नहीं, मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूँ, पर फिर भी मैं बता सकता हूँ कि आपकी life कैसी होगी!
इसके लिए आपको मुझे बस इतना बताना होगा कि on an average आप अपना दिन किस तरह बिताते हैं.
दोस्तों, ये ज़िन्दगी एक-एक दिन करके ही बनी होती है और जिस तरह हम अपना दिन बिताते हैं उसी तरह हमारे हफ्ते-महीने, और साल बीतते हैं और उन्ही सालों में हमारी ज़िन्दगी बीत जाती है.
इसलिए अगर आप ध्यान से ये देख लें और समझ लें कि आपका एक-एक दिन कैसे बीत रहा है तो आप समझ सकते हैं कि आपकी लाइफ कैसी होने वाली है.
- आप दिन भर बस यूँही बिना प्लान किये हुए इधर-उधर टाइम waste करते हैं तो end में आपको life waste लगेगी.
- आप हर दिन सोच समझ कर किसी लक्ष्य को पाने के लिए कदम बढाते हैं तो end में आपको life worth living लगेगी.
- आप इन दोनों के बीच में हैं (like most of us) तो आप आपकी लाइफ एक average human being की life होने वाली है.
मोटिवेशनल गुरु रॉबिन शर्मा ने कहा है-
आज आप जो कर रहे हैं वो दरअसल आपका भविष्य बना रहा है. आप जो शब्द बोल रहे हैं, जो thoughts सोच रहे हैं, जो खाना खा रहे हैं और जो एक्शन ले रहे हैं वही आपकी destiny को define कर रहा है- यह तय कर रहा है कि आप क्या बन रहे हैं और आपकी लाइफ कैसी होगी.
एक real self-assessment करके हम अपनी life trajectory देख सकते हैं. देख सकते हैं कि अगर हम यूँही चलते रहे तो अंत में कहाँ पहुंचेंगे.
ये देखना ज़रूरी है क्योंकि हो सकता है आज एक-एक दिन बर्बाद जाने पर आपको realize ना हो रहा हो कि इसका परिणाम क्या होगा लेकिन जब आज ही आप अपने मौजूदा living pattern का परिणाम देख लेंगे तो आप आपने अन्दर बदलाव लाने के लिए प्रेरित हो सकते हैं.
और आज लाया एक छोटा सा बदलाव आपकी पूरी life trajectory को बदल कर रख सकता है.
याद रखिये आज जो लोग सफलता के शिखर पर हैं वो हमसे-आपसे बहुत अलग नहीं हैं… ना appearance में , ना intelligence में, ना circumstances में… पर फिर भी आज वे वहां हैं जहाँ वे होना चाहते थे…और वे ऐसा सिर्फ एक बड़ा step लेकर नहीं कर पाए हैं…. बल्कि हर दिन लिए गए छोटे-छोटे steps से वे अपनी मंजिल तक पहुँच पाए हैं.
दोस्तों, मैंने भी AchhiKhabar.Com (AKC) को एक दिन में #1 हिंदी ब्लॉग नहीं बनाया. मैंने इसकी शुरुआत October 2010 में की थी…और HCL Technologies में अपनी नौकरी करने के साथ-साथ हर रोज मैं इस पर कई घंटे काम करता था…मैंने एक बार में ही हज़ार आर्टिकल्स नहीं लिखे… बल्कि हर दिन थोड़ा-थोड़ा लिखता रहा, धीरे-धीरे ही सही पर लगातार आगे बढ़ता रहा और एक दिन वो भी आ गया जब AKC दुनिया का सबसे अधिक पढ़ा जाने वाला हिंदी ब्लॉग बन गया और मैं अपनी IT company की जॉब छोड़ कर full time blogger बन पाया.
क्या आप भी आज वो छोटे-छोटे steps लेने को तैयार हैं जो आपके कल को बदल कर रख देंगे? क्या आज आप अपने दिन को एक नए ढंग से जीने को तैयार हैं ताकि इन दिनों को जोड़ कर बनने वाली आपकी ज़िन्दगी भी नयी बन जाए?
याद रखिये हर दिन आपकी बाकी की ज़िन्दगी का पहला दिन है… उस दिन को महान बनाइये….ज़िन्दगी अपने आप महान बन जायेगी.
All the best!
पर्सनल डेवलपमेंट से सम्बंधित अन्य पोस्ट्स:
- तीन कहानियाँ- जो बदल सकती हैं आपकी ज़िन्दगी !
- 7 Habits जो बना सकती हैं आपको Super Successful
- दिल की सुनने में आने वाले 7 challenges !
- आप जो करना चाहते हैं वो हो सकता है…
- कैसे डालें कोई अच्छी आदत? 4 Ideas
Did you like this article on “Importance of Time in Hindi”. Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:[email protected].पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
Nishant Raj says
बहुत ही बढ़िया सर आपका पोस्ट्स पढ़ कर अंदर से मनोबल बढ़ जाता है