सोनम वांगचुक की जीवनी |
Sonam Wangchuck Biography Hindi

सोनम वांगचुक का जन्म 1 सितंबर, 1966 के दिन J&K Ladakh में हुआ था. उन्होंने NIT Srinagar से (B. Tech) CRAterre का अभ्यास किया है. वे पेशे से इंजीनियर, एड्यूकेटर और इनोवेटर है. उनकी बड़ी उपलब्धि की बात करें तो उसमें ice Stupa, SECMOL, Operation New Hope और Ladags Melong का समावेश होता है.
पारिवारिक जानकारी अनुसार उनका विवाह गीतांजलि अनग्मो से हुआ है. सोनम के पिता का नाम सोनम वेंग्याल
(Sonam Wangyal) और माता का नाम त्सेरिंग वेंगमो (Tsering Wangmo) है.
सोनम वांगचुक को पिछले 2 दशक में अशोका फैलोशिप, रोमन मगस्यसि, सस्टेनेबल आर्किटेक्चर, फ्रेड एम्. पैकार्ड और रोलेक्स अवार्ड जैसे बड़े सम्मान प्राप्त हुए हैं.
लेकिन हाल ही में इन्हें भड़काऊ भाषण और अवैध फंडिंग के आरोपों में NSA लगा कर अरैस्ट कर, जेल भेजा गया है, इनके आंदोलन में भूखहड़ताल के दौरान भड़की भीड़ ने BJP कार्यालय में आगजनी की थी, घर्षण के दौरान कुछ लोग भी मारे गए थे.
आइए Sonam Wangchuck की Life Story पर बात करें, गौरतलब है कि 3 Idiots फिल्म का रणछोड़दास चांचड उर्फ़ “रेंचो” का पात्र इन्ही की जीवनी से प्रेरित है.
(Sonam Wangchuck Biography Hindi)
Real Life “Rancho” सोनम वांगचुक की विचारधारा
वर्ष 1988 में उन्होंने ने स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख (SECMOL) की स्थापना की। इस संस्था का प्रमुख उद्देश्य लद्दाख के छात्रों को व्यावहारिक और आधुनिक शिक्षा देना था.
विश्व की स्वार्थी मानव-सभ्यताएं प्रकृति की रक्षा और जतन पर कम ही ध्यान देती है. ऐसे में सोनम जैसे लोग यह बीड़ा उठाते हैं, पर्यावरण संरक्षण और टिकाऊ विकास के लिए उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं.
सोनम वांगचुक के नवाचार “आइस स्तूप” ने पानी की समस्या को हल करने का रास्ता दिखाया इस तकनीक से माइनस तापमान में भी पानी मिल सकता है.
वांगचुक सोलर पावर और इको-फ्रेंडली तकनीक का प्रयोग कर के लाइफ जीते हैं, वे स्थानीय परंपरा और स्वदेशी सोच के हिमायती रहे हैं.
“Sonam Wangchuck : जब बदलाव होना है तो इसकी शुरुआत एक व्यक्ति से हो सकती है, या एक व्यक्ति की मौत से, वह व्यक्ति मैं भी हो सकता हूँ, मैं इसके लिए ख़ुशी से अपनी जान देने को तैयार हूँ”
NGO “SECMOL” का FCRA लाइसेंस रद्द
सोनम वांगचुक की NGO SECMOL का FCRA लाइसेंस सरकार ने विदेशी फंडिंग नियम उल्लंघन के आरोप में रद्द किया है.
उनपे आरोप है कि इस संगठन ने स्वीडन से करीब INR 4.93 लिए हैं, इसपर वांगचुक ने सफाई दी कि यह यह रकम “ज्ञान साझा करने” और क्लाइमेट-टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट्स पर रिसर्च के लिए ली थी.
उनकी पत्नी गितांजली ने कहा कि यह सब “झूठा प्रचार” है और सरकार को पिछले चार साल में misuse का कोई सबूत नहीं मिल पाया है.
