रविन्द्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के एक शानदार ऑलराउंडर हैं और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पिछले 10 सालों से भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर जडेजा वर्तमान समय में भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है.
इस स्टार खिलाड़ी की ख़ास बात यह है कि यह तीनों विभाग में प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं. जहां इनकी स्पिन गेंदबाजी का कोई मुकाबला नहीं है, वहीं जरुरत पड़ने पर यह भारतीय टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं और अगर इनकी फील्डिंग की बात करें, तो मौजूदा दौर में यह खिलाड़ी भारत का ही नहीं, बल्कि दुनिया के शीर्ष फील्डर्स में गिना जाता है.
आइये आज हम जानते हैं –
Ravindra Jadeja Biography in Hindi
रविन्द्र जडेजा की जीवनी
रविन्द्र जडेजा का जन्म और बचपन | Birth and childhood of Ravindra Jadeja
रविन्द्र जडेजा का जन्म 6 दिसम्बर 1988 को गुजरात के जामनगर जिले में एक मध्यमवर्गीय घर में हुआ था. इन्होने सौराष्ट्र में ही क्रिकेट अकादमी ज्वाइन कर ली और अपना पूरा ध्यान क्रिकेट में लगाने लगे थे. इनके क्रिकेट के कोच महेंद्र सिंह चौहान की निगरानी में इनकी मेहनत रंग लाई और इन्हें सौराष्ट्र की अंडर-14 टीम से खेलने का मौका मिला. अच्छे प्रदर्शन के कारण इनको साल 2006 के अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम में स्थान मिल गया.
साल 2006 के अंडर-19 विश्व कप में रविन्द्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट झटके और फाइनल में पाक के खिलाफ 16 रन पर 3 विकेट लिए थे. उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान सिर्फ 109 रन ही बना पाया था. हालांकि 110 रन के लक्ष्य के बावजूद यह मैच भारत जीत नहीं पाया था.
रविन्द्र जडेजा का परिवार | Ravindra Jadeja family
रविन्द्र जडेजा के पिता का नाम अनिरुद्ध सिंह जडेजा और माता का नाम लता जडेजा है. उनकी एक बड़ी बहन भी हैं, जिनका नाम नैना है.
उनके पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा आर्मी में थे लेकिन एक बार गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण उन्हें आर्मी छोड़नी पड़ी. बाद में उन्होंने एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर ली.
रविन्द्र जडेजा जब मात्र 17 साल के थे तभी इनकी माताजी की मृत्यु हो गई थी. जडेजा उन्हें बहुत मानते थे और उनकी मृत्यु के कारण इतना दुखी हो गए थे कि उन्होंने क्रिकेट से भी दूरी बनानी भी शुरू कर दी थी. ऐसे कठिन समय में उनकी बड़ी बहन नैना ने उनको सहारा दिया और संभाला, परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनकी बड़ी बहन नर्स बन गईं.
रविन्द्र जडेजा की पत्नी | Ravindra Jadeja wife
17 अप्रैल 2016 को रवींद्र जडेजा परिणय सूत्र में बंध गए. उनकी शादी रीवा सोलंकी से हुई. जडेजा की एक बेटी है जिसका नाम निध्याना है. रीवा सोलंकी राजनीती से जुड़ चुकी है. इन्होने साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता हासिल की थी. रीवा अब समाज सेवा से जुड़े कई कार्य करती हैं.
रविन्द्र जडेजा का घरेलू क्रिकेट करियर | Ravindra Jadeja domestic cricket career
- रविन्द्र जडेजा ने वेस्ट जोन के लिए साउथ जोन के खिलाफ साल 2006 में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था.
- वहीं उन्होंने 25 फरवरी 2006 में वेस्ट जोन के लिए सेंट्रल जोन के खिलाफ लिस्ट ए डेब्यू किया था.
- वह अब तक अपने खेले 102 प्रथम श्रेणी मैचों में 47.14 की औसत से 5799 रन बना चुके हैं.
- जडेजा अब तक 10 शतक और 29 अर्धशतक बना चुके हैं.
- वहीं उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 423 विकेट भी हासिल किये हैं.
- लिस्ट ए करियर में रविन्द्र जडेजा ने कुल 218 मैच अब तक खेले हुए हैं, जिसमे उन्होंने 32.16 की औसत से 3345 रन बना चुके हैं.
