DeepSeek AI Kya Hai | डीपसीक एआई क्या है
आधुनिक टेक्नोलॉजी AI (आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस) हर क्षेत्र में पांव पसार रही है. इसी लिए दुनियां का हर देश इस क्षेत्र में बढ़त लेने को आतुर है. गौरतलब है कि वर्तमान समय में अमेरिकन कंपनी ChatGPT मार्केट लीडर बनी बैठी है, लेकिन DeepSeek AI Chatbot तख़्ता पलट करने को तैयार है. वैसे भी इतिहास गवाह रहा है, World का कोई भी Brand अपना मोनोपॉली ले के बैठा हो, चाइना उसके चक्रव्यूह को तोड़ ही देता है. DeepSeek AI को मार्केट में Launch हुए बहुत कम समय हुआ है लेकिन आज यह App Stores में Trend कर रहा है. आइये जानते हैं की Google Gemini और Open AI जैसी मार्केटलीडर कंपनियों की नींदे उड़ाने वाला डीपसीक एआई क्या है, इसके मॉडल, कंपनी की आइडीयोलोजी, चेलेंजिस, पोलिसिज और इस AI System के मैकर Liang Wenfeng (लियांग वेनफेंग) के बारे में, संक्षिप्त में जान लेते हैं. DeepSeek AI Kya Hai
Deep Seek क्या है?
DeepSeek-V3 मॉडल चाइना देश की कंपनी की लेटेस्ट प्रोडक्ट है. यह एक एडवांस ओपन सोर्स AI System है. चीन में झंडे गांडने के बाद अब अमेरिका, ब्रिटेन और दूसरे पश्चिमी देशों में भी इसकी लोकप्रियता बढ़ने लगी है.
DeepSeek के प्रमुख AI मॉडल
1. DeepSeek-R1 : उन्नत रीजनिंग और कोडिंग के लिए, विभिन्न वेरिएंट में उपलब्ध
2. DeepSeek-R1-Zero : बिना सुपरवाइज्ड फाइन-ट्यूनिंग के प्रशिक्षित, प्राकृतिक रीजनिंग क्षमता
3. DeepSeek-V3 : 128K टोकन सपोर्ट के साथ, भाषा, गणित और कोडिंग में उत्कृष्ट
4. DeepSeek-Coder : कोडिंग टास्क के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया
5. DeepSeek-Math : जटिल गणितीय समस्याओं को हल करने में सक्षम
6. DeepSeek-VL : टेक्स्ट और विज़ुअल डेटा को समझने वाला मल्टीमॉडल मॉडल
DeepSeek के यह मॉडल उपयोगकर्ताओं के लिए मुफ्त में उपलब्ध हैं (2025 में)
1. DeepSeek-R1
2. DeepSeek-V3
यह मॉडल ओपन-सोर्स है और Users के लिए मुफ्त में उपलब्ध है. इन मॉडलों का उपयोग करने के लिए, आप DeepSeek की Official website पर जा सकते हैं या DeepSeek ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
Supervised Learning और Reinforcment Learning
इस मॉडल में Supervised Learning है, जहाँ info दे दे कर bot को ट्रेन किया जाता है. मतलब लेबल लगा लगा कर समझाया जाता है की क्या सही है और क्या गलत है, इसी टेक्नोलॉजी पर Gemini और Chat GPT भी काम करते हैं.
लेकिन Reinforcment इससे अलग है और डीपसीक एआई इसमें भी पारंगत है. अब समझते हैं, ये कैसे काम करता है, मान लीजिए कोई इन्सान इस बात पर ट्रेन हुआ है कि बिजली के सॉकेट में हाथ डालने पे झटका लगेगा, लेकिन पावर ऑफ़ है तो खतरा नहीं है, यानी तर्कशक्ति से सीख कर निर्णय लेना, यही है Reinforcment, Self Learn, Self betterment, और यही डीपसीक को अपने कॉम्पिटिटर्स से “ऐज” देता है.