सोनम वांगचुक का कामकाज और नेट वर्थ
उनकी व्यक्तिगत नेटवर्थ बहुत अधिक नहीं है इसलिए आकड़ा पब्लिक नहीं है. उनकी कमाई का मुख्य स्त्रोत शोध कार्य, इनोवेशन प्रोजेक्ट्स और सामाजिक संगठनों से जुड़ा काम रहता है. जानकारी अनुसार वे अपनी आय का बड़ा हिस्सा शिक्षा और पर्यावरण परियोजनाओं में लगा देते है.
वांगचुक की भूख हड़ताल और BJP दफ्तर में आगजनी

तारीख 10 सितंबर, 2025 के दिन लद्दाख के राज्य के दर्जे और संविधान की छठी अनुसूची के तहत लद्दाख की स्वायत्तता की मांग को लेकर सोनम वांगचुक ने 35 दिन का अनशन शुरू किया था. आंदोलन के समय उनपर पब्लिक को भड़काने वाले भाषण देने के आरोप लगे.
इस दौरान 24 सितंबर को लेह में हिंसक प्रदर्शन हुए, 4 लोग मारे गए, प्रदर्शनकारीयों ने BJP दफ्तर फुंक दिया. सुरक्षाबल और पब्लिक में टकराव हुआ, फिर मामले की गंभीरता देखते हुए 25 सितंबर को वांगचुक ने अपना अनशन समाप्त करते हुए लोगों से शांति की अपील की.
लेकिन बयानबाजी से माहौल फिर से ख़राब ना हो, इस लिए 26 सितंबर को सोनम को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत गिरफ्तार कर के, जोधपुर केंद्रीय जेल भेज दिया जाता है. जो शांति स्थापना के लिए एक आम प्रक्रिया है.
Sonam Wangchuck के बचाव में उनकी पत्नी उतरी
सोनम की पत्नी गीतांजलि एंग्मो कहती है कि हमारी पाकिस्तान यात्रा पर सवाल नहीं उठने चाहिए. हम संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यक्रम में वहां गए थे, वहां भी PM Modi की प्रशंसा ही की है. उन्होंने अपने संगठन को मिले आर्थिक लाभ की बात भी नकारी है. तथा अपने पति को गांधीवादी बताते हुए सारा दोष सुरक्षाबलों (CRPF) पर मढ़ दिया है.
Sonam Wangchuck पर भारतीय सेलेब्रिटी और राजनेता
Mehbooba Mufti : कथित हिन्दू विरोधी, पाकिस्तान से सहानभूति रखने वाली यह भारतीय कश्मीरी नेत्री कहती है कि सोनम की गिरफ़्तारी गलत है, वे वांगचुक को एक शांतिप्रिय कार्यकर्ता बताती है. जब की लेह-लदाख में हुई तोड़फोड़-आगजनी अलग कहानी बताती है.
Jairam Ramesh : यह राज्यसभा मेंबर कहते हैं कि भारत की मौजूदा सरकार कानून-व्यवस्था बनाये रखने में Fail हो गई है, इसी लिए ध्यान भटकाने के लिए सोनम को गंभीर आरोपों के तहत गिरफ्तार किया है.
Arvind Kejriwal : मुख्यमंत्री बनने से पहले आए दिन दिन भ्रस्टाचार के खुलासे वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले केजरीवाल कहते हैं कि, BJP सरकार असहमति जताने या विरोध दर्शाने वालों को “अंतरा्राष्ट्रीय” या “ख़तरनाक” बताने लगती है, उन्होंने इस बर्ताव को लोकतंत्र के लिए आपत्तिजनक बताया है.
Mallikarjun Kharge : इनका मानना है कि BJP सरकार का यह क़दम खेदजनक है, उन्होंने लद्दाख के लोगों के साथ वादा-खिलाफी की है, कोंग्रेस अध्यक्ष के मतानुसार यह घटना निंदनीय है.