- वह 2 शतक और 17 अर्धशतक अपने लिस्ट ए करियर में लगा चुके हैं. साथ ही उन्होंने 248 विकेट भी लिए हुए हैं.
Overall T20 में प्रदर्शन
- अपने टी-20 करियर में वह 237 मैच खेल चुके हैं.
- जिसमे उन्होंने 22.21 की औसत से 2310 रन बनाए हुए हैं.
- वह अपने ओवर ऑल टी-20 करियर में 7.59 की इकॉनामी रेट से 158 विकेट भी हासिल कर चुके हैं.
रविन्द्र जडेजा आईपीएल में | Ravindra Jadeja in IPL
रविन्द्र जडेजा को आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चुना था और उन्होंने अपनी टीम के लिए 131.06 के स्ट्राइक रेट से 135 रन भी बनाए और राजस्थान की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
रविन्द्र जडेजा आईपीएल में फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और उनका सालाना कॉन्ट्रैक्ट 7 करोड़ रूपये का है.
वह अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 170 मैच खेल चुके हैं, जिसमे उन्होंने 24.08 की औसत से व 122.58 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 1927 रन बनाए हुए हैं. वह अपनी गेंदबाजी से अब तक कुल 7.57 की इकॉनामी रेट से कुल 108 विकेट हासिल कर चुके हैं. यह विस्फोटक ऑलराउंडर आईपीएल में अब तक कुल 66 छक्के लगा चुका है.
रविन्द्र जडेजा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर | Ravindra Jadeja International cricket career
रविन्द्र जडेजा का अब तक का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर भी शानदार रहा है. इन्होने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ 8 फरवरी 2009 को किया था. वह अपने 49 टेस्ट मैचों में अब तक 35.26 की औसत से 1869 रन बना चुके हैं. साथ ही 24.62 की शानदार गेंदबाजी औसत से कुल 213 विकेट भी उन्हें टेस्ट क्रिकेट में हासिल हुए हैं.
165 वनडे मैचों में वह 31.88 की औसत से 2296 रन बना चुके हैं. साथ ही उन्होंने 4.89 की इकॉनामी रेट से 187 विकेट भी हासिल किये हैं.
भारत के लिए खेले 49 टी-20 मैचों में इन्होने 12.35 की औसत से 173 रन बनाए हुए हैं. साथ ही 7.10 की इकॉनामी रेट से 39 विकेट भी हासिल किये हुए हैं.
रविन्द्र जडेजा से जुड़े विवाद | Controversy related to Ravindra Jadeja
विश्व कप 2019 के दौरान संजय मांजरेकर जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करने की बात कहते हुए कहा था कि, “हमें ऐसे खिलाड़ी को कोई जरुरत नहीं, जो थोड़ा बल्लेबाजी करता हो और थोड़ा गेंदबाजी करता हो, मैं प्रोपर खिलाड़ियों को ही टीम की प्लेइंग इलेवन में देखना चाहता हूँ, ऐसे खिलाड़ियों को नहीं जो किश्तों में प्रदर्शन करते हों”
रविन्द्र जडेजा को संजय मांजरेकर की यह बात अच्छी नहीं लगी थी और उन्होंने ट्वीट कर संजय मांजरेकर को जवाब देते हुए कहा था-
मैं आपसे दोगुने मैच खेल चुका हूँ और अभी भी खेल रहा हूँ. ऐसे लोगो का सम्मान करना सीखें, जिन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है. मैंने आपके वर्बल डाइरिया के बारे में बहुत कुछ सुना है.
इसके बाद जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया था, तो संजय मांजरेकर कमेंट्री में बैठे थे और उस ओर इशारा कर अर्धशतक बनाने के बाद काफी एग्रेशन दिखाया था.
जडेजा के साथ एक और विवाद तब हुआ था जब सुरेश रैना से उनकी वेस्टइंडीज में खेली गई सीरीज में काफी तीखी बहस हो गई थी.
दरअसल, रविन्द्र जडेजा की एक गेंद पर सुरेश रैना ने सुनील नारायण का कैच छोड़ दिया था, लेकिन इस कैच के छुटते ही रविन्द्र जडेजा आग बबूला हो गये थे और सुरेश रैना से मैदान पर ही भिड़ गए थे.
