20 Business Ideas For Rural Areas In Hindi
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 20 बिजनेस आइडियाज
अक्सर यह देखा जाता है कि गाँव में पढ़े लिखे नौजवान रोजगार के लिए बहुत अधिक परेशान रहते हैं. उनमें से बहुत से लोगों को यह कहते सुना जाता है कि क्या करें गाँव में कोई रोजगार ही नहीं है. अगर हमारे पास बहुत सा पैसा होता तो किसी बड़े शहर में जाकर कोई बिज़नस करते. या फिर यह भी सुनने को मिलता है कि आजकल सरकारी नौकरियां ही नहीं निकल रहीं हैं ऐसे में गावों में बेरोजगारी बहुत अधिक है. लेकिन ऐसा नहीं है कि ग्रामीण क्षेत्र में कोई रोजगार के साधन नहीं हैं.
दोस्तों आज की पोस्ट में हम ऐसे ही गाँव में रहने वाले पढ़े लिखे और कम पढ़े लिखे युवक-युवतियों के लिए कुछ कारगर बिज़नस आइडियाज लेकर आये हैं. आशा है इनसे आपको अवश्य ही कुछ प्रेरणा मिलेगी. और हाँ दोस्तों life में कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है. बहुत से लोग बहुत ही छोटे छोटे और हमारे समाज में मामूली समझे जाने वाले काम करके आज बड़े सेठ और businessman के रूप में जाने जाते हैं.
सबसे पहले तो आप यह समझ लीजिये कि वर्तमान समय में समाज में पैसों का महत्व सर्वाधिक है. ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) में भले ही कुछ कम खर्चे हों लेकिन जिन्दगी की जरूरतों को पूरा करने के लिए रोजगार बहुत जरूरी है. बिना पैसों के आपके कई काम होना नामुमकिन है.
अगर आपके पास रुपये पैसे नहीं हैं तो आप और आपके परिवार की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति कैसे होगी? अगर आपके पास कमाई का कोई स्थायी साधन नहीं है तो आप एक अच्छी लाइफ जीने की कल्पना कैसे कर सकते हैं? यह तो बात हुई कि कमाई का साधन और रुपये पैसे हर इंसान के लिए कितने जरूरी हैं. तो चलिए हम कुछ ऐसे रोजगार के साधनों और business ideas के बारे में बात करते हैं जिन्हें अपना कर गाँव में रहने वाले युवा भी उन्हें अपना बिज़नस बना सकते हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 20 बिज़नेस आईडिया
आज के आर्टिकल में हमने कुछ ऐसे आसान business ideas को कवर करने का प्रयास किया है जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए आजीविका का साधन बन सकते हैं.
1. चाय की दुकान का बिज़नेस
दोस्तों हो सकता है आप में से किसी को यह सोच कर बुरा लगे कि यह तो बहुत ही आसान सा काम है और यह भी कोई business है. लेकिन अगर आप इस बारे में deep study करेंगे तो आपको ऐसे अनेक उदाहरण मिल जायेंगे जहाँ एक चाय वाले की महीने की कमाई भी किसी सरकारी नौकरी करने वाले के बराबर होती है. अगर आपने आत्मनिर्भर होने के बारे में पक्का इरादा कर लिया है तो चाय की दुकान का idea भी बहुत बढ़िया साबित हो सकता है.
अब बात आती है कि छोटे छोटे गावों में तो इतनी ज्यादा जनसंख्या नहीं होती है फिर वहां पर चाय स्टाल या चाय की दुकान से फायदा कैसे होगा.
अगर यह ख्याल आपके मन में आया है तो इसमें बुरा कुछ नहीं है. हर बिज़नेस मैन को इस तरह के सभी बिन्दुओं (points) पर विचार करना चाहिए.
इसके लिए दो बातें बहुत ही महत्वपूर्ण (important) हैं- पहली तो यह कि आप ऐसे स्थान पर अपनी दुकान लगायें जहां पर ज्यादा लोग आते जाते हैं. जैसे बस स्टैंड या फिर किसी चौराहे पर. यह बहुत ही कम लगत वाला बिज़नस है और इसमें आपको ज्यादा कर्मचारियों की जरुरत भी नहीं है. अगर आपको चाय स्टाल अधिक चलने लगे तो आप किसी कर्मचारी को रख सकते हैं.
