Thyroid Symptoms Cause Treatment in Hindi
थायराइड के लक्षण कारण व उपचार
एक study के मुताबिक 10 में से 1 भारतीय Thyroid disorder से suffer करता है। But unfortunately, इस बीमारी के बारे में लोगों में awareness बहुत ही कम है। आज AchhiKhabar.Com (AKC) पर इस लेख के माध्यम से मेरा प्रयास होगा कि सरल भाषा में इस disease को समझा जाए और यदि थायराइड के लक्षण हैं तो सही समय पर इसका इलाज कराया जाए। तो आइये जानते हैं कि –
थायराइड क्या होता है? / Thyroid in Hindi
Thyroid गले में स्थित एक ग्रंथि (gland) का नाम है। यह ग्लैंड गले के आगे के हिस्से में मौजूद होता है और इसका आकार एक तितली के समान होता है। यह बॉडी के कई तरह के metabolic processes* को control करने के काम आता है।
*शरीर में होने वाले कैमिकल रिएक्शनस को जो हमारे जीवन के लिए ज़रूरी हैं।
थायराइड की समस्याएं क्या होती हैं? / Thyroid Problems in Hindi?
Thyroid Gland से produce होने वाले hormones शरीर में होने वाले सभी मेटाबोलिक प्रक्रियाओं को affect करते हैं। थायराइड disorders से घेंघा जैसी छोटी बीमारी से लेकर जानलेवा कैंसर तक हो सकता है। लेकिन जो सबसे common थायराइड प्रॉब्लम होती है वो है थायराइड हॉर्मोन्स का सही मात्रा में प्रोडक्शन ना होना। इसमें दो तरह की समस्या आती है-
- Hyperthyroidism (हाइपरथायरायडिज्म / अतिगलग्रंथिता ): ज़रुरत से अधिक hormones का पैदा होना
- Hypothyroidism (हाइपोथायरायडिज्म / अवटु-अल्पक्रियता): ज़रूअत से कम हॉर्मोन्स का प्रोडक्शन होना
इन समस्याओं की वजह से कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं, लेकिन अगर सही से diagnose करके इलाज किया जाए तो इन्हें अच्छे से manage किया जा सकता है।
Hyperthyroidism (Overactive Thyroid)
कई बार डॉक्टर Hyperthyroidism को overactive thyroid कह कर भी बुलाते हैं।
थाइरोइड ग्लैंड से निकलने वाले hormones शरीर के लगभग सभी हिस्सों को प्रभावित करते हैं, skin, brain, muscles, कुछ भी इससे अछूता नहीं है। इनका सबसे एहम काम होता है बॉडी द्वारा use हो रही energy को कण्ट्रोल करना, जिसे हम metabolism के नाम से जानते हैं। इसमें दिल कैसे धड़कता है, body का temperature कैसे कंट्रोल होता है और हम कैसे अपनी कैलोरीज बर्न करते हैं; ये सब शामिल है।
पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को hyperthyroidism होने की सम्भावना 5 से 10 गुना अधिक होती है।
➡ Must Read: हाइपरथायरायडिज्म में क्या खाएं क्या ना खाएं ?
