हरमनप्रीत कौर की जीवनी | Harmanpreet kaur Biography Hindi

हरमनप्रीत कौर भुल्लर Team India की कप्तान है. Woman’s Cricket 2025 ODI Trophy भारत को जिताने वाली यह Sports Woman हिंदुस्तान ही नहीं पर दुनियाभर की उन लड़कियों के लिए प्रेरणा है जो कुछ कर दिखाने की चाह रखती हैं. डेढ़ दशक पहले जो लड़की पंजाब पुलिस की नौकरी पाने को हाथपैर मार रही थी वो आज करोड़ो Cricket Fans की फेवरिट बन गई है. Team India, The100, IPL, National Championships या Domestic Cricket जो भी हो, लेडी डिविलयर्स के Nick Name से प्रसिद्ध यह भारतीय महिला क्रिकेटर सब जगह अपने नाम के झंडे गाड़ चुकी है. ये कप्तान के तौरपर Cool भी रह सकती है और जरुरत पड़ने पर King Kohli वाला अग्रेशन भी दिखाती है, आइए, भारत सरकार से Arjun Award प्राप्त करने वाली इस इंडियन विस्फोटक बैटर (All Rounder) और स्किल्ड कैप्टन की जीवनी पर बात करें. (Harmanpreet kaur Biography Hindi)
परिचय, परिवार और अभ्यास
हरमन का जन्म 8 मार्च, 1989 बुधवार के दिन मोगा, पंजाब (भारत) में हुआ है, उनकी राशी मीन (Pisces) है, पिता का नाम हरमेंदर सिंह भुल्लर है, वे कोर्ट में क्लर्क की नौकरी करते हैं, माता का नाम सतविंदर कौर है. भारत की इस तूफानी बैटर के दो भाई (नाम ज्ञात नहीं) है और एक बहन है जिसका नाम हेमजीत कौर है. कौर ने अपनी स्कूलिंग “हंसराज महिला महाविद्यालय” जालंधर (पंजाब) से की है,
पसंद-नापसंद
उन्हें संगीत सुनना अच्छा लगता है, लॉन्ग ड्राइव पर जाना पसंद है. DDLJ (दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे) उनकी पसंदीदा फिल्म है. वे वीरेन्द्र सहवाग की प्रशंसक है, उन्हें रणवीर सिंह की एक्टिंग पसंद है, निजी जीवन में सिंगल है और उनके Affair या Relation के बारे में सोशल मीडिया पर कोई ख़बर नहीं है. (2025 तक)
Harmanpreet kaur Life Story

मध्यम वर्ग के पंजाबी परिवार से आनेवाली इस क्रिकेटर ने खूब स्ट्रग्ल किया है, पिता का सपना था Sports में करियर बनाना लेकिन क्लर्क बन कर रह गए, उनका सपना उनकी बेटी ने जीया. Punjab Police में नौकरी चाही, निराशा मिली, लेकिन तक़दीर ने इस लड़की के भाग्य में लीडरशिप और दुनियांभर की दौलत, शौहरत लिखी थी, जो ODI Woman’s World Cup 2025 की जीत के साथ चौगुनी बढ़ गई.
शुरआत की बात करें तो वर्ष 2009 में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जगह मिली, मौका World Cup का था. उसी साल टी20i टीम में भी जगह बन गई.
वर्ष 2010 में इंग्लैंड Tour पर पहली 50 लगाई, फिर 2012 में जुलन गौस्वामी और मिताली राज की एब्सन्स में उन्हें एशिया कप के लिए स्टैंडिंग कैप्टन बनाया गया, उसके बाद वर्ष 2013 में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में WODi टीम की कप्तान नियुक्त किया गया, जहाँ उन्होंने कप्तानी पारी (सैकड़ा जडा) खेली. 97.50 की औसत से, सीरीज में कुल 195 रन बनाए. फिर 2014 में भारतीय टीम इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेली, जहाँ 8 प्लेयर्स डेब्यू कर रही थीं, उनमें हरमन का नाम भी था.
भारतीय क्रिकेट की इस होनहार क्रिकेटर की एक एक अचीवमेंट लिखने बैठेंगे तो छोटी सी किताब ही बन जाएगी, लेकिन उनके 15-16 साल के प्रॉफेशनल क्रिकेटिंग करियर की Highlight की बात करें तो Woman’s ODI Cricket World Cup जीतना सब से ऊपर रहेगा, क्यूँ की 2025 के इस वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया, साऊथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी टीम्स को पछाड़ना कतय आसान नहीं था.