हर बिजनेस में अपने लिए संभावनाएं तलाशनी पड़ती हैं
दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी बिज़नेस में संभावनाएं तलाशनी होती हैं और नई संभावनाएं बनानी पड़ती हैं. मैं एक चाय की दुकान वाले को बहुत दिनों से जानता हूँ. उसकी दुकान जिस गाँव में है वह गाँव बहुत ही छोटा है लेकिन उसकी income दूसरे गांव वाले ग्राहकों से ही ज्यादा होती है. पूरे क्षेत्र में उसकी बनी चाय बहुत पसंद की जाती है और लोग दूर-दूर से उसके पास चाय पीने के लिए आते हैं.
उस दुकान वाले ने मैं रोड पर दुकान लगा रखी है जहाँ से प्रतिदिन बहुत से वाहन गुजरते हैं. उसकी चाय का स्वाद ऐसा है कि जो एक बार वहां की चाय पी लेता है वो दोबारा जरूर आता है. सबसे अच्छी बात यह है कि वो चाय की दुकान के लिए outdoor delivery नहीं करता है बल्कि जिसे भी चाय चाहिए होती है वो खुद आकर ले जाता है.
यहाँ यह बात ध्यान में रखने योग्य है अगर आपके काम और सेवा में क्वालिटी है तो निश्चित ही आपका बिज़नेस दूसरे लोगों के मुकाबले ज्यादा प्रसिद्द होगा और इसका लाभ आपको मिलना है.
2. पानी पूरी का स्टाल
चाय की तरह भी पानी पूरी की दुकान या स्टाल भी कम लागत और कम human resources वाला बिजनेस है. यदि आप एक छोटे स्तर से शुरुआत करना चाहते हैं तो आप अकेले ही इसे शुरू कर सकते हैं.
यहाँ आप अपने व्यापार की शुरुआत अत्यंत कम लागत से कर सकते हैं और इसके लिए कोई पढाई-लिखाई या प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं है. एक बार बस इसे बनाने का तरीका सीख लें तो बस काम सरल हो गया. मेरे एक परिचित हैं वो पानी पूरी के बिजनेस में इतना पैसा कमा चुके हैं कि उन्होंने उस की कमाई से खुद का मकान बना लिया है. यहाँ सबसे बढ़िया बात यह है कि वो इसके लिए कोई दुकान या ठेले पर स्टाल नहीं लगते हैं बल्कि खुद की मोटर साइकिल पर गाँव गाँव जाकर ही इसकी बिक्री करते हैं और रोज शाम तक उनके पास बहुत सी कमाई हो जाती है.
उनकी बने पानी पूरी बहुत स्वादिष्ट होती हैं और उन्होंने क्वालिटी को maintain करके रखा है इसलिए वो बहुत अधिक income generate कर लेते हैं.
3. ऑटो रिक्शा चलाकर कमाई
मेरे एक परिचित हैं उन्होंने एम. एस. सी. किया हुआ है. कई साल परेशान रहने के बाद भी जब कहीं कोई नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने एक रिक्शा खरीदा और उसे चला कर कमाई करने लगे. इसमें सबसे बढ़िया बात यह है कि उन्हें अपने गाँव के अलावा पास के गांवों से भी भाड़ा मिलता है और आजादी भी रहती है. जब उनके पास पर्याप्त पैसा हो गया तो उन्होंने एक दूसरा रिक्शा खरीद लिया और वो रिक्शा उनका ड्राइवर चलाता है. इससे उन्हें डबल मुनाफा होता है. उन्होंने पढ़े लिखे बेरोजगार रहने के बजाए इस बिजनेस को चुना और आज उनके पास खूब पैसा है.
जो लोग कम पढ़े लिखे हैं वो भी यह काम आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए रिक्शा चलाना आना और ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. हाँ इसमें थोडा निवेश ज्यादा है लेकिन ऑटो या रिक्शा खरीदने के लिए लेकिन बैंकों से इसके लिए लोन भी मिल जाता है और उसी की कमाई से वह लोन भी चुका सकते हैं.