Deep Seek V3 कैसे अलग है ! Chat GPT और Gemini से
पहले से चल रही चीज सही है या संपूर्ण है, तो नएपन की क्या जरूरत? और कुछ ख़ास नहीं है तो लोग पुराने को छोड़ कर नया ट्राय करे भी क्यूँ? इसी लिए deepseek ने अपने स्पर्धकों से बेहतर प्रोडक्ट बनाया, फिर मार्केट में एंट्री की. आइए जान लेते हैं इसमें क्या ख़ास है…!
Open AI को तैयार करने के लिए 6.6 Billion Dollar का खर्चा आया है. जिसमें Chat GPT पर ही 80 Million USD लग चुके हैं. वहीं Google के Gemini की बात करें तो उन्होंने अपने AI को ट्रेन करने में 200 Million USD फूंक डाले हैं. वहिं DeepSeek AI को तैयार करने में केवल 6 Million Dollar खर्च हुए हैं.
बड़ी बात : Chat GPT और Gemini के डाटा & Coading को यूजर्स हासिल नहीं कर सकते हैं. मतलब एक होता है Output जिसे हम Copy कर के इस्तमाल करते हैं, लेकिन Backhand में भी डाटा कोड होता है, जो ये कंपनियां Share नहीं करती है. लेकिन डीपसीक एआई ये सुविधा देती है.
किसने बनाया है DeepSeek AI ?
इसका श्रेय Liang Wenfeng को जाता है. वे डीपसीक एआई के Founder और CEO है. लियांग इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. इन्होंने Zhejiang University से Beng और Meng की डिग्री हासिल की है. “लियांग वेनफेंग” अब तक एक बिजनेसमैन और चीनी उद्यमी के तौरपर जानेताते थे, लेकिन आज पूरे विश्व में चर्चा का विषय बन चुके हैं और कारण है उनके द्वारा रचित “DeepSeek AI”, इसी बात से समझा जा सकता है, की इस प्रोडक्ट का वैटेज और पॉपुलैरिटी क्या है.
Deep seek का logo और नाम
इस AI bot कंपनी का नाम बहुत इंटरेस्टिंग है. कंपनी ने नाम में “डीप” शब्द जोड़ा है, जो इस प्रोडक्ट के मिशन के बारे में बताता है, किसी भी क्वेरी (चुनौती) का गहराई से अध्ययन करना, उसे समझना और सर्वोत्तम परिणाम पेश करना यानी रिसर्च, इनोवेशन और अंडरस्टेंडिंग का गजब समन्वय.
अब बात करते हैं “सीक” सब्द की, जो कंपनी के, एडवांस टेक्नोलॉजी पर फोकस को दर्शाता है, यहाँ कंपनी अपने आप को, कटिंग ऐजं सॉल्यूशन देने को प्रतिबद्ध दर्शा रही है. साथ ही, लक्ष्य यूजर्स को डिस्कवरी, नॉलेज और नॉन स्टॉप अप्डेट्स मुहैया कराना है ऐसा मैसेज पास किया जा रहा है.
DeepSeep का लोगो भी बहुत कुछ कहता है. जिसमें अंकित परतें और लहरें प्रोग्रेस और इनोवेशन की जर्नी का प्रतिक लग रही हैं. बाकि ब्लू शेड्स काफी वाइब्रैंट दीखते हैं, संक्षिप्त में कहें तो Logo द्वारा Trust, Intelligence और Modern Technology पर फोकस दर्शाया गया है.
DeepSeek ai के सामने चुनौतियां
यूजर / ग्राहक हमेशा चाहेगा कि उसे सेवा / वस्तु सस्ते दाम पर मिले, लेकिन उसे यह भी चाहिए की उसका संवेदनशील डाटा सालमत रहे. दुनियां के कई ऐसे देश हैं जो चीनी प्रोडक्ट को safe नहीं मानते, इसी लिए उनके apps, goods और अन्य services को, अपने देश के यूजर्स से दूर ही रखते हैं. इसका एक उदाहरण tiktok app है जो भारत ने ban किया हुआ है. इसके अलावा कई मल्टीनेशनल कंपनियां भी Chinise technology को अनसेफ बता कर अपने वर्क प्लेस से दूर रखती हैं और यही हाल डीपसीक का भी है.
