ऐडसेंस Page Level वायोलेशंस
पिछले कुछ दिनों से मेरे Adsense account में एक के बाद एक कई violations आये. मुझे कुछ अन्य bloggers से भी पता चला कि उनकी साईट पे भी ऐसा हो रहा है. इसलिए मैंने सोचा कि इस बारे में एक पोस्ट डाल कर अपने fellow bloggers को भी इन violations के बारे में बताना चाहिए.
सबसे पहले समझते हैं कि-
पेज लेवल वायोलेशंस क्या होते हैं?
पहले गूगल adsense dashboard में account level violations या site level violations show करता था.
ये तब दिखाए जाते थे जब आपकी तरफ से कोई click fraud या suspicious activities जैसी कोई सीरियस वायोलेशन हुई हो. लेकिन अब गूगल ने PAGE LEVEL ENFORCEMENT feature भी add कर दिया है जिसके अंतर्गत किसी वेबसाइट के किसी particular पेज पर हो रही violation के बारे में बताया जा रहा है. इन्ही violations को page level violations कहते हैं.
Please see the screenshot below:
ये Violations कब arise होते हैं?
जब आपका पेज AdSense Program Policies के मुताबिक नहीं होता है. जैसे कि-
- Unsupported Language
- Sexual Content
- etc
इन violations का पता कैसे चलता है?
इसके लिए आपको Google Publisher Policy [email protected] की तरफ से एक मेल आती है.
आप चाहें तो इसे अपने Adsense Dashboard में भी जा कर देख सकते हैं, आपको –
Settings –> Policy Center
में जाकर देखना होता है.
Violation आने पर होता क्या है?
ऐसा होने पर जिन pages पर भी violation आया है उसपर गूगल एड्स शो करना पूरी तरह से बंद कर देता है या restrict कर देता है, यानी अब उस पर कुछ विशेष तरह के ऐड ही दिखाए जाते हैं.
और इस दौरान बाकी की साईट पे advertisement पहले की तरह ही चलती रहती है.
क्या इसका ये मतलब है कि अब हमारी साईट पर Adsense Account ban होने का खतरा नहीं है?
मेरे मन में ये सवाल आया कि अब चूँकि कोई particular page ही policy violation की वजह से point out हो रहा है तो क्या इसका ये मतलब हुआ कि as a whole site ban होने का कोई खतरा नहीं है??
मैंने यही सवाल Google के एक employee, जिनसे मैं Bloggers की एक meet में मिला था से email करके पूछा.
उत्तर मिला – खतरा है!
यदि कोई serious policy violations होते हैं तो आपका adsense account ban हो सकता है.
Well, अब सवाल उठता है कि-
Page Level Violations आये तो क्या करें?
- ऐसा होने पर आप violations के कारण को समझें और जिस पेज पर वो आ रहा है उसपर जाकर analyze करें कि violations क्यों आये होंगे.
- यदि कारण समझ आ जाता है तो उसके according page में बदलाव करें और उसके बाद Policy Center में जाकर “Review” के लिए request करें. हर वायोलेशन के अंत में “Request Review” का लिंक मौजूद रहता है जिसपर क्लिक करके आप अपनी रिक्वेस्ट भेज सकते हैं.
- यदि रिव्यु के लिए रिक्वेस्ट कर रहे हैं तो ensure कर लें कि अभी भी उस पेज पर adsense code लगा हुआ है.
- रिक्वेस्ट करने के 7 एक दिन के अन्दर उस पर एक्शन ले लिया जाता है.
- यदि आपके changes accept हो जाते हैं तो Policy Center से वो violation हट जाती है.
- यदि violation अभी भी बनी हुई है तो वह एक नयी Enforcement Date के साथ Policy Center में दिखाई देती है.
- यदि कारण समझ नहीं आता है तो फ़ौरन उस पेज से adsense के codes हटा दें.
- ऐसा करने से एक-आध हफ्ते में violation दिखना बंद हो जायेंगे.
क्या होगा यदि हम उन pages से adsense code नहीं हटाते हैं?
ऐसा करने पे repeat violations की वजह से आपका account suspend या blacklist हो सकता है.
क्या code हटाते समय हमें सिर्फ within post के ऐड हटाने हैं या sidebar, footer, header के भी?