4. एम पी ऑनलाइन की दुकान
आजकल हर गाँव में एम पी ऑनलाइन की डिमांड है. लगभग सभी को ऑनलाइन काम करवाने की जरुरत पड़ती है और गाँव में यह सुविधा नहीं होने पर लोग कस्बे या शहर में जाते हैं. MP Online के लिए कुछ निवेश की जरुरत होती है लेकिन किसी बड़ी जनरल स्टोर या हार्डवेयर की दुकान की तुलना में यह निवेश बहुत कम होता है. जो युवा पढ़े लिखे हैं और कंप्यूटर चलाना जानते हैं वो इसके लिए प्रयास कर सकते हैं.
यहाँ पर विभिन्न सरकारी योजनाओं से सम्बंधित काम कर सकते हैं और उसके लिए फीस ले सकते हैं. आजकल आधार कार्ड अपडेट करवाने, समग्र आई डी का प्रिंट निकालने, ई श्रम कार्ड बनवाने जैसे कई काम करवाने के लिए लोग एम पी ऑनलाइन की दुकानों पर जाते हैं.
जब यह दुकान खुल जाये तो फोटो कॉपी और प्रिंटआउट निकलवाने जैसे कामों से भी कमाई कर सकते हैं.
5. पान की दुकान
‘मैं भला और मेरी पान की दुकान भली’ कई सालों पहले यह कहानी पढ़ी थी जिसमें एक बेरोजगार युवक ने सरकारी नौकरी नहीं मिलने के कारण परेशान होकर पान की दुकान खोलकर बढ़िया कमाई की थी. यह एक अच्छा बिजनेस idea है. इस दुकान में शुरुआती निवेश के बाद रोज की आमदनी होती है. हर कस्बे, शहर और गांव में पान खाने के शौकीन लोग होते हैं. और अगर आप के बनाए पान में क्वालिटी होगी तो आपकी दुकान प्रसिद्द होगी जिससे मुनाफा बढ़ेगा. इसके लिए अधिक निवेश और पढ़ाई लिखाई की जरूरत भी नहीं है.
6. पंचर बनाने की दुकान
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें इन्वेस्टमेंट बहुत ही कम है और ऐसे युवा जो बिलकुल निराश हो चुके हैं वो अपनी आजीविका के लिए यह काम कर सकते हैं. इसके लिए किसी पेट्रोल पंप के पास की जगह ज्यादा अच्छी मानी जाती है क्योंकि हाईवे पर लोग बाग़ ऐसी जगह ही यह दुकान तलाशते हैं. इसमें पंचर ठीक करने के अलावा छोटी मोटी मरम्मत के लिए भी पैसे मिल जाते हैं. इसके अतिरिक्त साइकिल, मोटर साइकिल और फोर व्हील गाड़ियों के टायर, ट्यूब और छोटे छोटे पार्ट्स रखने से भी अच्छी खासी कमाई (earning) हो जाती है. कम पढ़े लिखे लोगों के लिए यह एक अच्छा business idea साबित हो सकता है. गांवों में ऐसे रोड जहां पर अधिक वाहनों का आवागमन होता है वहां इस दुकान का स्कोप है.
7. गाड़ी धुलाई की दुकान
आजकल सभी शहरों, कस्बों और गाँवों में लगभग सभी के पास एक या एक से अधिक गाड़ियाँ रहती हैं और घर से बाहर कंप्रेसर पर गाड़ी को धुलवाने की क्वालिटी कुछ और ही होती है. सभी के पास घर पर गाड़ी धोने की व्यवस्था नहीं होती है और समय का अभाव भी होता है. वो ऐसे में गाड़ी धुलाई की दुकान पर जाना पसंद करते हैं चाहे वो टू व्हीलर हो या फोर व्हीलर. कम पढ़े लिखे लोगों के लिए यह एक कम लागत का बिजनेस है.
इसके लिए भी ऐसी जगह को चुनना चाहिए जहाँ लोगों को पहुँचने और गाड़ी पार्क करने की सुविधा हो. इसमें शुरुआती निवेश पानी की व्यवस्था, जगह का चयन, बिजली कनेक्शन और कंप्रेसर आदि है. एक बार जब यह बिजनेस चल निकले तो इसमें भी बढ़िया कमाई है. बेरोजगार रहने से अच्छा है अपनी खुद की आय का स्त्रोत होना.