West क्यूं नफरत करता है deepseek से !
चीन के इतिहास की बात करें तो, हमेशा से इस देश की रणनीति रही है, सस्ते दाम पर अधिक सुविधा देने वाले उत्पाद बनाना. लेकिन पहले के समय में वे प्राइज ही कंट्रोल कर पाते थे, क्वालिटी मैंटेन नहीं कर पाते थे. लेकिन समय बीतने के साथ साथ चीनी कंपनियों ने इसपे भी काम किया, आज सूरत ये है कि Chinse Products सस्ते तो हैं, साथ ही Quality का स्तर भी बेहतर होने लगा है. इसी वजह से West नहीं चाहता की दुनियां Deepseek को अपनाए और उसका अधिक उपयोग करे. चूँकि ये सीधे सीधे उनके महंगे AI System को Backfoot पे ला देगा। संक्षिप्त में कहें तो West World जानता है की DeepSeek AI Kya Hai और उन्हें इस फिल्ड में पछाड़ सकता है.
DeepSeek AI यूजर्स डाटा पॉलिसी हाइलाइट्स
इन्टरनेट पर मौजूद एक यूजर जब DeepSeek AI को इस्तमाल करेगा, उसके पहले यह chatbot उससे क्या क्या जानकारी कलेक्ट कर के अपने सर्वर में Save करेगा, यह लिस्ट जान लीजिए.
- Phone Number या Email Address
- यूजर का Date of birth
- यूजर द्वारा Input की गई जानकारी
- यूजर्स की Chat History
- यूजर के Device Model की जानकारी
- यूजर के Device की Operating System डिटेल
- यूजर के Device की Keyboard Pattern
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि ये सब संवेदनशील जानकारियां है, लेकिन AI मार्केट में मौजूद अन्य कंपनियां भी तो ऐसी ही जानकारीयां कलेक्ट करती हैं. यहां तक की सोशल मीडिया वेबसाइट्स भी ये जानकारियां लेती है.
भले ही Past में China कई मामलो में संदेह के घेरे में रहा है, लेकिन वर्तमान समय में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि “सुरक्षा चिंता” एक छलावा है, मकसद deepseek को ai मार्केट में कदम जमाने से रोकना है.
वेस्ट कंट्रीज की पूरानी रणनीति
जिस क्षेत्र में मार्केट पर कब्ज़ा किया है, उसमें कोई नया स्पर्धा में उतरे, तो उसे तुरंत पछाड़ दो, और हरा ना सको तो बदनाम कर दो, देश हित के लिए या अपने नागरिकों की सुरक्षा के नाम पर ! यहाँ तक की deepseek पर चोरी के आरोप भी लगा दिए. Chat GPT के मेकर्स ने आरोप लगाया कि डीपसीक अपने apps को तालीम देने के लिए chatgpt के models का उपयोग कर रहा हैं. जब की कुछ एक दिन पहले “वही”, deepseek की प्रशंसा कर रहे थे. अब इस मामले की जांच Microsoft खुद कर रहा है, जो Open AI में एक बड़ा निवेशक है. अमेरिका के अलावा इटली ने भी अपने यूजर्स के डाटा की सुरक्षा को ले कर सवाल खड़े कर दिए और 20 दिन में डीपसीक से जवाब देने को कह दिया.
DeepSeek पर हुआ Cyber Attack
AI मार्केट को अपनी पुश्तैनी जायदाद समझने वाली कंपनियों को अंदाज़ा भी नहीं था, की एक छोटी सी चीनी कंपनी आएगी और उनके पैरों तले से ज़मीन खेंच लेगी. जब से डीपसीक मार्केट में आया है सुर्ख़ियों में छाया हुआ है, ऊपर से जो सेवाएं Chat GPT और Gemini तगड़े दाम ले कर देते हैं, ये कंपनी Free में with source दे रही है. “नतीजा” US Stock Market में भूचाल, किसी टेकजायंट को समझ नहीं आ रहा की deepseek की काट ढूंढने के लिए क्या किया जाए. शायद इसी लिए साम दाम दंड भेद सारे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. ताज़ा ख़बरों के अनुसार अब deepseek ai, नए User Regestration नहीं ले रही है, और उनपे Cyber Attack हुआ है, ऐसा कारण बता रही है. अगर यह बात सच है तो इसके पीछे कौन हो सकते हैं यह हैरत की बात नहीं.
