लॉकडाउन आपको कैद कर सकता है आपके विचारों को नहीं!
What To Do During Lockdown in Hindi / लॉकडाउन के दौरान क्या करें
नमस्कार, मैं अजय अजमेरा, आज कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न इस संकट की घड़ी में आप सबके साथ खड़ा हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि जितनी जल्दी हो सके
हमें इस समस्या से छुटकारा दिलाएं.
दोस्तों आज मैं आपसे एक जरूरी बात करना चाहता हूं. पिछले कई दिनों से पूरा भारत LOCKDOWN है यह एक unexpected situation है जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी.
पर अब हमें इस हकीकत को accept करना होगा और यहां से जो best हो सकता है वो करना होगा.
तो सवाल है कि बेस्ट क्या हो सकता है?
Of course, अपनी health better करना, फैमिली के साथ time spend करना, बच्चों के साथ खेलना, पुराने दोस्तों से बात करना, अच्छी-अच्छी फिल्में देखना… रामायण-महाभारत और शक्तिमान enjoy करना…. ये सब अच्छी चीजें करने को तो हैं ही पर मेरा सवाल है कि हम यहां से बेस्ट क्या कर सकते हैं?
इसका जवाब हर एक के लिए अलग-अलग हो सकता है पर मेरे हिसाब से अधिकतर आम आदमी और मिडिल क्लास इंडियंस के लिए अगर वे इस खाली समय में खुद को financially strong करने के लिए कुछ कर पाएं तो ये उनके लिए बेस्ट हो सकता है.
मैं पूरे यकीन के साथ ऐसा इसलिए कह पा रहा हूं क्योंकि सूरत का सबसे बड़ा साड़ी मैन्युफैक्चरर बनने से पहले मैंने बहुत struggle किया है. मैं एक बेहद साधारण परिवार से हूं और लाइफ में मैंने कई बार पैसों की कमी देखी है!
I don’t think आपके-मेरे जैसे लोगों को पैसे की importance समझाने की कोई जरूरत है.
अच्छा खान-पान, अच्छा मेडिकल केयर, अच्छी एजुकेशन हर एक चीज कहीं न कहीं पैसों से रिलेटेड है.
हाँ, philosophical sound करने के लिए हम कई बातें बना सकते हैं, और पैसे के महत्त्व को कमतर आंक कर देख सकते हैं, लेकिन real life में जब हमें सचमुच पैसों की किल्लत होती है तो ये सारी की सारी फिलॉस्फी धरी की धरी रह जाती है.
इसीलिए जब कोई मुझसे कहता है कि-
“पैसा सारे पाप की जड़ है.”
तो मैं कहता हूं-
“पैसा नहीं… पैसे की कमी सारे पाप की जड़ है.”
पैसा कमाने के बारे में सोचिये!
और यही वजह है कि अगर आप इस लॉक डाउन का सचमुच सही उपयोग करना चाहते हैं तो पैसा कमाने के बारे में सोचिए…. सोचिए कि आज आप ऐसा क्या कर सकते हैं कि कल वह आपको पैसे से मजबूत बना दे.
- हो सकता है आप किसी multinational company के employee हों, तो क्या आज घर में बैठकर आप अपनी इंडस्ट्री से रिलेटेड कोई ऑनलाइन कोर्स या सर्टिफिकेशन कर सकते हैं जो आपको औरों की तुलना में अधिक valuable बना दे?
- हो सकता है आप किसी स्कूल की टीचर हों तो क्या इस lockdown phase में आप अपने सब्जेक्ट पर mastery करने के लिए कुछ efforts डाल सकती हैं? क्या आप खुद को इस सब्जेक्ट में शहर का बेस्ट टीचर बना सकती हैं?
- हो सकता है आप कोई बिजनेस करते हों. तो क्या आज आप अपने बिजनेस के बारे में गहराई से सोच कर उसमें मौजूद कमियों को दूर करने का प्लान कर सकते हैं? ताकि कल को जब चीजें नॉर्मल हों तो आप जो बेस्ट हो सकते हैं वो हो जाएं!
- या ये भी हो सकता है कि आज आप अपनी सिचुएशन से खुश नहीं हों! हो सकता है आप जो नौकरी कर रहे हों वह आपकी मजबूरी हो या ये भी हो सकता है कि आज आप जिस बिजनेस में हों वो आपके मन का ना हो… आप उसे ढो रहे हों…
- या शायद ये भी हो सकता है कि आप जो कर रहे हों वो सब अपनी जगह ठीक हो पर आप भी बहुत से कामयाब लोगों की तरह अपनी लाइफ में एक additional source of income जोड़ना चाहते हों!
क्या आप अपनी ज़िन्दगी बेहतर बनाने को तैयार हैं?
जो भी हो, प्रश्न ये है कि क्या आप अपनी बाकी की जिंदगी ऐसे ही बिता देंगे जैसी कि वो चल रही है? या आप उसे बदलने के लिए… उसे पहले से बेहतर बनाने के लिए कुछ करेंगे?
