6 भारतीय क्रिकेटर जो गरीब से बने अमीर
Indian Cricketers Struggle and Success Story in Hindi
भारत में क्रिकेट सब से लोकप्रिय खेल माना जाता है. इसी लिए इस खेल (Sport) में पैसा बहुत है. देश-दुनियां का लगभग हर बिजनेस क्रिकेट से जुड़ना चाहता है, क्यूँ की उन्हें पता है, जहाँ Indian Cricket जाएगा, लोगों की नज़रें (Eye balls) उन्हें follow करेंगे, और Business का बड़ा सीधा सा नियम है “जो दिखेगा वो बिकेगा”, खैर “Cricket” इंडिया के लिए क्या है ये तो हमने समझ लिया, लेकिन Article का topic तो कुछ और ही है, इस लेख में हम बात करेंगे ऐसे Cricketers की, जो इस खेल से जुड़ने से पहले कुछ भी नहीं थे, या कहें कि बहुत साधारण और अज्ञात सा जीवन बिता रहे थे. या फिर ऐसे भी कह सकते हैं कि भीड़ का हिस्सा थे, और अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के फल स्वरूप आसमान में टिमटिमाते चमकते सितारे बन गए। तो पेश है… गरीबी रेखा पार कर अमीर बने… यह क्रिकेटर. Zero to Hero Indian Cricketers.
Rinku Singh – रिंकू सिंह
छोटा कद, गठीला शरीर और बल्ला जब हाथ में हो तो, तेवर गैंग्स्टर जैसे. KKR की तरफ से खेलने वाले इस असाधारण क्रिकेटर ने अपनी ज़िंदगी में भयंकर गरीबी देखी है. लेकिन जब इन्होंने एक IPL मैच में 6 गेंदों में 5 Six उड़ाए, तो ये रातोरात सुपर स्टार बन गए, इस घटना ने बॉलर यश दयाल को कभी न भूलने वाला ट्रॉमा दे दिया था, लेकिन ख़ुशी की बात यह है कि, आज वो भी IPL खेलते हैं & अच्छा कर रहे हैं.
एक समय ऐसा भी था जब रिंकू के घरमें खाने के लिए पर्याप्त भोजन भी नहीं हुआ करता था. मेहनत कभी न कभी तो रंग लाती ही है, किस्मत एक ना एक दिन चमकती ज़रूर है. रिंकू आमदनी के लिए कभी झाड़ू-पोछा किया करते थे, आज लाखों में नहीं, करोड़ो में कमाते हैं, और इनका दिल भी बड़ा है, कई मौकों पर यह ज़रूरत मंदों की आर्थिक मदद करते भी दिख जाते हैं. यह सब Cricket की ही देन है. इन्होंने IPL के अलावा भारतीय टीम के लिए भी डेब्यू कर लिया है.
Yashasvi Jaiswal – यशश्वी जैसवाल
ए पानीपुरी वाले एक प्लेट लगा,
ज्यादा तीखा मत बनाना,
भैया प्याच और देदो,
अरे पापड़ी क्यों नहीं दी?
कुछ सालों पहले, यशश्वी जैसवाल की ज़िंदगी कुछ ऐसी ही थी।
उनके पिता UP में एक छोटी सी किराना दुकान चलाते थे, यशश्वी के चाचा मुंबई में थे, वहां रहने आया तो उन्हें भी पैसों की किल्लत थी, तब यशश्वी ने डैरी में काम किया, पानीपुरी बेची, रहने को घर नहीं था तो ग्राउंड में ही टैंट में 3 साल गुज़ारे, यहाँ तक की टॉयलेट जाने के लिए आधा किलोमीटर दूर जाना पड़ता था.