Digvijaya Singh : विवादित बयानों के लिए ख़बरों में रहने वाले इस राजनेता का मानना है कि सोनम वांगचुक ने लदाख के लोगों को पहचान दी है. वह कहते हैं कि एक गांधीवादी व्यक्ति पर NSA की कार्रवाई गलत है.
Pallavi Patel : अपना दल (कमेरा वादी) पार्टी की नेत्री कहती हैं क्या जनता की आवाज़ उठाना अपराध है? उन्होंने सोनम की गिरफ़्तारी को अन्याय करार देते हुए शर्मनाक बताया है.
Sonam Wangchuck और 3 Idiots फिल्म का कनेक्शन

शिक्षा मानवजीवन को सुलभ-सुखमयी बनाती है यह सत्य है. अज्ञानी का जीवन कठिनाइयों से भरा होगा, इसी लिए समाज में पढ़े-लिखे व्यक्ति को अधिक सम्मान मिलता है.
कुछ वर्षों पहले आमिरखान अभिनीत फिल्म 3 Idiots रिलीजी हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इस फिल्म में Phunsukh Wangdu उर्फ़ रेंचो नामक प्रमुख किरदार था, ये किरदार असल ज़िंदगी के हीरो Sonam Wangchuk से इंस्पायर्ड था.
फिल्म का मैसेज यह था कि एक्सीलेंस (प्रवीणता) के पीछे भागो, सक्सेस (सफलता) अपने आप पीछे जाएगी.
कह सकते हैं, 3 Idiots के “रैंचो” (आमिर खान) हमारे भारत के असली इनोवेटर “सोनम वांगचुक” हैं.
भारत शत्रु देशों से ज्यादा आस्तीन के सापों से परेशान
कई लोग इस बात से नाराज़ हो जाते हैं कि सरकार विद्रोह पर तत्काल एक्शन क्यूँ लेती है, NSA क्यूँ लगा दिया जाता है तो नीचे बताई बातों को ध्यान से पढ़ें…
विपक्ष का एक नेता पाकिस्तान जा कर कहता है Modi को हटा दो, हमें सत्ता में लाओ, उसी पार्टी से एक और नेत्री कहती है बांग्लादेशी या पाकिस्तानी मुस्लिम लोग अगर भारत में आ जाते हैं तो क्या हुआ? किसी का हक़ थोड़ी मारते हैं, एक अन्य विपक्षी पार्टी कहती है हम सत्ता में आए तो वक्फ बोर्ड सुरक्षित करेंगे, तीन तलाक फिर लाएंगे, कश्मीर में आर्टिकल 370 लागू कर देंगे, हिंदुत्ववादी लोगों को देख् लेंगे, ये सब बयान खुलेआम मीडिया में दिए गए हैं. दोस्तों अब आप समझ चुके होंगे की योगी-मोदी और BJP, RSS भारत की शांति और समृद्धि के लिए कितने महत्वपूर्ण है.
सैक्युलर ग्यानी लोग ये नहीं समझ रहे की उनका धर्म, बोलने की आज़ादी और मूर्ति पूजा का हक़ तभी तक सालमत है जबतक भारत में हिंदुत्व और जागरूक हिन्दू मौजूद है. यक़ीन नहीं तो बांग्लादेश और पाकिस्तान के नॉन-मुस्लिम लोगों की हालत देख् सकते हैं.
सोनम वांगचुक का पाकिस्तान कनेक्शन
बंटवारे के बाद से ही भारत-पाक संघर्ष बना हुआ है. मजहब के आधार पर बना पाकिस्तान कभी तरक्की कर नहीं पाया और धर्म और न्याय प्रेमी हिंदुस्तान को इन्होंने कभी चेन की सांस लेने नहीं दी.
ऐसे में अगर भारत का कोई कलाकार, सेलेब्रिटी, उद्यमी या प्रख्यात व्यक्ति पाकिस्तान जाता है तो News बनना लाज़मी है.