I can understand कल जिंदगी की रेस में आप इतनी तेज गति से दौड़ रहे थे कि आपके पास अपनी लाइफ के बारे में सोचने तक का टाइम नहीं था… पर आज Corona Virus की वजह से ही सही आपका पॉज बटन दब चुका है, and believe me, ये एक golden opportunity है अपने आप को समझने की….ये जानने की कि आप सचमुच कौन हैं और क्या होना चाहते हैं?
और एक बार जब आप ये जान जाएं कि आप क्या होना चाहते हैं तो सोचिए कि ये कैसे हो सकता है? सोचिए कि आज मैं ऐसा क्या करूँ कि मेरे कदम मुझे मेरी desired life की तरफ ले जाएं.
याद रखिए जीवन बेहतर बनाने के लिए कभी भी बहुत देर नहीं हुई होती है इसलिए ये मत सोचिए कि अब सपने पूरे करने के लिए बहुत देर हो चुकी है या मैं ये नहीं कर सकता… हिम्मत दिखाइए और अपनी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाइए.
तीन तरह के लोग
यकीन जानिये आज जिस तरह की adverse situation पैदा हुई है उससे broadly तीन तरह के लोग निकलेंगे-
- पहले वो जो अपना टाइम पास करेंगे और चीजें सही होने पर वापस वही ज़िन्दगी जीने लगेंगे.
- दूसरे वो जो इस विकट परिस्थिति में टूट जायेंगे.
- और तीसरे वो जो अपनी सीमाओं को तोड़कर अपनी वास्तविकता को बदल देंगे.
आप तीसरे तरह के व्यक्ति बनिए. आज मिल रहे कीमती वक़्त को अपनी कीमत बढाने में लगाइए.
इसके कई रास्ते हैं, लेकिन यदि आप साड़ियों के बिजनेस के माध्यम से खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना चाहते हैं तो इसमें मैं आपकी पूरी मदद कर सकता हूँ. In fact, आज की तारीख में 2000 से भी अधिक लोग Ajmera Fashion के साथ जुड़े हैं और बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.
कई लोग, जिन्होंने सिर्फ 25-50 हज़ार रु से अपने घर से काम शुरू किया था आज हर महीने लाखों का बिजनेस कर रहे हैं, और कुछ ने तो अपना शोरूम भी खोल लिया है.
संभावनाएं अनंत हैं! बस आपको इतना याद रखना है कि Lockdown आपको कैद कर सकता है, आपके विचारों को नहीं…इसलिए बहने दीजिये अपने विचारों को …. flow करने दीजिये नए ideas को… देखने दीजिये अपनी आँखों को बड़े सपने… क्या पता कल वही आपको हकीकत हो!
All the best!
धन्यवाद!
Ajay Ajmera
Founder Ajmera Fashion
Surat, Gujarat
Mb: +91- 9979148251, +91- 9727560363
——-
ये भी पढ़ें:
- कैसे शुरू करें मेडिसिन मार्केटिंग का बिजनेस?
- How to start RO Water Plant कैसे शुरू करें पानी का बिजनेस?
- कैसे शुरू करें अपना खुद का रेस्टोरेंट?
- कैसे शुरू करें bakery biscuits का बिजनेस?
- कैसे बनें एक सफल प्रॉपर्टी डीलर?
Note: This post is sponsored by “Ajmera Fashion”
➡ Did you like this post on ” What To Do During Lockdown in Hindi ?” / ” लॉकडाउन के दौरान क्या करें ?”
यदि आपके पास Hindi में कोई article, business idea, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Vikas Chauhan says
मै इस lockdown में ब्लॉग्गिंग सिख रहा हूँ
ramu says
धन्यवाद गोपाल सर इस पोस्ट को शेयर करने के लिए।
Sahir Anwar says
Bhot hi achhi baate btayi gayi h hume lockdown me ye jarur krna chahiye
Manoj Dwivedi says
आपका अजमेरा जी के साथ साड़ी मंगाकर व्यापार का आईडिया बेहद पसंद आया ,पर क्या अजमेरा जी के यहां से घर तक डिलीवरी बिना सूरत जाए हो सकेगी ।
Gopal Mishra says
Yes
Shubham raghuwanshi says
धन्यवाद गोपाल सर इस पोस्ट को शेयर करने के लिए। मैंने भी कुछ आर्टिकल लिखें है, कृपया अपनी कृपा दृष्टी बनाये रखें।
kumar says
lock down के दौरान ज़्यादातर लोग time pass करते है और intelligent लोग कुछ नया सीखते है। आपकी पोस्ट हमे कुछ नया सिखाती है। ऐसी काफी सारी चिजे है जो की जा सकती है जैसे की
किताबे पढ़ना और आजकल तो इंटरनेट पर ज़्यादातर बुक्स अपलोड है।
अपने अंदर कोई नई स्किल develop करना।
thanks गोपाल जी motivate करने के लिए
Swati says
Thank You Sir
sar says
बहुत ही अच्छे विचार हैं। पैसा definitely हमें आगे बढ़ने में और दूसरों की मदद करने में help करता है। पैसा कमाने के लिए skills का होना बहुत जरुरी है। lockdown के दौरान high income skills build करें और आगे निकलें।