दोस्तों, पैसा हर इंसान की जरूरत होती है। हम पैसे के लिए कोई जॉब करते है या फिर बिज़नस करते है। परंतु क्या आपको पता है इंटरनेट की बढ़ती पहुँच ने ऑनलाइन पैसे कमाने ( Online Paise Kaise Kamaye ) के ऐसे हजारो तरीके पैदा कर दिये है जिसकी मदद से हम ऑनलाइन घर बैठे-बैठे काम करके पैसे कमा सकते हैं। और आज कोरोना के इस दौर में तो अगर आप इस तरह से इनकम जनरेट कर पाते हैं तो ये और भी अच्छी बात होगी.
इसलिए आज मैं आपको ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिनकी मदद से कोई भी स्टूडेंट, गृहणी या फिर employed लोग भी जॉब के साथ-साथ काम करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। मैं आज ऑनलाइन पैसे कमाने के जिन तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ उनसे कौन लोग पैसा कमा रहे है और कितना पैसा कमा रहे है इसका सबूत आपके सामने रखूँगा ताकि आप मेरी बातों पर विश्वास कर सकें।
ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के तरीके | Online Paise Kaise Kamaye
1. यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कमाएंं
आप सभी जानते है यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत अच्छा जरिया है। आज के समय से लेकर आने वाले समय में विडियो कंटैंट की डिमांड ज्यादा होने वाली है। अगर आपकी आवाज अच्छी है और आप अच्छी क्वालिटी के कंटैंट को विडियो की मदद से लोगो के सामने ले जाना चाहते है तो यूट्यूब आपके लिए पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका बन सकता है।
टेक्निकल गुरुजी, अमित बढ़ाना, कैरि मीनाटी, आशीष चंचलानी जैसे अनेक यूट्यूबर है जो हर महीने लाखों रुपए कमाते है। इसके अलावा आपको यूट्यूब पर पैसे के साथ में फेम भी मिलेगी और आपकी एक ब्रांड वैल्यू बनती है।
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के किसी अच्छे तरीके के बारे जानना चाह रहे थे तो आपके लिए यूट्यूब सबसे अच्छा तरीका है। यूट्यूब से आप ऑनलाइन पैसे तभी कमा सकते है जब आप बिना किसी लालच के धैर्य के साथ 6 महीने से लेकर 1 साल यूट्यूब चैनल पर यूजर की जरूरत के हिसाब से क्वालिटी विडियो कंटैंट डाल पाते है।
अगर आप यूट्यूब पर 10 यां 15 दिन काम करके हर रोज लाखों कमाने का सपना देख रहे है तो शायद यूट्यूब पर काम नहीं करना चाहिए। यूट्यूब से आपके पास ऑनलाइन पैसे कमाने के गूगल एडसेंस, Affiliate Marketing, ब्रांड प्रमोशन तथा स्पोंसरशिप जैसे अच्छे ऑप्शन है।
यूट्यूब पर चैनल शुरू करने से पहले आपको किसी एक स्पेशल निश ( कैटेगरी ) को चुनना है इसके बाद आपने उस कैटेगरी से जुड़े अच्छी क्वालिटी के विडियो रेगुलर पोस्ट करने है। आप 4 से 5 महीने यूट्यूब पर काम करते है तो आपके 1000 Subscriber और चार हजार घंटे वॉच टाइम आराम से पूरा हो जाएगा। इसके बाद आपने अपने चैनल पर एडसेंस के लिए अप्लाई करके उस पर एड लगा सकते है।
आप किसी एक स्पेशल कैटेगरी पर अपना चैनल शुरू करते है तो आपकी ओडियन्स अच्छी बिल्ड होगी। आने वाले समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यूट्यूब सबसे अच्छा ऑप्शन होगा।
➡ यदि आप किसी बेमन के काम में फंसे हैं और अपना काम शुरू करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें: जेल से निकलना है तो सुरंग बनाइये !