रविन्द्र जडेजा रिकॉर्डस और रोचक तथ्य | Ravindra Jadeja records and interesting facts in Hindi
1. रविन्द्र जडेजा घुड़सवारी के शौकीन हैं इनके पास दो घोड़े भी हैं, जिनमें एक नाम गंगा और दूसरे का नाम केसरी है. यह अपने घोड़ों से बहुत प्यार करते हैं और अक्सर उनके साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
2. जडेजा पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट में 3 बार 300 से ज्यादा रन बनाये हैं.
3. रविन्द्र जडेजा वनडे रैंकिंग में नंबर-1 के पायदान पर आने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं, उनसे पहेल सिर्फ अनिल कुंबले ये उपलब्धि हासिल कर पाए थे. वह साल 2013 में आईसीसी की रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर आये थे.
4. रविन्द्र जडेजा गुजरात के राजकोट में एक पॉश रेस्तरां के मालिक हैं जिसका नाम “जड्डू फूड फील्ड” है.
5. रविन्द्र जडेजा आईपीएल में कुल 4 टीम से खेल चुके हैं. जिसमे राजस्थान रॉयल्स, कोच्ची टस्कर्स केरला, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस शामिल है.
6. आईपीएल 2012 की नीलामी में रविन्द्र जडेजा सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. उन्हें उस नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.72 करोड़ रूपये में खरीदा था.
7. बैन के चलते यह ऑलराउंडर खिलाड़ी आईपीएल 2010 में नहीं खेल पाया था.
8. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेली गई अंतर जिला टी-20 टूनार्मेंट के दौरान जामनगर और अमरेली के बीच मैच में रविन्द्र जडेजा ने एक ओवर में छह छक्के जड़ दिये थे.
9. आईपीएल में रविन्द्र जडेजा के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न ने उन्हें रॉकस्टार नाम दिया था.
10. भारत के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने एक बयान में बताया था कि इनके पसंदीदा ऑलराउंडर इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ है.रविन्द्र
11. अपनी खराब परफॉरमेंस के कारण पहले उन्हें “Sir Ravindra Jadeja” कहके ट्रोल किया गया पर बाद में अपनी all round performance से उन्होंने सबका दिल जीत लिया और अब उनकी तारीफ में लोग उन्हें “Sir Ravindra Jadeja” कहने लगे.
——–
Thanks
विनित किशोर आर्य जी sachhikhabars.com वेबसाइट के फाउंडर हैं, उनका एकमात्र लक्ष्य अपने पाठकों तक सच्ची खबर पहुंचाने का है. उनकी साईट एक तेजी से बढ़ती हुई हिन्दी समाचार वेबसाइट है. जिसपर आप क्रिकेट, WWE, मनोरंजन, आदि से जुडी ख़बरें पढ़ सकते हैं.
➡ रविन्द्र जडेजा की जीवनी AKC पर शेयर करने के लिए हम विनित जी के आभारी हैं. 🙂
Did you like the “Ravindra Jadeja Biography in Hindi ” / “रविन्द्र जडेजा की जीवनी” आपको कैसी लगी? कृपया कमेन्ट के माध्यम से अपनी राय बताएँ.
इन लेखों को भी पढ़ें:
- विराट कोहली की प्रशंसा में कहे गए 20 शानदार कथन
- सचिन तेंदुलकर की प्रशंसा में कहे 20 कथन
- एम.एस धोनी की प्रशंसा में कहे गए 20 शानदार कथन
- नवजोत सिंह सिद्धू फेमस 1 लाइनर्स
Hindi Essays & Biographies की लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: [email protected]. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks.
sonal says
city that you never made a point to see when you lived here because you preferred the small theatres, where you could see the actor’s fingernails
Manoj says
Thanks for this amazing post. Feeling good reading about Jadega!!
Parwinder kaur says
आपके ब्लॉग से ही प्रेरणा लिखकर मैंने भी ब्लॉग बनाया है सर आप बहुत अच्छा लिखते हो सबसे बेस्ट है आपका ब्लॉग
GAJENDRA says
thanks for shearing knowladge about indian crickter
onkar kedia says
रोचक जानकारी
ROHIT KUMAR says
amazing post
thanks for sharing this
Parth says
WOw, one of my favorite cricketers… very dedicated.
Shubham raghuwanshi says
धन्यवाद गोपाल सर इस तरह की पोस्ट शेयर करने के लिए, में भी आपके तरह ब्लॉगर बनना चाहता हूँ।