सोनम वांगचुक की पाकिस्तान यात्रा का उद्देश्य भारत-पाक युवाओं के बीछ शांति संदेश, हिमालयी क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान पर उपदेश, इंजिनयरिंग छात्रों को
आइस स्तूपा व सोलर इनोवेशन समझाना, शिक्षा नवाचार पर ज्ञान देना यह सब कहा गया.
लेकिन मुद्दा यह है कि जो देश इंडिया में आतंक फैलाने वाले राक्षशों को पनाह देता है, बॉर्डर पर हमारे निर्दोष जवानों की जाने लेता है, भारतीय युवाओं को नशे की आग में झोंकने के षड्यंत्र करता है, देश में घूसखोरी को बढ़ावा देता है, गजवा-ए-हिन्द के सपने पालता है ऐसे राष्ट्र में जा कर वहां के युवाओं की मदद करना सही है क्या !
सोनम वांगचुक को प्राप्त हुए सम्मान

- वर्ष 1996 में उन्हें educational reform in Jammu & Kashmir के लिए Governor’s Medal दिया गया.
- वर्ष 2001 में The Week पत्रिका ने उन्हें Man of the Year चुना.
- वर्ष 2002 में Ashoka USA द्वारा Ashoka Fellowship for Social Entrepreneurship का अवार्ड दिया गया.
- वर्ष 2004 में Sanctuary Asia ने The Green Teacher Award से सम्मानित किया.
- वर्ष 2008 में CNN-IBN TV ने रियल हीरोज़ अवार्ड दिया.
- वर्ष 2014 में CRATerre France की तरफ से UNESCO Chair Earthen Architecture का सम्मान मिला.
- वर्ष 2016 में रोलेक्स अवार्ड एफ.ओ.ई और बैस्ट अर्थ बुलीडीन इंटरनेशनल टेर्रा अवार्ड जीता.
- वर्ष 2017 में Indians for Collective Action (ICA) Honor Award, San Francisco, CA, ग्लोबल अवार्ड फॉर सस्टेनेबल आर्किटेक्चर और आउटस्टैंडिंग एंवायर्मेंटलिस्ट स्टेट अवार्ड (J&K) मिला.
- वर्ष 2018 में उन्हें Ramom Magsaysay Award और Honorary D.Litt by Symbiosis International अवार्ड से सम्मानित किया गया, साथ ही उसी वर्ष Eminent Technologist of Himalayan region by IIT Mandi का सम्मान मिला.
सोनम वांगचुक देश का Hero या Villen
इस बात में दोराय नहीं की वे ज्ञानी है. उन्होंने अपने ज्ञान से हजारों-लाखो लोगों को प्रेरित किया है. उनके नवाचार और शिक्षा निराकरण के कारण विश्व में उनकी प्रसिद्धि बढ़ी.
एक व्यक्ति कैसे पुरे विश्व में बदलाव लाने की पहल कर सकता है ये उनके जीवनचरित्र से सीख मिलती है. उन्होंने आम जनता में यह विश्वास पैदा किया है कि शिक्षा, नवाचार और स्थिरता के सहारे सुनहरे भविष्य का निर्माण संभव है.
रोहित शर्मा के संघर्ष और सफलता की कहानी
लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि उनकी संस्था को प्राप्त Fund में गड़बड़िया पाई गई, उनके भाषण और कृत्यों से लेह लदाख में अराजकता भड़की लोग मारे गए, उन पर NSA लगा और जेल जाना पड़ा.
खैर आरोप जब तक सिद्ध नहीं हों, तब तक आरोपी मुझरिम नहीं कहलाता, लेकिन सोनम वांगचुक की उपलब्धियां देश के लिए कल्याणकारी है इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता.
Sonam Wangchuck Life Story QNA
Q – सोनम वांगचुक खबरों में क्यों हैं?
