Hand-picked Related Posts:
- रॉबिन शर्मा के बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स
- शिव खेड़ा के प्रेरक कथन
- 101 प्रेरक कथन
- उद्यमियों के लिए प्रेरक कथन
- सफलता का मार्ग दिखाते ब्रायन ट्रेसी के 37 अनमोल विचार
निवेदन: कृपया comments के माध्यम से बताएं कि आपको Ajay Ajmera जी के प्रेरक कथन कैसे लगे?
Very nice I got great inspiration.
Very nice motivational thoughts
Very inspiring Ajay ji, aapke videos bahut achhe hote hain.
Ajmera Fashion is a great shop and Ajay sir sach me bahut achhe insan hain.
bahut achha sir ji. thanks