हाइपरथायरायडिज्म होने के कारण / Causes of Hyperthyroidism in Hindi
1. Graves’ disease / ग्रेव्स डिजीज
ये हाइपरथायरायडिज्म होने का सबसे आम कारण है। ये एक तरह की autoimmune condition होती है जिसमे हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम एक antibody create करता है जिसे कारण थायराइड ग्लैंड अधिक मात्र में थायराइड hormone release करने लगता है। यदि परिवार में किसी एक व्यक्ति को ये बीमारी है तो और लोगों को भी समस्या हो सकती है। आमतौर पर ये प्रॉब्लम कम उम्र की औरतों को होती है।
2. Thyroiditis / थाइरोइडाइटिस
थायराइड की सूजन को थाइरोइडाइटिस कहते हैं। Thyroiditis में किसी वायरस या इम्यून सिस्टम में प्रॉब्लम की वजह से थायराइड ग्लैंड में स्वेलिंग हो जाती है और वो bloodstream में hormone leak करने लगता है।
Thyroiditis कई प्रकार का हो सकता है:
Subacute / सबऐक्यूट
किसी अनजान कारण से अचानक होने वाला Thyroiditis, जो कुछ महीनो बाद अपने आप ही ठीक हो जाता है।
Postpartum/ प्रसवोत्तर
इस तरह की Thyroiditis महिलाओं को प्रेगनेंसी के बाद affect करती है। बच्चा पैदा होने के बाद 10 में से 1-2 महिलाओं को ये समस्या हो जाती है। आमतौर पर ये problem एक-दो महीने तक बनी रहती है और उसके बाद कुछ महीनो तक hypothyroidism की समस्या पैदा हो जाती है। लेकिन अच्छी बात ये है कि कुछ समय के बाद अधिकतर मामलों में थायराइड normal हो जाता है।
Silent / साइलेंट
ये प्रसवोत्तर थ्य्रोदितिस की तरह ही होता है लेकिन इसका गर्भावस्था से कोई लेना-देना नहीं होता है।
3. Thyroid nodule / थायराइड नोड्यूल
इस समस्या में थायराइड ग्लैंड में एक या उससे ज्यादा ल्म्प्स या नोड्यूल grow हो जाते हैं जिसे ग्लैंड की एक्टिविटी बढ़ जाती है और आपके खून में अधिक मात्रा में थायराइड हॉर्मोन release होने लगता है।
4. Excess iodine / आयोडीन की प्रचुरता
यदि आप अधिक मात्र में आयोडीन का सेवन करते हैं तो भी hyperthyroidism की समस्या पैदा हो सकती है।
दरअसल, हमारी बॉडी थायराइड हॉर्मोन बनाने के लिए आयोडीन का प्रयोग करती है और जब उसे ये अधिक मात्र में मिलने लगता है तो हॉर्मोन भी अधिक बनने लगता है और ये प्रॉब्लम हो जाती है।
5. Thyroid medications थायराइड मेडिकेशन
अधिक मात्र में थायराइड hormone medication लेने से भी hyperthyroidism हो सकता है। यदि आपका hypothyroidism का इलाज चल रहा है तो कभी भी बिना डॉक्टर से पूछे दवा का extra dose न लें, भले ही आप पहले दवा खाना भूल गए हों।
हाइपरथायरायडिज्म के लक्षण / Hyper- Thyroid Symptoms in Hindi
अक्सर hyperthyroidism के लक्षण बहुत साफ़ नहीं होते और अन्य बीमारियों से मिलते जुलते होते हैं। अगर आपको बहुत mild form of hyperthyroidism है तो संभव है कि आपको कोई भी लक्षण दिखाई ना दे। लेकिन जब ये समस्या होती है तब आपको रोज-मर्रा की चीजें करने में परेशानी होती है।
Hyperthyroidism के ज्यादातर मरीजों में थायराइड बड़ा हो जाता है, जिसे हम घेंघा या goitre भी कहते हैं। ऐसे में आपको गले के अगले भाग में एक लम्प दिखाई या महसूस होता है।
इसके आलावा hyperthyroidism के ये symptoms हो सकते हैं:
- चिंता, घबराहट और चिड़चिड़ापन
- भूख बढ़ने के बावजूद वजन का कम होना
- मल त्यागने की frequency बढ़ना और ढीली टट्टी होना
- सोने में दिक्कत होना
- दोहरी दृष्टि की समस्या होना
- आँखों का बाहर निकलना
- बालों की समस्या जैसे की टूटना, पतला होना और झड़ना
- Heart beat का irregular होना, खासतौर से वृद्ध लोगों में
- Menstrual cycle में बदलाव होना, जिसमे हल्का खून निकलना औ periods की frequency कम होना शामिल है।
- मांसपेशियों में कमजोरी, विशेष रूप से जांघों और ऊपरी बाहों में
- उँगलियों के नाखुनो का तेजी से बढ़ना
- हाथों का कांपना
- पसीना आना
- त्वचा का पतला होना
हाइपरथायरायडिज्म का पता कैसे चलता है? / Hyperthyroidism Diagnosis in Hindi?