I am not sure about it. पर safety के लिए उस particular url की वजह से जो भी ऐड दिख रहे हैं वो सारे हटाना ही ठीक रहेगा.
लेकिन किसी एक पेज के लिए ही ad codes कैसे हटाएं?
ये आपको पता करना होगा. मैंने कैसे किया वो बताता हूँ. AchhiKhabar.Com wordpress पर है और मैं इसमें एड्स शो करने के लिए “Advanced Ads” plugin use करता हूँ.
ये प्लगइन किसी पेज पर Ads Disable करने की सुविधा देता है. जिसके माध्यम से मैंने किसी specific page का ऐड डिसएबल कर सकता हूँ.
पर ऐसा करने से sidebar या अन्य जगहों पर widgets के माध्यम से लगाए गए एड्स दिखना बंद नहीं होते. इसलिए मैंने एक अन्य plugin –
Widget Options install किया. इसकी मदद से आप किसी भी पोस्ट के around मौजूद widgets को कण्ट्रोल कर सकते हैं.
ये दोनों ही प्लगइन फ्री हैं. 🙂
कुछ प्रैक्टिकल बातें:
- यदि आपकी साईट के लिए एक के बाद एक कई violations आ रहे हैं तो घबड़ाएं नहीं, ऐसे कई लोगों के साथ हो रहा है.
- ज़रूरी नहीं कि गूगल सही violations ही show करे. For example एक पेज जिसपर English और Hindi में कंटेंट है उसमे मुझे Unsupported language का violation show हो रहा है.
- Adsense code remove करने के एक हफ्ते के अन्दर वायोलेशन हट जाता है पर कभी-कभी ऐसा करने के बाद भी आपको उस पेज पर violation show हो सकता है, शायद ऐसा cached pages की वजह से होता होगा!
- यदि आप हेल्थ सम्बन्धी आर्टिकल लिख रहे हैं और उसमे “SEX” जैसे वर्ड का यूज हुआ है तो भी गूगल उस पेज पर violation show कर सकता है, जोकि of course गलत है.
- यदि आप पेज में बदलाव करके अपनी समझ से violation दूर कर देते हैं और रिव्यु के लिए रिक्वेस्ट करते हैं तो भी ज़रूरी नहीं कि आपके पेज वायोलेशन फ्री मान लिया जाए. ऐसा होने पर फ़ौरन उस पेज पर से ऐडसेंस कोड हटा दें.
तो ये थी Page Level Violations से जुड़ी कुछ बातें जो मैं आपसे शेयर करना चाहता था. I hope यहाँ दी गयी जानकारी से कुछ bloggers को मदद ज़रूर मिलेगी.
Thank You
Gopal Mishra
Blogging से related इन पोस्ट्स को भी पढ़ें
- Blogging से पैसे कमाने का वो तरीका जो शायद आप नहीं जानते!
- एक MNC जॉब छोड़ कर फुल टाइम ब्लॉगर बनने की कहानी
- एक सफल ब्लॉग शुरू करना है तो इन 7 बातों का रखें ध्यान
Did you like this post on ” Adsense Page Level Violations in Hindi ?” Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, story, business idea या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Tina says
Thanks for sharing very helpful article. Kya bar bar page level violation mail aa raha ho to adsense ban hoga ? Muje daily 1 week se adsense se violation policy ka mail aa raha hai wo bhi galat hai jisme bataya gaya hai ki sexual content hai balki article me aisa kuch bhi nahi hota hai fir jab review me bheja to usme error solve ho jata hai or wo log ad bhi on kar dete hai firse. Lekin muje bar bar aise mail kyu aa rahe hai jabki meri site pe koi sexual content nahi hai to. Kya ye koi adsense ka glich hai ya fir adsense account khatre me hai? Plz reply sir.
Aviraz says
Batane ke liye Thank You
Juli Kumari says
very practical information
I was searching for this
Thanks
Gaurav Raj says
Very useful information Thanks
Anshika Arora says
आपकी जानकारी बहुत काम की है मुझे बहुत पसंद आयी आगे भी इसी तरह की जानाकारी देते रहे आपकी बहुत क्रपा होगी thank you sir
Afroj Khan says
Sirf specific page se ad kaise hataye ?
Gopal Mishra says
Use “advanced ads” plugin
SilkyTech says
Great post!
jintu says
Nice Post