भारतीय क्रिकेट में डेब्यू कब हुआ
टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण इंग्लैंड के विरुद्ध 13 अगस्त 2014 (कैप-75)
वन डे क्रिकेट में आगाज़ पाकिस्तान के खिलाफ 7 मार्च, 2009 के दिन हुआ (कैप-91) (T-shirt No.23)
T20i में शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 11 जून, 2009 में हुई. (कैप-16) (T-shirt No.23)
Dates of Captionship Debut (हरमनप्रीत कौर)
ODI कप्तानी : मिताली राज की अनुपस्थिति में, वर्ष 2013 में.
टी20i की कप्तानी : पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2012 में.
Note : वर्ष 2016 से हरमनप्रीत कौर को भारतीय महिला क्रिकेट के सभी प्रारूप की कप्तान घोषित किया गया है.
प्राइवेट लीग में भी जलवा : BCCI की पॉलिसी है कि Indian Cricketers को विदेसी लीग में नहीं खेलने देते, लेकिन Womans Cricket पर यह पाबंदी नहीं है, क्यों की इसे उतना एक्सपोजर और पॉपुलैरिटी अभी नहीं मिली है, इसी का लाभ हरमन को भी मिला, जैसे भारत में IPL है वैसे Australia में Big Bash है, इसी स्पर्धा की टीम Sydeny Scochers ने उन्हें अनुबंधित किया किया है.
“जो “संकुचित विचारधारा” वाले लोग समझते हैं, के लड़कियां रसोई संभालने और बच्चे पैदा करने के अलावा कुछ कर नहीं सकतीं, उन लोगों के मुह पे करारा जवाब है पंजाब की ये शेरनी Harmanpreet Kaur“
देश की महिला क्रिकेट टीम कप्तान के बारे में Lesser Known Facts
कौर् के पिता क्रिकेटर बनना चाहते थे, वे अपना सपना नहीं जी पाए, इस लिये उन्होंने बेटी को क्रिकेट में फ्यूचर बनाने के लिए मोटिवेट किया, हरमन उन्हें ही अपना प्रथम कोच व गुरु मानती है. पिताजी ज्युडिशल कोर्ट में क्लर्क की जॉब करते थे. ( May Be Continue)
वे शराब, सिगारेट का सेवन नहीं करती हैं, प्रोपर डायट और एक्सरसाइज रूटीन follow करती हैं.
वर्ष 2010 में उन्हें नौकरी की सख्त ज़रूरत थी, पंजाब पुलिस में चयन नहीं हुआ, उसके 3 साल बाद महाराष्ट्रा में सचिन तेंदुलकर की सिफारिश पर मुंबई डिवीजन वेस्टन रेल्वे में उनकी नियुक्ति हुई थी.
World Cup Winning Caption की उपलब्धियां

👉 व्यक्तिगत सफलताएं
- वर्ष 2017 में हरमन को भारत सरकार की तरफ से अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया.
- वर्ष 2021-22 के संस्करण के लिए महिला बिगबैश लीग के लिए “प्लेयर ऑफ़ द् टूर्नामेंट” चुना गया.
- वर्ष 2023 में विजडन क्रिकेटर ऑफ़ द् ईयर का ख़िताब अपने नाम किया.
- वर्ष 2023 में BBC द्वारा चयनित Top 100 पावरफुल महिलाओं की लिस्ट में नाम आया.
- वर्ष 2023 में “टाइम 100 नेक्स्ट” की सूचि में जगह बना ली.
👉 देश और प्राइवेट लीग्स के लिए उपलब्धियां
- वर्ष 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता.
- महिला टी20 एशिया कप 2012, 2016 और 2022 जीता.
- वर्ष 2022 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता,
- वर्ष 2025 में Team India की कप्तानी करते हुए Woman’s ODI World Cup जीता.
- सुपरनोवा टीम के लिए महिला टी20 चैलेंज 2018, वर्ष 2019 और 2022 जीता.
- मुंबई इंडियन्स IPL टीम के लिए वर्ष 2023 और 2025 का ख़िताब जीता.
कैप्टन हरमनप्रीत कौर से जुड़े विवाद
एटीट्यूड है कोहली वाला : टीम सिलेशन के मामले में जिद्दी है, उन्हें हारना कतय अच्छा नहीं लगता, गलत आउट दिए जाने पर या पक्षपाती अम्पायरिंग लगने पर एनिमेटेड नजर आती हैं और वोकल भी हो जाती हैं यानी जवाब देने में हिचकती नहीं है. बेखौफ मुह खोलती है.