8. कपड़ों की फुटकर दुकान
मेरे एक रिश्तेदार हैं जो एक बड़े शहर में पढाई करने के बाद कई सालों तक सरकारी नौकरी के लिए परेशान रहे. जब उनकी नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने अपने गाँव में ही कपड़ों का छोटा व्यापार शुरू किया और छोटे से ही बिजनेस में बड़ी तरक्की कर ली. उन्होंने पास के शहर से थोक में कपड़े लाकर घर पर ही बेचना शुरू किया था. इसके साथ ही आसपास के हाट-बाजारों में भी अपनी कपड़ों की फुटकर दुकान लगाते थे.
यदि आप भी ऐसे किसी गाँव में रहते हैं जहाँ से बड़े शहर या कस्बो की दूरी ज्यादा है तो यह भी घर बैठे पैसे कमाने का एक बढ़िया जरिया है. सबसे बड़ी बात आपको अपने ग्राहकों की पसंद और जरूरतों की समझ होनी चाहिए जो किसी भी व्यापार के लिए सबसे जरूरी कौशल है.
जब एक बार ग्राहकों में आपकी साख बन जाये तो आप कपड़ों की छोटी सी दुकान को बड़ी दुकान में भी बदल सकते हैं और बड़ा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं. कपड़ो की फुटकर दुकान में शुरूआती निवेश करना पड़ेगा और एक बार बिजनेस चल निकलने से आपकी रोलिंग चलती रहेगी.
मेरे एक रिश्तेदार हैं जो साल भर कपड़ों का बिजनेस नहीं करते लेकिन रक्षाबंधन के समय दिल्ली से राखियों के साथ साथ कपड़े थोक में खरीद लाते हैं और गावों में बेचते हैं. उन्हें इस काम से अच्छा फायदा हो जाता है.
9. खाद और दवाइयों की दुकान
भारत एक कृषि प्रधान देश है और इस क्षेत्र में आज भी रोजगार के अनेक अवसर हैं. गाँव में रहने वाले युवाओं के लिए खाद और कृषि सम्बंधित दवाइयों की दुकान खोलना भी एक अच्छा मुनाफे वाला बिजनेस idea हैं. ऐसे में अगर आप अपने गाँव में खाद और कीटनाशक दवाओं की दुकान खोलते हैं तो इससे भी अच्छा मुनाफा ले सकते हैं. आमतौर से इस व्यवसाय में अच्छा मार्जिन मिलता है.
कृषि कार्य में प्रयोग होने वाली दवाइयों को बेचने के व्यवसाय को शुरू करने के पहले यह जानना जरूरी है कि इसके लिए आपको पहले लाइसेंस लेना पड़ता है. इस बिजनेस को शुरी करने के लिए आपको लाइसेंस के साथ ही कुछ राशि की व्यवस्था भी करनी पड़ेगी. एक बार आप की किसान भाइयों के बीच अच्छी साख बन गई तो आप इससे भरपूर मुनाफा हासिल करने की स्थिति में रहेंगे.
इस बिजनेस में एजेंसी वाले समय समय पर कुछ प्रोत्साहन gifts भी देते रहते हैं. इस काम में उधारी भी चलती है.
10. बीज भंडार (seed store) का बिजनेस
पिछले कुछ सालों में अच्छे बीजों के प्रति किसानों का रुझान बढ़ा है और लगभग हर किसान परंपरागत बीजों के स्थान पर उन्नत किस्म के बीजों को बोना पसंद करता है. गाँव में बीज भंडार का बिजनेस फायदे का काम है. इसमें आप एक लाख रुपये से भी शुरुआत कर सकते हैं. जब आपके पास बढ़िया गुणवत्ता के बीज उपलब्ध रहेंगे तो आपके गाँव और आसपास के गाँवों के किसान बाहर के बजाए आप की दुकान से ही खरीदेंगे. आप शासन द्वारा चलाई जाने वाली मुद्रा योजना जैसी योजनाओं से कर्ज (loan) भी ले सकते हैं और अपने व्यवसाय को ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं.
11. दूध डेयरी का बिजनेस
अगर आपके पास गाँव में जमीन है और उसमें पानी की पर्याप्त उपलब्धता है तो आप दूध डेयरी खोल कर भी अच्छा खासा मुनाफा अर्जित कर सकते हैं. बस इसके लिए आप में काम करने की लगन और मेहनत करने की आदत होनी चाहिए. इसमें भी बैंकों से loan लिया जा सकता है. अगर आपके घर के सदस्यों को पशुपालन और दुग्ध उत्पादन में रूचि है तो आप के लिए बहुत बढ़िया है.