कभी कभी तो पैसों की इतनी तंगी रहती की, उन्हें भूखे पेट सोना पड़ता था. इन सब मुसीबतों के बावजूद टेलेंट उनमें कुट कुट कर भरा था, न किसी की पहचान न पैसा, इस वजह से उन्हें कई बार नज़रंदाज़ भी किया गया, लेकिन जो सितारा बना ही चमकने के लिए हो, उसे मुसीबतों के बादल कब तक छिपा लेते.
आज Yashasvi Jaiswal के नाम की तूती बोलती है, Indian Test Team में वे रोहित शर्मा के ओपनिंग साझेदार है, T20 क्रिकेट में उपलब्ध हुए तो उनकी जगह ओपनिंग में कंफर्म होती है, IPL में वे, A list प्लेयर जैसे माने जाते हैं और मुंबई में अपने खुद के दम पर ख़रीदे करोड़ों रुपयों के फ्लेट में रहते हैं.
क्रिकेट कोच ज्वाला सिंह ने क़ानूनी रूप से यशश्वी को गोद लिया है और वे उनके लिए एक गार्जियन के जैसे हैं.
Hardik Pandya – हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम की शान है, उनकी all round स्किल तारीफ के काबिल है. आज भी उनकी पर्सनल लाइफ उथल-पुथल है. करण जौहर के शो में हुई कॉन्ट्रोवर्सी के कारण भी उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था.
इस होनहार खिलाड़ी को जब IPL में मुंबई फ्रेंचाइजी ने कप्तानी सौपी, तब खूब गालियां पड़ी, क्यूं की MI फैन्स को बर्दाश्त नहीं था कि मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को हटा कर हार्दिक पांड्या को लीडर कैसे चुना ! वहीँ गुजरात टाइटंस के Fans इस लिए नाराज थे की, गुजरात टीम का कप्तान होते हुए हार्दिक ने MI में जाने का फैसला कैसे कर लिया?
टूटी हुई शादी, खुद का काला रंग, दुबला सा शरीर और अन्य क्रिकेटर्स के साथ चल रहे मतभेद, मतलब हार्दिक पांड्या का कॉन्फिडेन्स कहाँ से आता है और वो कैसे इतने मजबूत बन कर सफलता की सीढियाँ चढ़ते जा रहे हैं ये एक रहस्य जैसा लगता है.
खैर, पैसा और सक्सेस आने के बाद तो कोई इन्सान स्ट्रग्ल कर भी ले, लेकिन जब उनके पास कुछ भी नहीं था, तब उन्होंने कैसे खुद को मोटिवेट किया होगा, मेहनत की होगी, ये बड़ी बात है.
एक इंटरवयू में उन्होंने खुद कहा था, की प्रेक्टिस के बाद खाना खाने के पैसे नहीं हुआ करते थे, तब 5Rs वाली मैगी खा कर दिन गुज़ार लेते थे.
2018 उन्हें पीठ की गंभीर चोट लगी, फिर 2021 में पिता को खोया, हाल ही में नताशा से डिवोर्स, उसके पहले MI की लीडरशिप का बोझ और ना जाने क्या क्या ! फिर भी ये बंदा अपने चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान लिए देश के लिए एक से बढ़ कर एक प्रदशर्न किये जा रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप हो, या चैंपियंस ट्रॉफी, हार्दिक पांड्या का योगदान भुलाया नहीं जा सकता. आज भी वे अपनी पर्सनल लाइफ की तकलीफों को दिल में समेट कर एक बहादुर योद्धा के जैसे अपना कर्तव्य पालन कीए जा रहे हैं.
Indian Cricketers Struggle and Success Story in Hindi
Ravindra Jadeja – रविन्द्र जडेजा
रविन्द्र जडेजा, भारतीय क्रिकेट ही नहीं, समग्र क्रिकेटजगत में, एक महान All-rounder का रुतबा रखते हैं. फिल्ड पर लुढ़कती गेंद को वह किसी शिकारी बाज के जैसे जपटते हैं. साथी क्रिकेटर्स उन्हें प्यार से “Sir Jadeja” कह कर पुकारते हैं.