2. Blogging se Online Paise Kaise Kamaye
आप इंटरनेट पर जिस भी जानकारी को देखते है वह ज़्यादातर ब्लॉगर के द्वारा लिखी जाती है। ब्लॉगिंग के अंदर आप पैसे कमाने के साथ साथ में इंटरनेट को और ज्यादा मजबूत और सही जानकारी का भंडार बनाने में योगदान देते है।
ब्लॉगिंग के अंदर आप एक वैबसाइट यां ब्लॉग बनाकर उस पर जानकारी शेयर करते है। जैसे आप हमारी इस वैबसाइट पर आकर जो जानकारी पढ़ रहे है यह साइट एक ब्लॉग है। हम इस वैबसाइट पर जानकारी डालते है और आप इंटरनेट पर सर्च करके अपने जरूरत की जानकारी लेते है इसके बदलें में गूगल एडसेंस आपको हमारे ब्लॉग पर एड दिखाता है इसी एड से कमाई होती है।
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपके अंदर धैर्य का होना जरूरी है क्योंकि ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको लंबे समय ( 6 महीने से एक साल ) तक बिना पैसे के यूजर को सही जानकारी समय समय पर देनी होती है। इसके अलावा आपको अपने ब्लॉग को गूगल सर्च में ऊपर लाने के लिए एसईओ (SEO) भी करना होता है।
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आप अपना एक ब्लॉग बनाकर उस पर आर्टिकल पब्लिश करना शुरू कर सकते है। इसके साथ साथ में आप ब्लॉग का ऑन पेज एसईओ अच्छे से करते है तो आपका ब्लॉग गूगल पर टॉप में आना शुरू हो जाएगा।
इसके बाद आपने अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंस की मदद से मोनेटईज़ करना है यां फिर Affiliate Marketing की मदद से भी आप अपने ब्लॉग को मोनेटईज़ कर सकते है।
गूगल एडसेंस ही हर प्रकार के ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है इसमें आपके ब्लॉग पर एडसेंस यूजर को एड दिखाता है और उन एड पर आने वाले क्लिक तथा इम्प्रैशन के हिसाब से आपको कमाई होती है।
अगर आप हिन्दी भाषा में ब्लॉग शुरू करते है तो आपको ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए अच्छे ट्रेफिक की जरूरत होगी। आप हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करके इंटरनेट पर हिन्दी में सही और ज्यादा जानकारी शेयर करने का काम कर सकते है। Blogging से Online Paise Kaise Kamaye इसके बारे में आपको अलग से एक आर्टिकल में डिटेल्स में बताएँगे।
3. फ्रीलांसर बनकर ऑनलाइन पैसे कमाएंं
ऑनलाइन पैसे कमाने की दुनियाँ के अंदर फ्रीलांसर का स्थान सबसे ऊपर जा रहा है। आज लोग घर बैठे बिना किसी बंधन के काम करके फ्रीलांसर से अच्छे पैसे कमा रहे है। फ्रीलान्सर तेजी से बढ़ते हुए जॉब ऑप्शन में से एक बनाता जा रहा है।
फ्रीलांसर से आप पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ स्किल्स सीखने की जरूरत है। इस समय में विडियो एडिटिंग, वैबसाइट डिज़ाइनिंग, ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग, कंटैंट राइटिंग जैसी स्किलल सीखकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
इन स्किल्स को आप यूट्यूब की मदद से फ्री में घर बैठकर सीख सकते है, जिसके बाद आप ऑनलाइन फ्रीलान्सर, फाइव आरआर, ट्रूलांसर जैसी वैबसाइट पर जाकर किसी प्रोजेक्ट पर बिड लगाकर उस काम को उठाकर पैसे कमा सकते है।
फ्रीलांसर बनकर पैसे कमाने ( Online Paise Kaise Kamaye ) के लिए आपको इंग्लिश आना जरूरी है अगर आपको इंग्लिश नहीं आती है तो आपकी स्किल्स ज्यादा होने के बाद भी फ्रीलांसर से काम उठाने में आपको दिक्कत आ सकती है।
मैं खुद अपवर्क पर हर महीने 30 से 40 हजार रुपए ऑनलाइन काम उठाकर कमाता हूँ जिसका स्क्रीनशॉट में आपको नीचे दिखा रहा हूँ ताकि आपको विसवास हो सके की आप फ्रीलांसर बनकर 50 हजार रुपए महीने में कुछ दिन काम करके भी आराम से कमा सकते है।
आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है मैंने फ्रीलान्सिंग साइट अपवर्क पर लॉकडाउन में काम करके 4 हजार डॉलर से ज्यादा पैसे कमाएं है और मेरा Job Success भी 81% है।