सफलता के सब साथी : स्ट्रग्ल के दिनों में पंजाब पुलिस के अन्याय के चलते (Weak Policy) के कारण हरमन प्रीत कौर को जॉब ना मिली थी, लेकिन जब दिन बदलते हैं तो मददगार, सगे और चाहनेवाले फुट निकलते हैं, इसी कड़ी में पंजाब CM ने कहा था हम हरमन को पंजाब पुलिस में पद का प्रस्ताव देते हैं और पंजाब में स्पोर्ट्स कैंडिडेट्स के लिए जॉब्स की पॉलिसीज की समीक्षा करेंगे.
वर्ष 2017 में उन्हें क्रिकेट कंडक्ट आर्टिकल 2:1:2 का दोषी पाया गया, फॉल्ट – क्रिकेट उपकरण से दुर्व्यवहार.
वर्ष 2023 में जुलाई महीने में, बांग्लादेश ढाका में
उनपे 2 मैचों का BAN लगा, फॉल्ट – एम्पयरिंग को घटिया कहा था और गलत आउट दिए जाने के बाद स्टम्प्स पर बल्ला दे मारा था, 2 अलग अलग घटनाओं के चलते उनकी 75% मैच फीस भी कटी थी.
QNA
Q – भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का Nick Name क्या है?
A – उन्हें Fans प्यार से “लेडी डिविलियर्स” कहते हैं. क्यूँ की बल्लेबाजी में उनके Shorts की रैंज एबी डिविलियर्स (SA Player) के जैसे बड़ी है.
Q – हरमनप्रीत कौर के जर्सी नंबर्स बताएं ?
A – भारत के लिए वे 84 नंबर की जर्सी पहनती है और सिडनी थंडर्स (Big Bash) के लिए 45 नंबर की पहनती है.
Q – हरमनप्रीत कौर का क्रिकेटिंग स्किल सेट बताएं?
A – वे गजब की फुर्तीली फील्डर है, राइट हैंड बल्लेबाज और राइट आर्म मीडियम फ़ास्ट गेंदबाज है.
Q – हरमनप्रीत कौर किस रिलिजिन में विश्वास रखती हैं?
A – वे सिख धर्म में आस्था रखती है.
Q – हरमनप्रीत कौर की Net-Worth क्या है?
A – 2024-25 में उनकी अनुमानित नेटवर्थ 24 से 26 करोड़ आंकी गई है.
Q – हरमनप्रीत कौर को टीम इंडिया (की कप्तानी कब मिली?
A – वर्ष 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें यह अवसर मिला, तब उन्होंने सैकड़ा जड़ दिया था.
Q – हरमनप्रीत कौर को अर्जुन अवार्ड कब और किसके हाथों मिला है?
A – वर्ष 2017 में उन्हें यह सम्मान तब के भारतीय राष्ट्रपति “रामनाथ कोविंद” के हाथों से मिला था.
Q – क्रिकेट करियर में हरमनप्रीत कौर की सब से बड़ी उपलब्धि क्या है?
A – वर्ष 2025 में कप्तान के तौरपर भारत को Woman’s ODI World Cup जीताना हरमन प्रीत कौर की ऐतिहासिक और सब से बड़ी उपलब्धि है.
Q – हरमनप्रीत कौर कहां की रहने वाली है?
A – वे मोगा (पंजाब) से आती हैं. और उनका सरनेम “भुल्लर” है.
Q – भारतीय महिला क्रिकेटर के तौरपर हरमन क्यूँ खास है?
A – वे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकती हैं, स्ट्रोक रैज विशाल है और WT20i में शतक लगाने वाली पहली महिला है.
Read Also :
- श्रीधर वेम्बू की जीवनी
- सोनम वांगचुक की जीवनी
- गोपाल पाठा की जीवनी
- असफलता से सफलता की 10 कहानियां
- टीमवर्क पर उत्तम सुविचार
- बर्बरीक से खाटू श्याम बनने की रहस्यमयी कहानी
- शुभांशु शुक्ला की जीवनी
- राज शामानी की जीवनी
- योगी आदित्यनाथ की जीवनी
Did you like हरमनप्रीत कौर की जीवनी | Harmanpreet kaur Biography Hindi दर्शाता यह लेख आपको कैसा लगा ? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: achhikhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks.

Join the Discussion!