गुजरात राज्य के जामनगर शहर से आने वाले यह फुर्तीले खिलाड़ी आज भी फिल्ड पर किसी टिनएजर की तरह चुस्ती दिखाने में सक्षम है.
वर्ष 2005 में माँ की मौत ने रविन्द्र को तोड़ कर रख दिया, यहाँ तक की उन्होंने क्रिकेट छोड़ने तक का सोचा, लेकिन फिर याद आया, की उन्हें देश के लिए खेलता देखना, माँ का ही तो सपना था.
रविन्द्र जडेजा के पिता हमेशा चाहते थे की उनका बेटा सेना में जाए, लेकिन रविन्द्र स्पोर्ट्स में ही करियर बनाना चाहते थे, इसी लिए बाप बेटे में कभी बनती नहीं थी.
ऐसे में उनकी बहन ने पढाई और क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने में बहुत सपोर्ट किया, जडेजा के पिता सेना में खुद कैंटीन में और एक धोबी के तौरपर काम करते थे इसी लिए वे चाहते थे की बेटा वो मुसीबतें न झेले, जो उन्होंने झेली.
U19 WC 2008 में जडेजा ने खूब सुर्खियां बटोरी, लेकिन वो दौर धोनी, यूजराज, सेहवाग और तेंदुलकर का था, टीम में जगह आसानी से कैसे बनती?
लेकिन FC Cricket में 300+ बनाने वाले All Rounder को सिलेक्टर भला कब तक अनदेखा करते ? इस प्रतिभावान क्रिकेटर ने क्रिकेट का हर एक फॉर्मेट खेला है, फ़िलहाल इंटरनेशनल टी20 को अलविदा कह दिया है, लेकिन IPL, ODI और Test जरूर खेलते हैं.
Mohammad Siraj – मोहम्मद सिराज
“गली से ग्लोरी तक” मोहम्मद सिराज की सफलता की कहानी प्रेरणा देने वाली है. प्यार से साथी खिलाड़ी उन्हें मियाभाई कहते हैं। खुद तेज गेंद डाल कर मिडोंन बाउंड्री तक चीते जैसी तेज दौड़ लगा कर फिल्ड कर देना, ऐसा कारनामा सिराज ही कर सकते हैं.
ना तो प्रॉफेशनल ट्रेनिंग, ना अच्छे जूते और ना ही ढंग की क्रिकेट किट, फिर भी खेल सीखने का जुनून ऐसा की विराट कोहली जैसे दिग्गज सिराज के आज सपोर्टर हैं.
इनकी भी यही कहानी रही है, कोई सपोर्ट सिस्टम, था नहीं तो लंबे अर्से तक इग्नोर किया गया, लेकिन जब बड़े स्टैज पर मैदान में जाने का मौका मिला तो इस युवा खिलाड़ी ने खुद को फिल्ड पर झोंक दिया, फिर क्या सफलता कदम चूमने लगी और मियाभाई की निकल पड़ी.
SRH टीम ने उन्हें 2017 में 2.6 करोड़ में ख़रीदा. ये उनके करियर का एक अहम पल था. 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेल रही थी. सिराज के पिता का निधन हुआ था, वह चाहते तो पर्सनल ग्राउंड पर, मैच छोड़ कर भारत लौट सकते थे, लेकिन उन्होंने देश की आन बचाने के लिए रुकना कबूल किया, फिर ब्रिस्बेन मैच में 5 विकेट उधेड़ लिए और इतिहास रचते हुए अपने पिता को सच्ची श्रद्धांजलि दी.