4. कंटैंट राइटिंग से ऑनलाइन पैसे कमाएंं
कंटैंट राइटिंग से पैसे कमाने के अलग अलग तरीके है आप स्क्रिप्ट लिखकर, ब्लॉग के लिए कंटैंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते है। कंटैंट राइटिंग के लिए आपके लिखने की शैली सबसे ज्यादा मायने रखती है।
आपकी लिखने की शैली अच्छी है और आपकी लिखी हुई बात सामने वाले को पढ़ते समय बिलकुल आराम से समझ में आती है तो कंटैंट राइटिंग आपके लिए पैसे कमाने ( Online Paise Kaise Kamaye ) के सबसे अच्छे सोर्स में से एक होगा।
कंटैंट राइटिंग में आपने आर्टिकल लिखने होते है यह काम आसान लगता है परंतु इस काम में हर किसी को सफलता भी नहीं मिल पाती है। आप फ्रीलान्सर वैबसाइट पर जाकर अपनी कंटैंट राइटिंग की सर्विस देकर पैसे चार्ज कर सकते है।
इंटरनेट पर काफी सारे कंटैंट राइटिंग के लिए वैबसाइट है जहां आप अपने कंटैंट के लिए 10 पैसे प्रति शब्द से लेकर 3 रुपए प्रति शब्द चार्ज कर सकते है।
कंटैंट राइटिंग से पैसे कमाने से पहले आपको कुछ कंटैंट फ्री में लिखकर देना चाहिए ताकि आपकी कंटैंट राइटिंग स्किल्स अच्छी हो सके। आज से कुछ समय पहले मैं खुद कॉपी पर कोई टॉपिक लेकर उस पर ज्यादा से ज्यादा कंटैंट लिखने की कोशिश करता था।
इस कारण मेरी लिखने की शैली में काफी सुधार हुआ जिसके बाद में अपने ब्लॉग के अलावा भी काफी सारे क्लाईंट की वैबसाइट के लिए कंटैंट राइटिंग करता हूँ। अगर आपको लिखना पसंद है तो यह आपके लिए और भी बढ़िया रहेगा क्योंकि फिर आप कंटैंट लिखते समय में ज्यादा बौर नहीं होंगे।
5. एसईओ करके पैसे कमाएंं
SEO एक ऐसा काम है जो शायद आप सही ढंग से सीखते है तो आपको करोड़पति बना सकता है। आज के समय में एसईओ की सबसे ज्यादा डिमांड है परंतु ज़्यादातर लोग इसको सही ढंग से नहीं कर पाते है। अगर आपको कुछ उलझनों वाला काम करना पसंद है तो एसईओ आपके लिए काफी अच्छा काम है।
एसईओ के अंदर आपको वैबसाइट को गूगल के अंदर किसी कीवर्ड पर रैंक करवाना होता है। इसके लिए आपको सर्च इंजिन (Google, Yahoo) के द्वारा बताई गयी गाइडलाइन के अनुसार वैबसाइट और उसके कंटैंट को ओप्टीमाईज़ करना होता है। जिससे वह वैबसाइट गूगल पर टॉप पोजीशन पर रैंक कर सके।
एसईओ सीखने के बाद आप किसी वैबसाइट को ऑडिट करने, उस वैबसाइट की अलेक्सा रैंक बढ़ाने, वैबसाइट को किसी कीवर्ड पर रैंक करवाने तथा वैबसाइट के लिए बैकलिंक बनाने के लिए अच्छा खासा चार्ज कर सकते है।
एसईओ ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है और इसकी डिमांड भी आगे काफी ज्यादा होने वाली है। अगर आप एसईओ सीख लेते है तो ब्लॉगिंग, यूट्यूब, कंटैंट राइटिंग भी कर सकते है और अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल को अच्छा रैंक करवा सकते है।
6. विडियो एडिटिंग करके पैसे कमाएं
विडियो एडिटिंग करके भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है, विडियो एडिटिंग के अंदर आप एनिमेशन डिज़ाइन, विडियो एडिट, ग्रीन स्क्रीन एडिट करने का काम कर सकते है।
विडियो एडिटिंग भी आज ऑनलाइन पैसे कमाने की दुनियाँ में काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है। आप विडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के लिए किसी अच्छे क्वालिटी वाले विडियो एडटिंग टूल को सीख सकते है।
मैं खुद प्रीमियर प्रो के अंदर विडियो एडिटिंग करना जानता हूँ, इसके अलावा यहाँ मैं आपको एक उदाहरण दूंगा की मेरा भाई Adobe After Effect को काफी अच्छे से जानता है वह एक मिनट की कॉर्पोरेट विडियो एडिट करने यां Animated Video तैयार करने के 1500 से 2000 रुपए चार्ज करता है।
इसके लिए आप शुरूआत में किसी यूट्यूबर यां फ्रीलांसर पर कोई क्लाईंट ढूंढकर उसके लिए काम करके अपनी सर्विस का पैसा चार्ज कर सकते है। विडियो एडिटिंग के काम के बदले में आपको इंडियन क्लाईंट ज्यादा पैसे नहीं देंगे परंतु वहीं आप फ्रीलांसर वैबसाइट पर कोई क्लाईंट के लिए विडियो एडिटिंग के लिए काम करते है तो आप हर महीने 30 से 40 हजार रुपए कमा सकते है।