इसका पता इन टेस्ट्स से चल सकता है:
- Thyroid-stimulating hormone (TSH) Blood test
- थायराइड अल्ट्रासाउंड
- रेडियोएक्टिव आयोडीन अपटेक टेस्ट
- थायराइड स्कैन
हाइपरथायरायडिज्म का इलाज / Hyperthyroidism Treatment in Hindi
Hyperthyroidism का इलाज आपकी उम्र, सेहत, symptoms की severity और overactive थायराइड के असल कारण को देखकर किया जाता है।
डॉक्टर आपको इन तरीको से Treatment दे सकता है:
Anti-thyroid drugs
इसमें propylthiouracil (PTU) and methimazole (Tapazole), जैसी दवाएं दी जाती हैं जो थायराइड ग्लैंड को नए हॉर्मोन पैदा करने से रोकता है। हालाँकि, इसके कुछ side effects हो सकते हैं।
Radioactive iodine (RAI) रेडियो एक्टिव आयोडीन द्वारा इलाज
अमेरिका में hypothyroidism teat करने का ये सबसे common तरीका है। इसमें मरीज को एक दवा की गोली के रूप में RAI दी जाती है जो थायराइड hormone के बनने की प्रक्रिया को कम कर देता है या पूरी तरह से रोक देता है। इस इलाज के साइड एफेक्ट में व्यक्ति को hypothyroidism हो सकता है, लेकिन इससे परेशान नही होना चाहिए क्योंकि hyperthyroidism के मुकाबले hypothyroidism को कण्ट्रोल करना कहीं आसान होता है। गर्भवती महिलाओं को ये treatment नहीं दिया जा सकता।
सर्जरी द्वारा उपचार
सर्जरी द्वारा पूरा या थायराइड का कुछ हिस्सा निकाला जाना, जिसे thyroidectomy कहते हैं। इस तरीके में भी व्यक्ति को बाकी की ज़िन्दगी underactive thyroid का इलाज करना पड़ता है।
बीटा-ब्लॉकर्स
ह्रदय गति को कम करने के लिए इनका प्रयोग होता है। इसमें थायराइड हॉर्मोन का लेवल नहीं घटता लेकिन हार्ट-रेट सही हो जाती है।
Hyperthyroidism की वजह से होने वाली complications
हाइपरथायरायडिज्म होने पर इसका उचित इलाज करना बेहद ज़रूरी है। ऐसा न करने पर गंभीर और जानलेवा समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
Hyperthyroidism से जुड़ी प्रमुख जटिलताएं हैं:
- Irregular heart rhythm (atrial fibrillation) अनियमित हार्ट रेट
- ह्रदय का फेल होना
- गर्भपात
- ऑस्टियोपोरोसिस और हड्डियों का टूटना ( hyperthyroidism की वजह से bones से calcium तेजी से ख़त्म होता है)
- Related: ह्रदय स्वस्थ्य रखने के 7 उपाय
Hyperthyroidism के सिम्पटम्स का तेजी से बिगड़ना Thyrotoxic crisis कहलाता है और इसका फ़ौरन इलाज कराना बेहद ज़रूरी है।
इसके निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं:
- मूर्छित होना
- उलझन होना
- जागरूकता में कमी आना
- बुखार होना
- बेचैनी होना, ओर
- नाड़ी का बहुत तेज चलना
Hypothyroidism (Underactive Thyroid)
Hypothyroidism को underactive thyroid कह कर भी बुलाया जाता है। इस बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति का थायराइड ग्लैंड उचित मात्रा में थायराइड hormone नहीं produce करता। अगर शरीर में ये हॉर्मोन कम हो जाता है तो body का process धीमा पड़ जाता है। यानि शरीर कम कम उर्जा उत्पन्न करता है और हमारा metabolism slow हो जाता है।
ये दो प्रकार का हो सकता है:
- यदि directly थायराइड ग्लैंड में समस्या की वजह से Hypothyroidism होता है तो उसे Primary Hypothyroidism कहते हैं।
- यदि किसी और समस्या की वजह से थायराइड ग्लैंड की थायराइड हॉर्मोन प्रोड्यूस करने की क्षमता बाधित होती है तो उसे Secondary Hypothyroidism कहते हैं।
हाइपोथायरायडिज्म के कारण / Hypothyroidism Causes in Hindi?
