What is Asset Management Company in Hindi
एसेट मैनेजमेंट कंपनी क्या होती है ?
भारत में अब लोग अच्छे रिटर्न प्राप्त करने के लिए निवेश के नए नए साधन को अपनाने लगे हैं, उसी में से एक लोकप्रिय साधन है म्यूच्यूअल फंड जिसमे लोग एक मुस्त या फिर SIP के द्वारा निवेश करके अच्छे रिटर्न प्राप्त कर रहे हैं।
यदि आप म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करते हैं या इसमें रूचि रखते हैं तो आपने एसेट मैनेजमेंट कंपनी के बारे में ज़रूर सुना होगा. आज हम इस लेख में आपको बताएँगे:
- एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) क्या होती है?
- कैसे काम करती है?
- म्यूच्यूअल फंड कंपनी और एसेट मैनेजमेंट कंपनी में क्या अंतर होता
है? - एक सही एसेट मैनेजमेंट कंपनी आप को किस प्रकार के लाभ पंहुचा सकती है?
पढ़ें: म्यूचुअल फंड्स क्या होते हैं… कैसे काम करते हैं?
एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) क्या है ?
एसेट मैनेजमेंट कंपनी या संपत्ति प्रबंध कंपनी अपने नाम के अनुरूप आपके द्वारा निवेशित संपत्ति का प्रबंधन करती है.
ऐसी कम्पनिया विभिन्न निवेशकों के द्वारा पूल किए गए फंडों को विभिन्न प्रतिभूतियों जैसे इक्विटी, बांड, गोल्ड EFT, डिबेंचर्स आदि में निवेशित करती हैं तथा इस निवेश से मिलने वाले रिटर्न को निवेशकों में उनकी खरीदी गयी फंड यूनिट्स के अनुसार बाँट देती हैं।
वर्तमान में भारत में लगभग 44 एसेट मैनेजमेंट कम्पनिया कार्यरत हैं। सब मिल कर लगभग 14000 निवेश स्कीम चला रही हैं। जून 2020 तक AMFI INDIA की वेबसाइट के अनुसार
सभी AMC को मिला के लगभग 25.49 लाख करोड़ रूपए का निवेश लोगों द्वारा इन कंपनियों में किया गया है।
एसेट मैनेजमेंट कंपनी तथा म्यूच्यूअल फंड कम्पनी में क्या अंतर है?
कई लोगो के मन में सवाल होता है की एसेट मैनेजमेंट कंपनी तथा म्यूच्यूअल फंड कम्पनी में क्या अंतर और जब हम म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते है तो हमारा पैसा कहाँ निवेशित होता
है। अगर आप के मन में भी ऐसा कोई सवाल है तो आप को जानकर आश्चर्य होगा की दोनों में कोई अंतर नहीं है एसेट मैनेजमेंट कम्पनिया ही म्यूच्यूअल फंड को मैनेज करती है इसलिए
उन्हें म्यूच्यूअल फंड कम्पनी भी कहा जाता है।
एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी में कई सारे म्यूच्यूअल फंड्स होते हैं, जिनमे हमारे जैसे निवेशक निवेश करते हैं. हमारे फंड को मैनेज करने के लिए AMC एक फंड मैनेजर नियुक्त करती है। फण्ड मैनेजर तय करता है कि पैसा कहाँ और किस तरह से निवेश करना है जिससे इन्वेस्टर्स को अधिक से अधिक लाभ हो सके. इस बारे में आगे विस्तार से बताया जाएगा.
एसेट मैनेजमेंट कंपनी अलग-अलग टाइम पर निवेश के उद्देश्य के अनुसार नए-नए फंड लेकर आती रहती हैं, आप अपने फाइनेंसियल गोल्स को इनके जिरए पूरा कर सकते हैं.
भारत में कार्यरत एसेट मैनेजमेंट कंपनी तथा उनका इतिहास
भारत में म्यूच्यूअल फंड की शुरुवात 1963 में हुई जब यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (यूटीआई) का गठन हुआ था जो भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ मिलके शुरू किया था।
इस काल को म्यूच्यूअल फंड का फर्स्ट जनरेशन भी कहा जाता है इसके बाद 1978 में RBI ने यूटीआई के एक अधिकार को तोड़ते हुए औद्योगिक विकास बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) को
भी म्यूच्यूअल फंड मैनेजर के रूप में सम्मलित किया।
इसके बाद वर्ष 1987-1993 म्यूच्यूअल फंड के दूसरे चरण यानि सेकंड जनरेशन की शुरुवात हुई. इसमें RBI ने सार्वजानिक क्षेत्र के संसथान जैसे एसबीआई म्यूचुअल फंड तथा एलआईसी म्यूचुअल फंड, कैनरा बैंक म्यूचुअल फंड, इंडियन बैंक म्यूचुअल फंड, जीआईसी म्यूचुअल फंड, बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड और पीएनबी म्यूचुअल को भी शामिल किया गया।
1993-1996 तीसरा चरण यानि थर्ड जनरेशन शुरू जिसमे कई विदेशी कंपनियों को भी जोड़ा गया.