विडियो एडिटिंग में आप जिस प्रकार के सॉफ्टवेयर को सीखते है उसके हिसाब से चार्ज होगा, अडोबे प्रीमियर प्रो, अडोबे आफ्टर इफैक्ट ऐसे सॉफ्टवारे है जिनहे सीखना थोड़ा कठिन है परंतु उसके बाद आपकी कमाई काफी ज्यादा होगी।
विडियो एडिटिंग सीखने के लिए आपके पास एक अच्छी Specification वाले लैपटॉप का होना जरूरी है। इसलिए आप अपनी स्किल्स के अंदर विडियो एडिटिंग को जोड़कर भी अच्छा पैसा ऑनलाइन क्लाईंट के साथ में काम करके चार्ज कर सकते है।
7. वैबसाइट डिज़ाइनर बनकर पैसे कमाएंं
वैबसाइट डिज़ाइनिंग सीखकर आप छोटे छोटे बिज़नस के लिए वैबसाइट डिज़ाइन करके पैसे कमा सकते है। वर्डप्रैस पर वैबसाइट डिज़ाइन करना काफी आसान काम है जिसे आप यूट्यूब पर टूटोरियल देखकर सीख सकते है। आज के समय में एक वर्डप्रैस वैबसाइट डिज़ाइन करने के 5000 से लेकर 8000 रुपए चार्ज किए जाते है।
वैबसाइट डिज़ाइनिंग की मदद से पैसे कमाने के लिए आप ऑनलाइन फ्रीलान्सर वैबसाइट पर जाकर वैबसाइट डिज़ाइनिंग के प्रोजेक्ट उठा सकते है। वैबसाइट डिज़ाइनिंग में आप पीएचपी, वर्डप्रैस वाली वैबसाइट उठा सकते है। मैं खुद शुरुआत में वैबसाइट डिज़ाइनिंग करता था इसके लिए मैं अपने शहर में लोकल छोटे बिज़नस वाली दुकानों से कांटैक्ट करके वैबसाइट डिज़ाइनिंग करना शुरू किया था।
शुरुआत में मैं बाजार से कम प्राइस में वैबसाइट डिज़ाइन करके पैसे कमाने लगा इसके बाद में फ्रीलांसर पर अपना अकाउंट बनाकर फ्रीलान्सर से वैबसाइट डिज़ाइनिंग के प्रोजेक्ट उठाकर आगे शेयर करके पैसे कमाने लगा।
आप वैबसाइट डिज़ाइनिंग से पैसे कमाने के लिए अपने आस पास के छोटे छोटे स्कूल, रेस्टोरेन्ट और बिज़नस ओनर से बात करके वैबसाइट डिज़ाइनिंग का काम उठाकर पैसे चार्ज कर सकते है।
वैबसाइट हर एक छोटे छोटे लोकल बिज़नस वाले चाहते है तो आप इस काम को सीखकर बड़ी आसानी से अच्छा पैसा वैबसाइट डिज़ाइनिंग करके कमा सकते है।
8. Affiliate Marketing से पैसे कमाएंं
ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में गूगल एडसेंस की जगह आजकल Affiliate Marketing ने ले ली है। आज से 4 से 5 साल पहले सभी ब्लॉगर अपने ब्लॉग से कमाई के लिए एडसेंस पर निर्भर थे परंतु आजकल ज़्यादातर ब्लॉगर एडसेंस की बजाय Affiliate Marketing को महत्व देने लगे है।
Affiliate Marketing में आपको कम ट्रेफिक पर अच्छा खासा पैसा मिलता है तो चलिये जानते है Affiliate Marketing होती क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है।
Affiliate Marketing के अंदर हम किसी दूसरी कंपनी के प्रॉडक्ट का प्रमोशन करके उसे बेचते है जिसके बदले में हमें उस कंपनी के द्वारा उस प्रॉडक्ट के बेचने पर कुछ कमीशन मिलता है।
Affiliate मार्केटिंग आप इस प्रकार समझ सकते है की आपका एक ब्लॉग है जिस पर आप ब्लॉगिंग सीखते है तथा उस ब्लॉग पर आप लोगो को बेस्ट होस्टिंग कौनसी है जिनहे ब्लॉगर खरीद सकते है। इस होस्टिंग को कोई खरीदना चाहे तो आप उस होस्टिंग का अपना एक Affiliate Link क्रिएट करके दे देते है।
जब कोई ब्लॉगर बेस्ट होस्टिंग के बारे में जानने के बाद उसे आपके लिंक से खरीदता है तो उस सेल के बदले में वह होस्टिंग कंपनी आपको अच्छा कमीशन देती है। आजकल ज़्यादातर प्रॉफेश्नल ब्लॉगर जो पिछले काफी सालों से ब्लॉगिंग कर रहे है Affiliate Marketing को ही ज्यादा महत्व देते है।
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक निश से जुड़ा हुआ यूट्यूब चैनल यां ब्लॉग होना चाहिए जिस पर गूगल से हर महीने का एक हजार से पाँच हजार का ट्रेफिक है तो आप आराम से 15 से 20 हजार रुपए कमा सकते है।