दूध की डेयरी (milk dairy) में उत्पादित दूध को स्थानीय स्टार पर होटलों, चाय की दुकानों में बेच सकते हैं. आजकल दुग्ध संघ वाले गांवों से भी दुग्ध का संग्रहण कर करते हैं. ऐसे में आपको इसे बेचने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे भी काम हो सकता है.
दूध से घी, पनीर आदि बना कर और उसे बेचकर भी कमाई हो सकती है.
12. सब्जी उत्पादन का काम
अगर आप को किसानी और सब्जी उत्पादन में रूचि है तो इस काम को भी professional रूप से कर के बढ़िया income generate कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास खेती योग्य भूमि और बिजली पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. सब्जियों को स्थानीय market के साथ साथ बाहर भी बेच सकते हैं. सब्जियों के साथ ही फलों की खेती करके अतिरिक्त मुनाफा कमा सकते हैं. अगर आप इस काम के जानकार नहीं हैं तो इसमें आपको शुरू में अवश्य कुछ परेशानियां आ सकती हैं लेकिन जब आप इस विषय में expert हो जायेंगे तो आपको इस काम में बहुत आनंद आएगा.
शुरुआती निवेश के लिए आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं. प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना के तहत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए विभिन्न प्रकार के लोन उपलब्ध कराती है. लोन के लिए आप किसी भी बैंक से संपर्क कर के ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.
सब्जी की खेती का बिजनेस साल भर चलने वाला बिजनेस है. अगर आपके पास पर्याप्त कृषि भूमि है तो आप परंपरागत फसलों के स्थान पर सब्जियों की खेती भी कर सकते हैं. मेरे एक मित्र ने एक साल सिर्फ प्याज और लहसुन लगा कर लाखों रुपये कमाए थे. इसके खेती के लिए आपको यह ध्यान रखना होगा कि फसल ऐसे समय में तैयार हो जाए जिस समय अधिक दाम मिलने की संभावना रहती है तो निश्चित ही आप अधिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
13. किताबें और स्टेशनरी दुकान का बिजनेस
कस्बे नुमा गांव में किताबें और स्टेशनरी की दुकान भी बहुत अच्छा स्कोप है. यह दुकान अगर स्कूल के पास हो तो और भी अच्छा है. हर गाँव के बच्चों को किताबों और कापियों की जरूरत रहती है. अगर आप ने इस बिजनेस को पकड़ लिया तो इसमें भी अच्छा मुनाफा मिलता है. स्कूली बच्चों की किताब-कापियों के साथ ही स्टेशनरी के बाकी सामान भी इसमें रख सकते हैं. अगर बैंक, पोस्ट ऑफिस आदि भी गाँव में हैं तो फोटोकॉपी मशीन रख कर उससे भी कमाई कर सकते हैं.
14. कपड़ों की सिलाई का बिजनेस
यदि आप को टेलरिंग में रूचि है तो यह भी एक अच्छा बिजनेस हो सकता है. कई बार गाँव में कपडे सिलाई की दुकान नहीं होने के कारण गाँव वालों को गाँव से बाहर कपडे सिलवाने के लिए जाना पड़ता है लेकिन गाँव में ही सुविधा होने पर वो आप के पास आयेंगे. कपडे सिलने के बिजनेस में कई प्रकार के अवसर हैं. छोटे बच्चों, महिलाओं के ब्लाउज, पेटीकोट से लेकर बड़े-बूढों के कपडे सिले जा सकते हैं. अगर घर की महिलाएं भी इस कार्य को सीख लें तो इसमें डबल मुनाफा हो सकता है.
मेरी एक परिचित हैं वो एक ऐसे गाँव में हैं जहाँ कपडे सिलने वाला कोई नहीं है. उन्होंने अपने मायके में लेडीज कपड़ों की सिलाई की ट्रेनिंग ली और अब वो अपने घर पर ही कपडे सिलने का काम करती हैं. इसमें निवेश के नाम पर उन्होंने सिर्फ ट्रेनिंग और सिलाई मशीन पर ही खर्च किया है.
वो अपने घर पर ही कपड़े सिलती हैं और उनके पास इतने आर्डर आते है कि वो अकेले उन्हें पूरे नहीं कर पाती. अब उन्होंने अपनी देवरानी को भी सिलाई करना सिखा दिया है और अब वो दोनों मिल कर यह काम संभालती हैं. जब से उन्होंने यह काम शुरू किया है तब से उनके पास घर की जरूरतों के लिए रुपयों-पैसों की कोई कमी नहीं हुई.
