Friends आज AchhiKhabar.Com (AKC) पर मैं आपको मिलवा रहा हूँ India के एक जाने -माने Motivational Speaker and Life Coach Mr. Rajesh Aggarwal से .
भारत के लगभग सभी बड़े शहरों और Nepal की कुछ cities में अपनी motivational seminars और टीवी चैनलस पर अपने प्रोग्राम्स के माध्यम से इन्होने लाखों लोगों की जिंदगियां संवारी है .इनकी client list में जहाँ एक तरफ एक से बढ़कर एक corporate companies और Government institutions हैं वहीँ देश के जाने माने schools भी हैं . आइये मैं Delhi based Mr. Aggarwal से अपने interaction के कुछ अंश आपके साथ share करता हूँ :
AKC: Rajesh Ji AchhiKhabar.Com(AKC) के readers को अपने बारे में कुछ बताएं , आपका इस field में आना कैसे हुआ ?
Rajesh Aggarwal : लगभग 11 yrs की उम्र में मैंने अपने कुछ God gifted talent discover किये .जैसे : कविता लिखना ,गाना गाना और मंच पर बोलना .मेरे पिताजी एक businessman थे और वो चाहते थे की मैं उनका business join करूँ .पर मेरे दिमाग में कुछ और ही चल रहा था .मैं पिताजी से बिना fight किये अपने talent की practice करता रहा . मैं महीने में एक -दो बार कोल्कता के popular anchor Shakil Ansari जी के stage show में जाया करता था और उनको copy करने की कोशिश करता था . मुझे ये करना बहुत अच्छा लगता था . पर अभी भी मैंने इस field में आने का कोई निश्चय नहीं किया था और पढाई-लिखाई के बाद job करने लगा . एक बार 1991 में मेरी organisation ने मुझे एक personality development workshop attend करने के लिए भेज .बस उसी workshop ने मुझे अपना goal दे दिया – मुझे भी motivational speaker बनना है और लोगों की life positive बनानी है .यहीं से शुरुआत हुई थी , और by the year 1994 में पूरी तरह इस profession में आ गया .
AKC: खुद को इस मुकाम तक ले जाने में आपके सामने कौन से सबसे बड़े challenges आये ?
RA: हर पल चुनौती थी , कोई भी encourage करने वाला नहीं था . अपनी एक अलग पहचान बनाना बहुत कठिन होता है .पैसे तो बहुत लोग कम लेते हैं पर पहचान और respect कमाना बहुत challenging है .हमारी field में सबसे tough काम है अपनी brand बनाना और ये तभी possible है जब लोग आपको accept कर लें .इसके लिए मैंने न सिर्फ अपनी skills और content groom किया बल्कि promotion और marketing पर भी काफी मेहनत की . किसी भी field में अगर आप initial years में sustain कर जाते हैं तो फिर पीछे मुड़ने की जरुरत नहीं होती , despite many challenges मैं बढ़ता रहा and gradually लोगों ने मुझे accept कर लिया .
AKC: आप की नज़र में success क्या है ?
RA: मैं success के holistic view में believe करता हूँ . मेरी नज़र में वो इंसान सफल है जो अच्छी health and relationships के साथ एक meaningful काम करने में लगा हुआ है जो उसे financially sustain करने के लिए पर्याप्त है .
AKC: सफलता कैसे पायी जा सकती है ?
RA: इंसान को रिस्क लेना आना चाहिए .बहुत ज्यादा security खोजने वाले लोग बड़ा काम नहीं कर पते हैं .मैं अपनी seminars में देखता हूँ कि लोगों के पास talent की कमी नहीं है पर positive attitude की कमी है . जो व्यक्ति failure और pressure को handle कर सकता है तो सफलता उसकी तरफ खिंची चली आती है .
AKC: कहते हैं सफलता पाना आसान है उसे बनाये रखना मुश्किल है . आपकी राय .
RA: बिलकुल सही बात है .सफलता पाने में जितनी मेहनत लगती है उसको बनाएं रखने में उससे 10 times ज्यादा लगती है .
AKC: Motivational seminars attend करने से मिले motivation को कैसे बरक़रार रखा जाये ?
RA:आप सभी बातें याद नहीं रख सकते पर जैसा की मैं अपनी seminars में कहता हूँ की 5-7 बाते भी अगर आप अपनी ज़िन्दगी में apply कर सके तो बहुत कुछ किया जा सकता है और इसके लिए जरुरी है Discipline.
AKC: Motivational seminars में कुछ limited लोग ही part ले सकते हैं , ऐसे में masses तक आप अपना सन्देश कैसे पहुंचाते हैं ?
RA: मैंने Youtube पर बहुत से videos upload किये हैं; लोग उनको देख कर सीख सकते हैं .
AKC: आप हमारे readers को क्या सन्देश देना चाहेंगे ?
RA: मैं AchhiKhabar.Com के सभी readers को धन्यवाद और मुबारकबाद देना चाहता हूँ की वो एक educating और enlightening portal से जुड़े हुए हैं .और ईश्वर से प्राथना करता हूँ की AchhiKhabar इसी तरह आगे बढ़ता रहे .
AKC: Thanks a lot Sir, may you succeed in changing millions of lives in times to come.
————————
🙂
zafreen usmani says
Gopal mishra jee mujhe aap kee website bahut pasand h .
keep it up thanks
Vikram Ghosh, Pilibhit (u.p.) says
Sirji bilkul sahi kaha aapne,Success pane ke liye jitni mehnat lagti hai, Success ko banaye rakhne me usse bhi 10 guna jyada mehnat lagti.
Khilesh says
nice interview
Kya yah interview aapne liya hai Gopal jee????
Gopal Mishra says
Yes, pehle phone pe baat hui thi, then Email ke through Q&A.
pradeep says
Yes sir nice interview
zaheersama says
bhut khoob. i like it
zafreen usmani says
very good sir i like it
k. c. Maida says
बहुत ही insprational interview. पढ़ के अच्छा लगा.
इसी तरह लिखते रहे।
saurabh kumar says
good…
Amit Dubey - 9839315601 says
I like this line:
जो व्यक्ति failure और pressure को handle कर सकता है तो सफलता उसकी तरफ खिंची चली आती है .
good post… keep shining
harjet singh says
SUCCESS MANTRA (HINDI) BY RAJESH AGGARWAL – LIFE MANAGEMENT Link
https://www.youtube.com/watch?v=RzKZwqTdpzo
Brij Bhushan Gupta, New Delhi, 9810360393 says
Good Advice. सफलता पाने में जितनी मेहनत लगती है उसको बनाएं रखने में उससे 10 times ज्यादा लगती है .