DeepSeek फेयर या अनफेयर
जब आप इस AI सिस्टम को चीनी सरकार के बारे में जानकारी पूछते हैं, तो ये उसके बारे में सिर्फ अच्छी अच्छी बातें बताएगी, अगर किसी पॉइंट पर दोष बताया तो भी उसे स्मार्टली कवर कर लिया जाता है, वहिं India या अन्य Asian African या West कंट्रीज पर Details में Pros & Cons बता देगी. इस लिए जरुरी है कि हर कंट्री के पास अपना खुद का एक AI System हो, क्यूँ की कोई भी कंपनी अपने देश के हितों को पीछे रख कर दुनियां के लिए प्रोडक्ट नहीं बनाएगी.
DeepSeek से जुड़े QNA
Q.डीपसीक एआई को किसने बनाया है?
A. Liang Wenfeng ने डीपसीक का निर्माण किया है.
Q. किसी प्रोडक्ट को Open Source क्यों करते हैं?
A. ताकि लोग उसे और बेहतर बनाने में योगदान दे सकें.
Q. DeepSeek की स्पर्धा किस से है?
A. इनका सीधा मुकाबला Gemini और OpenAI से है.
Q. DeepSeek AI की स्थापना कब हुई थी?
A. 17 July, 2023 के दिन डीपसीक एआई की स्थापना हुई है.
Q. DeepSeek AI में कितने लोग कार्यरत है?
A. इस कंपनी में 200 से भी कम एम्प्लॉई काम करते हैं.
Q. DeepSeek AI का मालिकाना हक किसके पास है?
A. वर्ष 2025 में DeepSeek AI की Ownership “High-Flyer” के पास है.
Q. DeepSeek AI की आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है?
A. इस कंपनी की Official Website का नाम deepseek(dot)com है.
Q. डीप सीक एआई का Headquarters कहाँ पर है।
A. Hangzhou, Zhejiang, China में इसका हेडक्वाटर्स है.
Q. deepseek ai की कीमत क्या है?
A. डीपसीक चेट (64k कॉन्टेक्स्ट लेन्थ) $ 0.14 – $ 0.27 USD और डीपसीक रीज़नर (64k कॉन्टेक्स्ट लेन्थ) $ 0.55 USD.
Q. deepseek के कौनसे Model Open Source है?
A. DeepSeek-V3 और DeepSeek-R1 को Open Source किया गया है.
Read Also :
- कौन हैं AI रेगुलेशन एक्टिविस्ट “स्नेहा रेवनूर”
- 10 Mistakes Using Chat GPT
- इस साल शुरू करें AI – Proof करियर
- जीवन में लक्ष्य का होना ज़रूरी क्यों है ?
- सफल होना है तो Time Table नहीं To Do List बनाएँ!
- ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 20 बिजनेस आइडियाज
- सेल्स बढ़ाने के 7 नियम
- माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला की जीवनी
Did you like the Article “DeepSeek AI Kya Hai डीपसीक एआई क्या है” इस विषय पर आधारित लेख यह आप को कैसा लगा? यह कमेन्ट में जरुर बताइयेगा.
यदि आपके पास Hindi में कोई article, business idea, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है achhikhabar@gmail.comपसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. Thanks!
China Bahut Teji Se Improve Kar Raha Hai, Consumers Ke Liye Ye Bahut Achha Hai Kyu Ki China West Ki Munafakhori Ko Distroy Kar Ke Saste Daam Me Products Available Kara Deta Hai, Kai Baar Quality Weak Rahti Hai Lekin Dhire Dhire Usme Bhi Standard Maintain Hone Laga Hai, Good For Consumers