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको किसी माइक्रो नीच पर काम करना चाहिये। जैसे आपने कोई फ़ैशन वाला यूट्यूब चैनल बनाया जिस पर आप ब्युटि, फ़ैशन से जुड़े प्रॉडक्ट की affiliate marketing कर सकते है।
अगर आप Affiliate Marketing यां फिर हमने आपको जो भी ऑनलाइन पैसे कमाने के जिन तरीकों के बारे में बताया है उनके बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो हमें कमेंट में जरूर बताए ताकि हम आपको पैसे कमाने के उन सभी तरीकों के बारे में डिटेल्स में आर्टिकल लिखकर बता सके।
9. Amazon Associate से पैसे कमाएंं
Amazon Associate जो Amazon का Affiliate Marketing प्रोग्राम है जिसमे आप Amazon के प्रॉडक्ट की सेल करके अच्छा कमीशन कमा सकते है।
इंटरनेट पर अनेक ऐसी वैबसाइट है जिन पर आपको अलग अलग कैटेगरी जैसे मोबाइल, इयरफोन, हैडफोन पर रिवियू देखने को मिलेगे। ये सभी वैबसाइट रिवियू के बाद उस प्रॉडक्ट को खरीदने के लिए अपने Affiliate Link से आपको Amazon पर भेजती है, आप Amazon पर जाकर उन प्रॉडक्ट को खरीदते है तो उन्हे इसका कमीशन मिलता है।
अगर आपके पास कोई यूट्यूब चैनल है जिस पर आप अनबॉक्सिंग यां प्रॉडक्ट रिवियू करते है तो वहाँ पर आप अपने Amazon Associate Account का लिंक लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते है।
Amazon Associate आपको 1 प्रतिशत से लेकर 9 प्रतिशत तक का कमीशन देता है। आप मोबाइल, हैडफोन, इयरफोन के अलावा अनेक ऐसी कैटेगरी है जिन पर आप अपना Amazon Affiliate Blog शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
आपको मैं Amazon Associate की मदद से पैसे कमाने वाली वैबसाइट के बारे में बताऊँ तो उनमें प्रमुख 91Mobiles, डिजिट डॉट इन, My Smart Price जैसी अनेक वैबसाइट आपको इंटरनेट पर देखने को मिल जाएगी।
Amazon Associate में आपके पैसे कमाने के ज्यादा चान्स रहते है क्योंकि ज़्यादातर लोग Amazon को एक ट्रस्ट वाली वैबसाइट मानते है जिस कारण वे इस वैबसाइट से समान खरीदना विश्वनीय समझते है। मेरी खुदी की एक वैबसाइट है जिस पर मैं ईअरफोन के रिवियू लिखता हूँ तथा उन इयरफोन को कोई खरीदना चाहे तो मेरा affiliate लिंक देता हूँ आप भी इस प्रकार की कोई वैबसाइट बनाकर ऑनलाइन अच्छा पैसा कमा सकते है।
10. ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाएंं
इंटरनेट पर ऐसी अनेक वैबसाइट है जो आपको ऑनलाइन सर्वे पूरा करने के बदले में कुछ पैसे देती है। अगर आप कोई स्टूडेंट है यां फिर पार्ट टाइम 1 से 2 घंटे काम करके ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है, और आपके पास कोई ओर स्किल नहीं तो ऑनलाइन सर्वे पूरा करके पैसा कमाना आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन रहेगा।
इसमें आपको इंटरनेट पर Ysense, MyPoints, YouGov जैसी वैबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर सर्वे पूरा कर सकते है। इन वैबसाइट पर आप ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते परंतु हर रोज 3 घंटे काम करके 2 से 5 डॉलर इन सर्वे वैबसाइट से आप कमा सकते है।
आपके पास एक्सट्रा काम करने के लिए 2 घंटे से ज्यादा टाइम नहीं बचता है तभी आप ऑनलाइन सर्वे वाला काम करें क्योंकि इसमें आपको महीने में 5 से 7 हजार रुपए की ही कमाई हो सकती है। यह स्टूडेंट के लिए अपना जेब खर्च निकालने का सबसे अच्छा जरिया है जिसमें आप 2 घंटे काम करके कुछ पैसा कमा सकते है।
11. Instagram Influencers बनकर Online Paise Kaise Kamaye
2020 के अंदर इन्फ़्लुन्सर मार्केटिंग पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। इसमें आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर लोगों को कुछ जरूरी जानकारी देते है। जैसे आप फ़ैशन से जुड़े टिप्स, स्टडि टिप्स देने शुरू कर सकते है जिसके बाद आपके साथ इंस्टाग्राम पेज पर लोग जुडते जाएंगे।