Hypothyroidism का सबसे common कारण है Hashimoto’s thyroiditis. ये एक तरह का autoimmune disorder है जिसकी वजह से थायराइड ग्लैंड में सूजन जो जाती है। हैशीमोटोज थ्य्रोदिआइत्स होने पर शरीर कुछ ऐसे antibodies produce करता है जो थायराइड ग्लैंड पर अटैक कर उसे नष्ट कर देती हैं। Thyroiditis viral infection की वजह से भी हो सकता है।
Hypothyroidism के अन्य कारण इस प्रकार हैं:
1. गले के आस-पास रेडिएशन थेरेपी: जो कि कैंसर का इलाज करने के दौरान दी जा सकती है।
2. Radioactive iodine treatment: अगर overactive thyroid gland के उपचार में RAI का प्रयोग होता है तो radiation की वजह से थायराइड ग्लैंड के सेल्स नष्ट हो जाते हैं और hypothyroidism हो जाता है।
3. कुछ विशेष दवाइयों की वजह से: दिल, कैंसर और psychiatric problems के इलाज में प्रयोग कुछ दवाएं जैसे कि -amiodarone (Cordarone), lithium, interferon alpha, and interleukin-2; थायराइड हार्मोन के उत्पादन को कम कर देती हैं या रोक देती हैं, ऐसे में hypothyroidism की समस्या शुरू हो जाती है।
4. थायराइड सरजरी: यदि किसी इलाज में थायराइड ग्लैंड को हटा दिया जाता है, for example: hyperthyroidism treat करने के लिए तो व्यक्ति को hypothyroidism हो जाता है।
5. खाने में आयोडीन की कमी: हमारा शरीर खुद iodine नहीं बनाता है, इसलिए हमें इसे खाने में लेना चाहिए. इसके लिए आयोडीन युक्त नमक, अंडे, मछलियाँ और dairy products का सेवन करना चाहिए।
6. प्रेगनेंसी: गर्भावस्था के बाद बहुत सी औरतों में पहले थायराइड हॉर्मोन का प्रोडक्शन बढ़ जाता है जिससे उन्हें पहले hyperthyroidism हो जाता है और बाद में प्रोडक्शन गिरने से hypothyroidism हो जाता है। ज्यादातर मामलों में कुछ ही महीनो में ये समस्या अपने आप ख़त्म हो जाती है।
7. जन्म से थायराइड की बीमारी: कुछ बच्चों में जन्म से ही थायराइड ग्लैंड ठीक से डेवलप नहीं हो पाता या ठीक से काम नहीं करता। इस कंडीशन को congenital hypothyroidism कहते हैं।
8. Pituitary gland में विकार: ऐसा बहुत कम होता है, लेकिन कभी-कभार पीयूषिका-ग्रंथि में समस्या आने पर थायराइड हॉर्मोन का प्रोडक्शन गड़बड़ हो जाता है। Actually, pituitary gland thyroid-stimulating hormone (TSH) बनाता है जो थायराइड को बताता है कि उसे कितना हॉर्मोन बनाना और रिलीज करना है।
9. Hypothalamus का disorder: ये भी बहुत rarely होता है, इसमें ब्रेन में मौजूद हाइपोथैल्मस TRH hormone नहीं प्रोड्यूस करता है जिसकी वजह से Pituitary gland TSH hormone affect हो जाता है और ultimately थायराइड हॉर्मोन का प्रोडक्शन गड़बड़ हो जाता है।
हाइपोथायरायडिज्म का खतरा किसे है ?