15. ग्रामीण क्षेत्र का लोकप्रिय बिजनेस आटा चक्की की दुकान
आटा चक्की की दुकान के लिए बहुत सारी जगह और पैसों की जरुरत नहीं पड़ती. कम लागत में ही यह बिजनेस शुरू किया जा सकता है. ग्रामीण क्षेत्रों में तो अधिकांश लोग अपने घर पर ही आटा चक्की की दुकान खोल लेते हैं. इसे दुकान न कह कर आटा चक्की कहना ठीक लगता है. मैं इसे ग्रामीण क्षेत्र का स्मार्ट बिजनेस मानता हूँ. अगर आपके घर में ही कोई कमरा या दालान खाली पड़ा है तो आप वहां पर भी गेंहू पीसने की चक्की लगा सकते हैं.
मेरे मामाजी के गाँव में एक मित्र ने हायर सेकेंडरी पूर्ण करने के बाद सरकारी नौकरी की तरफ ध्यान न देकर आटा चक्की खोल ली थी और आज वो सिर्फ इसी की कमाई से एक मकान बना चुके हैं और उनके पास दो-दो कार हैं. उसके पास प्लस पॉइंट यह था कि उसका गाँव कुछ बड़ा था और उसके पास आस-पास के गांवों से भी लोग आते थे. इस काम में उसके घर के सदस्य भी उसकी मदद करते थे इससे उन्हें आटा चक्की के काम करने में कभी भी परेशानी नहीं हुई.
अगर आपको लगता है कि आपके क्षेत्र में जहाँ आप रहते हैं वहां कोई आटा चक्की नहीं है और आप की इस बिजनेस में रूचि है तो आप घर बैठे ही इस business को कर सकते हैं. हाँ नियमित खर्च के रूप में इसमें प्रतिमाह बिजली के बिल का भुगतान करना पड़ेगा लेकिन इसका भुगतान भी आप इससे होने वाली कमाई से आसानी से कर सकेंगे.
16. गांव में इलेक्ट्रॉनिक सामान की मरम्मत का काम
जिन लोगों को इस काम में रूचि है उनके लिए यह एक बढ़िया काम है. जब आप गाँव में इलेक्ट्रिक सामान जैसे कूलर, पंखे, टीवी आदि को सुधारने का काम करने लगते हैं तो इसमें आपको अच्छी कमाई हो जाती है. बिजली के सामान सुधरने में एक बड़ा लाभ यह भी है कि आप अपनी दुकान पर कुछ सामानों को रख कर उनकी बिक्री भी कर सकते हैं.
मेरे एक मित्र ने अपने गाँव में TV, DTH, cooler, आदि सुधारने का काम चालू किया था वो इस काम में सामान सुधारने से ज्यादा तो सामान बेचकर प्रॉफिट कमा लेते हैं. जब आपकी इलेक्ट्रिक सामानों की थोक वाली दुकानों पर जान पहचान हो जाती है तो वहां से सामान आपको बहुत कम दामों में मिलने लगता है.
17. सौन्दर्य सामग्री की दुकान या स्टोर
आजकल हर गाँव, कसबे में आजकल ब्यूटी पार्लर और सौन्दर्य प्रसाधनों की लोकप्रियता बहुत बढ़ी है और इसमें भी बढ़िया स्कोप है. अगर आपको लगता है कि आप इस तरह के बिजनेस में success हो सकते हैं तो इसका idea भी अच्छा है.
मैं पिछले महीने मेरे एक मित्र के घर गया जो मेरे साथ कालेज में पढ़ा था तो उसके घर की रंगत देख कर चौंक गया क्योंकि उससे जब फोन पर बात होती तो कहता था कि यार अभी कोई काम धंधा नहीं मिल पा रहा. लेकिन उसके घर को देख कर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था. जब मैंने उससे पूछा कि तुम्हारे पार कमाई का क्या स्त्रोत है तो उसने बताया कि यार कुछ नहीं तुम्हारी भाभी को महिलाओं के लिए लगने वाली सौन्दर्य सामग्री को बेचने का बड़ा शौक है और उससे ही घर का खर्च चल रहा है.