जैसे जैसे आपके इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ते है तो आप Shoutout, Promotion, Brand Collaboration की मदद से अच्छे पैसे कमा सकते है। आपने अनेक इंस्टा पर पेज देखे होंगे जो फ़ैशन से जुड़े टिप्स देते है और रील डालते है और इसके साथ साथ वे किसी प्रकार के ब्रांड को प्रोमोट करके वहाँ से पैसा कमाते है।
अगर आप कोई लड़की है तो आपके लिए Instagram इन्फ़्लुन्सर मार्केटिंग पैसा कमाने का एक आसान तरीका है जिसमें आपको अच्छा पैसा और फेम दोनों मिलते है।
12. कैप्चा सॉल्व करके पैसे कमाएंं
कैप्चा सॉल्व करके भी आप ऑनलाइन घर बैठे बैठे एक से दो घंटे काम करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। आपने द्देखा होगा की काफी सारी वैबसाइट पर आपको सेक्युर्टी ईस्सु के लिए लॉग इन करने से पहले जो कैप्चा सॉल्व करना होता है। यह काम भी कुछ इस प्रकार का ही होता है जहां आपको हर एक कैप्चा सॉल्व करने के बदलें में पैसा दिया जाता है।
इंटरनेट पर आज के समय में MegaTypers, Captcha2Cash, ProTypers जैसी अनेक फेमस वैबसाइट है जहां पर आप कैप्चा सॉल्व करने का ऑनलाइन काम कर सकते है। कैप्चा सॉल्व करने का काम भी कुछ ऑनलाइन सर्वे पूरा करने जैसा ही काम है जहां आपको काफी ज्यादा कमाई नही हो सकती परंतु आप 5 से 10 हजार आराम से कमा सकते है।
कैप्चा सॉल्व करके पैसे कमाने के लिए आपको इन वैबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको जो कैप्चा सॉल्व करने का टास्क दिया जाता है उसे पूरा करें पूरा करने के बाद आपको उस टास्क को पूरा करने की जो पेमेंट थी वो मिल जाएगी।
जब आप कैप्चा सॉल्व करके अपने अकाउंट में कुछ 10 से 20 डॉलर पूरा कर लेते है तो इसे अपने पेपाल यां पायोनियर अकाउंट में मँगवा सकते है। यह काम 2 से 3 घंटे फ्री रहने वाले स्टूडेंट के लिए पैसा कमाने का सबसे अच्छे ऑप्शन में से एक है।
13. ऑनलाइन नोट्स बेचकर पैसे कमाएंं
2020 के अंदर ऑनलाइन ऐजुकेशन में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिला था। इस समय भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन ऐजुकेशन का अचानक से एक बूम आया जिस कारण अनेक ऐसे ऑनलाइन ऐजुकेशन प्लैटफ़ार्म करोड़ों के टर्नओवर में पहुंचे है।
आजकल बच्चे अपने खुद के नोटस बनाने के बजाय ऑनलाइन नोटस डाउनलोड करके पढ़ना पसंद करते है। आपको पढ़ना पसंद है तो आप अपनी रुचि से जुड़े सब्जेक्ट पर नोटस बनाकर ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते है।
इसके आलावा आप चाहे तो किसी स्टूडेंट यां टीचर से नोटस लेकर उनको स्कैन करके पीडीएफ़ बनाकर अपनी एक वैबसाइट बनाकर उस पर ऑनलाइन बेच सकते है।
ऑनलाइन नोटस बेचना भी पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया हो सकता है क्योंकि ऐजुकेशन कभी खत्म होने वाली चीजों में नहीं है।
14. Amazon FlipKart पर ऑनलाइन समान बेचकर पैसे कमाएंं
अगर आप कोई समान ऑनलाइन बेचना चाहते है तो आप Amazon तथा Flipkart जैसी वैबसाइट पर समान बेचकर अच्छा कमीशन कमा सकते है। यह काम थोड़ा भाग दोड़ वाला हो सकता है परंतु आपको उतनी ही अच्छी कमाई होगी।
मैं आपको मेरे खुद का एक उदाहरण देकर बताने वाला हूँ की मैंने ऑनलाइन समान बेचकर पैसे कैसे कमाएंं ( Online Paise Kaise Kamaye )। दो साल पहले मैंने दिल्ली से 5 से 10 हजार टेंपर ग्लास गार्ड को 7 रुपए प्रति टेंपर ग्लास के हिसाब से खरीदकर उसे Amazon पर 100 से लेकर 200 रुपए की कीमत में बेचकर अच्छा पैसा कमाया था।
आजकल तो इसका इतना ज्यादा ट्रेंड नहीं है परंतु आज से कुछ साल पहले तक ये काफी कीमत पर बेचे जाते थे। इस प्रकार आप किसी भी प्रॉडक्ट को सस्ती कीमत पर खरीदकर उन्हे ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट पर बेचकर कमीशन कमा सकते है।
ऑनलाइन समान बेचकर पैसे कमाने का Amazon तथा Flipkart आज एक सबसे अच्छा माध्यम बन चुका है। अगर आप इस पर पूरी केस स्टडि चाहते है तों हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