अधिकतर ये समस्या महिलाओं, खासतौर से अधिक उम्र की महिलाओं को होती है। अगर आपके घर में किसी को autoimmune disease है तो भी आप hypothyroidism से ग्रस्त हो सकते हैं.
कुछ और रिस्क फैक्टर्स हैं:
- प्रजाति (being white or Asian)
- उम्र (अधिक उम्र)
- असमय बालों का सफ़ेद होना
- Autoimmune disorders, जैसे कि: type 1 diabetes, multiple sclerosis, rheumatoid arthritis, celiac disease, Addison’s disease, pernicious anemia, or vitiligo
- द्विध्रुवी विकार (Bipolar disorder)
- डाउन सिंड्रोम
- टर्नर सिंड्रोम
हाइपोथायरायडिज्म के लक्षण / Hypo – Thyroid Symptoms in Hindi
इसके लक्षण बहुत साफ नहीं होते और अन्य बीमारियों से मैच कर सकते है:
- Menstrual cycle में बदलाव
- कब्ज (Read: कब्ज दूर करने के आयुर्वेदिक व घरेलू उपाय)
- डिप्रेशन (Read: डिप्रेशन – कारण और निवारण)
- बालों का झड़ना व रुखा होना
- ड्राई स्किन
- थकावट
- Cold के प्रति अधिक sensitive होना ( Read: सर्दी-जुकाम, कफ & कोल्ड का इलाज कैसे करें?)
- धीमी ह्रदय गति
- Thyroid gland में सूजन (घेंघा)
- अचानक से वजन बढ़ना या वजन कम करने में दिक्कत होना।
बच्चों में hypothyroidism के सिम्पटम्स जल्दी पता नहीं चलते। कुछ लक्षण निम्न हैं:
(Hypothyroidism symptoms in children)
- ठंडे हाथ-पाँव
- कब्ज
- बहुत अधिक नींद आना
- कर्कश रोना
- कम या बिलकुल नहीं बढ़ना
- लगातार पीलिया होना
- सूजा हुआ चेहरा
- पेट की सूजन
- जीभ में सूजन
Hypothyroidism का पता कैसे चलता है?
इसका पता लगाने के लिए कुछ ब्लड टेस्ट्स होते हैं जिसमे हॉर्मोन का लेवल पता लगाया जाता है। डॉक्टर आपको इन टेस्ट्स के लिए कह सकता है:
- Thyroid-stimulating hormone (TSH)
- T4 (thyroxine)
- Thyroid ultrasound
- Thyroid scan
हाइपोथायरायडिज्म का इलाज / Hypothyroidism Treatment in Hindi?