A – वे चाहते हैं कि लद्दाख को राज्य का दर्जा मिले व् छठी अनुसूची की मांग भी स्वीकार्य हो, इसी मूवमेंट के चलते Law & Order ख़राब हुआ और उन्हें NSA के तहत गिरफ्तार किया गया है.
Q – उन्हें NSA के तहत गिरफ्तार कर के कहाँ ले जाया गया?
A – सोनम वांगचुक को अरेस्ट कर के राजस्थान के जोधपुर सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया.
Q – Sonam Wangchuk कौन है ?
A – वे इंजीनियर, शोधकर्ता, पर्यावरण सुधार हिमायती, और शिक्षा सुधारक है.
Q – SECMOL का पूरा नाम क्या है और इसके संस्थापक कौन है?
A – इस मूवमेंट को “स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख” कहा जाता है. और सोनम वांगचुक ने इसकी स्थापना की है.
Q – सरकार ने सोनम वांगचुक पर कौनसे गंभीर आरोप लगाए?
A – उनके पाकिस्तान लिंक्स की जांच हो रही है और आंदोलन में उन्होंने भड़काऊ भाषण भी दिया था यह Govt का आरोप है.
Q – Sonam Wangchuk की एज्युकेशन क्या है?
A – उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक स्टडी किया है और अर्थन आर्किटेक्चर का भी अभ्यास किया है.
Q – ICIMOD में Sonam Wangchuk भूमिका क्या है?
A – ICIMOD में सोनम वांगचुक Cryosphere Specialist के तौरपर काम करते हैं, यह प्रोग्राम पानी और ग्लेशियर पर शोध से जुड़ा हुआ है.
Q – सोनम वांगचुक गिरफ़्तारी से पूर्व किस आंदोलन में व्यस्त थे?
A – उन्होंने लद्दाख में पर्यावरण और अधिकारों की मांग के लिए “क्लाइमेट फास्ट” शुरू किया था.
Q – किस फ़िल्मी किरदार से सोनम वांगचुक की तुलना की जाती है?
A – उनकी तुलना बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अभिनीत फिल्म “3 Idiots” के पात्र “फुन्सुख वांगडू” से की जाती है.
Q – “Ice Stupa” प्रोजेक्ट क्या है?
A – यह एक तरह की कृत्रिम ग्लेशियर तकनीक है जिससे पानी बर्फ के शंकु आकार में जमा किया जाता है, ताकि जरुरत पड़ने पर उसका उपयोग कर सकें.
Q – सोनम वांगचुक को कितनी भाषाएं आती है?
A – उन्हें कुल 9 भाषाओँ का ज्ञान है
Q – सोनम और गीतांजलि ने लदाख में किस संस्था की स्थापना की है?
A – इस दंपत्ति ने लद्दाख में हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स (HIAL) की स्थापना की है.
Read Also :
Did you like सोनम वांगचुक की जीवनी | Sonam Wangchuck Biography Hindi दर्शाता यह लेख आपको कैसा लगा ? Please share your comments.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: achhikhabar@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks

He is a good man, should not be punished at all.
लद्दाख के इस सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सरकार ने उन पर सरकार विरोधी आंदोलन भड़काने, हिंसक प्रदर्शन के लिए उकसाने, और विदेशी फंड से आंदोलन चलाने का आरोप लगाया है। ये मामूली बात नहीं।
साथ ही, उन पर NGO फंडिंग नियमों के उल्लंघन, आत्मदाह जैसे कदमों की प्रेरणा देने, और अरब स्प्रिंग जैसी विद्रोह की योजना बनाने के आरोप भी शामिल हैं। जो देश के लिए चिंता का विषय है।
हालांकि, वांगचुक ने इन सभी आरोपों को राजनीतिक साजिश बताते हुए सिरे से खारिज किया है। अब देखना होगा क्या होता है।
achhe logo ki jgh jail me nahi society me hai… bjp galat kar rahi hai.