15. Short Video se Online Paise Kaise Kamaye
शायद आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के इस तरीके के बारे में पहले किसी ने नहीं बताया होगा परंतु ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यह सबसे अच्छा तरीका है। अगर आप लंबे समय तक पैसे कमाना चाहते है तो शॉर्ट विडियो सबसे अच्छे ऑप्शन में से एक है।
क्या आपको पता है आने वाले टाइम में लोग यूट्यूब पर लंबी लंबी विडियो देखने के बजाय शॉर्ट विडियो देखना पसंद करेंगे। अगर आप शॉर्ट विडियो बनाकर उन्हे अलग अलग प्लैटफ़ार्म जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम रील, हैलो, मोज, एमएक्स टकाटक, रोपोसो, जोश, ट्रेल जैसे प्लैटफ़ार्म पर डालते है तो आपको बहुत जल्द सफलता मिलने वाली है।
क्या आप जानते है A2 Motivation नाम का एक यूट्यूब चैनल जो सिर्फ 30 सेकंड की शॉर्ट विडियो डालता है आज उसके 6 मिलियन से ज्यादा Subscriber है। इसके अलावा आज हर Social Media वैबसाइट जो काफी फेमस है अपने अपने शॉर्ट विडियो वाले फीचर जोड़ रहे है।
आने वाले समय में शॉर्ट विडियो की मदद से आपको पैसे कमाने के अनेक मोनेटईज़ ऑप्शन मिलने वाले है। आप शॉर्ट विडियो बनाना आज से ही शुरू करते है तो आपको थोड़े टाइम बाद इतनी सफलता मिलने वाली है की आप सोच भी नहीं सकते है। Short Video बनाकर Online Paise Kaise Kamaye इसके बारे में हम आपको एक आर्टिकल में विस्तार से बताएँगे।
16. ऑनलाइन कोर्स सेल करके पैसे कमाएंं
आप किसी फील्ड में एक्सपर्ट हैतो आप उस फील्ड से जुड़ा अपना एक कोर्स बनाकर उसे ऑनलाइन सेल करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है। आज के समय में मेरी ब्लॉगिंग फील्ड का उदाहरण लें तो अनेक ब्लॉगर ने अपना ब्लॉगिंग का कोर्स बनाकर सिर्फ 500 से 1000 रुपए में बेचकर लाखों रुपए कमाएं है।
क्योंकि आपके कोर्स को कम कीमत पर बेचने पर खरीदने वाले लोग उतने ही ज्यादा होंगे। आप ब्लॉगिंग, यूट्यूब, डिजिटल मार्केटिंग, एसईओ, वेब डिज़ाइनिंग यां फिर कोई और फील्ड में एक्सपेर्ट है तो आप उसका कोर्स बनाकर Udemy, Lynda जैसी वैबसाइट पर जाकर सेल कर सकते है।
ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसा कमाने ( Online Paise Kaise Kamaye ) का तरीका केवल उनही लोगों के लिए है जिनहे किसी फील्ड में अच्छी नॉलेज है और वे काफी समय से इस फील्ड में काम कर रहे है।
17. ग्राफिक्स डिज़ाइनर बनकर पैसे कमाएंं
ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग भी उन लोगों के लिए पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है जो थोड़े Creative है। आप किसी भी प्रकार के बैनर, ग्राफिक डिज़ाइन, पोस्टर, मोकअप, लॉगो, सोश्ल मीडिया पोस्ट तैयार करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
फ्रीलान्सर पर आपको ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग के हजारों प्रोजेक्ट मिल सकते है, आपको ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग के लिए Corel Draw, PhotoShop यां Adobe Illustrator को सीखना होगा। ग्राफिक्स डिज़ाइनर की काफी सारी कंपनी को जरूरत होती है जहां आप इनटर्न के रूप में यां फिर जॉब भी कर सकते है।
18. पॉडकास्ट के माध्यम से पैसे कमाएं
अंत में मैं आपको इन्टरनेट के माध्यम से पैसे कमाने का एक और शानदार तरीका बता रहा हूँ\ और वो तरीका है “पॉडकास्ट”\ जी हाँ आप अपना पॉडकास्ट बना कर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं\ इसके लिए आप Spotify या Khabri जैसे प्लेटफार्म का यूज कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप AchhiKhabar.Com के फाउंडर गोपाल मिश्रा जी की इस पोस्ट को पढ़ें :
➡ मैंने Khabri App से कैसे कमाए लाखों रुपये! आप कैसे कमाएं!