पूछने पर उसने बताया कि उनकी धर्मपत्नी जब भी मायके जाती हैं तो बहुत थोक की दुकान से ब्यूटी पार्लर वाला बहुत सा सामान खरीद कर घर ले आती हैं और सामान सस्ता और अच्छा होने की वजह से आसपास के चार-पांच गावों की महिलाएं इस तरह का सामान लेने के लिए उनकी ही दुकान पर आती हैं.
इससे ग्राहकों के लिए भी बचत हो जाती है –एक तो उन्हें शहर नहीं जाना पड़ता और दूसरा सामान सस्ता होने के कारण उनके पैसे भी बचाते हैं. मेरे मित्र की पत्नी को इससे कई फायदे हुए- उन्हें घर पर ही पैसों की अर्निंग होती है, अलग से दुकान या शटर लेने का खर्चा बचा और वो अपनी गृहस्थी पर भी पूरा ध्यान दे पाती हैं. जब वो घर के काम में व्यस्त रहती हैं तब उनके बच्चे और पति देख लेते हैं.
18. ब्यूटी पार्लर
फैशन के इस दौर में ब्यूटी पार्लर का बहुत क्रेज है. इसे खोलने के लिए सबसे पहले तो आपको इस काम में प्रशिक्षित होना चाहिए और आपके पास शुरुआत में निवेश करने के लिए राशि और जगह होनी चाहिए.
19. ग्रामीण एरिया में कोचिंग क्लास का बिजनेस
शिक्षा का महत्व सब जगह है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों की पढाई लिखाई के प्रति माता-पिता की जागरूकता पहले से अब कहीं अधिक है. गाँव में कोचिंग सेंटर खोल कर आप गाँव के बच्चों को शिक्षा देने का कार्य कर कर सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में नवोदय प्रवेश परीक्षा की कोचिंग का भी अच्छा scope है.
मैंने कई बार ऐसा देखा है कि गाँव के लोग अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी कोचिंग लगवाना चाहते हैं लेकिन उन्हें अच्छे कोचिंग सेंटर नहीं मिल पाते हैं. अगर यह काम गाँव में किया जाए तो इससे अच्छी कमाई की संभावना है. ग्रामीण क्षेत्रों में मैथ और इंग्लिश सब्जेक्ट के लिए ट्यूशन पढ़ने वाले टीचर्स की बहुत मांग है.
20. औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती
ग्रामीण क्षेत्रों में औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती का बहुत स्कोप है. इसके लिए खेती योग्य जमीन होना तो जरूरी है लेकिन इस काम के प्रति रुचि और प्रशिक्षण भी जरूरी है. कई शासकीय संस्थाएं इस से सम्बंधित जानकारियां प्रदान करती हैं आप वहां से संपर्क कर सकते हैं. इस की मार्केटिंग और खेती की तकनीक का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद जब यह खेती करेंगे तो आप इससे बहुत मुनाफा हासिल कर सकते हैं.
आशा करते हैं इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी होगी.
धन्यवाद!
अनिल साहू
इन पोस्ट्स को भी ज़रूर पढ़ें :
- कैसे शुरू करें मेडिसिन मार्केटिंग का बिजनेस?
- How to start RO Water Plant कैसे शुरू करें पानी का बिजनेस?
- कैसे शुरू करें अपना खुद का रेस्टोरेंट?
- कैसे शुरू करें bakery biscuits का बिजनेस?
- कैसे बनें एक सफल प्रॉपर्टी डीलर?
StarsTell says
Nice article. Explain in detail.
Priyanka Tiwari says
आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही ज्ञानवर्धक और उपयोगी हैं। आपके द्वारा लिखे गये हर पोस्टक से हमें महत्वापूर्ण जानकारी प्राप्त। होती हैं।
Viral Jagat says
very nice post
Partha Dey says
काम सुंदर है, लेकिन हम इसे कैसे करें?
Startup Bazzar says
Bhout accha information diya hai apne
kISHORE says
Nice article. Explain in detail. very helpfull for beginner.
Amrendra says
👍 good
pandit Rajkumar Dubey says
बहुत ही सुन्दर जानकारी | आपका ह्रदय से आभार
Arvind rajput says
मैं खुद का बिजनेस करना चाहता हूं टॉस का बिजनेस करना चाहता हूं खुद बनाकर
Sunil Kumar says
Nice article. Explain in detail. very helpfull for beginner.