इसके बाद 1996 – 2003 तक इसका चौथा चरण यानी फोर्थ जनरेशन शुरू हुआ इसमें भारत सरकार ने म्यूच्यूअल फंड क्षेत्र में बड़े बदलाब किये तथा इसके लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (एम्फी) जैसे बड़े नियामकों को गठन किया।
2004 से आज तक का समय पांचवा चरण यानी फिफ्थ जनरेशन कहलाता है इसमें म्यूच्यूअल फंड में क्रन्तिकारी तेजी आई क्योंकि लोग म्यूच्यूअल फंड के बारे में अब समझने लगे हैं और इसमें अपना पैसा निवेश कर रहे हैं।
एसेट मैनेजमेंट कंपनी में फंड मैनेजर क्या होता है ?
एसेट मैनेजमेंट कंपनी अपने हर एक फंड को मैनेज करने के लिए एक फंड मैनेजर नियुक्त करती है जोकि उस फंड में निवेशित धनराशि को अलग-अलग परिसंपत्ति में निवेशित करता है.
जैसे इक्विटी, गोल्ड, बांड, डिबेंचर्स आदि।
फंड मैनेजर एक फंड के लिए बहुत ही आवस्यक है एक अच्छा फंड मैनेजर आप के निवेशित धन राशि को सही तरीके से निवेश कर के उस पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकता है जिससे आप को अच्छे रिटर्न प्राप्त होंगे।
एसेट मैनेजमेंट कंपनी को कैसे लाभ होता है?
आप सोच रहे होंगे की एसेट मैनेजमेंट कंपनी आप के लिए इतना कुछ करती है आप की धनराशि को सही जगह निवेशित करने से ले कर आप को अच्छे रिटर्न दिलवाने तक, तो उन्हें क्या लाभ होता है। तो जो राशि आप निवेशित करते हैं उसका एक बहुत छोटा सा हिस्सा ये कम्पनियां आप के पैसों को निवेश करने के बदले में लेती हैं, जिसे एक्सपेंस रेश्यो कहा जाता है. Expense Ratio अलग- अलग फंड का अलग-अलग होता है यह 0.3 प्रतिशत से ले कर 2.5 प्रतिशत तक हो सकता है। ये चार्ज अन्य निवेश स्कीम की तुलना में कम है पर हर एक फंड में बहुत अधिक पैसा होने से एसेट मैनेजमेंट कंपनी को कम प्रतिशत में भी अच्छा मुनाफा हो जाता है।
दोस्तों, उम्मीद करते हैं Asset Management Company और उससे जुड़ी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. कृपया कमेन्ट के माध्यम से इस लेख के बारे में अपनी राय व्यक्त करें.
धन्यवाद
अमित मीणा
अमित मीणा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और कई वर्षों से फाइनेंसियल प्रोडक्ट पर काम कर रहे हैं। आपको पर्सनल फाइनेंस तथा मनी मैटर्स पर ब्लॉग लिखना अच्छा लगता है। अपने ब्लॉग के माध्यम से आप लोगों से इन्वेस्टमेंट संबधित टिप्स एंड ट्रिक शेयर करते हैं।
➡ नोट- किसी भी स्कीम में निवेश करने से पहले म्यूचुअल फण्ड पर बाजार की रिस्क को समझे और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह कें.अच्छीखबर.कॉम किसी भी प्रकार की निवेश स्कीम या कंपनी की सिफारिश नहीं करता है अतः अपने विवेक से काम लें।
Personal Finance से रिलेटेड इन लेखों को भी पढ़ें:
- ELSS – Tax बचाने के साथ-साथ Wealth बढाने का सबसे अच्छा तरीका!
- Life Insurance लेने से पहले जानें 10 महत्त्वपूर्ण बातें
- फाइनेंसियल प्लानिंग क्या होती है और आपके लिए ये ज़रूरी क्यों है?
- 3 स्टेप में जानें कि रिटायरमेंट के समय आपको कितने पैसों की ज़रुरत होगी!
- टर्म इंश्योरेंस: हर ज़रूरी बात जो आपको जाननी चाहिए!
➡ Did you like this article on What is Asset Management Company in Hindi ? / एसेट मैनेजमेंट कंपनी क्या होती है ? Please share your comments.
यदि आप Personal Finance पर हमारे साथ कोई article share करना चाहते हैं तो कृपया [email protected] पर भेजें. Select होने पर पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
FINOART says
YOU HAVE PROVIDED DETAILED INFO ON AMC
shaheena says
nice place to invest
Anil Sahu says
बहुत अच्छी जानकारी। मुझे इस प्रकार की और भु जानकारी प्राप्त करना है।
Ghanshyam Manikpuri says
आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है मेरा भी एक blog है http://www.finoin.com जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है…
तो please आप मेरे blog finoin.Com के लिए एक Backlink प्रदान करें…
आपका धन्यवाद…
Abhay choubey says
आप जैसे कुछ लोगो के चलते हम जैसे लोगो का कल्याण हो रहा है धन्यवाद🙏🙏
Pooja says
bahut achhe tarike se bataya gaya hai asset management ke upar.. maine event management ka course kiya hai jo ki lagbhag isi se milta jhulta hai.. main iss blog ko kaafi samay se follow karti aa rahi hu..
Anam says
hindi me ye janakri nahin milti hai… dhanywad.
Dileep Kumar Parashar says
Wow Guru, I looked happy after seeing such a post.
Guru can you tell me that such an idea is coming from you?
Jagdish Kumawat says
Bahur hi Achhi Jankari