या इस विडियो को देखें :
निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आपके साथ में ऑनलाइन काम करके इंटरनेट से पैसे कमाने के अनेक तरीकों के बारे में बात की है। आप अपनी रुचि और फील्ड के हिसाब से इनमें से किसी भी एक काम को उठाकर उसे सीखकर करना शुरू करते है तो आपको ऑनलाइन अच्छी कमाई हो सकती है।
इन काम से आप पैसे तभी कमा सकते है जब आपके अंदर सीखने की क्षमता होगी और आप थोड़ा धैर्य रख पाएंगे। मुझे पूरी उम्मीद है आपको मेरा लिखा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको Online Paise Kaise Kamaye इसके बारे में सारी जानकारी मिली है।
➡ अगर आप ऊपर बताए गए ऑनलाइन पैसे कमाने के इन सभी तरीकों के बारे में डिटेल्स से जानकारी चाहते है तो कमेंट में बताए ताकि मैं आपको इन सभी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको के बारे में अलग अलग आर्टिकल लिखकर बता सकूँ।
लेखक – पवन सिंह शेखावत
Pawan Singh Shekhawat
Blogger || Content Writer
WhatsApp : +91 8432686091
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम पवन सिंह शेखावत है तथा मैं एक हिन्दी ब्लॉगर हूँ। मुझे इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कंप्यूटर और ऑनलाइन पैसे कमाने से जुड़ी जानकारी पर रिसर्च करना काफी ज्यादा पसंद है। इसलिए मैं आपके लिए मेरे ब्लॉग Hubby Digital पर ऑनलाइन पैसे कमाने, इंटरनेट, कंप्यूटर, टेक्नॉलजी और मोबाइल टिप्स ट्रिक्स से जुड़ी जानकारी शेयर करता हूँ।
अगर आपको मेरा लिखा यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप मेरी वैबसाइट पर जाकर मेरे लिखे अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते है, जहां पर आपको इसी प्रकार के आर्टिकल देखने को मिलेंगे। अंत में मैं गोपाल मिश्रा सर का धन्यवाद देना चाहता हूँ जिन्होने मुझे भारत के टॉप हिन्दी ब्लॉग अच्छी खबर पर यह आर्टिकल लिखने का मौका दिया।
इन पोस्ट्स को भी ज़रूर पढ़ें :
- कैसे शुरू करें मेडिसिन मार्केटिंग का बिजनेस?
- How to start RO Water Plant कैसे शुरू करें पानी का बिजनेस?
- कैसे शुरू करें अपना खुद का रेस्टोरेंट?
- कैसे शुरू करें bakery biscuits का बिजनेस?
- कैसे बनें एक सफल प्रॉपर्टी डीलर?
We are grateful to Pavan ji for sharing such an informative and elobarate article on ” How to earn online in Hindi / Online Paise Kaise Kamaye “. We wish him all the very best for all his online endeavours to earn money.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: [email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Sabhi marg ache hai par bloging se paisa banta hai?
Digital Marketing and YouTube are the best ways to earn Money.
very great information
बहुत अच्छी पोस्ट ? जानकारी में इजाफा हुआ dhanyawad
Hii Pawan sir
Aapka article bahut hi helpful hai.
Mera 1 questions thaa agar freelancer banna hai to kya basic English se ban sakte hai. Phir koi bhi kaam milega to use translation ka sahara lekar sakte hai.