Rohit Sharma – रोहित शर्मा ( Indian Cricketers Struggle and Success Story in Hindi )
“मुंबई चा राजा“, Hitman, MI का ही नहीं, पुरे भारत का चहकता खिलाड़ी है। अगर ये बंदा 15 ओवर पिच पर टिक जाता है तो फील्डिंग वाली टीम अधमरी सी हो जाती है, जैसे कोई फ़िल्मी हीरो, मारता कम घसीटता ज्यादा है, वैसे ये शर्माजी का लड़का, गेंद को घांस पर घसीटता कम हवा में उड़ाता ज्यादा है।
नागपुर में जन्मे रोहित एक गरीब परिवार से आते हैं, गरीबी इतनी ज्यादा थी की माता-पिता को उन्हें मामा के यहाँ रहने भेजना पड़ा।
पढाई के पैसे भी नहीं थे, तो एज्युकेशन भी शिष्यवृति से हो पाती थी। दिनेश लाड ने स्क्लोरशिप दिलवाई तब जा कर क्रिकेट अकेडमी से ट्रेनिंग संभव हुई।
रोहित क्रिकेट में पहले ऑफ़ स्पिन करते थे, लेकिन एम् एस धोनी ने उन्हें ओपनिंग करने के लिए बैक किया। फिर क्या था, दुनियांभर के गेंदबाजों के लिए Hitman, वो बुरा सपना बन गए, जो जब मन करे गेंद की बखियां उधेड़ने की महारत रखते हैं।
रोहित के हुक और पूल शॉट लाजवाब होते हैं। अगर टिक गया तो, पावर प्ले में, ये “बंदा” पगला बेताल सा बन जाता है, फिर गेंदबाज को ग्राउंड के हर तरफ अपना कुटाई वाला काल ही नजर आता है।
टीम में उसके बिहेवियर की बात करें तो, रोहित सब प्लेयर्स को साथ ले कर चलने वाले कप्तान रहे हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की वो गलतियां बर्दाश्त करेंगे।
रोहित मस्ती माजक में गाली-गलौच करने से भी शर्माते नहीं है, मस्ती माजक में वे कभी कभी अपने जूनियर्स प्लेयर्स पर प्यार से, हाथ भी छोड़ देते हैं। लेकिन उनकी ख़ास बात यह है कि साथी खिलाड़ी उनका बुरा नहीं मानते और शर्मा जी को बहुत रिस्पेक्ट करते हैं।
More : हर एक क्षेत्र में ऐसे अनगिनत सेलेब्स / पर्सनालिटी हैं जिन्होंने अपने दम पर अपना चमकता मुकद्दर लिखा है। हम कोशिश करेंगे और इस तरह के इंटरेस्टिंग पोस्ट आप के लिए लाते रहें। अगर आप ऐसा कंटेंट और चाहते हैं तो article शेयर जरूर करें, साथ ही blog को email के माध्यम से subscribe कर लें, ताकि सब से पहले आपको notification मिलने में आसानी रहे।
Read More :
- रविन्द्र जडेजा की जीवनी व रोचक तथ्य
- रोहित शर्मा के संघर्ष और सफलता की कहानी
- सचिन तेंदुलकर की प्रशंसा में कहे 20 कथन
- क्रिस गेल की प्रशंसा में 20 प्रेरक कथन
- वीरेन्द्र सहवाग की प्रशंसा में कहे गए 25 शानदार कथन
- क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 32 बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स
- महान महिला मुक्केबाज मैरी कॉम के प्रसिद्द कथन
- नवजोत सिंह सिद्धू फेमस 1 लाइनर्स
Did you like the गरीबी से अमीर बने यह क्रिकेटर | Indian Cricketers Struggle and Success Story in Hindi यह लेख आपको कैसा लगा? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: achhikhabar@gmail.com .पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
maja aa gaya
Great post
Really inspiring sir
truly inspiring sir
Please include some international crickters also. I am a fan of ROhit sharma.
Are not female crickters there… why only men?
IPl is a blessing for new talent… nahi to ye aise hi gayab ho jaate koi nahi jaan paata.
धन्यवाद सर अच्छी पोस्ट है.
Cricket aisa khel hai jo bharat me har dharm ke logo ko ek sath jodta hai, yah khel entertainment nahi ek emotion hai.