Hypothyroidism के इलाज के लिए आपको synthetic (man-made) thyroid hormone T4 prescribe किया जा सकता है। जो आप एक गोली के रूप में ले सकते हैं। ध्यान रहे कि इसे लेने से पहले आप डॉक्टर को बाकी चल रही दवाओं या food-supplements और diet के बारे में ज़रूर बताएं।
इस बीमारी के हो जाने पर आपको समय-समय पर थायराइड हॉर्मोन लेवल जांचने के लिए खून की जांच करानी पड़ती है और मौजूदा हॉर्मोन लेवल के हिसाब से दवाएं लेनी पड़ती है।
Hypothyroidism से होने वाली कॉम्प्लिकेशन
- Heart problems दिल की बीमारी
- Infertility या बांझपन
- जॉइंट पेन
- मोटापा
- गर्भवती महिलाओं में ये समस्या होने वाली शिशु के विकास को बाधित कर सकती है। प्रेगनेंसी के पहले महीनो में बच्चे को अपनी माँ से ही थायराइड हॉर्मोन प्राप्त होता है और यदि माँ को ये समस्या है तो बेबी के mental development में दिक्कत आ सकती है।
- यदि थायराइड हॉर्मोन का लेवल बहुत ही कम हो जाता है तो व्यक्ति को hypothyroidism का सबसे severe form myxedema हो सकता है। इस कंडीशन में इंसान कोमा में जा सकता है या उसके शरीर का तापमान बहुत नीचे गिर सकता है, जिससे मौत भी हो सकती है।
Health Related Posts:
- हाइपरथायरायडिज्म में क्या खाएं क्या ना खाएं?
- गर्भावस्था से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी
- कैसे तेजी से घटाएं अपना वज़न? 25 Tips
- शीघ्रपतन : कारण, लक्षण व उपचार
- योग के 10 फायदे
- लम्बाई बढाने के 7 तरीके
- बालों का झड़ना रोकने के 10 आयुर्वेदिक व घरेलू उपाय
- शारीरिक कमजोरी दूर करने के 35 आयुर्वेदिक व घरेलू उपाय
- डायबिटीज के 10 प्रमुख लक्षण और उनकी वजहें
- हाई ब्लड प्रेशर : लक्षण कारण व उपचार
सभी हेल्थ आर्टिकल्स की लिस्ट यहाँ देखें
Did you like the article on Thyroid Symptoms in Hindi ( Thyroid ke lakshan Hindi me) / थाइरोइड का लक्षण व इलाज. Please share your comment.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, story, essay या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
laxmanbhai prajapati says
Sir meri wife blood TEST ME Thayroad me 10.25 % bata raha he iske liye t3 t4 blood test karvaya he ye koi gambhir bimari to nahi he ushaka sarir sukta ja raha he plz help me sir…………
Mohan das says
Sir meri mummy ke ye disease h. Thyroid size is less than . 5 in test report . neck par najar aa raha h thoda much swelling. Type ka.. sir koi suggestion bataye m kaha or kese iss disease ko remove karvaun.
Anonymous says
Sir mera tsh<0.01 hai or t4 12.1 hai t3 189.26 hai Abhi medicine start nhi Kia he mera thyroid overactive hai ya underactive? Ayurvedic medicine thik rahega ya homeopathic ?
chetram says
Mera namchetram lakhimpur khiri SarMaine thayraid test karwaya usme t3 tri-iodothyrone 1.84 ngml and t4 thyroxine 10.6 ug/DL and tsh 2.16 u/u/ml janch fiction hai to please sad mujhe bataye kya kami hai is bevside par [email protected] 9506973048
विनोद कुमार वर्मा says
Sir ये thiroid की सूजन clavical bone के ऊपर की तरफ भी हो सकती ह क्या दोनो साइड या फिर वो सूजन किसी ओर बीमारी का symptum है। plz सिर मुझ कोई सलाह देवे ओर म कोनसे डॉक्टर को दिखाने जाऊँ
Sudha singh says
Bahut hi badiyan evam gyanprad jankari. Kripya anya bimarion se sambandhit jankari evam usase vachav ke upaye bhi btate rahen, dhanyavad☺☺☺☺☺.
jagdish choudhary says
Thank you very much.i again give you thank.it is very good information I like it.
dhiraj says
Sir meri wife ko t4 11.10 hige h m kya karu please Help me
Priyanka says
Mujhe thyroid h main 100 mg ka dawa leti hu kya pregnancy me problem h pregnancy kyu nhi rukti
Anonymous says
Thank you for sharing this usefull.. thik…
realy i have really face some problm which you have mention in here.. but i want to know about the …treatment for this…pleas share… home…treatment what should i do ..if i have a thyroid